Which

Which meaning in Hindi: Which अंग्रेजी वाक्य में प्रयुक्त होने वाला एक जबरदस्त Wh Word है जिसके हिंदी में अनेक अर्थ निकलते हैं। Which का हिंदी अर्थ ज्यादातर जगहों पर “कौनसा” के रूप में होता है, और इसके प्रयोग से प्रश्न बनाया जाता है। लेकिन मैं आपको इस आर्टिकल में Which ka Hindi meaningअनेक तरह से बताऊंगा।

अगर आप जानना चाहते है कि Which ka Hindi meaningक्या है तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े। क्योंकि इसमें आपको “Which” से संबंधित अनेक तरह के हिंदी अर्थ जानने को मिलेंगे।

तो चलिए अब हम यह जान लेते है कि विच का हिंदी में मतलब क्या होता है और इसका प्रयोग कहां कहां पर होता हैं।

Which का मतलब क्या होता है | Which – Meaning in Hindi 

जैसा की मैने आपको बताया कि Which एक Wh Word है, जिसका ज्यादातर उपयोग वाक्य में प्रश्नवायक के रूप में किया जाता है। लेकिन इस शब्द को और भी अनेक तरह से वाक्य में प्रयुक्त किया है।

अगर मैं Which के हिंदी अर्थ की बात करूं तो सामान्य रूप से इसका हिंदी “कौनसा” है, लेकिन इसे और भी अनेक हिंदी अर्थ हैं जैसे जिसने, जो, जो कोई, कौन, जिन्हे, जिसका इत्यादि। मैं आपको बता दूं कि Which का प्रयोग वाक्य में सर्वनाम (Pronoun) और क्रिया विशेषण (Adjective)दोनों रूपों में होता है।

Which की Definition क्या है

Which एक Wh Word है, जिसका वाक्य में प्रयोग Pronoun और Adjective दोनों रूपो में होता हैं। वाक्य में इसका उपयोग प्रश्नवाचक के रूप में किया जाता हैं, और इसे वाक्य में अन्य तरीके से भी उपयोग में लिया जाता हैं।

विच का हिंदी में अर्थ कौन सा, कौन सी, कौन से, कौन कौन से इत्यादि के रूप में अलग-अलग तरह के होते हैं। इसके अलावा जो, क्या, जिन्हे, जिसका आदि के रूप में भी उपयोगी होते हैं।

Which शब्द का Pronunciation कैसे करें

कई लोग Which शब्द के Pronunciation (उच्चारण) में कंफ्यूज हो जाते है कि इसे “विच” बोले या फिर “ह्विच” बाले। वैसे मैं आपको बता दूं कि ये दोनों ही हिंदी उच्चारण सही है। बोलने में यह थोड़ा-सा अंतर UK और US में अलग-अलग तरह से बोले जाने के कारण आता है।

Which Pronunciation in Hindi: विच / ह्विच

Which के Hindi Meaning

जैसा की मैने आपको बताया कि Which के हिंदी में अनेक अर्थ होते हैं, और अर्थ या तो क्रिया विशेषण होते हैं या फिर सर्वनाम होते हैं। Meaning of Which in Hindi निम्नलिखित हैं-

Adjective (क्रिया विशेषण)Pronoun (सर्वनाम)
कौनक्या
 जिन्हें
 जिसका, जिसकी, जिसके
 जिस
 जो
 कौनसा, कौनसी, कौनसे
 जिसने
 जो कोई
 जो की

Which के अन्य आवश्यक Relative Hindi Meaning

हिंदी वाक्य में Which शब्द के उपरोक्त हिंदी अर्थ के अलावा भी अन्य अर्थ होते हैं। जैसे Which one, in which, of which, with which, at with इत्यादि। ये सभी Which से Related शब्द और इनके हिंदी अर्थ निम्नलिखित हैं।

Which Relative Wordsहिंदी में अर्थ
which oneकौनसा
after whichजिसके बाद
from whichकिस से
to whichकिसको
of whichजिसमें से
for whichजिसके लिए
by whichकिसके द्वारा
with whichकिसके साथ
at whichजिस पर
in whichजिसमें

Which का उपयोग कैसे करें

जैसा की मैने आपको बताया कि Which एक प्रश्नवाचक शब्द भी है, जिसका उपयोग प्रश्न बनाने के लिए किया जाता हैं। अगर आप Which शब्द से प्रश्नवाचक वाक्य बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप एक फॉर्मुले का उपोग कर सकते हैं।

वाक्य बनाने का Formula: Wh word + Helping Verb + Subject + Main Verb + Object + ?

इस फॉर्मुले की मदद से आप किसी भी Wh Words का प्रश्नवाचक वाक्य बना सकते हैं। Wh Words अनेक तरहे के होते हैं, जैसे Which, What, Why, Who, Whom, Where आदि।

अगर मैं Which की बात करूं तो आप उपरोक्त फॉर्मुले से वाक्य बना सकते हैं।

उदाहरण:

Which fruit do you like?

उपरोक्त वाक्य में Wh word, Subject, Main verb(MV), Helping Verb (HV) और Object निम्न लिखित हैं-

  1. तुम्हें (You): Subject
  2. कौन सा (Which): Wh word
  3. है (do): क्रिया है
  4. पसंद (like): Subjective Complement

नोट: आप सोच रहे है कि यहां पर फल एक Object है लेकिन ऐसा नही हैं। क्योंकि फल पर क्रिया के द्वारा किसी भी प्रकार के कोई प्रभाव नही पड़ रहा। इसके अलावा यहां पर “पसंद” क्रिया नही है बल्कि यह Object पर स्थान प्रयुक्त होने वाला Subjective Complement है। इसे आप दी गयी लिंक से अच्छी तरह से समझ सकते हैं, क्लिक करें।

लेकिन पूरा वाक्य उपरोक्त फॉर्मुले के द्वारा बनाया गया हैं। जिसका हिंदी में अर्थ कुछ इस प्रकार होता हैं।

हिंदी में अर्थ: तुम्हें कौन सा फल पसंद है।

कुछ अन्य उदाहरण:

  1. वो कौन सी फिल्म थी? (Which movie was that?)
  2. मुझे कौन सा ड्रेस पहनना चाहिए? (Which dress should I wear?)
  3. उसके घर में कौन सी painting है? (Which painting does he have at home?)
  4. ये कौन सा फ़ोन है? (Which phone is this?)
  5. आप कौन से स्कूल में पढ़ते हो? (In which school do you study?)

Which meaning in Hindi के Examples

मैने आपको इस आर्टिकल में Which के अनेक हिंदी अर्थ बताए हैं जिससे संबंधित कुछ वाक्य हैं जो निम्न लिखित हैं।

#1. Which हिंदी में अर्थ: कौन सा, कौन सी, कौन से

  • इतने सारे शब्दों में से कौनसा शब्द सही है? (Which of the following words is correct?)
  • वो कौन सी फिल्म थी जो तुम्हे सबसे ज्यादा पसंद है? (Which movie did you like the most?)
  • आपके पास कौन से ब्रांड की TV है? (Which brand of TV do you have?)
  • आप रोजाना अपने मोबाइल में कौन सा गाना सुनते हो? (Which song do you listen to on your mobile everyday?)
  • तुम मुझे कौनसी जगह पर लाए हो? (Which place you bring me?)

#2. Which का हिंदी में अर्थ: जिसका

  • यह वह डेस्क है जिसका उपयोग केन करते हैं। (This is the desk which Ken uses.)
  • यह वह कार है जिसका उपयोग अमीर लोग करते हैं। (This is the Car which Rich Person uses.)

#3. Which का हिंदी में अर्थ: क्या

  • क्या आप “रानी कुमारी” को जोड़ना चाहते हैं जो कि एक वीडियो फ़ाइल है? (Do you want to add “Rani Kumari” which is a video file?)

#4. Which का हिंदी में अर्थ: जो

  • जो बाइक आप चला रहे है वो मेरी है। (The phone which/that you are using, is mine.)
  • प्रेम के पास जो जूते हैं वो महंगे है। (The shoes that/which Prem have, is expensive.)
  • जो बोतल आपने ले रखी थी वो खली है। (The bottle that/which you are carrying, is empty.)
  • जो गाना आप गा रहे हो, वो लेटेस्ट है। (The song that/which you are singing, is old.)

#5. Which का हिंदी में अर्थ: जिस

  • जिस बाइस पर आप बैठे हो कभी मेरी थी। (The bike that/which you are sitting on, was mine.)
  • जिस कुत्ते को आप मार रहे थे वो खतरनाक कुत्ता है। (The dog that/ which you were beating, is dangerous dog.)
  • जिस कुर्सी पर आप बैठे हुए हो वो टूटी हुयी है। (The chair that you are sitting on, is broken.)

#6. Which का हिंदी में अर्थ: जिसको

  • वो पेड़ जिसको आप काट रहे थे वो मेरा है। (The tree that/which you were cutting, is mine.)

Which का प्रयोग वाक्य में क्यों किया जाता है

मैं आपको पहले ही बता चूका हूं कि Which का प्रयोग वाक्य में Adjective और Pronoun के रूप में कर सकते हैं। कुछ आवश्यक उदाहरण निम्न प्रकार हैं-

#1. “कोनसा“, इसका प्रयोग वाक्य में अनेक व्यक्तियों या वस्तुओं में बिल्कुल सही को चुनने के लिए प्रयुक्त किया जाता हैं। उदाहरण

  • Which person is your best friend? (आपका सबसे अच्छा दोस्त कौन सा व्यक्ति है?)
  • He asked me which book I preferred. (उसने मुझसे पूछा कि मुझे कौन सी किताब पसंद है।)

#2.“जो”,इसका प्रयोग वाक्य में बिल्कुल सही वस्तु या वस्तुओं को निर्देशित करने में किया जाता है। इसके निम्नलिखित उदाहरण हैं-

  • Bikes which use electricity are more eco-friendly. (जो बाइक बिजली का उपोग करती है, ज्यादा पर्यावरण के अनुकुल होती है।)
  • The situation in which she found himself was very difficult. (जिस स्थिति में उसने खुद को पाया वह बहुत कठिन थी।)

#3.Which का प्रयोग वाक्य में किसी वस्तु या पशु के बारे में और अधिक जानकारी देने के लिए भी किया जाता है। जैसे-

  • My first bike, which I bought as a student, was a Suzuki. (मेरी पहली बाइक, जिसे मैंने एक छात्र के रूप में खरीदा था, एक सुजुकी थी।)

#4.Which का प्रयोग पूरे वाक्य के पहले भाग पर टिप्पणी करने के लिए प्रयुक्त कथन के पहले पहले भाग को दूसरे भाग से जोड़ने के लिए भी किया जाता है। इसमें दो भागों को जोड़ने के लिए जो,जिसे आदि का प्रयोग किया जा सकता है। उदाहरण:

  • We had to wait 20 hours for our train, which was really annoying. (हमें अपनी ट्रेन के लिए 20 घंटे इंतजार करना पड़ा, जो वास्तव में कष्टप्रद था।)

Which के कुछ और भी आसान वाक्य

चलिए अब मैं आपको Which से जुड़ने आसान वाक्य बताता हूं जिससे आप Which के हिंदी मीनिंग को और ज्यादा अच्छे से समझ सकते हैं।

  1. I don’t know which of you came last. (मुझे नहीं पता कि आप में से कौन अंतिम आया था।)
  2. Which project do you believe is better? (आप किस प्रोजेक्ट को बेहतर मानते हैं?)
  3. Which ear is hurting you? (आपको कौन सी कान दर्द कर रही है?)
  4. Which is your car? (हमारी कार कौन सी है?)
  5. Mummy wonder which of you will win. (मम्मी को आश्चर्य है कि आप में से कौन जीतेगा।)
  6. I can’t remember which my jacket is. (मुझे याद नहीं है कि मेरा जैकेट कौन सा है।)
  7. Which is the lighter of the two? (दोनों में से कौन सा हल्का है?)
  8. Can you identify which shirt is yours? (क्या आप पहचान सकते हैं कि आपका कौन सा कमीज है?)
  9. Which one do you like bad? (आपको सबसे बुरा कौनसा लगा?)
  10. Which is easier, skiing or skating? (कौन सा आसान है, स्कीइंग या स्केटिंग?)
  11. Which of them is your Sister? (इनमें से आपका बहन कौन है?)
  12. Which do you mostly prefer, tea or coffee? (आप किसे विशेष रूप से पसंद करते हैं, चाय या कॉफी?)
  13. Which of the two ways do you choose? (आप दोनों में से कौन सा रास्ता चुनते हैं?)
  14. I am sending all the positive vibes which can change the way you live. (मैं सभी सकारात्मक वाइब्स भेज रहा हूं जो आपके जीने के तरीके को बदल सकते हैं।)
  15. Which Class do you like the most? (आपको कौन सा कक्षा सबसे ज्यादा पसंद है?)
  16. The city which I visited last summer was a small one in Gujarat state. (पिछली गर्मियों में मैं जिस शहर में गया था, वह गुजरात राज्य में एक छोटा सा शहर था।)
  17. Which house is Riya? (रिया कौन सा घर है?)
  18. I can think of some situations in which a knife would come in handy. (मैं कुछ स्थितियों के बारे में सोच सकता हूँ जिनमें एक चाकू काम आएगा।)

इसे भी पढ़े :

Who – Meaning in Hindi – हु का हिंदी में मतलब क्या होता है

For – Meaning in Hindi – फॉर का हिंदी में मतलब क्या होता है

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने अभी जाना कि Whichका हिंदी में मतलब क्या होता है? मैने आपको इस आर्टिकल में ‘Which ka Hindi meaningऔर इसका वाक्य में प्रयोग कैसे करते हैं’ के बारे में बताया है। इसके अलावा मैने आपको यह भी बताया कि Which शब्द का Pronunciation कैसे करते है और अनेक तरह के आवश्यक वाक्यों के उदाहरण भी हैं।

आप इस आर्टिकल की मदद से Which का प्रयोग वाक्य में करना सिख जाएंगे। मूझे पूरी उम्मीद हैं कि आपको इस आर्टिकल में अनेक नयी और जरूरी चीजे पढ़ने के लिए मिली होगी।