आपने कई बार वाक्यों में There are के बारे में सुना होगा, जैसे ‘There are many pens kept there.’, ‘There are two girls.’ इत्यादि। “There are” का साधारण हिंदी अर्थ “वहाँ हैं” होता है, लेकिन देअर आर को इसके अलावा भी अलग तरह से वाक्य में प्रयोग किया जाता हैं। आज मैं आपको इस लेख में ‘There are ka matlab kya hota hai’के बारे में बताऊंगा।
इस में आपको अनेक तरह के उदाहरण भी मिलेंगे जिससे आप There are का हिंदी बड़ी आसानी से समझ पाएंगे। लेकिन हां, आर्टिकल पूरा अवश्य पढ़े अन्यथा आप There are का मतलब को अच्छे से समझ नही पाएंगे।
Pronunciation (उच्चारण)
There are – देअर आर
There are का हिंदी अर्थ
Definition And Hindi Meaning Of There are
There are एक प्रकार का Pronoun और Adverb है जिसे Subject, Helping Verb और Object के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। आपने ऐसे अनेक English Sentences देखे होंगे जिसमें There are का प्रयोग होता है, तो ऐसे वाक्यों के हिंद अर्थ में आपको वहां, उधर, वहां पर आदि जैसे अर्थ मिलेंगे। लेकिन यह बिल्कुल जरूरी नही है।
आपने ऐसे भी अनेक अंग्रेजी वाक्य देखे होंगे जिनमें There are तो लगाता है लेकिन हिंदी वाक्य में वहां, उधर, वहां पर आदि जैसे शब्द नही मिलते हैं। उदाहरण के तौर पर कुछ वाक्य निम्नलिखित हैं-
Example:
- There are two people. (दो लोग हैं।)
- There are threepens. (तीन कलम हैं।)
- There are two bungalows. (दो बंगले हैं।)
ध्यान दे कि There are हमेशा वाक्य में बहुवचन Subject या Object के होने पर इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि There एकवचन और बहुवचन दोनों के लिएप्रयोग होता हैं, जैसे-
- There was a king. (एक राजा था)
- There is a dog. (एक बंदर है)
- There was a tiger in that forest. (उस जंगल में एक हाथी था)
- There were three cars there. (वहां तीन कारे थी।)
जैसा की आपने पढ़ा कि अंग्रेजी वाक्य में There का प्रयोग हो रहा है लेकिन हिंदी वाक्य में वहां, उधर, वहाँ, वहां पर आदि जैसे शब्दों का प्रयोग नही हुआ है। अब ऐसा क्यो हुआ यह जानने के लिए आपको Use of there areके नियमों को समझना होगा।
वैसे नियम कोई ज्यादा कठिन नही हैं, बल्कि आपको आसानी से समझ आ जाएंगे और आप उसे याद भी कर लेंगे।
Uses of There are (There are के उपयोग)
आप There are का वाक्य में निम्नलिखित नियमों के आधार पर कर सकते हैं।
1. वहां, वहाँ, उस जगह पर: अगर आप हिंदी वाक्य में इस तरह के शब्दों का प्रयोग होता है तो वाक्य को English में ट्रांसलेट करने पर अंग्रेजी वाक्य में There का उपयोग होगा। और अगर हिंदी वाक्य में बहुवचन का प्रयोग है तो There are/ There were/ There have का प्रयोग होगा।
2. No Object: आप सोच रहें होंगे कि सभी English वाक्य Subject, Verb और Object होने पर ही बनते है, लेकिन ऐसा जरूरी नही हैं। आपने भी ऐसे अनेक वाक्य देखें होंगे जिसमें Object नही होता हैं, लेकिन फिर वह वाक्य पूरा अर्थ देता है। आप इसे उदाहरण से समझ सकते हैं, जैसे
उदाहरण: एक राजा था। (There was a king.)
इस वाक्य में “राजा” एक Subject है, लेकिन इसके अलावा कोई भी Object वाला शब्द नही है। इसलिए ऐसे वाक्य में There का प्रयोग होगा। और अगर वाक्य में बहुवचन है तो There are / There were / There have का प्रयोग होगा।
3.जब Objective Part Preposition से शुरू हो: ऐसे भी अनेक वाक्य होते है जिनमें Objective Part के शुरूआत में Preposition (on, in, at, by, of in, to, with आदि) हो तो ऐसे वाक्यों में There का उपयोग होता हैं। जैसे-
उदाहरण: There is a pool in my hotel. (मेरे होटल में एक पूल है)
इस वाक्य में Objective Part “My Hotel” है जिसके पहले शुरूआत में Preposition “in” आया है। इसलिए इस वाक्य में There का प्रयोग हुआ है। और अगर Objective Part बहुतवचन होता तो इसमें भी There are, there were या There have का प्रयोग होता।
4. There का उपयोग वाक्य में Interjection, Pronoun, Adjective, Adverb के रूप में भी होता हैं।
There के उपयोग | उदाहरण |
There का Subject के रूप में उपयोग | There is a chair. (एक कुर्सी है) There is cow. (एक गाय है) There was a king (एक राजा था) There was a farmer. (एक किसान था) There is Somebody. (कोई है) There was Something. (कुछ था) There are two people. (दो लोग हैं) |
There का Objectके रूप में उपयोग | A chain is there. (वहां एक कुर्सी है / एक कुर्सी वहां है) The Lion is there. (वहां शेर है / शेर वहां है) A car is there. (गाड़ी है / वहां एक कार है) Something is there. (वहां कुछ है / कुछ है) Karan and Arjun are there. (करण और अर्जुन वहां है) |
Pronoun के रूप में | There is a lion in the forest. (जंगल में एक शेर है) There is was a king in this city. (इस शहर में एक राजा था) |
Adverbके रूप में | Stay there till mummy is come back. (जब तक मम्मी वापस न जाए, तब तक वहां रूको) He lives there. (वह वहां रहता है) Go there. (वहां जाओ) |
Interjectionके रूप में | There should be a good government in the country. (देश में एक अच्छी सरकार होनी चाहिए) There May be a tiger in the farm. (खेत में एक बाघ हो सकता है) There might be a little confusion. (थोड़ी गलतफहमी हो सकती है) There is no need to study daily. (रोजाना पढ़ाई करने की कोई जरूरत नही हैं) |
Affirmative Sentences | There are many shops in the market. (बाजार में कई दुकाने हैं।) There are so many people in the street. (गली में बहुत सारे लोग हैं।) There is a clock in your room. (आपके कमरे में घड़ी है) |
Negative Sentences | There is no one in my village. (हमारे गांव में कोई नही हैं।) There is no tap in bathroom. (बाथरूप में नल नही है।) There is no need to go. (जाने की कोई जरूरत नही है।) |
Interrogative Sentences | Is there a chair in the room? (क्या कमरे में कूर्सी है?) Is there a bike? (क्या बाइक है?) Are there people in the palace? (क्या महल में लोन हैं?) Is there a magician? (क्या वहां कोई जादूगर है?) |
Wh- Word Question Sentences | Who are there? (वहां कौन हैं?) How many rooms are there in this house? (इस कमरे में कितने कमरे हैं?) How many people are there in this garden? (मैदान में कितने लोग हैं?) |
Example Sentences Of “There are” In English-Hindi
चलिए अब मैं आपको There और There are के कुछ मजेदार Examples बताता हूं।
English sentences | Hindi Sentences |
Is Punam there? | क्या पुनम वहां है? |
Hello Rahul, look there. | हैलो राहुल, वहाँ देखो |
There will be a Thief on the roof. | छत पर चोर होगा। |
There are more than two hundred employees in my company. | मेरी कंपनी में 200 से ज्यादा कर्मचारी हैं। |
There is no need to come with me. | मेरे साथ आने की कोई आवश्यकता नही हैं। |
How many rooms are there in the house? | इस घर में कितने कमरे हैं? |
There are many kinds of flowers in KarpoorSahab’s garden. | कपूर साहब के बगीचे में कई तरह के फूल हैं। |
Long ago there lived a king with his daughters. | बहुत पहले अपनी बेटियों के साथ राजा रहता था। |
There are no mud houses in the City. | शहर में कच्चे घर नहीं हैं। |
Why is Mohan there? | मोहन वहां क्यों है? |
Your father is there. | तुम्हारे पिताजी वहां हैं। |
Is there a doctor in your room? | क्या तुम्हारे कमरे में कोई डॉक्टर है? |
I’ll be there in a few hours. | मैं कुछ ही घंटों में वहाँ पहुंच जाऊंगा। |
There are still hopes to you. | अभी भी आपसे उम्मीदे हैं। |
There is almost nothing to eat in kitchen. | रसोई में खाने के लिए लगभग कुछ नही हैं। |
There was a king, the king was very clever. | एक राजा था, राजा बहुत चालाक था। |
I’m sure there is a good gift for your anniversary of parents. | मुझे यकीन है कि आपके माता-पिता की शादी शालगिराह के लिए एक अच्छा उपहार है। |
There is a big hole in your pent. | आपकी पेंट में एक बड़ा छेद है। |
There are many people in my house who sleep in the daytime and work at night. | मेरे घर में कई लोग हैं जो दिन में सोते हैं और रात में काम करते हैं। |
Is there any problem that you come immediately at my house? | क्या कोई समस्या है जो आप मेरे घर तेजी से आए है। |
There was a risky work that I didn’t do in my life. | यह जोखिम भरा काम था जो मैने अपनी जीवन में नही किया था। |
There is no problem if you want to take my book for only one day. | अगर आप केवल एक दिन के लिए मेरी किताब लेना चाहते है तो कोई समस्या नहीं है। |
There was so much food on his desk but she didn’t want to eat. | उसके डेस्क पर बहुत खाना था लेकिन वह खाना नही चाहता था। |
There are many dangerous animals in the forest. So, be aware. | जंगल में कई खतरनाक जानवर हैं। इसलिए,जागरूक रहें। |
इसे भी पढ़े :
इज का हिन्दी अर्थ क्या होता है।
Which ka Hindi meaning क्या है।
Conclusion
इस लेख में मैने आपको बताया कि There are का हिंदी अर्थक्या है? और इसके साथ ही मैने यहां पर There are से संबंधित अनेक तरह के उदाहरण भी बताए हैं।