Who

“Who” जिसका सीधा और साधारण मतलब “कौन” होता है। हालांकि “हु” के और भी हिंदी में अर्थ हैं, जैसे- जो, जिसे। आपको शायद Who का हिंदी अर्थ तो पता होगा लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही होगी। सच कहुं तो बचपन में मुझे भी Who ka Hindi meaning केवल “कौन” के बारे में पता था।

हम अपने बच्चपन में मस्ती में होते थे और ऐसे में हमसे अक्सर पढ़ाई की छोटी छोटी चीजे छुट जाती हैं। आज आप भी Who का मतलब क्या होता है, के बारे में जानना चाहते है। आज मैं आपको इस लेख में Who meaning in Hindi में बहुत ही Clarity के साथ बताऊंगा।

इसके अलावा इस लेख में, मैं आपको बताऊंगा कि Who का प्रोयग कहां करें? और साथ ही Who मीनिंग इन हिंदी में समझने के लिए कुछ उदाहरण भी देखेंगे।

Who – Meaning in Hindi (Who का हिंदी अर्थ)

वैसे मैं आपको बता दूं कि Who एक Wh Family का Word है जिसमें “Who” के अलावा अनेक शब्द हैं, जैसे- Why, Whom, WhatWhich, When, Where, Whose इत्यादि। लेकिन आज मैं Who यानी ‘कौन’ के बारे में बात करूंगा।

Who अंग्रेजी भाषा भाषा में बोला जाने वाला बहुत ही साधारण शब्द है जिसका दैनिक जीवन में कई बार उपयोग होता हैं। मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि Who का हिंदी में अर्थ एक से अधिक हैं, जो अलग – अलग स्थिति में अलग – अलग तरह से प्रयुक्त होते हैं।

Who meaning in Hindi

  1. कौन
  2. किसने
  3. जो
  4. जिसने

Who Pronunciation in Hindi:“हु”

आपको यह तो पता होगा कि “Who” का सबसे ज्यादा उपयोग प्रश्नवाचक के रूप में किया जाता है। उदाहरण के लिए Who are you? (तुम कौन हो), who is this? (ये कौन है) इत्यादि।

Who शब्द को वाक्य में Noun (संज्ञा), Pronoun (सर्वनाम) और Conjunction (संयोजक) के रूप में प्रयुक्ति किया जाता है। देखा जाए तो Who एक कमाल का शब्द है जिससे काफी मजेदार वाक्य बनते हैं, जैसे-

  1. Who are? इन हिंदी (कौन हो तुम?)
  2. Who the hell are you? इन हिंदी (तुम होते कौन हो?)
  3. Who is there? इन हिंदी (वहां कौन है?)
  4. Who is she? इन हिंदी (वो कौन है?)

ऐसे वाक्यों का उपयोग हम रोजाना अपनी दैनिक जीवन में करते रहते हैं।

वाक्य में Who Word कैसे इस्तेमाल करे

जब Who को वाक्य में प्रश्नवाचक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है तब एक सामान्य फॉर्मुले का उपयोग किया जाता हैं,जैसे-

फॉर्मुला:Wh word + Helping Verb + Subject + Main Verb + Object + ?

उपरोक्त फॉर्मुले से Who के वाक्य बनाए जाते हैं। लेकिन मैं आपको एक बात और बता दूं कि Who के स्थान पर अन्य Wh Words का भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं। क्योंकि Wh शब्द अधिकतर प्रश्नवाचक के रूप में ही प्रयुक्त होते हैं। लेकिन मैं आपको एक और बात बता दूं कि Wh शब्द यानी Who बिल्कुल भी Subject नही होता है।

अब हम एक Who से शुरू होने वाला प्रश्नवाचक वाक्य बनाएंगे। उदाहरण: तुम्हारे साथ फुटबॉल कौन खेल रहा है?

अंग्रेजी में अर्थ: Who is playing football with you?

इस वाक्य में Wh Word,Subject, Main verb, Helping verb और Object निम्नलिखित प्रकार से हैं।

  • तुम्हारा (You):Subject
  • फुटबॉल (Football): Object
  • कौन (Who): Wh Word
  • खेलना (Play): Main Verb
  • रहा है (Is, am, are): Helping Verb

आप इन शब्दो को फॉर्मुले में रखकर Who का वाक्य प्रयोग कर सकते है। इसी तरह आप और भी अनेक वाक्य बना सकते हैं।

कुछ और उदाहरण

  1. Who is the least popular man in this hall? (इस हॉल में सबसे कम लोकप्रिय व्यक्ति कौन है)
  2. Who can take my place? (मेरी जगह कौन ले सकता है)
  3. Who is coming to my house today? (आज मेरे घर पर कौन आ रहा है)
  4. Who are all those people? (वे सभी लोग कौन हैं)
  5. who’s coming to my party tomorrow? (कल मेरी पार्टी में कौन कौन आ रहा है)

Who का प्रयोग कहां और कैसे करें

जैसा की मैने आपको बताया कि Who के हिंदी में अनेक अर्थ है, जैसे कौन, किसने, जो, जिसने। तो चलिए अब मैं आपको इन सभी शब्दो का अर्थ हिंदी में उदाहरण सहित बताता हूं।

Meaning of Who in Hindi: कौन, Examples

जब अंग्रेजी वाक्य में Who का प्रयोग “कौन” शब्द के लिए किया जाए तब वह वाक्य प्रश्न वाचक होता है। और यह वाक्य मुख्यत: “Who word + Helping Verb + Subject + Main Verb + Object + ?” फॉर्मुले के आधार पर बनते हैं।

उदाहरण:

  1. मुझे पता है तुम्हारा सबसे अच्छा दोस्त कौन है! (I know who your best friend is!)
  2. इतनी अच्छी आवाज में गीत कौन गा रहा है? (Who is singing the song in such a good voice)
  3. यहां पर ऐसा कौन है जो मेरे लिए काम कर सकता है? (Who is there who can work for me)
  4. तुम्हारी शादी में कौन-कौन आ रहे हैं? (Who is coming to your wedding)
  5. इस सेमिनार में ऐसे कौन है जिसे नौकरी मिल चुकी हैं? (Who is the person who got the job in this seminar)
  6. कल पार्क में कौन गंदगी फैला रहा था? (Who was littering the park yesterday)
  7. आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में कौन जीता? (Who won today’s match between India and Australia)
  8. अगले चुनाव में कौन खड़ा हो रहा है? (Who is standing in the next election)
  9. पिछली बार अमेरीका देश के राष्ट्रपति कौन थे? (Who was the last US President)
  10. नमस्ते बच्चे, तुम्हारे पिता कौन है? (Hello child, who is your father?)

Meaning of Who in Hindi: किसने, Examples

वाक्य में “किसने” का प्रयोग भी Who के रूप में ही होता हैं, जिसके मैने यहां पर उदाहरण दिये हैं।

उदाहरण:

  1. यह शानदार कार्य किसने किया है? (Who has done this wonderful job?)
  2. आपसे किसने कहां कि वह बच्चे का पिता है? (Who told you that he is the father of the child?)
  3. राहुल ने अपनी बर्थडे पार्टी में किसे आमंत्रित किया है? (Whom has Rahul invited to his birthday party?)
  4. आज का फुटबॉल मैच किसने जीता? (Who won today’s football match?)
  5. आपके पिता ने पिछले चुनाव में किसे वोट दिया था? (Who did your father vote for in the last election?)
  6. वर्तमान में भारत के उपराष्ट्रपति किसे बनाया गया? (Who is the current Vice President of India?)

Meaning of Who in Hindi: जो, Examples

हिंदी वाक्य में “जो” का उपयोग एक Conjunction के रूप में होता है, और अंग्रेजी भाषा में “जो” के लिए Who का ही प्रयोग होता है। इसके लिए कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं-

  1. क्या आप ऐसे व्यक्ति को जानते है जो यह काम पूरा कर सकता है? (Do you know someone who can do this job?)
  2. प्रेम एक ऐसा लड़का है जो काफी अच्छे से आर्टिकल लिख सकता है? (Prem is such a boy who can write articles very well?)
  3. ऐसा कौन है जो इस प्रोजेक्ट को कल तक खत्म कर दे? (Who is it that will finish this project by tomorrow?)
  4. क्या वह तुम हो जो रवीना को परेशान करता है? (Who is it that bothers you?)

Meaning of Who in Hindi: जिसने, Examples

जब हिंदी वाक्य में “जिसने” शब्द का प्रयोग होता है तब अंग्रेजी वाक्य में “Who” का प्रयोग होता है। अर्थात Who का हिंदी अर्थ “जिसने” भी होता है। इसके निम्न लिखित उदाहरण हैं-

  1. कृप्या वह व्यक्ति सामने आए जिसने यह सुंदर प्रोजेक्ट बनाया है। (Please come forward the person who made this beautiful project.)
  2. क्या तुम वही हो जिसने पहले भी इस तरह का कठिन कार्य आसानी से किया है। (Are you the one who has done such a difficult task with ease before?)
  3. तुम्हारे पिता ऐसे महान इंसान है जिसने अनेकों दुश्मनों को एक साथ युद्ध में हराया है। (Your father is such a great man who has defeated many enemies in one battle.)

Who are you Meaning in Hindi

Who are you” को हिंदी भाषा अनेक तरह से बोल सकते हैं, जैसे-

  • आप कौन हो?
  • तुम कौन हो?
  • आप कौन हो?
  • तुम हो, कौन?
  • आप हो, कौन?

यह Who से बना एक ऐसा वाक्य है जिसका उपयोग बहुत ज्यादा होता है, और Who are you की मदद से भी कई तरह के वाक्य बनते हैं। उदाहरण:

  1. राहुल ने मुझसे पूछा, तुम कौन हो? (Rahul asked me, who are you?)
  2. तुम किसे ढुंढ रहे हो? (Who are you looking for?)
  3. वैसे तुम हो, कौन? (Well who are you?)
  4. यार उसने मुझे पहचानने से इंकार कर दिया और अचानक पूछा कि, आप हो, कौन? (Man he refused to recognize me and suddenly asked, Who are you?)
  5. मुझे पता है कि तुम कौन हो? (i know who you are?)

WHO का मतलब

WHO का एक मतलब World Health Organisationभी होता है, जो वर्तमान में काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है। क्योंकि जब कोरोना की महामारी आयी थी तब सबसे ज्यादा सटीक आंकड़े WHO के द्वारा पेश किये जा रहे थे। और उस समय सभी देश WHO को फॉलो कर रहे है।

WHO विश्व के सभी देशों को स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं को हल करने और मानक विकास के करने का काम करता है। इसका मुख्य उद्देश्य पूरे संसार में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य भविष्य देना तथा स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करना है।

ऐसे भी जाने :

Why – Meaning in Hindi – वाई का हिंदी में मतलब क्या होता है.

Is – Meaning in Hindi – इज का हिंदी में मतलब क्या होता है.

Conclusion –

इस आर्टिकल में, मैने आपको “Who” का हिंदी अर्थ बताया, और साथ ही Who को कैसे इस्तेमाल करे, इसके बारे में भी बताया है। मैने यहां पर आपको Who के अनेक हिंदी में मतलब बताए हैं और उसे हिंदी में कैसे लिखा जाता है और उसकी अंग्रेजी कैसे बनायी जाती है, इन सब के बारे में बताया हैं।

उमीद है कि यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद रहा होगा और आपके Who से संबंधित सभी Doubt खत्म हो चुके होंगे।