Full Form Of CAT | CAT Full Form | कैट फुल फॉर्म | Full Form Of CAT in Hindi | CAT Full Form in Hindi | CAT Ke Full Form Kya Hota Hai | CAT Kya Hai | कैट क्या है
CAT Full Form: पूरे भारत में विभिन्न संस्थाओं द्वारा कई प्रकार के कोर्स मे दाखिला लेने के लिए कई प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा यानि की एंट्रेंस एग्जाम कों आयोजित किए जाते हैं, और उन्हीं में से एक कैट एंट्रेंस एग्जाम भी है जो MBA कोर्स में दाखिला लेने के लिए आईआईएम द्वारा आयोजित किए जाते हैं। लेकिन बहुत से लोगो कों CAT ke Full Form क्या होता है इसके बारे मे भी पता नहीं होता है।
तो ऐसे में अगर आपको भी कैट के फुल फॉर्म के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है और आप इसके फुल फॉर्म के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और कैट के फुल फॉर्म से लेकर कैट परीक्षा में बैठने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार से CAT ke Full Form, CAT Kya hota hai और CAT Eligibility criteria इत्यादि के बारे मे जानते हैं।
तो चलिए सबसे पहले कैट के फुल फॉर्म क्या होता है इसके बारे में जान लेते हैं।
कैट का फुल फॉर्म क्या होता है – CAT Full Form in Hindi
कैट का फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “कॉमन एडमिशन टेस्ट” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे “Common Admission Test” होता है। और यह एक प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम है जो उन छात्रों द्वारा ज्यादा दिया जाता है जो आईआईएम (IIM) जैसे यूनिवर्सिटी से पढ़ करके मैनेजमेंट के क्षेत्र मे अपने करियर बनाना चाहते हैं।
CAT Full Form : Common Admission Test
C – Common
E – Entrance
T – Test
कैट क्या है – CAT Kya Hai
अगर आपको भी कैट क्या है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह एक प्रकार का एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) है, जो आई.आई.एम द्वारा आयोजित किया जाता है एवं इस exam को ज्यादातर उन छात्रों द्वारा दिया जाता है जो अपने करियर को मैनेजमेंट के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं और जो आगे चलकर एम.बी.ए जैसे कोर्स को अच्छे कॉलेज से करना चाहते हैं।
अगर आसान भाषा में कैट के बारे में बात करें तो अगर आप आगे चलकर एमबीए कोर्स अच्छे कॉलेज यानि IIM से जुड़े कॉलेज से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कैट एंट्रेंस एग्जाम (CAT Entrance Exam) को देना अनिवार्य होता है। उसके बाद ही इन कॉलेज में MBA के डिग्री के लिए दाखिला मिलता है।
कैट (CAT) से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
Course | कैट (CAT) |
CAT Full Form | Common Admission Test |
CAT Full Form in hindi | कॉमन एडमिशन टेस्ट |
CAT Course Fees | ₹20000 से लेकर ₹50000 |
CAT Exam Form Fees | ₹2300 (सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए) ₹1150 (एससी/एसटी या फिर विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए) |
CAT Course Duration | 1-2 Years |
CAT Education Qualification | 10Th + 12th (Physics, Chemistry & Biology) |
CAT Official Links | https://iimcat.ac.in/ |
कैट (CAT) करने फायदे
तो चलिए अब हम कैट कोर्स करने से छात्रों को क्या फायदा मिलता है इसके बारे में जान लेते हैं।
कैट कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप एक अच्छे कॉलेज से एमबीए कोर्स करना चाहते हैं तो ऐसे में आप कैट एग्जाम पास करके एक अच्छे IIM सर्टिफाइड कॉलेज में MBA Course के लिए दाखिला ले सकते हैं।
और जब आप एक अच्छे कॉलेज से एमबीए कोर्स करते हैं तो उसके बाद आपको एक अच्छी एवं उच्चतम सैलेरी या पैकेज वाली नौकरी आगे चलकर मिल जाता है।
कैट की परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता
अगर कैट की परीक्षा में बैठने के लिए शैक्षणिक योग्यता के बारे में बात करें तो इसके लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और कॉलेज से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास 50% अंकों के साथ होना अनिवार्य होता है।
CAT Exam Eligibility criteria
कैट परीक्षा में बैठने के लिए परीक्षार्थी का सबसे पहले भारत देश के किसी भी राज्य का अस्थाई निवासी होना अनिवार्य है.
और इसके बाद किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज और स्कूल से 10वीं और 12वीं कक्षा किसी भी विषय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है।
वहीं इन सब के अलावा परीक्षार्थी का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और कॉलेज से किसी भी विषय में 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास होना भी जरूरी है।
कैट एग्जाम फॉर्म भरने के लिए लगने वाले फीस
तो चलिए अब कैट एग्जाम फॉर्म भरने के लिए किस श्रेणी के अभ्यर्थियों को कितना फीस चुकाना होता है इसके बारे में जान लेते हैं।
CAT Exam Fees
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कैट एग्जाम की फीस को ₹2300 रखा गया है। यानी कि जो छात्र सामान्य जाति से ताल्लुक रखते हैं उन्हें कैट एग्जाम में बैठने के लिए ₹2300 एग्जाम फीस के तौर पर चुकाना होगा।
वहीं एससी/एसटी या फिर विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए cat exam की फीस को 1150 रुपये के आस पास रखा गया है।
Catogary | CAT Exam Fees 2023 |
General | ₹2300 |
OBC/SC/ST | ₹1150 |
Other | ₹1150 |
कैट एग्जाम फॉर्म भरने के लिए लगने वाले दस्तावेज
तो चलिए अब उम्मीदवारों को कैट एग्जाम फॉर्म भरने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होता है उसके बारे में जान लेते हैं।
- पहचान पत्र (Aadhar Card, Voter Id Card)
- ग्रेजुएशन पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर
FAQs?
तो चलिए अब हम कैट एग्जाम (CAT Exam) से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण और जरूरी सवालों के उत्तर के बारे में जान लेते हैं। जिसके बारे में जाना सभी छात्रों के लिए जरूरी होता है।
Q.कैट एग्जाम का मतलब क्या होता है?
Ans: अगर आपको भी अभी तक कैट एग्जाम का मतलब के बारे में कुछ भी मालूम नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता देगी कैट एग्जाम का मतलब कॉमन एडमिशन टेस्ट होता है, और यह एक प्रकार की एंट्रेंस एग्जाम है।
Q. कैट एग्जाम पास करने के लिए कितना पढ़ना जरूरी है?
Ans: अगर आप भी कैट एग्जाम देना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि इसके लिए पढ़ना कितना जरूरी होता है तो अभी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप 3 से 4 घंटा लगातार 1 वर्षों तक इसकी पढ़ाई करते हैं तो आपके इस cat exam को आसानी से क्वालीफाई कर सकते हैं।
Q. कैट एग्जाम देने से क्या होता है?
Ans: जब कोई छात्र कैट एग्जाम पास करता है तो उसे आईआईएम से जुड़े अच्छे कॉलेजों में एमबीए कोर्स या अन्य किसी मैनेजमेंट कोर्स के लिए दाखिला मिल जाता है।
Q.कैट की फीस कितनी है?
Ans: कैट एग्जाम की फीस समान्य वर्ग के छात्रों के लिए ₹2300 होता है जबकि एससी/एसटी या फिर विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए इसकी फीस 1150 रुपये के आस पास होता है।
इसे भी पढ़े:
सीटेट/सीटीईटी क्या है, एवं CTET के फुल फॉर्म क्या होता है।
नीट (Neet) क्या है, एवं NEET के फुल फॉर्म क्या होता है।
निष्कर्ष –
आज के हिंदी वर्ल्ड ब्लॉग के इस लेख में हम लोगों ने भारत के प्रसिद्ध एंट्रेंस एग्जाम में से एक CAT exam के फुल फॉर्म और कैट परीक्षा में बैठने की प्रक्रिया के बारे में जाना है। तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको CAT से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।
बाकी ऐसे ही शिक्षा से संबंधित अन्य शब्दों की फुल फॉर्म के बारे में जानने और पढ़ने के लिए hindiworld ब्लॉग के फुल फॉर्म (Full Form) सेक्शन को एक बार जरुर विजिट करें। धन्यवाद