DSP Stands For: Deputy Superintendent of Police
D – Deputy
S – Superintendent of
P – Police
आजकल प्रत्येक व्यक्ति सरकारी नौकरी की तलाश में रहता है और आज भी बहुत से अभ्यार्थी सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा देते हैं एवं उसकी तैयारी करते हैं। जिनमें से कई भारतीय प्रशासनिक सेवा आयोग या यूपीएससी (Union Public Service Commission) द्वारा कराई जाने वाली परीक्षा में उपस्थित होते हैं। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद परिणाम आते हैं जिनके पश्चात अनेक विद्यार्थी भारतीय पुलिस प्रशासनिक सेवा में भर्ती किए जाते हैं। इस प्रकार वह परीक्षा में सफल होने के पश्चात पुलिस डिपार्टमेंट में सेवा देने योग्य माने जाते हैं और उन्हें भारत सरकार द्वारा आगे की कार्य शक्ति प्रदान करी जाती है।
भारतीय पुलिस प्रशासनिक सेवा में अनेक युवा उम्मीदवार चयनित होते हैं। पुलिस डिपार्टमेंट में अनेक प्रकार के पद होते हैं हर पद की अपनी गरिमा एवं महत्वता होती है। कई उम्मीदवार डीएसपी (DSP) पद पर पहुंचना चाहते हैं और उस पद पर कार्यरत होकर समाज की सेवा करना चाहते हैं। तो आज हम इसी पद के विषय में चर्चा करेंगे एवं स्पष्टता से इस पद के बारे में जानेंगे।
डीएसपी (DSP) क्या होता है ?
डीएसपी (DSP) पद पुलिस प्रशासनिक सेवा (Indian Police Services) का एक बेहद महत्वपूर्ण शक्तिशाली एवं वरिष्ठ पद माना जाता है। इसे बहुत कम उम्मीदवार ही प्राप्त कर पाते हैं। सैकड़ों उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात भारतीय पुलिस सेवा में चयनित होते हैं। इस प्रकार वह आगे चलकर अपनी अपनी रैंक के अनुसार पदोन्नत किए जाते हैं। परंतु फिर भी हर उम्मीदवार डीएसपी के पद को प्राप्त नहीं कर पाता है। यह क्यों होता है एवं डीएसपी से जुड़ी सारी जानकारी जैसे कि उसका फुल फॉर्म, डीएसपी का कार्य, उसका इतिहास, उसका वेतन एवं डीएसपी बनने के लिए योग्यता इन सब विषय पर हम आपसे आगे चर्चा करेंगे। किस प्रकार एक उम्मीदवार पुलिस प्रशासनिक सेवा में कार्य करते हुए डीएसपी (DSP) का पद प्राप्त करता है यह हम आपको बताएंगे।
DSP का फुल फॉर्म
सर्वप्रथम हमारे लिए यह जानना आवश्यक है कि डीएसपी का फुल फॉर्म या पूर्ण स्वरूप क्या होता है। वास्तव में यह इसका पूर्ण स्वरूप नहीं होता है और अक्षिप्त रूप से प्रसिद्ध है। डीएसपी का फुल फॉर्म डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस (Deputy Superintendent of Police) होता है। हिंदी भाषा में डीएसपी को उप पुलिस अधीक्षक भी कहते हैं। यह पद बेहद जिम्मेदारी के साथ अफसर निभाते हैं। भारतीय पुलिस प्रशासनिक सेवा में अनेक ऑफिसर कार्यरत हैं परंतु उनमें से कुछ ही डीएसपी पद पर पहुंच पाते हैं। यह इसलिए क्योंकि यह बेहद जिम्मेदारी और शक्ति भरा पद है। इस पद पर कार्यरत अधिकारी का कर्तव्य होता है कि वह समाज में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें। इस पद पर पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को जिन जिन योग्यताओं से पूर्ण होना पड़ता है वह हम आगे चर्चा करते हैं।
DSP बनने के लिए योग्यता
डीएसपी बनने के लिए उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना बेहद आवश्यक होता है। उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 32 वर्ष तक होनी चाहिए। जो भी उम्मीदवार डीएसपी बनना चाहता है उसे न्यूनतम 55 परसेंट अंकों के साथ गणित तथा विज्ञान तथा वाणिज्य पृष्ठभूमि में किसी भी एक्सट्रीम से अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी करना आवश्यक है। डीएसपी पद के लिए पुरुष उम्मीदवार की हाइट 168 सेंटीमीटर होना आवश्यक है। उनके सीने की चौड़ाई 4 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए।
डीएसपी पद के लिए महिला उम्मीदवार की हाइट 155 सेंटीमीटर से नीचे नहीं होनी चाहिए। इन सभी उपर्युक्त योग्यताओं के अलावा उम्मीदवार को स्नातक की डिग्री लेना बेहद आवश्यक है। उपर्युक्त सभी योग्यताओं के बाद ही उम्मीदवार डीएसपी पद के लिए अप्लाई कर सकता है और वह इस पद को प्राप्त कर सकता है।
DSP कैसे बने
डीएसपी बनने के लिए हर उम्मीदवार को किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक की डिग्री प्राप्त करना बेहद आवश्यक है। उसके पश्चात उसकी उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए एवं 30 वर्ष से अधिक भी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की लंबाई 165 सेंटीमीटर से कम नहीं जानी चाहिए।
प्रत्येक उम्मीदवार को यूपीएससी (UPSC) द्वारा कराई गई परीक्षा में उत्तीर्ण होना अत्यंत आवश्यक है। यूपीएससी द्वारा कराई जाने वाली इस परीक्षा में दो चरणों से उम्मीदवारों को गुजरना पड़ता है जिन्हें प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा के नाम से जाना जाता है।
परीक्षा के इन दोनों चरणों को भेजने के बाद उम्मीदवारों को लोक सेवा आयोग के बोर्ड द्वारा इंटरव्यू में बुलाया जाता है और जो भी परीक्षार्थी इस इंटरव्यू में भी उत्तीर्ण हो जाते हैं उनका आगे फिजिकल टेस्ट करवाया जाता है। फिजिकल टेस्ट में लंबाई एवं सीने की चौड़ाई नापी जाती है। अभ्यार्थियों को बोर्ड से आए हुए परीक्षक के सामने दौड़ लगानी होती है और उसे पास करना होता है। फिजिकल टेस्ट के पश्चात लोक सेवा आयोग के बोर्ड द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। यदि उम्मीदवारों
का नाम इस लिस्ट में होता है तभी वह भारतीय पुलिस प्रशासनिक सेवा में चयनित हो पाते हैं।
इस प्रकार पुलिस प्रशासन में सेवा देने के दौरान अनेक पदोन्नति के पश्चात उम्मीदवार को डीएसपी का पद प्राप्त होता है और वह जिले में पुलिस डिपार्टमेंट का प्रतिनिधि बनने का अवसर प्राप्त करता है।
DSP का कार्य
डीएसपी का पद पुलिस डिपार्टमेंट का सर्वोत्तम पद एवं वरिष्ठ पद माना जाता है। डीएसपी कापड समाज में बेहद सम्मानित एवं जिम्मेदारी भरा होता है। इस पद पर कार्यरत ऑफिसर को एक उत्तम श्रेणी का वेतन सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। डीएसपी पुलिस डिपार्टमेंट का ही एक अधिकारी होता है जिसके पास अनेक प्रशासनिक शक्तियां होती हैं। डीएसपी के अंतर्गत 4 से 5 पुलिस थाने आते हैं और वह उन सभी को संचालित करता है। डीएसपी को तैनाती जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का कार्य दिया जाता है।
कई जिलों में ड्रग माफिया जैसे कुख्यात अपराधी अपनी गतिविधियों को संचालित करते हैं और डीएसपी को इन गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए इनकी रोकथाम पर कड़े से कड़े कदम उठाने पड़ते हैं। जिले में अन्य कोई भी व्यक्ति कानून तोड़ने में सफल होता है, तो उस जिले में तैनात डीएसपी की जिम्मेदारी होती है कि ऐसे व्यक्तियों को सलाखों के पीछे डालकर कड़ी से कड़ी सजा दे। कई जिलों में हत्या एवं लूटमार जैसी गतिविधियों पर भी डीएसपी की पैनी नजर होती है।
इसे भी पढ़े :
PS Full Form in hindi | आईपीएस कैसे बने, IPS का Full Form क्या होता है।
CBI Full Form in hindi | सीबीआई कैसे बने, CBI का Full Form क्या होता है।
डीएसपी राज्य के पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हैं और अन्य पुलिस अधिकारियों को उनके आदेशों का पालन करना आवश्यक होता है। डीएसपी राज्य के पुलिस डिपार्टमेंट का प्रतिनिधि माना जाता है। डीएसपी जिले में होने वाले हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े गुनाहों को रोकता है और उनको करने वाले अपराधियों को बड़ी से बड़ी सजा देता है। अपराध की रोकथाम, उसकी जांच, कानून व्यवस्था का रखरखाव एवं विशेषता स्थानीय कानून का प्रवर्तन जैसे कार्य, डीएसपी के प्रमुख कार्य होते हैं।
DSP का वेतन
हर जिले में तैनात डीएसपी को एक अच्छी सैलरी एवं उसके साथ अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं। कार्यरत डीएसपी ऑफिसर को INR 9,300 से लेकर INR 34,800 तक के वेतन बैंड एवं उसके साथ 5400 तक का ग्रेड पे मिलता है। बात करी जाए डीएसपी ऑफिसर की प्रतिवर्ष सैलरी की तो उसका अनुमान लगभग INR 1,198,309 तक पहुंचता है। इन आंकड़ों से हमें यह अंदाजा मिलता है कि सरकार डीएसपी ऑफिसर को एक अच्छी और सम्मानजनक वेतन प्रदान करती है। वेतन के अलावा डीएसपी ऑफिसर को सरकार की तरफ से कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान करी जाती हैं। इस प्रकार वह वेतन के साथ साथ सरकार द्वारा प्रदान करें सरकारी सेवाओं का भी लुफ्त उठा सकता है।