AAO Full Form in hindi | AAO क्या है, और आओ के फुल फॉर्म क्या होता है।

AAO Full Form in hindi | AAO Full Form | आओ का फुल फॉर्म क्या होता है | Full Form of AAO | AAO Kya Hai | आओ क्या है? | AAO Ke Full Form Kya Hota hai

AAO Full Form: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो ऐसे में आपने Staff Selection Commission (SSC), Combined Graduate Level (CGL) में सर्वोत्तम उच्चतम पदों में शुमार AAO पद के बारे में जरूर सुना होगा जो कि कर्मचारी चयन आयोग के group B एवं group C के नौकरी के लिए एक सर्वोच्चम पद है। लेकिन क्या आपने कभी “AAO Ke Full Form Kya Hota Hai” इसके बारे मे जानने की कोशिश की है और क्या आपको आओ का फुल फॉर्म (AAO Full Form) क्या होता है इसके बारे मे कोई भी जानकारी है अगर नहीं, तो ऐसे में आप आज के हिंदी वर्ल्ड के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और SSC CGL के AAO पद के फुल फॉर्म से लेकर इसके बारे में सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए AAO के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

AAO Full Form क्या होता है?

AAO का फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे ‘असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर‘ होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे भी AAO Ka FULL FORM “Assistant Audit Officer” हीं होता है, और यह एक प्रकार के नौकरी का पद होता है एवं यह पद खासतौर पर उन अभ्यर्थियों को दिया जाता है जो कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के ग्रुप B और ग्रुप C के एग्जाम को अच्छे नंबर से पास करते हैं।

AAO Stands For: Assistant Audit Officer

A – Assistant
A Audit
O Officer

AAO क्या होता है, और AAO कैसे बनते हैं?

अगर आपको भी AAO kya hota hai एवं AAO कैसे बनते हैं, इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि AAO एक प्रकार का ऑफिसर रैंक का सरकारी नौकरी पद होता है, और जो आप एसएससी, सीजीएल (SSC CGL) यानि की कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा को अच्छे नंबरों से पास करके प्राप्त कर सकते हैं।

AAO कैसे बनते हैं?

अगर आप भी Aao यानि की असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर बनने के लिए सोच रहे हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एसएससी सीजीएल की तैयारी करनी होगी, और उसके बाद जब आप SSC, CGL exam को अच्छे नंबरों से पास कर लेते हैं तो आप AAO यानि की “Assistant Audit Officer” बन सकते हैं।

पोस्ट का नामसहायक लेखा परीक्षा अधिकारी
परीक्षा संचालन निकायकर्मचारी चयन आयोग
मंत्रालयभारतीय लेखा परीक्षा & खाते
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के अधीन विभाग
समूहग्रुप “बी”
ग्रुप “सी”
ग्रेड पे4800
वेतन स्तरPay Level 8 (47600 से 151100 रु.)
चयन प्रक्रियाSSC, CGL एग्जाम 4 स्तरों वाली

AAO बनने के लिए SSC CGL की तैयारी कैसे करें?

अगर आप AAO बनने के लिए SSC CGL की तैयारी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए हुई प्रक्रिया को फॉलो करने की जरूरत है उसके बाद आप आसानी से कर्मचारी चयन आयोग यानी कि एसएससी सीजीएल की तैयारी करके AAO बन सकते हैं तो चलिए AAO बनने के लिए SSC CGL की तैयारी करने की प्रक्रिया के बारें।

  • SSC CGL यानि कर्मचारी चयन आयोग की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपका अच्छे अंको के साथ ग्रेजुएशन पास होना बहुत जरूरी है।
  • उसके बाद जब आप ग्रेजुएशन पास हो जाते हैं तो आपको अपने नजदीकी किसी की एसएससी सीजीएल की तैयारी करने वाली कोचिंग संस्था को ज्वाइन करना है।
  • और वहां से एक सही शिक्षक के मार्गदर्शन में एसएससी सीजीएल की तैयारी अच्छे से करना है और फिर इसका परीक्षा देना है।
  • और उसके बाद जब आप एसएससी सीजीएल एग्जाम को एक दो एटेम्पट मे पास कर लेते हैं तो आप AAO ऑफिसर बन जाते हैं।

नोट: यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि आप चाहे तो एसएससी सीजीएल की तैयारी आज के इस दौर में ऑनलाइन यूट्यूब या ऑनलाइन पढ़ाने वाले कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से भी घर बैठे कर सकते हैं।

असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर(AAO) के लिए योग्यता और पात्रता मापदंड

अगर आप भी AAO Officer यानि की असिस्टेंट ऑडिट ऑफीसर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए निम्न पात्रता मापदंडों को पूरा करना अनिवार्य होगा।

Assistant Audit Officer Eligibility Criteria

  • सबसे पहले आपका भारत देश के किसी भी राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • उसके बाद आप किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किए हों।
  • आपने SSC CGL का एग्जाम ना केवल क्वालीफाई किया हो बल्कि अच्छे रैंक और नंबर के साथ पास किए हों।
  • अगर आप ने CA/CS/MBA/Management Accountant मे मास्टर डिग्री किये हैं तो और अच्छी बात है।

AAO Officer बनने की उम्र सीमा

अगर आप SSC परीक्षा को पास करके AAO अधिकारी बनना चाहते हैं तो इसके लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कुछ उम्र सीमा को तय किया गया है जिसके बारे में जानकारी नीचे दिया गया है।

CategoryAge Relaxation
OBC3 years
ST/SC5 years
PH + Gen10 years
PH + OBC13 years
PH + SC/ST15 years
Ex-Servicemen (Gen)3 years
Ex-Servicemen (OBC)6 years
Ex-Servicemen (SC/ST)8 years
AAO Age Limit

असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर(AAO) के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप भी असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर बनने के लिए कर्मचारी चयन आयोग के आवेदन फॉर्म को भरना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य होता है।

Assistant Audit Officer Documents Required

  • पहचान पत्र (Identity Card)
  • 10वीं एवं 12वीं कक्षा के Marks Sheet और Certificate
  • ग्रेजुएशन के Marks Sheet और Certificate
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

AAO पद की कुछ प्रमुख विशेषताएं

  • AAO पद की सबसे बड़ी प्रमुख विशेषता यह है कि यह एक एंट्री लेवल के ऑफिसर का पद होता है, और यह एक राजपत्रित(gazetted) पद होता है।
  • इसके अलावा इस पद की दूसरी सबसे खासियत यह है कि इसमें मिलने वाले वेतन बात की कर्मचारी चयन आयोग पास करने वाले अभ्यार्थियों के वेतन से काफी ज्यादा होता है।
  • और ज़ब आप SSC CGL AAO पद पर मुक्त हो जाते हैं तो आप अगले कुछ वर्षों में दो प्रमोशन लेकरके और बड़े अधिकारी बन जाते हैं।
  • यह असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (AAO) का पद बहुत हीं जिम्मेदारी, सम्मानजनक और सम्मानयुक्त भरा पद होता है।

असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर(AAO) ऑफिसर की वेतन कितना होता है?

एक असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (AAO) ऑफिसर की शुरुआती वेतन ₹60000 से लेकर ₹80000 के बीच में होता है, और इसके अलावा अन्य प्रकार की मेडिकल सुविधाएं, यात्रा की सुविधा, कमरा किराया इत्यादि मुफ्त में दिया जाता है।

इसे भी पढ़े:

एसएससी (SSC) क्या है, और एसएससी का फुल फॉर्म (SSC Full Form) क्या होता है।

Reet Exam योग्यता, रीट एग्जाम पैटर्न, सेलेक्शन प्रक्रिया


AAO FAQ?

तो चलिए अब AAO यानि की असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (Assistant Audit Officer) से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर के बारे में जान लेते हैं जिसके बारे में ज्यादातर अभ्यर्थियों को जानने की इच्छा होती है।

Q. AAO क्या होता है?

Ans: AAO यानि की असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर एक प्रकार का उत्तम श्रेणी वाला नौकरी पद होता है जो कि खासतौर पर कर्मचारी चयन आयोग को पास करने वाले अभ्यर्थियों को दिया जाता है।

Q. असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर की सैलेरी कितना होता है?

Ans: एक असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (Assistant Audit Officer) की महीने की सैलरी ₹60000 से लेकर ₹80000 के बीच में होता है इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी दिया जाता है।

निष्कर्ष-

आज के हिंदी वर्ड के इस लेख में हम लोगो ने AAO Full Form क्या होता है, और AAO कैसे बनते हैं, और इसके लिए कौन से एग्जाम को पास करना होता है इन सभी सवालों के जवाब के बारे में जानकारी साँझा किये हैं। तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको AAO से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए hindiworld के फुल फॉर्म सेक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें, जहां पर आपको बहुत से महत्वपूर्ण शब्दों के Full Form देखने और पढ़ने को मिल जाएगा। धन्यवाद

Leave a Comment