Jharkhand Sona Sobran Dhoti Saree Yojana | झारखण्ड सोना सोबरन योजना 2022 | (Jharkhand Sona Sobran Yojana | Jharkhand Dhoti Saree Yojana | झारखण्ड धोती लुंगी, और साडी वितरण योजना 2022
Jharkhand Sona Sobran Dhoti Saree Yojana 2022: अगर आप भी झारखंड राज्य के निवासी हैं तो ऐसे मे आपको पता होगा कि साथ में सरकार अपने वादे के निवासियों के लिए कई प्रकार की सरकारी योजनाएं समय-समय पर चलाते रहती है और इसी कड़ी में उन्होंने झारखंड के गरीब और पिछड़े परिवारों को ध्यान में रखते हुए झारखण्ड सोना सोबरन योजना की शुरुआत किये हैं। जिसके माध्यम से केवल ₹10 में सभी बीपीएल राशन कार्ड धारी परिवारों को धोती-साड़ी-लूंगी वितरित किया जाता है।
तो ऐसे मे अगर आप भी गरीब परिवार या बीपीएल कार्ड धारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं तो ऐसे में आप झारखंड सरकार द्वारा शुरू किए गए झारखण्ड सोना सोबरन योजना (Jharkhand Sona Sobran Dhoti Saree Yojana) का लाभ उठाकर के झारखंड सरकार से मुक्त में राशन की तरह वस्त्र के रूप मे धोती-साड़ी-लूंगी प्राप्त कर सकते हैं।
तो अगर आपको भी झारखंड लूंगी धोती साड़ी वितरण योजना के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है तो ऐसे में आप आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और झारखंड सरकार के Jharkhand Sona Sobran Dhoti Saree Yojana 2022 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं झारखण्ड सोना सोबरन योजना के लाभ उठाने के पूरी प्रक्रिया के बारे मे।
Jharkhand Sona Sobran Dhoti Saree Yojana क्या है?
सोना सोबरन योजना झारखण्ड सरकार द्वारा चलाया जा रहा है एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से झारखंड के सभी बीपीएल कार्ड धारी और राशन कार्ड धारी परिवारों को साल में दो बार 10 रूपये मे धोती, लुंगी और साड़ी का वितरण किया जाता है। और इस योजना के माध्यम से वितरण की जाने वाली धोती, लुंगी और साड़ी को लाभार्थी अपने नजदीक की राशन वितरण केंद्र यानि की कोटा मे जा करके उठा सकता है।
झारखण्ड सोना सोबरन योजना के तहत मिलने वाला लाभ
झारखण्ड सोना सोबरन योजना (Jharkhand Sona Sobran Dhoti Saree Yojana) के अंतर्गत झारखंड के सभी बीपीएल कार्ड धारी गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों को नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रकार के लाभ दिए जाते हैं।
Jharkhand Sona Sobran Dhoti Saree Yojana 2022 benifits
- झारखण्ड सोना सोबरन योजना के अंतर्गत केवल 10 रूपये मे लोगों को धोती-साड़ी-लूंगी वितरण किया जाता है।
- और इसका लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को कहीं अन्य सरकारी कार्यलय या जाने की आवश्यकता नहीं होता है वह अपने नजदीकी राशन कोटा केंद्र में जाकर के इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- Jharkhand Sona Sobran Dhoti Saree Yojana का लाभ उठाने के लिए किसी प्रकार की आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होता है अगर आपका नाम बीपीएल कार्ड में या राशन कार्ड में है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- और इस योजना का लाभ झारखंड के सभी बीपीएल और राशन कार्ड धारी गरीब और पिछड़े वर्ग के परिवारों को दिया जाता है चाहे वह किसी भी जाति, धर्म, विशेष से ताल्लुक रखते हों।
झारखण्ड धोती-साड़ी-लूंगी वितरण योजना के उदेश्य
झारखंड सरकार धोती-साड़ी-लूंगी वितरण योजना योजना को शुरू करने के पीछे का मुख्य उद्देश झारखंड के गरीब और पिछड़े वर्ग के परिवारों को मुफ्त में साल मे दो बार पहने योग्य कपड़ा उपलब्ध कराना है जिससे कि उनकी कुछ मदद हो सके।
क्योंकि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि झारखंड में कई ऐसे गरीब और पिछड़े परिवार हैं जिनके पास कपड़े खरीदने के लिए कुछ भी पैसा नहीं होता है, और वह किसी तरह से किसी अन्य व्यक्ति के बने हुए कपड़े को मांग करके और पहन करके गुजर बसर करता है और इसी चीज को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार ने झारखंड धोती साड़ी लूंगी वितरण योजना की शुरुआत किए हैं।
झारखण्ड सोना सोबरन योजना (Jharkhand Sona Sobran Dhoti Saree Yojana) से जुडी जरुरी जानकारी
योजना का नाम | झारखण्ड सोना सोबरन योजना 2022 |
सरकार | झारखण्ड सरकार द्वारा |
लाभार्थी | झारखण्ड के सभी बीपीएल और राशन कार्ड धारी परिवार |
मुख्य उद्देश्य | झारखण्ड के सभी गरीब और बीपीएल/राशन कार्ड धारी परिवार को 10 रूपये मे लुंगी, धोती और साड़ी देना |
झारखण्ड सोना सोबरन योजना दस्तावेज | आधार कार्ड पहचान पत्र बीपीएल कार्ड राशन कार्ड झारखण्ड का मूल निवास प्रमाण पत्र परिवार के आय प्रमाण पत्र मोबाइल नंबर (राशन कार्ड से जुडा हुआ) |
ऑफिसियल पोर्टल | नहीं |
Jharkhand Govt Official portal | https://jharkhand.gov.in/ |
झारखण्ड धोती-साड़ी-लूंगी वितरण योजना के प्रमुख विशेषताएं
- झारखण्ड धोती-साड़ी-लूंगी वितरण योजना के लाभ झारखण्ड राज्य के प्रत्येक जिले के प्रत्येक प्रखंड के प्रत्येक गांव के कोटा में पहुंचाया जाता है।
- इस योजना का लाभ बीपीएल कार्ड के अंदर आने वाले सभी आर्थिक रूप से गरीब कमजोर परिवार को दिया जाता है।
- एवं झारखण्ड धोती-साड़ी-लूंगी वितरण योजना (Jharkhand Sona Sobran Dhoti Saree Yojana) के माध्यम से प्रत्येक 6 महीने के अंतराल में साल में दो बार झारखंड के गरीब परिवारों को धोती लूंगी साड़ी का वितरण किया जाता है।
- अगर किसी परिवार का नाम बीपीएल कार्ड में छूट गया है तो वह अपना नाम फिर से बीपीएल कार्ड में जुड़वा करके झारखंड धोती साड़ी लूंगी वितरन योजना का लाभ उठा सकता है।
- इस योजना के माध्यम से पीले व गुलाबी कार्ड धारकों की तरह ही हरे कार्ड धारकों को भी साल में दो बार इस योजना का लाभ देने का प्रवधान किया गया है।
झारखण्ड धोती-साड़ी-लूंगी वितरण योजना से जुड़े कुछ आंकड़े,
झारखण्ड सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा इस योजना के तहत साल में दो बार बीपीएल कार्ड धारी परिवार को साड़ी, लुंगी और धोती देने का प्रावधान किया गया है, और इसके लिए झारखण्ड सरकार द्वारा 500 करोड़ रूपये की फंड आवंटित किया गया है। और इसका लाभ सबसे ज्यादा लोहरदगा जिला के लभार्थी उठा रहे है, और यहां साल 2021 से 97.05 प्रतिशत लाभुकों के बीच धोती-साड़ी व लुंगी का वितरण किया जा चुका है।
इसके अलावा सिमडेगा, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, देवघर व खूंटी के लाभुकों को 90 प्रतिशत से इस योजना का लाभ दिया जाता हैं, और इसके अलावा शेष अन्य जिलों में लाभार्थीयों की 82 प्रतिशत के आस पास है जिन्हें धोती-साड़ी-लुंगी का वितरण किया जा चुका है।
झारखण्ड सोना सोबरन योजना के योग्यता/पात्रता
झारखण्ड सोना सोबरन योजना (Jharkhand Sona Sobran Yojana) के लिए सरकार ने कुछ पात्रता मापदंडो को तय किये हैं जिसका जानकारी निचे दिए गया है।
Jharkhand Sona Sobran Yojana Eligibility Criteria
- इस योजना का लाभ केवल झारखण्ड के मूल निवासी बीपीएल कार्ड धारी परिवार को दिया जाएगा।
- अगर किसी परिवार का नाम राशन कार्ड (Ration Card) मे है तो वह भी इस योजना का लाभ उठा सकता है।
- अगर किसी परिवार का नाम बीपीएल कार्ड मे नहीं है, और फिर भी वह आर्थिक रूप से पिछड़ा है तो वह भी इस योजना का लाभ उठा सकता है।
- और झारखण्ड सोना सोबरन योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार के पास झारखण्ड राज्य का निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है, अगर उसका नाम बीपीएल कार्ड मे नहीं है।
झारखण्ड सोना सोबरन योजना का लाभ किन्हे नहीं मिलेगा
- अगर कोई परिवार झारखण्ड का मूल निवासी नहीं है तो ऐसे परिवारों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- इसके अलावा अगर किसी परिवार के पास बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड या निवास प्रमाण पत्र इत्यादि कुछ भी दस्तावेज नहीं है तो उन परिवारों को भी इस योजना के तहत कोई लाभ नहीं दिया जाएगा।
- अगर किसी परिवार की आर्थिक सलाना कमाई 60 हज़ार से ज्यादा है तो उन परिवारों को भी इस योजना के तहत किसी प्रकार का लाभ नहीं दिया जाएगा।
झारखण्ड सोना सोबरन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप भी झारखण्ड सोना सोबरन योजना (Jharkhand Sona Sobran Yojana) का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज का होना आवश्यक है।
Jharkhand Sona Sobran Yojana documents required
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बीपीएल कार्ड/राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर (बीपीएल कार्ड और राशन कार्ड से जुडा होना आवश्यक है)
झारखण्ड सोना सोबरन योजना के लाभ कैसे लें?
अगर आप भी झारखंड सरकार द्वारा शुरू किए गए सोना सोबरन योजना यानि की धोती-साड़ी-लूंगी वितरण योजना के लाभार्थी बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करने की आवश्यकता है।
How to take benefits of Jharkhand Sona Sobran Yojana 2022
- जों आवेदक झारखण्ड सोना सोबरन योजना (Jharkhand Sona Sobran Yojana) का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले अपना नाम बीपीएल या राशन कार्ड मे जुड़वाना होता है।
- उसके बाद जब आपका नाम राशन कार्ड से जुड़ जाता है, और आपको इसके माध्यम से अपने जिले के प्रखंड से राशन मिलना चालू हो जाता है। तब इसके बारे में आपको अपने नजदीकी कोटा (जहाँ राशन कार्ड से केहू, चावल और नमक इत्यादि दिया जाता है) में जा करके पता करना होता है।
- और जब आपका अपने नजदीकी कोटा में इस योजना के अंतर्गत धोती-साड़ी-लूंगी वितरण का कार्य शुरू हो जाता है तब आपको अपना राशन कार्ड वहाँ लें करके जाना होता है।
- उसके बाद वहां आपका इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराया जाता है और फिर आपको धोती-साड़ी-लूंगी वितरण कर दिया जाता है।
इस तरह आप ऊपर दिए गए इन कुछ साधारण प्रक्रिया को फ़ॉलो करके झारखण्ड सरकार द्वारा चलाए जा रहे झारखण्ड सोना सोबरन योजना (Jharkhand Sona Sobran Yojana) का लाभ उठा सकते हैं।
ध्यान देने योग्य बातें: यहां सबसे महत्वपूर्ण बात ध्यान देने योग्य यह है कि इस योजना के अंतर्गत साल में केवल 2 बार धोती-साड़ी-लूंगी वितरण किया जाता है जों की हर 6 महीने के अंतराल में वितरित किया जाता है। तो ऐसे मे आपको अपने नजदीकी वितरण कोटा में जाकर के इसके बारे में पहले से ही पता करके रखने की आवश्यकता होता है।
Jharkhand Sona Sobran Yojana FAQ?
तो चलिए जानते हैं झारखण्ड सोना सोबरन योजना (Jharkhand Sona Sobran Yojana) से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नो के उत्तर के बारे, जिसे अक्सर लोगो द्वारा गूगल पर पूछा जाता है।
Q. झारखण्ड सोना सोबरन योजना की शुरुआत कब हुई है?
Ans: झारखंड सरकार द्वारा सोना सोबरन योजना की शुरुआत एक 21 सितंबर 2021 को किया गया है।
Q. झारखण्ड सोना सोबरन योजना क्या है?
Ans: झारखंड सोना सोबरन योजना झारखंड सरकार की एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत सभी बीपीएल कार्ड धारी परिवारों को सरकार द्वारा हर साल 2 बार धोती-साड़ी-लूंगी वितरण किया जाता है।
Q. झारखण्ड धोती-साड़ी-लूंगी वितरण योजना के लाभ किन लोगों को मिलेगा?
Ans: झारखंड धोती साड़ी लूंगा वितरण योजना का लाभ झारखंड के उन सभी गरीब परिवारों को मिलेगा जिनके पास बीपीएल कार्ड है।
निष्कर्ष-
आज के इस लेख मे हम लोगों ने झारखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे झारखण्ड धोती-साड़ी-लूंगी वितरण योजना यानि की सोना सोबरन स्कीम (Jharkhand Sona Sobran Scheme) के बारे मे जाना है, और हमने आपको बताया की आप jharkhand Sona Sobran Yojana के लाभ कैसे उठा सकते हैं।
तो ऐसे मे हमें उम्मीद है की इस लेख को पढ़ने के बाद आपको सोना सोबरन स्कीम (Jharkhand Sona Sobran Scheme) के बारे मे सब कुछ समझ मे आ गया होगा। बाकि ऐसे हीं झारखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे अन्य योजनाओं के बारे मे जानकारी प्राप्त करने के लिए झारखण्ड सरकारी योजना (Jharkhand Sarkari Yojana 2022) सेक्शन को चेकआउट कर सकते हैं। धन्यवाद
इसे भी पढ़े:
झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना, आवेदन प्रक्रिया, मुवावजा राशि, दस्तावेज