BCA Full Form and Meaning in hindi : BCA कोर्स कैसे करें, सम्पूर्ण जानकारी

BCA Full Form Kya Hota Hai | बीसीए का फुल फॉर्म क्या होता है | BCA Full Form in hindi | BCA कोर्स कैसे करें | BCA Full Form | Career Option After BCA | Full Form of BCA | BCA Meaning in hindi

BCA Full Form in hindi: अंग्रेजी के बहुत ऐसे शब्द होते हैं जिसके फुल फॉर्म के बारे में सभी को जानकारी नहीं होता है और उन्हीं में से एक अंग्रेजी शब्द बीसीए होता है जिसका फुल फॉर्म अक्सर लोगो को जानने की इच्छा होती है।

तो ऐसे में अगर आपको बीसीए की फुल फॉर्म के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आप आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और बीसीए के फुल फॉर्म (BCA Full Form) से लेकर बीसीए कोर्स कैसे किया जाता है इत्यादि सभी के बारे मे जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए विस्तारपूर्वक BCA Course और की फुल फॉर्म के बारे में जानते हैं।

बीसीए के फुल फॉर्म (BCA Full Form) क्या होता है?

BCA Ka Full Form अंग्रेजी भाषा में “Bachelor of Computer Applications” होता है जबकि हिंदी भाषा मे बीसीए का फुल फॉर्म कम्प्यूटर अनुप्रयोगों मे स्नातक कहा होता है। और यह एक प्रकार का स्नातक डिग्री होता है जो कि 12वीं कक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों द्वारा किया जाता है और इसके अंतर्गत खासतौर पर कंप्यूटर एप्लीकेशन की जानकारी दी जाती है।

BCA Stands For: Bachelor of Computer Applications

B – Bachelor of
C – Computer
A – Applications

BCA Course क्या है, और BCA कोर्स कैसे करें?

अगर आपको भी BCA Course के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीसीएए भी प्रकार का स्नातक डिग्री कोर्स हीं होता है जैसे बाकि के “BA, BSC, B.Com” इत्यादि होता है, और इस कोर्स को भी 12वीं कक्षा पास करने के बाद ग्रेजुएशन यानि स्नातक में एक विषय के तौर पर अभ्यर्थियों द्वारा चुना जाता है और इसके अंतर्गत खासतौर पर कंप्यूटर एप्लीकेशन से संबंधित जानकारी अभ्यर्थियों को दिया जाता है।

और बीसीए कोर्स मे स्नातक करने के लिए आपको बीएससी, बीए, बीकॉम इत्यादि से अधिक फीस देना पड़ता है, और जब आप बीसीए कोर्स को पूरी कर लेते हैं तो आपके पास कंप्यूटर से संबंधित काफी जानकारी हो जाता है। और जिसको करने के बाद आप किसी भी IT सेक्टर कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

BCA कोर्स कैसे करें?

अगर आप भी 12वीं कक्षा पास करने के बाद बीसीए कोर्स में स्नातक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 12वीं कक्षा विज्ञान विषय के साथ पास करना अनिवार्य होता है और साथ में आपके पास कम से कम 45% से अधिक अंक 12वीं कक्षा में होना अनिवार्य होता है, उसके बाद भी आपको किसी भी कॉलेज में बीसीए कोर्स करने की अनुमति दी जाती है।

BCA Course करने की प्रक्रिया

  • बीसीए कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको विज्ञान विषय में 12वीं कक्षा कम से कम 45% अंको के साथ पास करना है।
  • उसके बाद आप जिस भी कॉलेज से बीसीए कोर्स को पूरा करना चाहते हैं उसका चयन करना है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप बीसीए कोर्स एक अच्छे कॉलेज से पास करते हैं तो आपको आईटी सेक्टर में नौकरी मिलने में आसानी होता है।
  • उसके बाद 12वीं कक्षा पास करने के 1 महीने के भीतर उस कॉलेज में जा करके BCA आवेदन फॉर्म ( BCA course registration form) को भर देना है।
  • यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि बहुत से कॉलेजों में बीसीए में एडमिशन ले लेने के लिए एक टेस्ट होता है जिसको पास करने के बाद आपको कॉलेज में दाखिला दिया जाता है, वहीं ज्यादातर कॉलेजों में merit list के आधार पर दाखिल दिया जाता है।
  • और उसके बाद जब आपका कॉलेज में दाखिला बीसीए कोर्स में हो जाता है तो उसके बाद अलग-अलग कॉलेजों के अनुसार फीस देना होता है, और बीसीए कोर्स की कम से कम 20 हज़ार से लेकर ₹1 लाख तक फीस होता है।

BCA Course के अंतरगर्त पढ़ाई जाने वाली विषय

जब आप बीसीए कोर्स में स्नातक पूरी करने के लिए किसी भी कॉलेज में दाखिला लेते हैं तो वहां पर आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन से संबंधित विभिन्न प्रकार के विषयों को पढ़ाया जाता है जिनमे c, c++, java, PHP आदि होता है। इनके अलावा और भी कई तरह की कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में आपको जानकारी दी जाती है।

  • कंप्यूटर की मूल बातें
  • सी प्रोग्रामिंग
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • मल्टीमीडिया सिस्टम
  • संगठनात्मक व्यवहार को समझना
  • डेटा और डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली
  • वेब आधारित अनुप्रयोग विकास
  • कंप्यूटर लैब और व्यावहारिक कार्य

बीसीए कोर्स करने के क्या फायदे हैं?

अगर कोई विद्यार्थी बीसीए विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त करना चाहता है तो उसको इसके फायदे के बारे में अवश्य जानना चाहिए।

Benefits of BCA Course

  • बीसीए कोर्स करने की सबसे बड़ी और प्रमुख फायदा यह है कि यह सामान्य स्नातक की डिग्री से उच्च लेवल का स्नातक डिग्री होता है जिसकी मदद से आप आसानी से कही भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
  • अगर आपने अच्छी कॉलेज से BCA Course किया है तो आप आसानी से मल्टीनेशनल आईटी सेक्टर कंपनी में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
  • और जैसा की आप सबको पता है कि आज का यह दौर कंप्यूटर का होने वाला है और बहुत से काम ऑनलाइन किए जाते हैं तो ऐसे में आपके पास अगर कंप्यूटर से संबंधित अधिक जानकारी होता है तो वह आपके लिए एक बेहतर विकल्प होता है।
  • बीसीए कोर्स में स्नातक करने के बाद आफ एमबीए एमसीए जैस बड़ी डिग्री के साथ मास्टर course पूरी कर सकते हैं।

बीसीए के बाद क्या करें (Career Option After BCA)

अगर आपने भी BCA विषय में स्नातक डिग्री पूरी किए हैं और आप इसे के बाद क्या करें इसके बारे में सोच रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीसीए कोर्स पूरी करने के बाद आप नीचे दिए गए निम्नलिखित Career Option का चुनाव कर सकते हैं।

Best Career Option After BCA Course

  • जब कोई अभ्यार्थी बीसीए विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त कर लेता है तो वह आसानी टेक्नोलॉजी और IT के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकता है।
  • और एक बेहतर आईटी सेक्टर मल्टी नेशनल कंपनी में आसानी से नौकरी अच्छी सैलेरी के साथ प्राप्त कर सकता है।
  • इसके आलवा वह चाहे तो MCA (Master of Computer Application), MBA, ISM, PGPCS जैसे विषयों के साथ मास्टर डिग्री भी कर सकता है, और अपनी शिक्षा को एक उच्तम स्तर पर ले जा सकता है।

BCA से जुड़े अन्य फुल फॉर्म

  • BREAST CANCER ACTION
  • BANK CENTRAL ASIA
  • BLACK COACHES ASSOCIATION
  • BANK CREDIT ANALYSIS
  • BURST CUTTING AREA
  • BRITISH CAR AUCTIONS
  • BREED CLASS AVERAGE

इसे भी पढ़े :

Computer Full form in Hindi | कंप्यूटर फुल फॉर्म क्या होता है।

DIG Full Form क्या होता है, और DIG कैसे बनते हैं।

BCA FAQ?

तो चलिए अब हमलोग BCA Course से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर बारे में जान लेते हैं जिसके बारे में अक्सर सभी अभ्यार्थियों/ विद्यार्थियों को जानने की इच्छा होता है।

Q. बीसीए या बीबीए कौन सा बेहतर है?

Ans: अगर आपके मन में भी इस प्रश्न के उत्तर जानने की इच्छा हो रहा है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों ही स्नातक डिग्री एक अच्छी डिग्री है, और अगर आपका कंप्यूटर मे रूचि है तो आप BCA मे ग्रेजुएशन कर सकते हैं वहीं अगर आपका बिजनेस में रूचि है तो आप BBA में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

Q. बीसीए करने के बाद क्या बन सकते हैं?

Ans: बीसीए करने के बाद आप किसी भी मल्टीनेशनल आईटी सेक्टर में नौकरी करने जा सकते हैं इसके अलावा आप कंप्यूटर एप्लीकेशन डेवलपर, कंप्यूटर टेक्नीशियन, कंप्यूटर मेंटेनेंस इंजीनियर इत्यादि भी बन सकते हैं।

Q. BCA में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

Ans: BCA course में हम लोगो को C language, c++, Programming language, database इत्यादि के अलावा और भी कई प्रकार की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी दी जाती है।

Q. बीसीए में कौन सी पढ़ाई होती है?

Ans: जब आप BCA विषय में स्नातक की पढ़ाई करना शुरू करते हैं तो वहां आपको खासतौर पर कंप्यूटर एप्लीकेशन, और Programming language, database इत्यादि की पढ़ाई करवाई जाती है।

निष्कर्ष –

आज के हिंदी वर्ल्ड (hindiworld)के इस लेख में हम लोगों ने बीसीए कोर्स के बारे में और इसके फुल फॉर्म के बारे में जाना है, और हमने आपको बताया है कि आप बीसीए कोर्स कैसे बारहवीं कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं और उसके बाद कौन-कौन से करियर ऑप्शन आपके पास होता है। तो ऐसे में हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको बीसीए कोर्स से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा। धन्यवाद

Leave a Comment