IMPS Full Form in hindi | IMPS क्या है, एवं आईएमपीएस के फुल फॉर्म क्या होता है।

Full Form Of IMPS | IMPS Full Form | आईएमपीएस फुल फॉर्म | Full Form Of IMPS in Hindi | IMPS Full Form in Hindi | IMPS Ke Full Form Kya Hota Hai | आईएमपीएस क्या है | Real Time Gross Settlement

IMPS Full Form: अगर आप भी बैंकिंग सिस्टम का उपयोग करके पैसों का लेनदेन करते हैं तो ऐसे में आपने आईएमपीएस सेवा का नाम जरूर सुना होगा जिसके माध्यम से ज्यादातर बैंकों द्वारा ₹1 से ले करके 2 लाख तक के पैसों का लेनदेन एवं ट्रांसफर किया जाता है लेकिन क्या आपको आईएमपीएस का फुल फॉर्म क्या होता है इसके बारे में कुछ भी जानकारी है अगर नहीं तो आज के हिंदीवर्ल्ड के इस लेख को ध्यानपूर्वक सम्पूर्ण अंत तक पढ़ सकते हैं और आईएमपीएस से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए विस्तार पूर्वक IMPS Banking सिस्टम के बारे में जानते हैं।

आईएमपीएस के फुल फॉर्म क्या होता है – IMPS Full Form in hindi

IMPS के फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे ‘इमीडिएट पेमेंट सर्विस‘ होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे भी IMPS ke Full Form “Immediate Payment Service” होता है। और यह भारतीय बैंकों द्वारा उपयोग की जाने वाली एक ऐसी सेवा है जिसके माध्यम से रियल टाइम में अधिकतम पैसों का ट्रांजैक्शन किया जाता है।

RTGS Stands For: Immediate Payment Service

IM – Immediate
P – Payment
S – Service

IMPS क्या है?

IMPS यानि इमीडिएट पेमेंट सर्विस बैंक द्वारा चलाया जा रहा एक ऐसा ऑनलाइन सेवा है जिसके माध्यम से ऑनलाइन रियल टाइम मे और तुरंत एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट मे ₹1 से लेकर ₹200000 तक पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं। और इस सिस्टम का उपयोग का खासतौर पर 2 लाख तक हीं पैसों की ट्रांजैक्शन करने के लिए किया जाता है।

अगर आसान भाषा में आईएमपीएस के बारे में बात करें तो आप अगर ₹1 से ले करके ₹200000 तक के पैसों का ट्रांजैक्शन इमिडिएट एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आईएमपीएस सिस्टम का उपयोग करना होगा। वहीं अगर आप ₹2 लाख से ज्यादा के पैसों का ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आप rtgs और neft सेवा का उपयोग करना होगा क्योंकि दो लाख से अधिक राशि का ट्रांसफर के लिए एनएफटी (NEFT) या RTGS सिस्टम का उपयोग किया जाता है।

आईएमपीएस (IMPS) के प्रमुख विशेषताएं

  • आईएमपीएस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर आप ₹1 से ले करके ₹200000 पैसों का ट्रांसफर real-time एवं Immediate एक बैंक से दूसरे बैंक खाते में करना चाहते हैं तो आप imps का उपयोग करके आसानी से कर सकते हैं।
  • आईएमपीएस (IMPS) भारत के सबसे सुरक्षित और तेजी से पैसों के ट्रांसफर करने वाले banking seva है। और इसका उपयोग भारत के अधिकतर बैंकों द्वारा किया जाता है।
  • IMPS के माध्यम से आप न्यूनतम रु1 से ले करके अधिकतम 2 लाख तक का ट्रांजेक्शन कर सकते है।
  • आईएमपीएस सिस्टम का उपयोग ज्यादातर लोगों द्वारा कम राशि का ट्रांसफर इमिडिएट करने के लिए किया जाता है अगर कोई व्यक्ति ₹200000 से अधिक पैसों को ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको rtgs एवं neft का उपयोग करना पड़ता है।
  • केवल कुछ छोटे बैंको को छोड़ करके सभी बैंक अपने ग्राहकों को आईएमपीएस (IMPS) सुविधा प्रदान करता है। एवं भारत के लगभग मे 100,000 से अधिक बैंक शाखाएं इस IMPS सेवाओं की उपयोग 2 लाख तक के पैसों की ट्रांसफर करने के लिए करती है।
  • आईएमपीएस सेवा के उपयोग आप ऑनलाइन ‘net banking’ के माध्यम से और ऑफलाइन नजदीकी बैंक केंद्र में जाकरके पैसों का ट्रांसफर कर सकते हैं।

IMPS के उपयोग करके पैसों के लेन देन करने पर लगने वाला शुल्क

आईएमपीएस के उपयोग करके पैसों के लेनदेन करने पर आपको कुछ मामूली शुल्क बैंक को या इंटरनेट बैंकिंग सिस्टम को देना होता है। जिसके बारे में जानकारी नीचे दिया गया है।

  • जब आप आईएमपीएस का उपयोग करके ₹1 से लेकर ₹1000 तक के पैसों का ट्रांसफर बैंक के माध्यम से करते हैं तो आपको बैंक को कोई भी शुल्क देना नहीं होता है।
  • वहीं अगर आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ₹1 से लेकर ₹ एक लाख तक के पैसों का ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको कुछ भी शुल्क देना नहीं होता है।
  • वही जब आप बैंक शाखा में जाकर ₹1000 से ले करके एक लाख तक के पैसों का ट्रांसफर आईएमपीएस के उपयोग करके करते हैं तो आपको ₹5 का शुल्क बैंक को देना होता है।
  • इसके अलावा अगर आप एक लाख से अधिक पैसों का ट्रांसफर बैंकिंग के माध्यम से करते है तो आपको ₹15 तक का शुल्क देना होता है।
IMPS AmountsSBI IMPS Branch charges 
₹1 to  ₹1kNill
₹1k to ₹1 Lac₹5.00
Above ₹1 lac₹15.00+ GST

कृपया ध्यान दें: यहां सबसे जरूरी बात ध्यान देने वाली यह है कि ऊपर दी हुई शुल्क केवल बैंक और इंटरनेट बैंकिंग के शुल्क के बारे मे दिया गया है इसमें GST को जोड़ा नहीं गया है।

IMPS से फंड ट्रांसफर कैसे करें – IMPS Se Fund Transfer Kaise Karen

अगर आप भी आईएमपीएस के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करने के लिए सोच रहे हैं और इसके प्रोसेस के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करने की जरूरत है।

इसके लिए सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईएमपीएस के माध्यम से आप बैंक शाखा में जाकर और ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से दोनों तरीके से पैसों को ट्रांसफर कर सकते हैं और यहां हम आपको इंटरनेट बैंकिंग मे imps के उपयोग करके पैसों का ट्रांसफर कैसे करते हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं। तों चलिए जानते हैं IMPS से fund transfer करने के विधि के बारे मे।

How to transfer funds through IMPS

  • अगर आप इंटरनेट बैंकिंग में आईएमपीएस का उपयोग करके पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने बैंकिंग सिस्टम में नेट बैंकिंग को चालू करना होगा जो कि आप अपने बैंक शाखा में जाकर चालू कर सकते हैं।
  • और उसके बाद जब आप इंटरनेट बैंकिंग बना लेते हैं तब आपको अपने आईडी पासवर्ड डालकर के ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
  • और उसके बाद अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं एवं वहाँ से “beneficiary” के विकल्प को चुने।
  • और उसके बाद ट्रांसफर वाले ऑप्शन में आईएमपीएस सेवा का चुनाव करें। और फिर जिस भी व्यक्ति को आप पैसों का ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका name, account number, mobile number एवं ifsc code इत्यादि आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  • और फिर निचे दिए हुई ‘confirm’ के options पर क्लिक करें, और साथ मे ‘Terms & Conditions’ के बटन पर भी ठीक करके क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक सिक्योरिटी पासवर्ड बैंक द्वारा भेजा जाता है उसको भरे।
  • और उसके कुछ समय के बाद आपके द्वारा रजिस्टर्ड व्यक्ति का नाम आपके इंटरनेट बैंकिंग में save हो जाता है और फिर आपको उस लाभार्थी को पैसे भेजने के लिए फिर से आपको ‘Payments/Transfers’ में ‘Inter Bank Transfer’ का विकल्प को चुनना है।
  • और इसमें आपको imps के ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आईएमपीएस के विकल्प का चुनाव करें, और फिर आपके द्वारा जोड़े गए लाभार्थी के नाम का चयन करें।
  • और फिर जितना पैसा (एक रूपये से लेकरके 2 लाख तक के बीच) ट्रांसफर करना चाहते हैं उसको दर्ज करें, एवं ‘Accept Terms & Conditions पर क्लिक करें, और नीचे दिए हुए ट्रांसफर बटन पर क्लिक करें।

और उसके बाद जैसे ही आप ट्रांसफर बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके द्वारा दर्ज किए गए पैसों को लाभार्थी के खाते में तुरंत ट्रांसफर कर दिया जाता है।

FAQ?

तो चलिए अब IMPS से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर के बारे में जानते हैं जिसके बारे में बैंकिंग सिस्टम के उपयोग करने वाले लोगों को अक्सर जानने की इच्छा होता है।

Q. आईएमपीएस द्वारा कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?

Ans: आईएमपीएस (IMPS) के द्वारा आप 1 दिन में ₹1 से लेकर ₹200000 तक का पैसों का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

Q. बैंक में आईएमपीएस का मतलब क्या होता है?

Ans: बैंक में आईएमपीएस का मतलब ‘इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS ke Full Form “Immediate Payment Service” होता है। और इसका उपयोग खासतौर पर उन लोगों द्वारा किया जाता है जो ₹200000 से कम पैसों का ट्रांसफर 1 दिन में तुरंत करना चाहते हैं।

Q. क्या हम 1 लाख का IMPS कर सकते हैं?

Ans: जी हाँ, आप ₹1 लाख तक के मनी ट्रांजैक्शन आईएमपीएस के माध्यम से आसानी से कर सकते है और आप imps का उपयोग करके मिनिमम ₹1 से ₹200000 तक कर सकते है।

Q. क्या मैं रविवार को आईएमपीएस कर सकता हूं?

Ans: अगर आप रविवार को आईएमपीएस सेवा का उपयोग करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से imps का उपयोग कर रविवार को भी पैसों का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े:

निष्कर्ष –

आज के हिंदीवर्ल्ड के इस लेख मे हम लोगो ने आईएमपीएस (IMPS) सेवा के फुल फॉर्म एवं इसके उपयोग करने की विधि के बारे मे जाना है तो ऐसे मे हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको आईएमपीएस सिस्टम के बारे में सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे ही बैंकिंग सिस्टम से सम्बन्धित अन्य शब्दों जैसे की NEFT, RTGS के फुल फॉर्म के बारे में पढ़ने के लिए hindiworld के Full Form सेक्शन को एक बार जरूर चेकआउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment