IFSC Full Form In Hindi| IFSC कोड क्या होता है और कैसे काम करता है?

IFSC Full Form In Hindi | IFSC कोड क्या होता है | आईएफ़एससी का फुल फॉर्म क्या होता है | IFSC Full Form | IFSC ka Full Form |IFSC Code Kya Hota hai

दोस्तों जब भी आप किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवाते हैं तो आपकी पासबुक पर आपकी बैंक डिटेल लिखी होती है उसी बैंक डिटेल में IFSC कोड लिखा होता है तभी आपने सोचा होगा कि ये IFSC कोड क्या होता है और आईएफ़एससी का फुल फॉर्म क्या होता है, आज इस लेख में हम IFSC कोड के बारे में विस्तार से जानकारी साझा करने जा रहे हैं इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

IFSC Full Form In Hindi

दोस्तों IFSC Full Form हिंदी में इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड होता है और इंग्लिश में Indian Financial System Code होता है। यह एक यूनिक कोड होता है जो बैंक अपनी सभी ब्रांच को देता है। आपके खाता खुलने के समय बैंक आपकी पासबुक पर बैंक अकाउंट और नाम के साथ इसे भी प्रिंट करता है। 

यह एक 11 अंकों का यूनिक कोड होता है जो अंग्रेजी के अक्षर और गणित के अंकों से मिलकर बना होता है, आप निचे उदाहरण में देख सकते है जोकि एक State Bank Of India (SBI) का IFSC कोड है। 

[Ex- SBIN0011162]

IFSC Stands For : Indian Financial System Code

I – Indian

F – Financial

S – System

C – Code

IFSC Code Meaning In Hindi

IFSC का मतलब Indian Financial System Code (इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड) होता है। इसमें कुल 11 लेटर होते हैं, एफ एस सी कोड में अल्फाबेट और नंबर दोनों होते हैं।

IFSC कोड क्या होता है? (IFSC Code Kya Hota hai)

IFSC कोड 11 डिजिट का यूनिक कोड होता है जिसमें अक्षर और अंक होते हैं। यह एक भारतीय वित्तीय प्रणाली का कोड है। इसे किसी भी बैंक शाखा की पहचान के लिए डिजाइन किया गया है।

इसके पहले चार अक्षर बैंक की शाखा के बारे में जानकारी देते हैं और IFSC कोड का पाँचवाँ अक्षर ‘0’ है, इस जीरो को भविष्य में नए बैंक खोलने में इस्तेमाल के लिए रखा गया है। इसके अलावा, अंतिम 6 अंक उस बैंक के स्थान को दर्शाते हैं जहां बैंक स्थित है। IFSC कोड का इस्तेमाल पैसे ट्रांसफर करते समय किया जाता है।

IFSC Code का Format क्या है?

दोस्तों IFSC CODE के Format की बात करूं तो शुरू की 4 लेटर Bank के नाम को दर्शाते हैं, इन 4 letter की मदद से आप बैंक का नाम पता कर सकते हैं। 

उसके बाद पांचवा अंक जीरो होता है, जिसको भविष्य में इस्तेमाल करने के लिए रखा जाता है, मतलब यह है कि अगर भविष्य में नए बैंक खुलते हैं,तो उस बैंक के IFSC CODE इस जीरो के स्थान पर अंक के द्वारा शुरू किए जाएंगे। उसके बाद दोस्तों आखरी 6 अंक ब्रांच का कोड बताता है की ब्रांच कहां पर स्थित है। चलिए एक फोटो की मदद से समझते है।

IFSC Code Format
IFSC Code Format

दोस्तों IFSC Code कैसे काम करता है अब आइए इसके बारे में जानकारी देख लेते हैं।

IFSC Code कैसे काम करता है?

जैसा की हमने बताया है की सभी बैंक का अपना अलग अलग IFSC होता है जो रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्बारा दिया जाता है। IFSC कोड से RBI सभी ट्रांसक्शन्स की निगरानी करता है और बिना गलती के पेमेंट ट्रांसफर होता है। IFSC के जरिये ही बैंक अपने ग्राहकों को NEFT, RTGS और IMPS जैसी सुविधा देता है। IFSC कोड के माध्यम से ही यह पता चलता है की पेमेंट कोनसे ब्रांच या बैंक से भेजा गया है और किस बैंक में जाना है।

दोस्तों आइए यह भी जान लेते हैं कि हमें IFSC कोड की जरूरत क्यों पड़ती है।

IFSC कोड की आवश्यकता क्यों होती है?

दोस्तों इस बैंक से दूसरे बैंक में पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए आईएफएससी कोड की जरूरत पड़ती है इसके बिना बैंक ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। चाहे आप अपने खाते में भारत या अन्य देश से पैसा लेना चाहते हैं, आपको अपना IFSC CODE देना होगा।

दोस्तों RTGS, NEFT के माध्यम से पैसे भेजने के लिए भी आपको बैंक अकाउंट डिटेल्स के साथ IFSC कोड की जरूरत पड़ती है। वैसे तो आजकल UPI से ऑनलाइन पेमेंट हो जाती है लेकिन अधिक पैसे भेजने के लिए आज भी RTGS और NEFT का ही सहारा लिया जाता है।

चलिए अब जानते है की किसी भी बैंक का IFSC Code कैसे पता करे।

बैंक का IFSC Code कैसे पता करे?

दोस्तों आप 2 – 3 तरीको से किसी भी बैंक का IFSC कोड पता कर सकते है, चलिए जानते है। 

  • ऑनलाइन वेबसाइट से: इस माध्यम से आप घर बैठे किसी भी बैंक का IFSC कोड पता कर सकते है। 
  • बैंक की पास बुक या चेक बुक से: आप अपने बैंक का IFSC कोड अपनी पासबुक या चेक बुक पर देख सकते है।  

अपना बैंक का IFSC कोड जानना बहुत ही आसान है, क्योंकि यह आपके पासबुक पर छपा होता है। जब आपकी पासबुक जारी की जाती है, तो आईएफएससी कोड प्रिंट किया जाता है।

इसके अलावा दोस्तों आप सभी अपने बैंक का नाम और अपनी ब्रांच का नाम डालकर गूगल पर सर्च कर सकते हैं। जैसे की हमारा खाता Hapur की SBI शाखा में है, इसलिए हम गूगल पर [Hapur SBI IFSC Code] सर्च करेंगे, रिजल्ट आप निचे फोटो में देख सकते है।

दोस्तों सबसे पहले रिजल्ट में ही हमारा IFSC कोड हमारे सामने आ गया।

ये भी पढ़े:

दोस्तों इस लेख में हमने जाना IFSC Full Form In Hindi, IFSC कोड क्या होता है और कैसे काम करता है। दोस्तों अब हमे उम्मीद है की इस लेख में साझा की हुई जानकारी आपको सही लगी होगी। यदि यह Post आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। 

IFSC कोड के बारे में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न

IFSC कोड कितने नंबर का होता है?

दोस्तों IFSC कोड 11 अंकों का एक यूनिक कोड होता है। जिसमें चार अंक बैंक के नाम का प्रतिनिधित्व करते हैं। उसके बाद एक शून्य होता है जिसे भविष्य में आने वाले या बनने वाले बैंक के लिए रखा जाता है। उसके बाद अंतिम 6 अंक आपकी बैंक शाखा का स्थान दिखाते हैं जहां बैंक शाखा स्थित है। 

IFSC का फुल फॉर्म क्या होता है?

आईएफ़एससी का फुल फॉर्म इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड (Indian Financial System Code) होता है।

अपने बैंक का IFSC कोड कैसे जाने ?

अपने बैंक का IFSC कोड जानने के लिए आपको पासबुक या चेक बुक की मदद लेनी होगी, यह कोड आपकी पासबुक या चेक बुक पर छपा होता है, इसके अलावा आप किसी भी बैंक का IFSC कोड नेट पर भी देख सकते हैं।

Leave a Comment