SSC Full Form in Hindi | SSC क्या है, और एसएससी का फुल फॉर्म क्या होता है।

Full Form Of SSC | SSC Full Form | एसएससी फुल फॉर्म | Full Form Of SSC in Hindi | SSC Full Form in Hindi | SSC Ke Full Form Kya Hota Hai

SSC Full Form: अगर आप भी छात्र या छात्राएं हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो ऐसे में आपने भी SSC का नाम जरूर सुना होगा, क्योंकि सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के बीच SSC CGL, CHSL इत्यादि की परीक्षा में बहुत कॉमन होता है और ज्यादातर सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यार्थी इस एग्जाम को जरूर देते हैं।

लेकिन उनमें से बहुत से ऐसे अभ्यर्थी भी होते हैं जिनको SSC Ke Full Form kya hota है, इसके बारे मे मालूम नहीं होता है तो ऐसे में अगर आपको भी एसएससी के फुल फॉर्म के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आप इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं, और SSC क्या है, एवं SSC Full Form in Hindi क्या होता है इन सभी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार पूर्वक एसएससी (SSC) के बारे में जानते है।

एसएससी फुल फॉर्म क्या होता है – SSC Full Form in Hindi

SSC का Full Form हिंदी भाषा मे कर्मचारी चयन आयोग होता है। जबकि अंग्रेजी भाषा मे SSC Full Form “Staff Selection Commission” होता है। और यह एक प्रकार का सरकारी विभागों में सरकारी कर्मचारियों का चयन करने के लिए परीक्षा आयोजित करने वाला इकाई है। अगर आम भाषा मे कहे तो भारत सरकार के विभिन्न सरकारी विभागों में तथा अधीनस्थ कार्यालयों में इसी के जरिये कर्मचारियों की भर्ती या चयन किया जाता है।

SSC Stands For: Staff Selection Commission

S – Staff
S – Selection
C – Commission

SSC (Staff Selection Commission) क्या होता है?

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) एक प्रकार की सरकारी संस्था या संगठन है जो भारत सरकार के भिन्न मंत्रालयों, सरकारी विभागों एवं अधीनस्थ कार्यालयों में विभिन्न पदों पर सरकारी कर्मचारियों की भर्ती करता है।

और एसएससी के अधीन में प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रकार की परीक्षाएं जैसे की “SSC CGL, SSC CHSL” इत्यादि के अलावा और कई प्रकार की परीक्षाएं आयोजित किया जाता है जिसके माध्यम से सरकारी कर्मचारियों की भर्ती होती है।

एसएससी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली परीक्षाएं

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) के द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों के लिए विभिन्न प्रकार की परीक्षाएं आयोजित किया जाता है जिनके बारे में जानकारी नीचे दिया गया है।

Exams conducted by SSC

SSC CGL: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित किये जाने वाले परीक्षाओं मे सबसे महत्वपूर्ण SSC CGL परीक्षा होता है जो की स्नातक पास अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जाता है। और SSC CGL FUll Form ‘Combined Graduate Level Examination’ होता है।

SSC (CHSL): वहीं SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा SSC CHSL का होता है। जो 12वीं कक्षा पास अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जाता है। एवं SSC CHSL FUll Form ‘Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level’ होता है।

इन दोनों परीक्षाओं के अलावा एसएससी जूनियर इंजीनियर (SSC junior), एसएससी जीडी कांस्टेबल (SSC GD Constable), SSC MTS इत्यादि विभागों के लिए भी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा परीक्षा आयोजित किया जाता है।

और SSC GD के तहत सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, एनआईए, राष्ट्रीय जांच एजेंसी, (SSF) सचिवालय सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, और साथ मे असम राइफलमैन आदि पदों पर भर्ती के लिए भी ssc द्वारा परीक्षा आयोजित किया जाता हैं।

वहीं SSC MTS के द्वारा से छोटे सरकारी पद जैसे की चपरासी, दफ्तरी देख रेख करने वाला, जमादार, जूनियर गेस्ट ऑपरेटर, सफाईवाला और चौकीदार को भरने के लिए परीक्षा आयोजित करती है।

SSC के आवेदन फॉर्म भरने के लिए योग्यता

अगर आप भी कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) की तैयारी करना चाहते हैं और इसका आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सरकार द्वारा तय किए गए पात्रता मापदंडों को जान लेना आवश्यक है।

SSC Eligibility Criteria

  • एसएससी का आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपका कि भारत के किसी भी राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • उसके बाद आपने किसी भी मान्यता प्राप्त 10+ स्कूल या कॉलेज से कम से कम 12वीं कक्षा पास किए हैं।
  • और इसके साथ-साथ अपने 10वीं और 12वीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ पास किए हैं।

एसएससी में क्या क्या पोस्ट होती है?

एसएससी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रकार के पोस्ट उनकी योग्यता अनुसार दिया जाता है।

एसएससी की स्थापना

SSC जिसे हिंदी में हम लोग ‘कर्मचारी चयन आयोग’ के नाम से जानते हैं उसकी स्थापना 4 नवंबर 1975 को किया गया था और जिसका की मुख्य उद्देश्य सरकारी विभागों में सही और योग्य कर्मचारियों का चयन करना है। और इस विभाग को हम लोग “Subordinate Services Commission” के नाम से भी जानते हैं।

और कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है और फिलहाल इसके चेयरमैन “एस. किशोर” हैं।


CFAQ?

तो चलिए अब कर्मचारी चयन आयोग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर के बारे में जान लेते हैं जिनके बारे में छात्रों और एसएससी परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों को अक्सर जानने की इच्छा होती है।

Q. एसएससी से क्या बनते हैं?

Ans: एसएससी exam पास करने के बाद आप सरकारी विभागों में कर्मचारी, एलडीसी, क्लर्क और और Assistant Audit Officer बनते हैं।

Q. एसएससी कितने साल का होता है?

Ans: एसएससी कोर्स समानतः 1 साल का होता है और आपकी ssc course किसी भी कोचिंग संस्थान में एक वर्षो में पूरी कर दी जाती है।

Q. क्या ssc का इंटरव्यू होता है?

Ans: एसएससी यानि की स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के किसी भी एग्जाम में इंटरव्यू आयोजित नहीं किया जाता है इसमें केवल आपको प्रिलिम्स और मैंस परीक्षा क्वालीफाई करना होता है।

इसे भी पढ़े :

AAO क्या है, और AAO के Full Form क्या होता है।

ITI का कोर्स कैसे करें, और ITI का फुल फॉर्म क्या होता है

निष्कर्ष –

आज के हिंदी वर्ल्ड के इस लेख में हमने आपको “SSC क्या है, एवं SSC ke Full Form क्या होता है” इन सभी चीजों के बारे में बताया है और साथ में हमने आपको यह भी बताया है कि आप एसएससी फॉर्म कैसे भर सकते हैं और एसएससी फॉर्म भरने के लिए क्या योग्यता होता है।

तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको SSC से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा बाकी ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण शब्दों के full form बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए hindiworld के फुल फॉर्म वाले सेक्शन को एक बार जरुर चेकआउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment