AePS Full Form in hindi – एइपीएस क्या है, और इसका उपयोग

AePS Kya Hai: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत सरकार द्वारा लोगों की सुविधाओं के लिए कई प्रकार के पेमेंट सिस्टम को लॉन्च किया गया है और उन्हीं में से एक पेमेंट सिस्टम AePS है जिसको हम सब आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के नाम से जानते हैं, और जिसका उपयोग खासतौर पर आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट के माध्यम से ग्राहक सेवा केंद्र या अन्य मिनी बैंकों से पैसा की निकासी के लिए किया जाता है।

लेकिन बहुत से लोगों को AePS Kya Hai, AePS meaning in hindi और AePS ke Full Form इत्यादि के बारे में जानकारी नहीं होता है तो ऐसे मे हम आपको इन्ही सब सवालों के जवाब के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए विस्तार पूर्वक AePS पेमेंट सिस्टम के बारे मे जानते हैं।

AePS Full Form in Hindi

एइपीएस के फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे भी AePS के फुल Form “Aadhaar Enabled Payment System” हीं होता है, और यह एक प्रकार की पेमेंट सिस्टम है जिसका उपयोग करके आप अपने आधार कार्ड से किसी भी नजदीकी सीएससी सेंटर या छोटे मिनी बैंक मे जाकर आधार कार्ड से पैसे की निकासी कर सकते हैं।

AePS Full Form: Aadhaar Enabled Payment System

A Aadhaar
E Enabled
P – Payment
S – System

एइपीएस क्या है (AePS kya Hai)

एइपीएस एक प्रकार के पेमेंट सिस्टम है जिसका उपयोग खासतौर पर आधार कार्ड या फिंगरप्रिंट से किसी भी csc center या मिनी बैंक से पैसा निकासी में किया जाता है। और इस सिस्टम को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित किया गया है।

अगर आसान भाषा में बात करें तो अगर आप एक ऐसी जगह पर रहते हैं जहां के मिनी बैंक का सीएसपी सेंटर इत्यादि की सुविधाएं हैं और कोई भी बड़ी बैंक की शाखा नहीं है तो ऐसे में आप इस सिस्टम को अपने बैंक खाते में इनेबल करवा करके अपने नजदीकी सीएससी सेंटर या मिनी बैंक से पैसों के निकासी और जमा के कार्य आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट आदि माध्यमों से कर सकते हैं।

AePS के माध्यम से मिलने वाले प्रमुख सुविधाएं

AePS के माध्यम से लोग 6 प्रकार के प्रमुख सुविधायें मुख्यतः दिया जाता है जिसके बारे मे जानकारी नीचे दी गई हैं –

  • पैसो की निकासी की सुविधा (Cash Withdrawal)
  • नगद राशि जमा की
  • बैंक खाते में कुल पैसों की जानकारी
  • आधार से आधार इंस्टेंट पैसा ट्रांसफर की सुविधा
  • मिनी स्टेटमेंट

AePS का उपयोग कैसे करें?

अगर आपको भी एइपीएस यानि की आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के उपयोग करने की प्रक्रिया के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है तो इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे कुछ स्टेप्स में दिया गया है।

  • AePS का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र या मिनी बैंक शाखा में जाना होगा, जहां पर AePS के माध्यम से पैसो की ट्रांजेक्शन किया जाता है।
  • उसके बाद वहाँ आपको PoS मशीन देखने को मिलेगा उसमें अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
  • और उसके बाद वहां आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिसमें “नकद निकासी, नगद जमा, मिनी स्टेटमेंट, फंड ट्रांसफर, बैलेंस इंक्वायरी” किसी से किसी एक विकल्प का चयन करें जो कि आप करना चाहते हैं।
  • उदाहरण के लिए अगर आप नगद निकासी करना चाहते हैं तो उसका चयन करें। और अपने बैंक के नाम का चयन करें, और साथ मे जितना राशि निकासी करना चाहते हैं उसको दर्ज करें।
  • उसके बाद वहां मौवजूद फिंगरप्रिंट मशीन मे आपको अपने फिंगरप्रिंट दर्ज करना होगा, और उसके बाद आप का ट्रांजैक्शन पूरा हो जाएगा।

AePS फंड ट्रांसफर लिमिट

वहीं अगर एइपीएस के माध्यम से पैसों की ट्रांजैक्शन लिमिट की बात करें तो इस इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (adhaar Enabled Payment System) के माध्यम से आप मिनिमम ₹50000 तक के पैसों का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
इसके अलावा कहीं-कहीं ग्राहक सेवा केंद्रों में आपको इस सिस्टम के माध्यम से केवल ₹20000 तक के पैसों की ट्रांजैक्शन करने के लिए लिमिट दी जाती है।

इसे भी पढ़े :

UPI फुल फॉर्म क्या होता है, और यूपीआई का उपयोग कैसे करें?

 एनपीसीआई क्या है, NPCI का फुल फॉर्म क्या होता है?

FAQ?

तो चलिए अब आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से जुड़े कुछ सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं जिसके बारे में इस सिस्टम को उपयोग करने वाले ग्राहकों को जानना जरूरी है।

Q. AePS से पैसे निकालने की लिमिट कितनी है?

Ans: अगर आप भी एइपीएस पेमेंट सिस्टम का उपयोग करके पैसों की निकासी करना चाहते हैं तो इसमें आपको ₹50000 तक की निकासी लिमिट दिया जाता है।

Q. AEPS नकद निकासी क्या है?

Ans: AEPS एक प्रकार के आधार कार्ड इनेबल पेमेंट सिस्टम है यानी इसका उपयोग करके आप आधार कार्ड से किसी भी नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र से पैसों के निकासी और जमा कर सकते हैं।

Q. AEPS कैसे काम करता है?

Ans: एइपीएस payments system के काम करने की प्रक्रिया काफी सरल है इसमें आपको अपने आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट के माध्यमों से किसी भी मिनी बैंक या ग्राहक सेवा केंद्र से पैसों के निकासी के सुविधा दिया जाता है।

निष्कर्ष –

हिंदी वर्ल्ड ब्लॉग के आज के इस लेख में हम लोगों ने एक महत्वपूर्ण पेमेंट सिस्टम AePS Kya Hai, AePS meaning in hindi और AePS ke Full Form इत्यादि के बारे में जाना है। तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (adhaar Enabled Payment System) के बारे में सब कुछ जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे ही बैंक या किसी अन्य कैटेगरी से जुड़े अंग्रेजी के शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में जानने के लिए hindiworld blog के फुल फॉर्म सेक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें। धन्यवाद

1 thought on “AePS Full Form in hindi – एइपीएस क्या है, और इसका उपयोग”

  1. बहुत जानकारीपूर्ण पोस्ट, एप्स के विषय पर भी बहुत बेहतर समझ मिली। धन्यवाद अमित मिश्रा

    Reply

Leave a Comment