ITI Full Form – आईटीआई क्या है, और ITI कोर्स कैसे करें?

ITI Full Form in hindi | ITI Full Form | आईटीआई का फुल फॉर्म क्या होता है? | Full Form of ITI | ITI course | आईटीआई कैसे करें | आईटीआई कोर्स की फीस | ITI Course Fees

ITI Full Form: अंग्रेजी के बहुत से ऐसे शब्द होते हैं जिसके फुल फॉर्म के बारे में सभी को जानकारी नहीं होता है और उन्हीं अंग्रेजी शब्दों में से एक आईटीआई है जिसका full form बहुत से लोगों को पता नहीं है तो ऐसे में अगर आपको भी आईटीआई की फुल फॉर्म क्या होता है ( ITI ke full form kya hota hai) इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।

तो आज के हिंदीवर्ल्ड के इस लेख को आप ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और आईटीआई के फुल फॉर्म से लेकर आईटीआई क्या होता है और आईटीआई कोर्स कैसे करते हैं इसके बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए आईटीआई के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

आईटीआई की फुल फॉर्म क्या होता है – ITI Full Form in hindi

आईटीआई का फूल फॉर्म हिंदी भाषा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे ITI के Full Form Industrial Training Institute होता है।

ITI Stands For: Industrial Training Institute

I – Industrial

T – Training

I – Institute

और यह एक प्रकार का औद्योगिक प्रशिक्षण ट्रेनिंग कोर्स होता है जिसमे आपको बिजली मिस्त्री (Electrician), फिटर(Fitter), बढ़ई (Carpenter), फाउंड्री, मान (Foundry Man), बुक बाइंडर (Book Binder), नलसाज (Plumber) इत्यादि जैसे कामों को सफलतापूर्वक करने की प्रशिक्षण दे जाती है और जिसके बाद आप आसानी से औद्योगिक क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

और आईटीआई कोर्स को करने के लिए सभी जिलों में आईटीआई कॉलेज बनाया होता है जिसमें आप दसवीं कक्षा या 12वीं कक्षा पास करने के बाद एडमिशन लेकर आईटीआई कोर्स को पूरा कर सकते हैं।

ITI क्या होता है, और आईटीआई कोर्स (ITI Course) कैसे करते हैं?

आईटीआई एक प्रकार का शैक्षणिक कोर्स होता है जिसमें आपको औद्योगिक क्षेत्रों में होने वाले कार्य जैसे कि फिटर, बिजली मिस्त्री, पलंबर इत्यादि कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाता है। और आईटीआई कोर्स को आप अपने नजदीक की किसी भी आईटीआई कॉलेज से दसवीं या 12वीं कक्षा पास करने के बाद पूरी कर सकते हैं और औद्योगिक क्षेत्रों में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

और आईटीआई कोर्स को खासतौर पर उन अभ्यार्थियों द्वारा ज्यादा किया जाता है जिनकी रुचि औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने की होती है और जो 10वीं या 12वीं कक्षा पास करने के बाद औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली मिस्त्री, फीडर या अन्य कार्यों को करना पसंद करते हैं।

आईटीआई कोर्स (ITI Course) के प्रकार

वहीं अगर आईटीआई कोर्स के प्रकार के बारे में बात करें तो समानतः आईटीआई कोर्स दो प्रकार के होता है जिसमे पहला इंजीनियरिंग व्यापार (Engineering trades) होता है, जिसमे अभ्यार्थियों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी और गणित की शिक्षा दी जाती है। और उसके बाद दूसरा गैर-इंजीनियरिंग ट्रेड (Non-engineering trades) पाठ्यक्रम होता है।

पाठ्यक्रमसमयपात्रता
इलेक्ट्रीशियन इंजीनियरिंग2 वर्ष10वीं उत्तीर्ण
फिटर इंजीनियरिंग2 साल10वीं पास
फाउंड्री मैन इंजीनियरिंग1 साल10वीं पास
पैटर्न मेकर इंजीनियरिंग2 वर्षआठवीं उत्तीर्ण
बढ़ई इंजीनियरिंग1 साल8वीं पास
प्लंबर इंजीनियरिंग1 साल8वीं पास
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)
इंजीनियरिंग
2 साल10वीं पास
रेफ्रिजरेशन इंजीनियरिंग2 साल10वीं पास
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) इंजीनियरिंग1 वर्ष8वीं उत्तीर्ण
टर्नर इंजीनियरिंग2 वर्ष10वीं पारित
सूचना प्रौद्योगिकी &
ई.एस.एम. इंजीनियरिंग
2 साल10वीं पास
मशीनिस्ट इंजीनियरिंग2 साल 10वीं पास
शीट मेटल वर्करइंजीनियरिंग1 वर्ष10वीं उत्तीर्ण
मैकेनिक रेडियो और T.V.इंजीनियरिंग2 साल10वीं पास
मैकेनिक कृषि8वीं पास
मैकेनिक ट्रैक्टरआठवीं उत्तीर्ण
पंप ऑपरेटर8वीं उत्तीर्ण
मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स
इंजीनियरिंग
2 वर्ष
मेच. इंस्ट्रूमेंट
इंजीनियरिंग
2 साल10वीं पास
वायरमैन इंजीनियरिंग2 साल8वीं पास
मैकेनिक मोटर व्हीकल
इंजीनियरिंग
2 साल10वीं पास
सर्वेक्षक अभियांत्रिकी2 वर्ष10वीं उत्तीर्ण
जालसाज और amp; हीट ट्रीटर
इंजीनियरिंग
1 साल8वीं पास
डीजल मैकेनिक
इंजीनियरिंग
1 साल10वीं पास
प्लास्टिक प्रिंटिंग ऑपरेटर
इंजीनियरिंग
1 साल8वीं उत्तीर्ण
मोटर ड्राइविंग-सह-मैकेनिक
इंजीनियरिंग
1 वर्ष10वीं उत्तीर्ण

ITI Course की अवधि

ITI Course की अवधि को 6 माह से लेकर 2 वर्ष तक रखा गया है। और कोर्स की अवधि इस बात पर निर्धारित करता है कि पढ़ने वाला अभ्यार्थी कौन सा ट्रेड की प्रशिक्षण लेना चाहता है, और समाज में दर्द जो अभ्यर्थी दसवीं कक्षा के बाद आईटीआई कोर्स को करता है उसे 2 वर्षों की आईटीआई कोर्स का चयन करना होता है इसके अलावा जो अभ्यर्थी बारहवीं कक्षा के बाद आईटीआई कोर्स करना चाहता है उसे 6 महीना से लेकर 1 वर्ष तक की आईटीआई कोर्स को चुनने की अनुमति दी जाती है।

ITI करने के क्या प्रमुख फायदे हैं.

अगर आप भी दसवीं कक्षा पास करने के बाद आईटीआई कोर्स करना चाहते हैं तो आईटीआई कोर्स करने के बाद आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रकार के फायदे मिलते हैं।

Benefits of ITI in Hindi

  • जब आप दसवीं कक्षा के बाद आईटीआई कोर्स को पूरी कर लेते हैं तो आपको अन्य लोगो के अपेक्षा में औद्योगिक क्षेत्रों में नौकरी मिलने में आसानी होता है।
  • आईटीआई कोर्स करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का किताबी ज्ञान होना आवश्यक नहीं है आईटीआई कोर्स में आपको ज्यादातर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है।
  • आईटीआई कोर्स को कोई भी छात्र चाहे वह दसवीं कक्षा पास हो या 12 कक्षा या अन्य सभी लोग आईटीआई कोर्स को कर सकते हैं।
  • जब आप आईटीआई कोर्स को किसी भी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो वहाँ आपको इसके लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं देना होता है वही अगर आप प्राइवेट कॉलेज से आईटीआई कोर्स करते हैं तो आपको 20000 से लेकर 50 हजार तक कोर्सेज फीस देना पड़ सकता है।
  • ITI Courses करने के बाद आपको बिजली मिस्त्री (Electrician), फिटर(Fitter), बढ़ई (Carpenter), फाउंड्री, मान (Foundry Man), बुक बाइंडर (Book Binder), नलसाज (Plumber) इत्यादि प्रैक्टिकल ज्ञान ज्यादा हो जाता है।

ITI कॉलेज में एडमिशन लेने लिए कौन से डाक्यूमेंट्स आवश्यक होता हैं?

अगर आप भी आईटीआई कॉलेज में आईटीआई कोर्स के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके पास नीचे पिएगा निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक होता है।

ITI Admission Documents required

  • पहचान पत्र
  • Marks Sheet और Certificate ( 10वीं या 12वीं कक्षा के )
  • Entrance paas Certificate (यदि आपने पास कीया है)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट ( अगर आप अपने राज्य को छोड़कर किसी अन्य राज्य के आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • Category Certificate  (सामान्य जाति के लोगों को छोड़कर )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

आईटीआई कोर्स के लिए ITI College में प्रवेश हेतु योग्यता

  • जो भी अभ्यर्थी आईटीआई कॉलेज में आईटीआई कोर्स को पूरा करने के लिए आवेदन करना चाहता है उसका दसवीं कक्षा या 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा अभ्यार्थी का भारत देश के किसी भी राज्य के मूलनिवासी होना अनिवार्य है।
  • सरकारी आईटीआई कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम का पास होना अनिवार्य है।
  • आवेदन करता अभ्यार्थी का उम्र कम से कम 15 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होना अनिवार्य है।

आईटीआई कोर्स (ITI Course) कैसे करें?

अगर आप भी आईटीआई कोर्स को करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करने की जरूरत होगा।

  • आईटीआई कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपका किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 10वीं या 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।
  • उसके बाद आपको अपने नजदीकी प्रखंड या जिले में उपलब्ध आईटीआई कॉलेज (ITI College) में जाना है, और वहां से आपको आईटीआई आवेदन फॉर्म (ITI Application Form) को लेना है।
  • और उस आईटीआई फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए भर देना है और साथ में जरूरी दस्तावेजों के फोटो कॉपी को अटैच करके उसी आईटीआई कॉलेज में जमा कर देना है।
  • और उसके बाद आपको ITI course के लिए आपसे कुछ फीस जमा करने के लिए बोला जाएगा उस फीस को जमा कर देना है।

इस तरह आप इन कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आईटीआई कोर्स को पूरा कर सकते हैं और औद्योगिक क्षेत्रों में आसानी से दसवीं कक्षा पास करने के बाद नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

[2022] Top 10 Best ITI Courses In India

  • बिजली मिस्त्री
  • फिटर
  • बढ़ई (Carpenter)
  • फाउंड्री मान
  • बुक बाइंडर
  • नलसाज (Plumber)
  • प्रतिमान निर्माता
  • मेसन बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर (Mason Building Constructor)
  • उन्नत वेल्डिंग (Advanced Welding)
  • वायरमैन (Wireman)

ITI Colleges in India

भारत में कुल आईटीआई कॉलेज की संख्या 15,042 है जिसमे 2738 सरकारी हैं और 12,304 गैर सरकारी मान्यता प्राप्त आईटीआई कॉलेज हैं।

Govt ITI Colleges2738
Non-Govt ITI Colleges12,304
Total ITI Colleges in India15,042

10th के बाद किये जाने वाले ITI Courses

अगर आपने दसवीं कक्षा पास किया है और आप 12वीं कक्षा में पढ़ने के बजाय आईटीआई कोर्स करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निम्नलिखित कोर्स को दसवीं कक्षा पास करने के बाद ले सकते हैं।

Course nameStream DetailsDuration
Draughtsman (Mechanical)Engineering2 Year
Draughtsman (Civil)Engineering2 Year
FitterEngineering2 Year
TurnerEngineering2 Year
Information Technology & E.S.M.Engineering2 Year
RefrigerationEngineering2 Year
Mech. InstrumentEngineering2 Year
ElectricianEngineering2 Year
Mechanic Motor VehicleEngineering2 Year
Mechanic Radio & T.V.Engineering2 Year
Mechanic Radio & T.V.Engineering2 Year
Mechanic ElectronicsEngineering2 Year
SurveyorEngineering2 Year
Diesel MechanicEngineering1 Year
Sheet Metal WorkerEngineering1 Year
Foundry ManEngineering1 Year
MachinistEngineering1 Year
Motor Driving-cum-MechanicEngineering1 Year
Pump OperatorEngineering1 Year
Dress MakingNon-engineering1 Year
Hand CompositorNon-engineering1 Year
Manufacture Foot WearNon-engineering1 Year
Commercial ArtNon-engineering1 Year
Secretarial PracticeNon-engineering1 Year
Bleaching & Dyeing Calico PrintNon-engineering1 Year
Hair & Skin CareNon-engineering1 Year
Letter Press Machine MenderNon-engineering1 Year
Fruit & Vegetable ProcessingNon-engineering1 Year
Leather Goods MakerNon-engineering1 Year

ITI कोर्स करने के बाद वेतन कितना मिलता है?

अगर आपने भी किसी भी मान्यता प्राप्त आईटीआई कॉलेज से आईटीआई कोर्स पूरी कर लिए हैं और अब आप यह जानना चाहते हैं कि किसी भी industrial क्षेत्रों में काम करने पर कितना सैलरी मिलता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईटीआई पास अभ्यर्थियों को किसी भी इंडस्ट्रियल क्षेत्रों में काम करने पर शुरुआती दिनों में 10,000 से लेकर 15000 तक सैलरी दिया जाता है।

शुरुआती दिनों में10,000 से लेकर 15000
अनुभव के बाद25000 से लेकर 40000

और उसके बाद जैसे ही उनका अनुभव इन क्षेत्रों में बढ़ते जाता है उनकी सैलरी 25000 से लेकर 40000 तक कर दिया जाता है।


FAQ?

तो चलिए अब आईटीआई से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर के बारे में जानते हैं जिनके बारे में छात्रों को अक्सर जानने की इच्छा होती है।

Q.आईटीआई में क्या पढ़ाया जाता है?

Ans: आईटीआई का मतलब इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट होता है इसका मतलब है इस कोर्स में आपको औद्योगिक क्षेत्रों में होने वाले सभी काम जैसे बिजली इलेक्ट्रीशियन, फ़ीटर, कारपेंटर, प्लंबर इत्यादि के बारे में पढ़ाया जाता है।

Q. आईटीआई कितने साल का होता है?

Ans: सामान्यतः आईटीआई कोर्स 6 महीना से लेकर 2 वर्षों तक का होता है अगर आप दसवीं कक्षा के बाद आईटीआई कोर्स करते हैं तो आपको 2 वर्षों का कोर्स करना होता है वही अगर बारहवीं कक्षा के बाद आप इस कोर्स को करते हैं तो आप 6 महीने या 1 साल का कोर्स कर सकते हैं।

Q. ITI में अच्छा कोर्स कौन सा है?

Ans: वैसे तो आईटीआई क्षेत्रों में पढ़ाए जाने वाले सभी कोर्स अच्छे होते हैं लेकिन ज्यादातर छात्रों द्वारा इलेक्ट्रीशियन इलेक्ट्रीशियन यानी विद्युतकार, या फिर बढ़ई यानि की प्लंबर का कोर्स ज्यादा करते है।

इसे भी पढ़े :

बीबीए फुल फॉर्म क्या है, और BBA कैसे करें?

बीसीए कोर्स का फुल फॉर्म क्या होता है, और BCA कोर्स कैसे करें

निष्कर्ष-

आज की हिंदी वर्ल्ड के इस लेख में हम लोगों में आईटीआई के फुल फॉर्म (ITI Full Form) क्या होता है, और ITI कोर्स कैसे करते हैं इन सभी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी के बारे में जाना है तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको आईटीआई से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा बाकी ऐसे ही अन्य शब्दों की फुल फॉर्म के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हिंदी वर्ड के फुल फॉर्म (Full Form) सेक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें धन्यवाद।

Leave a Comment