NPCI full form: एनपीसीआई का फुल फॉर्म क्या होता है।

NPCI full form hindi | NPCI Full Form | एनपीसीआई का फुल फॉर्म | NPCI Kya Hai | Full Form of NPCI | NPCI क्या है

NPCI Full Form: अंग्रेजी भाषा में कई ऐसे शब्द होते हैं जिसका उपयोग ज्यादातर लोग करते हैं लेकिन उन्हें उनके फुल फॉर्म के बारे में जानकारी नहीं होता है और उन्हीं अंग्रेजी शब्दों में से एक शब्द एनपीसीआई (NPCI) है जिसके फुल फॉर्म के बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता है तो ऐसे में अगर आपको भी इस शब्द का फुल फॉर्म मालूम नहीं है तो आप इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और  NPCI Kya hai, NPCI Full Form क्या होता हैं इन सभी सवालों के जवाब के बारे मे जान सकते हैं,  तो चलिए विस्तारपूर्वक एनपीसीआई के बारे में जानते हैं।

एनपीसीआई के फुल फॉर्म क्या होता है – NPCI Full Form in hindi

NPCI का Full Form अंग्रेजी भाषा मे “National Payment Corporation of India” होता है, जबकि हिंदी भाषा इस एनपीसीआई के फुल फॉर्म “भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम” होता है। और यह एक भारतीय भुगतान संस्था है जो IMPS, UPI, Rupay जैसे ऑनलाइन Payments को सही रूप से संचालित करने के लिए जाना है।

NPCI Stands For: National Payment Corporation of India

N National
P – Payment
C Corporation
I India

एनपीसीआई क्या है, और इसका उदेश्य

यह एक ऐसी नॉनप्रॉफिट सरकारी संस्था है जो भारत देश के ऑनलाइन रिटेल पेमेंट और Settiment को संचालित करता है और बैंकिंग सिस्टम को एक ऐसा प्लेटफार्म प्रदान करता है जिसमे पैसों का लेन देन आसानी से ऑनलाइन ट्रांसशन या इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसशन के माध्यम से हो सके।
और इस समय में एनपीसीआई के द्वारा IMPS, UPI, Rupay, BHIM जैसे कई ऑनलाइन retail Payments और Settiment को संचालित किया जाता है।

NPCI का स्थापना और मुख्य उदेश्य

भारतवर्ष में एनपीसीआई को पहली बार साल 2008 में Reserve Bank of India के द्वारा स्थापित किया गया था, और इसका मुख्य उदेश्य लोगों को ऑनलाइन और इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट के माध्यम से पैसों के लेनदेन करने के लिए प्रोत्साहित करना था, और इसलिए NPCI के द्वारा कई ऑनलाइन पेमेंट को सुरक्षित बनाने के लिए कई प्रकार के प्रोडक्ट लॉन्च किए गए जिसमें  UPI, Rupay, USSD, BHIM App, IMPS, QR Systems आदि का नाम शामिल हैं।

NPCI की प्रमुख विशेषताएं

  • एनपीसीआई के सबसे बड़ी प्रमुख विशेषता यह है कि इसी संस्था की वजह से पूरे भारत में ऑनलाइन पैसों की लेनदेन को बढ़ावा मिला है।
  • और इसी एनपीसीआई के वजह से हीं आज लोग यूपीआई के माध्यम से कहीं भी घर बैठे अपने मोबाइल से एक क्लिक में पैसों का लेनदेन कर पाते हैं।
  • एनपीसीआई ने आज ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन के लिए कई प्रकार के प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं जिनमें UPI, Rupay, USSD, BHIM App, IMPS, QR Systems आदि का नाम शामिल है।
  • एनपीसीआई के देखरेख में ही आज ऑनलाइन पैसों के लेनदेन यूपीआई या अन्य माध्यमों से सुरक्षित तरीके से किया जाता है।
  • और एनपीसीआई हीं UPI platform के देख रेख को सही और सुरक्षित रूप से संचालित कराने के लिए जिम्मेवार होता है।
  • NPCI एक भारतीय सरकारी संस्था है, और यह लोगों को एक सुरक्षित और आसान पैसों के लेनदेन के लिए UPI, BHIM, और QR Platform प्रदान करता है।

NPCI के मुख्य payments Products कौन कौन सा है?

एनपीसीआई के द्वारा ऑनलाइन पैसों की लेनदेन के लिए कई प्रकार के payments Products लाया गया जिनका जानकारी निचे दिया गया है।

एनपीसीआई के द्वारा लॉन्च किये गए वर्तमान समय में सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला पेमेंट products “IMPS, UPI” है जिसका इस्तेमाल fund transfer और Payment के लेन-देन के लिए ज्यादा तर लोगो द्वारा किया जाता हैं।
इसके अलावा एनपीसीआई के द्वारा संचालित किया जाने वाले अन्य कई प्रोडक्ट है जिनके जानकारी नीचे दिया गया है।

  • IMPS Immediate Payment service
  • RuPey
  • CTS Cheque Truncation System
  • AEPS Aadhaar Enabled Payment System
  • NFS National financial witch
  • UPI -Unified Payments Interface
  • USSD *99#
  • BHIM App
  • Bharat QR

NPCI FAQ?

तो चलिए अब एनपीसीआई से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर के बारे में जान लेते हैं जिनके बारे में लोगों को अक्सर जानने की इच्छा होता है, और वह इस के बारे में अक्सर गूगल पर सर्च किया करते हैं।

Q. क्या UPI और NPCI एक है?

Ans: नहीं, एनपीसीआई एक पेमेंट सिस्टम को संचालित करने वाली संस्था है जबकि यूपीआई ऑनलाइन पेमेंट करने की एक प्रक्रिया है जो एनपीसीआई के द्वारा संचालित किया जाता है।

Q.एनपीसीआई क्या होता है?

Ans: एनपीसीआई को हम सब भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम भी कहते है। और यह ऑनलाइन पैसों के लेनदेन को संचालित करने वाली संस्था है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा ऑपरेट किया जाता है।

Q.एनपीसीआई स्थापना कब हुई है?

Ans: एमपीसीआई की स्थापना रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा साल 2008 में किया गया था और जिसका मुख्य उदेश्य पुरे भारत वर्ष मे retail payments and settlement को ऑपरेट करना था।

Q. मैं एनपीसीआई में आधार कैसे लिंक कर सकता हूं?

Ans: जी हां, आपऑनलाइन एनपीसीआई के वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन आधार लिंक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े :

CVV का अर्थ क्या है, और CVV Full Form क्या होता है, पता कैसे करें

UPI के फुल फॉर्म क्या होता है, और UPI का उपयोग कैसे करें।

निष्कर्ष-

आज के हिंदी वर्ल्ड (hindiworld) के इस लेख में हम लोगों ने भारत सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे एनपीसीआई के बारे में जाना है और हमने आपको बताया है की “एनपीसीआई के फुल फॉर्म (NPCI Full Form) क्या होता है और एनपीसीआई की स्थापना कब हुई है” तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको एनपीसीआई से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा। धन्यवाद

Leave a Comment