CSC Digital Seva Portal – Registration, Login, जन सुविधा केंद्र

जन सुविधा केंद्र पंजीकरण प्रक्रिया 2022 | CSC Digital Seva Portal Registration 2022 | कॉमन सर्विस सेंटर रजिस्ट्रेशन | CSC Digital Seva Portal Login | CSC Centres | CSC Kendra 2022

CSC Digital Seva Portal 2022: अगर आप भी साल 2022 में सीएससी केंद्र खोलने के लिए नया रजिस्ट्रेशन करने को सोच रहे हैं लेकिन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में सही और उचित जानकारी नहीं होने के कारण आप इसका रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे हैं।

तो ऐसे में आज का यह लेख आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है क्योंकि आज की इस लेख में हम सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल के रजिस्ट्रेशन से लेकर लॉगिन प्रक्रिया तक के बारे में सभी प्रकार की जानकारी आपके साथ साझा करने वाले हैं और आपको यह भी बताने वाले हैं कि आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से सीएससी रजिस्ट्रेशन कैसे करा सकते हैं।

तो अगर आपको भी CSC Digital Seva Portal के रजिस्ट्रेशन और लॉगिन इत्यादि से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। तो चलिए जानते हैं साल 2022 में CSC Digital Seva Portal Registration प्रक्रिया के बारे मे।

Common Services Centres (CSC) क्या होता है?

अगर आपको भी कॉमन सर्विस सेंटर यानी कि सीएससी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे सीएससी केंद्र एक ऐसा केंद्र होता है जहां भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी प्रकार के ई-गवर्नेंस और व्यावसायिक सेवाएं प्रदान किया जाता है, और इसी के तहत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं सभी योजनाओं का लाभ भारत के प्रत्येक गांव तक पहुंचाया जाता है।

और जन सुविधा केंद्र (CSC Kendra) में आपको सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं, स्वास्थ्य और कृषि से सम्बन्धित सेवाएं, वित्तीय सेवा, और शिक्षा और कौशल से सम्बन्धित सेवाएं ग्रामीण और दूरदराज इलाके में रहने वाले नागरिकों तक पहुचाया जाता है।

Common Services Centres (CSC) की शुरुआत कब हुआ?

भारतवर्ष में कॉमन सर्विस सेंटर की शुरुआत आज से दशकों पहले साल 1956 में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के द्वारा किया गया था, और उस समय इस योजना के तहत केवल सरकारी योजनाओं से संबंधित कार्य को ग्रामीण स्तर पर किया जाता था, और धीरे-धीरे सीएससी के विस्तार के साथ साथ इसके तहत गैर सरकारी कार्य भी जुड़ने लगे और आज सीएससी सेंटर में सरकारी और गैर सरकारी दोनों प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है।

How does CSC Centres work in Hindi?

CSC भारत सरकार की एक e-Governance सेवा है जिसके तहत CSC VLE (Village Level Entrepreneur) ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में सरकारी और गैर सरकारी सभी प्रकार की आवश्यक सेवाएं प्रदान करता है, और इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में सरकार द्वारा चलाए जा रहे सरकारी योजनाओं को सही ढंग से और समय पर पहुंचाना है।

CSC Digital Seva Portal का मुख्य उदेश्य

जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि आज भी भारत में कई ऐसे ग्रामीण और दूरदराज के इलाके हैं जहां पर इंटरनेट की कनेक्टिविटी अच्छे से पहुंच नहीं पाई है, और वहां रहने वाले लोगों को कोई भी सरकारी या गैर सरकारी सेवाएं लेने के लिए वहां से कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।

और इन्हीं सब बातों को देखते हुए सरकार ने सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल (CSC Digital Seva Kendra) का शुरुआत किए हैं। जिसका मुख्य उदेश्य ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में रहने वाले नागरिकों तक सरकार द्वारा चलाए जा रहे सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं को पहुंचाना है। जिससे कि उन्हें बार-बार अपने इलाके से दूर कोई भी ई सेवा लेने के लिए कई रूपये भाड़ा लगा करके जाना नही पड़े।

योजना का नामजन सुविधा केंद्र (CSC Digital Seva Portal)
सरकारभारतीय केंद्र सरकार
लाभार्थीभारत के ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगो
मुख्य उद्देश्यसरकारी और गैर सरकारी इ सेवाएं ग्रामीण और दूरदराज इलाके में रहने वाले लोगो तक पहुँचाना
आरम्भ तिथिसाल 1956
CSC Digital Seva दस्तावेजआधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
शिक्षा प्रमाण पत्र (10 वीं कक्षा तक या उससे ऊपर के)
पहचान पत्र (Voter Id, Driving Liciense)
बैंक विवरण (Bank Details)
मोबाइल नंबर और ईमेल ID
कैंसिल चेक
पासपोर्ट साइज फोटो
केंद्र का अंदर और बाहर के फोटो
ऑफिसियल वेबसाइट और पोर्टलhttps://register.csc.gov.in/

CSC Digital Seva Kendra के तहत मिलने वाला लाभ

कॉमन सर्विस सेंटर यानी जन सेवा केंद्र के तहत आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रकार के लाभ मिलते हैं।

CSC Digital Seva Kendra benifits

  • सभी प्रकार के सरकारी और गैर सरकारी सेवाएं प्रदान करना
  • वित्तीय सेवा प्रदान करना।
  • शिक्षा से संबंधित जरूरी सेवाएं प्रदान करना।
  • जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेजों को बनाना।
  • सभी प्रकार के आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड इत्यादि सरकारी दस्तावेजों को बनाना।
  • बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना।
  • सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन का कार्य उपलब्ध करना।
  • इन सबके अलावा और भी कई प्रकार की ई सेवाएं प्रदान करना।

CSC Digital Seva Kendra Application Type 2022

सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र के तहत आपको विभिन्न प्रकार के पंजीकरण के प्रकार देखने को मिल जाते हैं जों की निम्नलिखित प्रकार के है जिसमें से ज्यादातर कॉमन सर्विस सेंटर केंद्र खोलने वाले लोग सीएससी वीलेंई (CSC VLE) को चुनते हैं।

  1. CSC VLE
  2. SHG (self Help Gropup)
  3. RDD
  4. E SHRAM
  5. NULM SHG
  6. BANKING
  7. FPO
  8. FPS

CSC VLE Kya Hota Hai, और VLE Full Form?

CSC VLE का फुल फॉर्म “Village Level Entrepreneur” होता है, और सीएससी VLE कॉमन सर्विस सेंटर के पंजीकरण का प्रकार होता है जो कि ज्यादातर कॉमन सर्विस सेंटर आवेदन करता द्वारा उपयोग किया जाता है। और भारत के ज्यादातर कॉमन सर्विस केंद्र एसईसीएसई VLE के तहत हीं पंजीकृत हैं। तो अगर आप भी अपने एरिया में कॉमन सर्विस सेंटर यानि की जन सेवा केंद्र खोलने के लिए सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको भी CSC VLE के लिए हीं पंजीकरण करवाना होगा।

SHG (Self Help Group) क्या होता है?

जन सेवा केंद्र के पंजीकरण का दूसरा प्रकार SHG (Self Help Group) होता है जों की जब CSC VLE के लिए पंजीकरण बंद हो जाता है, उसके बाद भी अगर कोई व्यक्ति जन सेवा केंद्र खोलना चाहता है तो वह SHG के माध्यम से आवेदन कर सकता है।

जन सेवा केंद्र (CSC Kendra) खोलने के लिए पात्रता

अगर आप भी कॉमन सर्विस सेंटर के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सरकार द्वारा तय किए गए पात्रता मापदंडों को पूरी करने की आवश्यकता है उसके बाद ही आपको CSC Digital Seva Portal खोलने की अनुमति सरकार द्वारा दिया जाता है।

CSC Digital Seva Portal Eligibility Criteria

  • कॉमन सर्विस सेंटर केंद्र खोलने के लिए आवेदक भारत के किसी भी राज्य का मूल निवासी होना चाहिए, और उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • उसके बाद आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम दसवीं कक्षा पास होना चाहिए, और अगर उसके पास कंप्यूटर से संबंधित ज्ञान है तो और बेहतर है।
  • जिस भी इलाके में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC Kendra) आवेदक खोल रहा है उसे उस क्षेत्र के क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना अति आवश्यक है। और साथ में अंग्रेजी भाषा के भी बेसिक ज्ञान होना जरूरी है।
  • और साथ में आवेदक को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी जैसे कि इंटरनेट सर्फिंग इत्यादि आना आवश्यक है।
  • इन सबके अलावा आवेदक के पास पहचान पत्र के अलावा पैन कार्ड नंबर इत्यादि होना आवश्यक है।

जन सेवा केंद्र (CSC Kendra) खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर कोई भारतीय नागरिक CSC Digital Seva Portal केंद्र खोलना चाहता है तो उसके पास नीचे दिए गए निम्न दस्तावेजों का होना अति आवश्यक है।

CSC Digital Seva Portal Documents required 2022

  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Car)
  • पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस)
  • आवेदक का पैन कार्ड  (Pan Card)
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कम से कम 10 वीं पास के सर्टिफिकेट (चाहे तो आप अपने उच्चतम शिक्षा का सर्टिफिकेट भी दे सकते हैं)
  • पहचान का प्रमाण
  • सीएससी केंद्र शॉप की तस्वीरें (जिसमें कम से कम दो कंप्यूटर और दो से तीन कुर्सी मेज इत्यादि लगा हो)
  • सीएससी केंद्र के आगे लगा बैनर फोटो
  • बैंक खाता विवरण (एक कैंसिल चेक के साथ)

CSC computer/Laptop requirement

सीएससी केंद्र खोलने के लिए आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित Specification के साथ कंप्यूटर या लैपटॉप होना आवश्यक है।

  • 500 जीबी हार्ड डिक्स या 120 से लेकर ढाई सौ जीबी स्सद
  • 4 से 8 GB के बीच में रैम 
  • सीडी डीवीडी ड्राइव स्पेस
  • windowsXP से लेकर ऊपर तक के कोई भी वर्जन
  • कम से कम 6th जेनरेशन से ऊपर वाला लैपटॉप
  • एस्केनर के साथ एक प्रिंटर
  • वेबकैम हाई क़्वालिटी एचडी कैमरा
  • बायोमेट्रिक मशीन
  • इंटरनेट कनेक्शन की उचित व्यवस्था

तो चलिए अब जानते हैं कॉमन सर्विस केंद्र (CSC Digital Seva Portal) के पंजीकरण कराने की पूरी प्रक्रिया के बारे में।


CSC Digital Seva केंद्र के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप भी जनसेवा केंद्र यानी कि CSC Digital Seva केंद्र खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करने की जरूरत है तो चलिए जानतें हैं।

CSC Digital Seva Portal Registration process in Hindi

अगर आप भी सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल के लिए पंजीकरण करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास सबसे पहले TEC Certificate Number होना अति आवश्यक है। जिसका जानकारी आप इस लेख (TEC Certificate Number प्राप्त कैसे करें) को पढ़ के प्राप्त कर सकते हैं।

उसके बाद जब आपके पास TEC (Telecentre Entrepreneur Course) Certificate Number हो जाता है तो आप नीचे दिये गए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

इसे पढ़े : TEC Certificate Number के ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, पूरी प्रक्रिया।

नोट: भारत में ज्यादातर कॉमन सर्विस सेंटर केंद्र सीएससी भिलाई (CSC VLE) के तहत खोला जाता है तो ऐसे में हम आज आपको इसी CSC VLE के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरी कैसे करना है इसके बारे में बता रहे हैं।

  • सबसे पहले आपको CSC Digital Seva Portal के आधिकारिक वेबसाइट “https://register.csc.gov.in/register” पर जाना है। और apply वाले ऑप्शन में New Registration का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करना है.
csc registration process
  • और उसके बाद होम पेज पर आपको एक बॉक्स दिखेगा, उसमे अपना कोई भी मोबाइल नंबर दर्ज करना है, और फिर नीचे दिए हुए कैप्चा कोड को भी भरना है, और फिर नीचे दिए हुए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है जैसा कि आपको निचे दिए हुए स्क्रीनशॉट में दिखाई पड़ रहा होगा।
csc registration 2022
  • उसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उसको नीचे दिए हुए बॉक्स में दर्ज करना है। और फिर सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जैसा कि आपको निचे दिए हुए स्क्रीनशॉट के फोटो में दिखाया गया है।
CSC Digital Seva Portal Registration process
  • जैसे हीं आप सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा, जिसमे आपको लिंग, जिला और जगह के बारें में चुनना होता है, और फिर निचे दिए कैप्चा कोड को एंटर करके फिर से निचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
csc registration form 2022
  • और उसके बाद फिर एक CSC Digital Seva Portal Registration form का पेज खुलेगा उसमें मांगी गई सभी निजी जानकारी को सही पूर्वक पर देना है। और फिर से नीचे दिए हुए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
CSC Digital Seva Portal registration form
  • और उसके बाद फिर से आप एक नए पेज जो कि csc ekyc पेज होगा उस पर पहुंच जाएंगे, फिर आपको अपना आधार कार्ड ईकेवाईसी को वेरीफाई करना होगा।
CSC Digital Seva Portal verification process
  • जैसे ही आप ईकेवाईसी को वेरीफाई कर लेंगे तो उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे विभिन्न तरह के दस्तावेजों के फोटो कॉपी जैसे की “केंद्र के अंदर और बाहर के फोटो, csc केंद्र बैनर फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कैंसल चेक” को अपलोड करने के लिए कहा जाएगा उन सभी को अपलोड कर देना है।
CSC Digital Seva Portal registration
  • और उसके बाद नीचे दिए हुए फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है, जैसे ही आप सबमिट करेंगे तो आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदान किया जाएगा जिससे कि आपको कहीं भी सुरक्षित सेव करके रख लेना है।

इस तरह आप आसानी से केवल कुछ साधारण से स्टेप को फॉलो करके CSC Digital Seva Portal Registration process को पूरा कर सकते हैं।

CSC Digital Seva Portal application status चेक कैसे करें?

अगर आपने भी कॉमन सर्विस सेंटर के लिए पंजीकरण कराया है और आप अपने पंजीकरण की स्थिति को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करने की आवश्यकता है।

How to check CSC Digital Seva Portal application status 2022

  • इसके लिए भी सबसे पहले आपको कॉमन सर्विस सेंटर के ऑफिशियल वेबसाइट “https://register.csc.gov.in/” पर जाना होगा, और उसके बाद होम पेज पर आपको ट्रेक एप्लीकेशन स्टेटस का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  • और उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, जोकि रजिस्ट्रेशन करते वक्त मिला होगा उसे नीचे दिए हुए बॉक्स में दर्ज करना है।
  • और फिर नीचे दिए हुए captcha कोड को बॉक्स में भरकर के सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। और फिर जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आप का रजिस्ट्रेशन का स्टेटस आपके स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगा।

CSC Digital Seva Portal login करने की पूरी प्रक्रिया

अगर आप नें भी CSC Digital Seva Portal के लॉगिन प्रक्रिया को पूरी कर लिये हैं तो आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके CSC Digital Seva Portal login कर सकते हैं।

How to Login in CSC Digital Seva Portal 2022

  • सबसे पहले आपको सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट “https://connect.csc.gov.in/” पर जाना है, होम पेज पर दिए हुए लॉगइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
CSC Digital Seva Login
  • जिसके बाद आप Digital Seva Connect के Login पेज पर रीडायरेक्ट हो कर के वहां से पहुंच जाएंगे। उसके बाद वहां आपको नीचे दिए हुए बॉक्स में आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करना है.
CSC Login process
  • और फिर नीचे दिए हुए साइन इन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप साइन इन पर क्लिक करेंगे तो आप डिजिटल सेवा पोर्टल के डैशबोर्ड में पहुंच जाएंगे।
CSC Digital Seva Portal Login
  • जहाँ आपको सीएससी के तहत दी जाने वाली सभी सुविधाएं जैसे कि G2C, B2C, कृषि, एजुकेशन और बैंकिंग का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

नोट: कॉमन सर्विस सेंटर आईडी और पासवर्ड के बारे में आपको डिजीमेल के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ हुआ होगा जिसका कि उपयोग आपको लॉगइन वाले पेज में करना है।

CSC Login Credentials

जिन्होंने पहले से ही के रूप में रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं, वे सभी Digital सेवा तथा DigiMail के इनिशियल प्राप्त करने के योग्य होते हैं।
और वे सभी CSC Digital Seva Portal का उपयोग करके अपनी VLE प्रोफाइल को चाहे तो निचे दिये हुई प्रोसेस को फॉलो करकेअपडेट कर सकते हैं।

CSC VLE के प्रोफाइल अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको सीएससी डिजिटल सेवा के अधिकारी पोर्टल “register.csc.gov.in” पर जाना होगा।

और उसके बाद होम पेज पर आपको View Credentials ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करना है. जैसा कि आपको ऊपर दिए हुए स्क्रीनशॉट के फोटो में दिखाया गया है।

उसके बाद आपसे आपका 12 अंकों का सीएससी आईडी नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा उसको दर्ज करें। और नीचे दिए हुए कैप्चा कोड को भी दर्ज कर के नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें।

उसके बाद CSC VLE के प्रोफाइल को आसानी से अपडेट कर पाएंगे।

CSC media platform की शुरुआत

भारत सरकार ने सीएससी को और बढ़ावा देने के लिए इससे संबंधित मीडिया प्लेटफॉर्म “thecscnews.in” को लॉन्च किए हैं जिस पर आपको PMJAY, पंसयम, PMGDISHA, चौपाल, ,कौशल, डिजिपेय इत्यादि से संबंधित कई कहानियां पेश की जाती है। और साथ में इस पोर्टल पर आपको कई सीएससी VLE अपनी कहानियां भी इस प्लेटफार्म पर शेयर करते हुए नजर आएंगे।

जन सेवा केंद्र खोलने में कितना पैसा लगेगा?

उत्तर: अगर आप भी जन सुविधा केंद्र (CSC Kendra) खोलने के लिए सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको कम से कम ₹2 लाख से ₹2.50 लाख के बीच में खर्च आने वाला है जो कि आपको सीएससी केंद्र में रखने के लिए सभी उपकरणों जैसे दो से तीन कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, टेबल, बायोमेट्रिक मशीन, कैमरा, इत्यादि को खरीदने में लगने वाला है।

इसके अलावा अगर आपके पास सही लोकेशन पर सीएससी केंद्र खोलने के लिए कोई जगह नहीं है तो सीएससी केंद्र खोलने के लिए आपको सही लोकेशन पर एक किराया का मकान या दुकान लेना पड़ेगा।


CSC Digital Seva Mobile App

अब CSC VLE (Village Level Entrepreneur) के लिए CSC Digital Seva Mobile App को भी लॉन्च कर दिया गया है जो कि आप अपने एंड्राइड या IOS फोन में डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं। और लोगों को छोटी मोटी सीएससी सेवाएं कहीं भी अपने मोबाइल से ही दे सकते हैं।

इस app में आपको कुछ सेवाओं के अलावा बाकी कॉमन सर्विस सेंटर के सभी सर्विसेज देखने को मिल जाएगा, अगर आप अपने कॉमन सर्विस केंद्र से कहीं दूर है तो वहां से भी आप ग्राहकों को कॉमन सर्विस सेंटर का बहुत सारी सेवाऐं उपलब्ध करा सकते हैं।

CSC Digital Seva Mobile App में उपलब्ध सर्विसेज

वही इस ऐप में उपलब्ध सेवाओं की बात करें तो इसमें आप नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रकार की सेवाएं अपने मोबाइल से ही कहीं भी रह कर ग्राहकों को उपलब्ध करा सकते हैं।

  • बिजली बिल का भुगतान
  • किसी भी प्रकार की टिकट बुकिंग
  • सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी
  • बी टू बी सेवा
  • इंटरनेट से जुड़ी और भी कई प्रकार की सर्विस

आप इस मोबाइल एप्स से केवल बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया और वित्तीय सहायता प्रक्रिया के अलावा लगभग मे सभी प्रकार की कॉमन सर्विस सेंटर के काम को अपने मोबाइल से पूरी कर सकते हैं।

CSC Digital Seva Mobile App डाउनलोड करने की प्रक्रिया।

अगर आप भी कॉमन सर्विस सेंटर केंद्र (CSC Digital Seva Kendra) चलाते हैं और इसके मोबाइल ऐप (CSC Mobile App) को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करने की जरूरत है।

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को खोलना है। उसके बाद आपको उसमें ऊपर मे दिए सर्च बार मे CSC Digital Seva Mobile App टाइप करके सर्च करना है।
  • फिर आपके सामने बहुत सारे एप्लीकेशन का ऑप्शन दिखाई देंगे जों की ऑफिसियल नहीं होता है, इसलिए उसमें से आपको सबसे ऊपर मे उपलब्ध “CSC Digital Seva Mobile App” इस नाम वाले एप्लीकेशन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगा उसमें से Install वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा कि आपको ऊपर दिए हुए स्क्रीनशॉट के फोटो में दिखाई पड़ रहा होगा।
  • उसके बाद जैसे हीं आप इंस्टॉल बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका एप्लीकेशन सक्सेसफुली आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जाएगा। उसके बाद आपने सीएससी आईडी और पासवर्ड डालकर के लॉगिन कर लेना है।

इस तरह आप केवल कुछ साधारण एस्टेट को फॉलो करके अपने मोबाइल से कहीं भी रह कर ग्राहकों को कॉमन सर्विस सेंटर (CSC Digital Seva) की छोटी मोटी सेवाएं उपलब्ध करा सकते हैं।

CSC Digital Seva हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको भी सीएससी सेंटर के पंजीकरण प्रक्रिया को पूरी करने में या login इत्यादि करने मे किसी भी प्रकार का दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो आप CSC Digital Seva Helpline number पर सम्पर्क कर सकते हैं, और और उनके साथ अपने शिकायत को साझा कर सकते हैं।

गैर-वीएलई लोग:011-49754924
केवल VLE के लिए:1800-3000-3468
Email Id:helpdesk@csc.gov.in
CSC Digital Seva Helpline number 2022

CSC Digital Seva FAQ?

तो चलिए अब हम सब जानते हैं जन सुविधा केंद्र (CSC Kendra) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर के बारे में जिसे कि लोगों द्वारा अक्सर गूगल पर सर्च किया जाता है।

प्रश्न. CSC VLE क्या होता है?

उत्तर: जब कोई व्यक्ति कॉमन सर्विस सेंटर केंद्र खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करता है तो उसे CSC VLE  के तहत पंजीकरण करवाना होता है, और जहाँ VLE (Village Level Entrepreneur) होता है।

प्रश्न. पूरे भारत में सीएससी केंद्र कितने हैं?

उत्तर: साल 2022 में पूरे भारतवर्ष में 3.60 लाख से भी ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर (CSC Digital Seva) केंद्र है। और इनमें से अधिकतर सीएससी केंद्र भारत के ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच खोला गया है।

प्रश्न. CSC पंजीकरण के लिए कितना शुल्क देना होता है?

उत्तर: CSC Digital Seva केंद्र के तहत पंजीकरण प्रक्रिया को पूरी करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है, केवल जब आप टी इ सी सर्टिफिकेट नंबर (TEC certificate number) के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उस समय आप को ₹1350 की सर्विस चार्ज देना होता है।

प्रश्न. CSC CENTER खोलने के लिए किसी प्रकार के प्रशिक्षण की आवश्यकता होता है?

उत्तर: CSC Digital Seva Kendra खोलने के लिए किसी भी प्रकार की खास प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होता है लेकिन आपके पास कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना आवश्यक है और साथ में आप कम से कम 10 वीं कक्षा पास हो गए हो।

प्रश्न. CSC application number या CSC ID क्या होता है?

उत्तर: जब आप जन सुविधा केंद्र (CSC Kendra) खोलने के लिए CSC Digital Seva Portal के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको 12 अंकों का सीएससी एप्लीकेशन नंबर या आईडी नंबर दिया जाता है।

प्रश्न. CSC से क्या क्या काम कर सकते हैं?

उत्तर: जन सुविधा केंद्र यानी कि सीएससी सेंटर से आप सरकारी दस्तावेजों को बनाने से लेकर, सरकारी योजनाओं के आवेदन तक, बैंकिंग सेवाएं देने तक के सभी प्रकार की कार्य को पूरी कर सकते हैं।

प्रश्न. एक गांव में कितने जन सेवा केंद्र खोल सकते हैं?

उत्तर: CSC Digital Seva केंद्र हर 5 किलोमीटर के अंतराल में खोला जा सकता है यानि अगर कोई गांव 5 किलोमीटर बड़ा है तो उस गांव में दो सीएससी केंद्र खोले जा सकते हैं लेकिन ज्यादातर गांव 5 किलोमीटर लंबे नहीं होते हैं ऐसे में एक गांव में केवल एक ही जन सेवा केंद्र खोलने की अनुमति है।

निष्कर्ष –

आज के इस लेख मे हम लोगों नें CSC Digital Seva Portal Registration, Login और इसके तहत दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जाना है। तो ऐसे में हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको जन सुविधा केंद्र यानि की CSC Digital Seva kendra से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

तो अगर आपके भी कोई मित्र रिश्तेदार कॉमन सर्विस सेंटर अपने इलाके में खोलने के लिए सोच रहे हैं तो ऐसे में आप इस लेख को वैसे लोगों के साथ साझा कर सकते हैं और उन्हें इससे संबंधित सही और सटीक जानकारी जुटाने में मदद कर सकते हैं। धन्यवाद

Leave a Comment