Odisha Kalinga Sikhya Sathi Yojana 2022 – आवेदन प्रक्रिया, शिक्षा loan, ब्याज और योग्यता

ओड़िशा कलिंग सिख साथी योजना 2022 | Odisha Kalinga Sikhya Sathi Yojana 2022 | कलिंग सिख साथी योजना ओड़िशा | Odisha Education Loan Scheme 2022 | KSSY | ओडिशा शिक्षा ऋण योजना 2022

Kalinga Sikhya Sathi Yojana (KSSY) : उड़ीसा सरकार भी अपने राज्य के वासियों के लिए कई प्रकार की महत्वपूर्ण योजनाएं समय-समय पर लाती रहती है और इसी कड़ी मे उन्होंने अपने राज्य के प्रतिभाशाली गरीब छात्रों के लिए जों उच्चतम शिक्षा प्राप्त करने के लिए सोच रहे हैं उन सभी छात्रों के लिए “ओड़िशा कलिंग सिख साथी योजना” की शुरुआत की है जिसके तहत ओड़िसा के सभी छात्रों को जो उच्चतम शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें सरकार द्वारा 1% परसेंट ब्याज दर पर ₹10 लाख तक का शिक्षा ऋण दिया जाता है।

तो ऐसे में अगर आप भी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं, और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सोच रहे हैं लेकिन आप गरीबी के कारण नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे में आपको उड़ीसा सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस शिक्षा ऋण योजना (Odisha Education Loan Scheme) का जरूर लाभ उठाना चाहिए।

तो चलिए जानते हैं उड़ीसा सरकार द्वारा चलाए जा रहे ओडिशा कलिंग सिख साथी योजना (Kalinga Sikhya Sathi Yojna) के आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और इसमें लगने वाले दस्तावेजों के बारे में।

Kalinga Sikhya Sathi Yojna क्या है, और इसकी शुरुआत कब किया गया है?

ओडिशा कलिंग सिख साथी योजना की शुरुआत 27 जून 2016 को उस समय के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक जी के द्वारा किया गया है, और इस योजना के तहत ओडिशा के सभी गरीब और मध्यमवर्गीय छात्रों को उनके उच्चतम शिक्षा को प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा 1% ब्याज दर पर ₹10 लाख तक शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जाता है।

और जब कोई छात्र उड़ीसा कलिंग सिख साथी योजना के तहत 7 लाख से 10 लाख तक का शिक्षा ऋण लेता है तो उसे यह राशि उसकी शिक्षा पूरी होने के बाद 10 से 15 सालों के भीतर चुकाना होता है।

ओड़िशा कलिंग सिख साथी योजना के तहत मिलने वाला लाभ

ओडिशा सरकार द्वारा चलाए जा रहे ओडिशा कलिंग सिख साथी योजना (Kalinga Sikhya Sathi Yojana) के तहत आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रकार के लाभ मिलता हैं।

Kalinga Sikhya Sathi Yojana Benifits 2022

  • इस योजना के तहत सभी छात्रों को जो शिक्षा ऋण की तलाश कर रहे हैं उन्हें ओड़िसा सरकार द्वारा 10 लाख तक का शिक्षा ऋण एक पर्सेंट ब्याज दर पर दिया जाता है।
  • और जब कोई उड़ीसा का छात्र सात लाख से ज्यादा शिक्षा ऋण लेता है तो उसे 10 से 15 साल का वक्त उसे चुकाने के लिए दिया जाता है।
  • इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा ₹10 लाख तक और कम के लिए कोई सरकार द्वारा राशि तय नहीं किया गया है।
  • और इस योजना के तहत ओडिशा राज्य के कोई भी मूल निवासी छात्र चाहे वह किसी भी जाति धर्म मजहब का हो वह शिक्षा ऋण ले सकता है।

ओड़िशा कलिंग सिख साथी योजना के मुख्य उदेश्य

Odisha Kalinga Sikhya Sathi Yojana को शुरू करने के पीछे का मुख्य उद्देश्य गरीब छात्रों को जो कि पैसा के अभाव में अपनी उच्च शिक्षा को प्राप्त नहीं कर पाते हैं उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। और बहुत ही कम ब्याज दर पर उन प्रतिभाशाली छात्रों को शिक्षा ऋण उपलब्ध करना है।

क्योंकि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जब भी कोई छात्र इंजीनियरिंग डॉक्टरी या फार्मेसी इत्यादि की पढ़ाई पूरी करने के लिए किसी भी कॉलेज मे दाकीला लेता है तो उसे कम से कम 5 से 1000000 रुपए की आवश्यकता होती है और इतना पैसा कोई भी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के पास नहीं होता है और इसी चीज को देखते हुए ओडिशा सरकार नें अपने राज्य के छात्रों के लिए एक पर्सेंट ब्याज दर पर शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने की योजना शुरू की है।

ओड़िशा कलिंग सिख साथी योजना (Kalinga Sikhya Sathi Yojana 2022) से सम्बन्धित कुछ जरूरी जानकारी

योजना का नामओड़िशा कलिंग सिख साथी योजना
सरकारओडिशा सरकार द्वारा
लाभार्थीओड़िशा राज्य के सभी गरीब छात्र जो उच्च शिक्षा के ऋण की तलाश कर रहे हैं।
मुख्य उद्देश्यराज्य के सभी गरीब छात्रों को कम ब्याज दर पर शिक्षा लोन उपलब्ध करना
आरम्भ तिथि27 जून 2016
ऋण राशि₹10 लाख तक
ब्याज1%
भुकतान अवधि10 वर्ष से 15 वर्ष
कलिंग सिख साथी योजना दस्तावेजआधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
शिक्षा प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
बैंक विवरण
मोबाइल नंबर और ईमेल ID
पासपोर्ट साइज फोटो
ऑफिसियल वेबसाइट और पोर्टलhttps://dhe.odisha.gov.in/

Kalinga Sikhya Sathi Yojana 2022 की कुछ प्रमुख विशेषताएं

ऋण राशि की जानकारी: इस योजना के तहत ऋण राशि की न्यूनतम सीमा तय नहीं की गई है जबकि अधिकतम कोई भी छात्र ₹10 लाख तक शिक्षा ऋण ले सकता है।

ऋण चुकाने की अवधि: इस योजना के तहत जब कोई छात्र 7.5 लाख और 10.00 लाख तक का ऋण लेता है तो उसे शिक्षा पूरी होने के बाद 10 वर्ष और 15 वर्ष तक का समय पुनर्भुगतान के लिए दिया जाता है।

ब्याज दर का विवरण : जब कोई भी छात्र ओड़िशा सरकार की इस योजना के तहत शिक्षा ऋण देता है तो उसे 1% के दर से ब्याज चुकाना होता है।

ओडिशा कलिंगा शिक्षा साथी योजना के लिए पात्रता मापदंड

ओडिशा कलिंग सिख साथी योजना (Kalinga Sikhya Sathi Yojana) के तहत शिक्षा ऋण लेने ओड़िशा सरकार द्वारा तय किए गए पात्रता मापदंडों को पूरी करने की आवश्यकता है उसके बाद हीं आपको इस योजना के तहत कोई भी शिक्षा ऋण दिया जाएगा।

Kalinga Sikhya Sathi Yojana Odisha Eligibility Criteria 2022

  • इस योजना के तहत शिक्षा ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदक छात्र का ओडिशा राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है।
  • और आवेदक छात्र के परिवार की सालाना आय ₹6 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • यदि कोई छात्र अन्य सरकारी योजनाओं के तहत कोई भी शिक्षा ऋण लिया है तो वैसे छात्रों को भी इस योजना के तहत ऋण उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।
  • इस योजना के तहत शिक्षा ऋण लेने के लिए आवेदक छात्र कम से कम 12वीं कक्षा पास होना चाहिए है।
  • और उस आवेदक छात्र के ऊपर अन्य किसी भी बैंक का कोई भी प्रकार के ऋण वकाया नहीं होना चाहिए।

ओडिशा कलिंगा शिक्षा साथी योजना के लिए महत्वपूर्ण और जरूरी दस्तावेज

अगर आप भी Odisa Kalinga Sikhya Sathi Yojana के माध्यम से अपनी उत्तम शिक्षा को पूरा करने के लिए शिक्षा ऋण लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास नीचे दिए गए निम्न दस्तावेज का होना बहुत जरूरी है।

Odisha Kalinga Sikhya Sathi Yojana Documents Required 2022

  • आवेदक छात्र का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र (अगर वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस बन गया है तो)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड या BPL कार्ड
  • 10वीं और 12वीं कक्षा के मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आइड और मोबाइल नंबर

ओडिशा कलिंगा शिक्षा साथी योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?

ओडिशा कलिंग सिख साथी योजना (Kalinga Sikhya Sathi Yojna) के तहत शिक्षा ऋण बात करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में।

Kalinga Sikhya Sathi Yojana Odisha online Registration Process in hindi

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इसी योजना के ऑफिशियल पोर्टल “https://dhe.odisha.gov.in/” पर जाना है, और उसके बाद होम पेज पर आपको Schemes and Scholarship का सेक्शन मे जाना है।
Odisha Kalinga Sikhya Sathi Yojana 2022
  • और वहाँ आपको Scholarship ऑप्शन पर क्लिक करना है, और फिर Online application module for Scholarship and Loan के ऑप्शन देखने को मिलेगा, उस पर क्लिक करना है। और आपको सबसे निचे में Kalinga Sikhya Sathi Yojna का ऑप्शन दिखेगा, उसके ऊपर क्लिक करना है।
Odisha Kalinga Sikhya Sathi Yojana registration
  • उसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जिसमें आपको इस योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देखने को मिलेगा उसके नीचे साइड में आपको Click here to apply का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
Kalinga Sikhya Sathi Yojna
  • और जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आप फिर एक नए पोर्टल विद्या लक्ष्मी योजना पर पहुंच जाएंगे। और उसके बाद उस पोर्टल पर आपको ऊपर कोना साइड में registered का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद वहां मांगी गई सभी जानकारी जैसे की अपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर कैप्चा कोड इत्यादि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लेना है।
  • और उसके बाद पुनः आपको विद्यालक्ष्मी के होम पेज पर जाना है और वहां ऊपर साइड में दिए हुए लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसमें अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर की लॉगिन कर लेना है।
  • और उसके बाद जैसे ही आप login करेंगे तो वहां आपको अप्लाई लोन का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है, और फिर आपको वहाँ एक Govt Education Loan form देखने को मिलेगा।
  • उसने मांगी गई सभी जानकारी को सही पूर्वक भर देना है, और साथ में जिन भी दस्तावेजों की फोटोकॉपी अपलोड करने के लिए वहां पर दिया होगा उसको अपलोड कर देना है और फिर नीचे दिए हुए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

और उसके बाद आपका शिक्षा लोन एप्लीकेशन सक्सेसफुली सबमिट हो जाएगा और फिर सरकार के अधिकारियों द्वारा आपके द्वारा दी गई जानकारी और दस्तावेज की सत्यापन पूरी करने के बाद आपको शिक्षा ऋण उपलब्ध करा दिया जाएगा।

ओडिशा कलिंगा शिक्षा साथी योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करने का प्रक्रिया

अगर आप भी इस योजना के लिए ऑफलाइन तरिके से आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करने की जरूरत है।

  • सबसे पहले आपको इस योजना के तहत पंजीकृत किसी भी नजदीकी बैंक में जाने की जरूरत है। और इसके बाद वहां आपको इस योजना के तहत एक फॉर्म मिलेगा।
  • उसके बाद उसमें मांगी गई सभी जानकारी को सही से ध्यान पूर्वक भर देना है और साथ में उसमें मांगी गई सभी जरूरी दस्तावेजों के फोटो कॉपी को भी को अटैच करके उसी बैंक में जमा कर देना है।
  • फिर आपके द्वारा दी गई जानकारी और दस्तावेजों की अधिकारियों द्वारा सत्यापन पूरी करने के बाद आपको इस योजना के तहत शिक्षा ऋण उपलब्ध करा दिया जाएगा।

ओडिशा कलिंगा शिक्षा साथी योजना से जुड़े बैंको की सूचि 2022

इस योजना के साथ निचे दिए गए निम्नलिखित बैंक जुड़े हुए हैं, और आप इनमें से किसी भी बैंक में जा करके शिक्षा ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

S.NBanks List 2022
1.अलाहाबाद बैंक
2.आंध्रा बैंक
3.बैंक ऑफ बड़ौदा
4.बैंक ऑफ इंडिया
5.बैंक ऑफ महरास्ट्र
6.कैनरा बैंक
7.सेंट्रल बैंक
8.देना बैंक
9.आईडीबीआई बैंक
1O.इंडिया ओवरसीज बैंक
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
12.पंजाब नेशनल बैंक
13.स्टेट बैंक ऑफ बिकनेर और जयपुर
14.स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
15.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
16.स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
17.स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
18.सिंडिकेट बैंक
19.यूको बैंक
20.यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
21.यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
22.विजया बैंक
23.एक्सिस बैंक
24.बंधन बैंक
25.सिटी यूनियन बैंक
26.फेडरल बैंक
27.एचडीएफसी बैंक
28.आईसीआईसीआई बैंक
29.सिंधु इंडस्ट्रीज़ बैंक
30.कर्नाटक बैंक
31.करूर वैश्या बैंक
32.कोटक महिंद्रा बैंक
33.लक्ष्मी विलास बैंक
Kalinga Sikhya Sathi Yojana Banks list 2022

ओडिशा कलिंगा शिक्षा साथी योजना हेल्पलाइन नंबर

अगर आपके पास भी ओड़िशा सरकार द्वारा चलाए जा रहे ओडिशा कलिंग सिख साथी योजना यानि की Odisha Education Loan Scheme से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत और सुझाव है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी शिकायत को दर्ज करा सकते हैं।

Helpline Number: 020-25678300
Official Website/portalhttps://dhe.odisha.gov.in/

Kalinga Sikhya Sathi Yojna Odisha (KSSY) FAQ?

तो चलिए जानते हैं ओडिशा कलिंगा शिक्षा साथी योजना से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नो के उत्तर के बारें में

प्रश्न. ओडिशा कलिंगा शिक्षा साथी योजना की शुरुआत कब हुआ है?

उत्तर: ओडिशा सरकार नें कलिंगा शिक्षा साथी योजना की शुरुआत 27 जून 2016 को किया गया है। और इसका मुख्य मकसद उड़ीसा के गरीब छात्रों को कम ब्याज दर पर शिक्षा ऋण (Education Loan) उपलब्ध कराना है।

प्रश्न. ओडिशा कलिंगा शिक्षा साथी योजना से ऋण पर कितना  ब्याज देना पड़ता है?

उत्तर: अगर आप ओडिशा कलिंगा शिक्षा साथी योजना से अपनी उत्तम शिक्षा को पूरी करने के लिए शिक्षा ऋण लेते हैं तो आपको 1% ब्याज दर से ऋण चुकाना होगा।

इसे भी पढ़े :

मधु बाबू पेंशन योजना ओडिशा से जुडी सभी जानकारी

निष्कर्ष –

आज के इस लेख में हमने ओडिशा सरकार द्वारा वहां के छात्रों के लिए चलाए जा रहे एक बेहतरीन योजना ओडिशा कलिंग सिख साथी योजना (Kalinga Sikhya Sathi Yojana) के बारे मे जाना है। तो ऐसे मे hindiworld की पूरी टीम को उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद ओड़िशा सरकार की इस योजना के बारे में सभी प्रकार के जानकारी मिल गया होगा।

इसके अलावा ऐसे ही ओडिशा सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे नई और पुरानी योजनाओं के बारे में जानने के लिए हिंदीवर्ल्ड के सरकारी योजना (Sarkari Yojana 2022) के सेक्शन को जरूर चेक करें। धन्यवाद

Leave a Comment