FLDTH full form: बोर्ड परीक्षा के परिणाम में FLDTH क्या होता है?

FLDTH Ka Full Form | FLDTH Full Form Hindi | FLDTH क्या हैं | FLDTH meaning In Hindi | FLDTH in MP Board | FLDTH Full Form in Result

FLDTH full form: अगर आप भी अभी अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर रहे हैं और वर्तमान में बोर्ड परीक्षा पास किये हैं तो ऐसे में आपने FLDTH शब्द के बारे मे जरूर सुने होंगे, जो किसी भी 10वीं और 12वीं कक्षा मे फेल हुए छात्रों के मार्कशीट पे लिखा होता है, लेकिन बहुत से विद्यार्थियों को GRTH क्या होता है, और इस शब्द का उपयोग किन छात्रों के मार्कशीट मे किया जाता है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं होता है।

तो ऐसे मे अगर आपको FLDTH Kya hota Hai, FLDTH in MP Board, FLDTH Full Form in result और FLDTH meaning In Hindi इत्यादि के बारे में कोई जानकारी नहीं है, और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं। तो चलिए विस्तृत पूर्वक FLDTH word इत्यादि के बारे मे जानते हैं।

FLDTH full form

किसी भी बोर्ड (board exam) परीक्षा के परिणाम में उपयोग की जाने वाली अंग्रेजी के शब्द FLDTH के फुल फॉर्म “Failed in Theory” होता है, जबकि हिंदी शब्द में FLDTH के Full Form “थ्योरी में फेल (थ्योरी के सब्जेक्ट में फेल)” होता है। यानि की जिन विद्यार्थियों ने थ्योरी मे फेल किया है, उनके मार्कशीट मे यह शब्द लिखा होता है।

FLDTH Meaning in MP Board Exam: Failed in Theory

FLDFailed
THIN Theory

FLDTH क्या होता है ?

FLDTH शब्द किसी भी बोर्ड एग्जाम में उपयोग किया जाना वाला एक अंग्रेजी के शब्द है जिसका अर्थ थ्योरी के सब्जेक्ट में फेल होता है यानि की जिन छात्रों के थ्योरी विषय के परीक्षा अच्छा नहीं जाता है, और वह केवल थ्योरी विषय मे फेल हो जाते है वैसे छात्रों के मार्कशीट में इस शब्द का उपयोग किया जाता है।

अगर आसान भाषा में बात करें तो जिन छात्रों ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के एग्जाम में थ्योरी विषय में फेल हो जाते हैं उन छात्रों की फाइनल मार्कशीट के रिजल्ट में अंग्रेजी के इस FLDTH शब्द का उपयोग किया जाता है जिसका मतलब होता है कि आपने बाकि के विषय मे तो पास किया है लेकिन थ्योरी में पास नहीं किया है।

FLDTH Meaning in hindi [MP Board]

अभी हाल ही में मध्य प्रदेश बोर्ड के रिजल्ट आया है और उनमें से बहुत से छात्रों ने टॉप किया है तो बहुत से छात्रों फेल फेल भी हुए है और उन्हीं में से जिन छात्रों ने केवल थ्योरी विषय में फेल किया है उन छात्रों के marksheet पे निचे साइड मे FLDTH लिख होता है और यहाँ FLDTH के Meaning “Failed in Theory” से है।

इसे भी पढ़े:

सीबीएसई (CBSE) क्या है और CBSE का उद्देश्य

बोर्ड परीक्षा के परिणाम में Grth के full form क्या होता है?

ISC क्या हैं और इसकी प्रमुख विशेषताएं

FAQ?

तो चलिए अब FLDTH word से सम्बन्धित कुछ सवालों के जवाब के बारें में जानते हैं. जिसके बारे में सभी छात्रों को अक्सर जानने की इक्षा होता है?

Q. FLDTH meaning क्या होता है?

Ans: अगर आपको भी fldth के meaning क्या होता है इसके बारे मे कोई भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की fldth के मीनिंग “Failed in Theory” होता है।

Q. बोर्ड परीक्षा के मार्कशीट में FLDTH क्यों होता है?

Ans: बोर्ड परीक्षा के मार्कशीट में FLDTH शब्द का उपयोग उसी स्थिति में किया जाता है जब कोई विद्यार्थी किसी भी खासतौर पर थ्योरी के विषय मे फेल हो जाता है उसी स्थिति में उन छात्रों के मार्कशीट में इस शब्द का उपयोग किया जाता है।

निष्कर्ष-

आज के इस लेख मे हम लोगो ने बोर्ड एग्जाम की मार्कशीट में उपयोग किए जाने वाले अंग्रेजी के शब्द FLDTH के फुल फॉर्म और FLDTH Meaning in hindi इत्यादि के बारे मे जाना है।

तो ऐसे मे हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको FLDTH के बारे मे सब कुछ जानकारी मिल गया होगा। बाकि ऐसे हीं शिक्षा से सम्बन्धित अन्य अंग्रेजी के शब्दों के full form के बारे मे पढ़ने hindiworld के फुल फॉर्म सेक्शन को एक बार जरूर चेकआउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment