Rajasthan SSO ID Online Registration / Login Complete Process in Hindi

Rajasthan SSO ID क्या है, एसएसओ आईडी के फायदे क्या है, SSO ID Registration कैसे करे, राजस्थान एसएसओ आईडी लॉगिन कैसे करे, एसएसओ आईडी कैसे खोलें, SSO ID KaiseDekheइत्यादि में से कुछ सवाल आपके पास भी होंगे, जिनका जवाब आप इस आर्टिकल से चाहते हैं।

SSO Rajasthan Government.In Website की शुरूआत राजस्थान राज्य सरकार द्वारा राजस्थानी नागरीकों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए की गयी है। Rajasthan SSO Portal पर अगर आप रजिस्ट्रेशन करते है तो आपको SSO ID (User Name) और पासवर्ड मिलेंगे।

Rajasthan SSO ID Portalआप 100 से भी अधिक विभागों की ऑनलाइन सेवाओं की सुविधा एक ही पोर्टल पर प्राप्त कर सकते है। और SSO ID काफी ज्यादा सुरक्षित और सरकारी की निगरानी में रहती है। चलिए अब हम आपको SSO Rajasthan Login And Registration से संबंधित पूरी और सटीक जानकारी देते हैं।

Rajasthan SSO ID क्या है, SSO ID Full Form

@ sso.rajsthan.gov.in Portal को राजस्थान राज्य सरकार ने वर्ष 2013 में लॉन्च किया था। इस पोर्टल पर अब 100 से भी ज्यादा सरकारी योजनों की ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान की जाती है। आप एक ही पोर्टल की माध्यम में किसी भी राजस्थान सरकार योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व आवेदन कर सकते है।

SSO का पूरा नामSingle Sign-in” है, जिसका मतलब है कि SSO ID प्रत्येक व्यक्ति के लिए सिर्फ एक बार ही बनेगी। और इस SSO ID पर केवल वही व्यक्ति साइन इन कर सकता है। राजस्थान के सभी नागरिक अपने लिए केवल एक SSO ID बना सकता है।

राजस्थान एसएसओ आईडी के माध्यम से आपको विभिन्न सरकारी विभागों की ऑनलाइन सेवाओं के लाभ मिलेंगे, जैसे- ई-मित्र, राजस्थान रोजगार सेवा, भामाशाह कार्ड सेवा, वैकेंसी के आवेदन फॉर्म, ऑनलाइन मनी ट्रांजेक्शन, बिजली और पानी बिल भूगतान इत्यादि।

पोर्टल का नामSSO ID Rajasthan
शुरूआत2013 में राजस्थान राज्य सरकार द्वारा
उद्देश्यराजस्थान नागरिकों के लिए ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध करवाना
लाभार्थीकेवल राजस्थान की नागरिकता वाले
नियंत्रणDepartment of Information Technology & Communication, Government Of Rajasthan
वेबसाइटhttps://sso.rajasthan.gov.in

चलिए अब हम राजस्थानएसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पर भी चर्चा कर लेते है।

Rajasthan SSO ID Portal के लाभ (Benefits)

  • सरकारी भर्तीयों के लिए ऑनलाइन आवेदन: अब किसी भी राजस्थान सरकारी नौकरी के आवेदन के लिए SSO Id की जरूरत होती है। क्योंकि SSO ID आपकी One Digital identity है।
  • बिल भुगतान करना: एसएसओ पोर्टल पर हम बिजली, पानी, मोबाइल इत्यादि बिल का भुगतान सुरक्षा के साथ कर सकते है।
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए : आप राजस्थान एसएसओ आईडी का उपयोग करके विभिन्न उद्देश्यों के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं, जैसे विश्वविद्यालय में प्रवेश, RTI या अन्य प्रकार के सरकारी लाइसेंस इत्यादि के आवेदन के लिए।
  • एक युनिक आईडी और पासवर्ड से विभिन्न सेवाओं के लाभ: ssorajasthan government.in website पर विभिन्न राजस्थान सरकार की सेवाओं जैसे- ई-मित्र, राजस्थान सेवा, भामाशाह कार्ड सेवा इत्यादि।

Rajasthan SSO ID Portal से मिलने वाली सेवाओं के लाभ

  • भामाशाह
  • ई-सखी
  • ई-मित्रा, ई-लाइब्रेरी
  • व्यवसाय पंजीकरण
  • कारीगर पंजीकरण
  • ITI APP
  • श्रम विभाग प्रबंधन प्रणाली
  • स्थानीय स्व सरकार
  • BPAS (UDH)
  • BRSY, BSBY
  • CHMS
  • DCE App इत्यादि।

राजस्थान एसएसओ आईडी पंजीकरण के लिए पात्रता (Eligibility)

राजस्थान एसएसओ आईडी के लिए आवेदन के लिए आपके पास कुछ आवश्यक पात्रका होना जरूरी हैं। जैसे-

  1. आवेदक स्थानीय राजस्थान का निवासी होना अनिवार्य है।
  2. अगर आप उद्योगपति है तो आप अलग से आवेदन कर सकते है।
  3. SSO ID Portal पर राजस्थान के सरकारी कर्मचारी अलग से आवेदन कर सकते है।
  4. SSO ID निर्माण के लिए 18 वर्ष की बाध्यता नही है।

SSO Portal पर Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. आवेदक का भामाशाह कार्ड / जन आधार कार्ड
  3. व्यवसायिक आवेदकों और उद्योग उद्योगों के लिए BRN नंबर की आवश्यकता
  4. सरकारी कर्मचारी आवेदकों के लिए SIPF ID की आवश्यकता

SSO Rajasthan Login and Registration कैसे करें

SSO Rajasthan government.in website पर लॉगइन या नए पंजीकरण के लिए आपके पास आवश्यक डॉक्यूमेंट और राजस्थान की नागरिकता होनी चाहिए। आप Rajasthan SSO Id Portalकी ऑफिशियल वेबसाइट “sso.rajasthan.gov.in” पर लॉगइन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

अगर आप SSO Portal पर जाते है तो आपको दो विकल्प मिलेंगे, लॉगइन और पंजीकरण। आपने अगर पहले से ही रजिस्ट्रेशन कर रखा है तो आपको केवल SSO ID और पासवर्ड से लॉग इन करना है। और अगर आप SSO ID या Password भूल जाते हैं तो भी आप पुन: कर सकते है।

आप नये है और पहली बार एसएसओ आईडी बना रहे है तो आपको वेबसाइट के पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करना होगा। यहां पर आपको तीन कैटेगरीयों में रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प मिलेगा, जैसे-

  1. Citizen
  2. Udhyog
  3. Govt. Employee

इन तीनों में से जो भी कैटेगरी आपकी है, उसे चुनें। अपनी कैटेगरी चुनने के बाद आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है और इसके बात सरकारी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Citizen के रूप में SSO ID के लिए रजिस्ट्रेशन

अगर आप राजस्थान में रहने वाले आम व्यक्ति, विद्यार्थी, मजदूर, गैर-सरकारी कर्मचारी, में से है तो आप Citizen के रूप में SSO Id के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

यहां पर आपको चार या फिर केवल दो विकल्प ही दिखाई दे सकते हैं। आपके पास जो सुविधा हो उससे आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है। रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है-

ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको Citizen का विकल्प मिलेगा, जिसमें आपको कुछ अन्य विकल्प मिलेंगे, जैसे

  1. Jan Aadhar
  2. Bhamashah
  3. Facebook
  4. Google Account
  5. आप उपरोक्त चारों विकल्पों में से किसी भी विकल्प से रजिस्ट्रेशन कर सकते है, बसर्ते आपके पास डॉक्यूमेंट होना चाहिए।
  6. उदाहरण के लिए आप जन आधार चुन सकते है, जिससे आप आसानी रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
  7. विकल्प को चुनने के बाद एक नया Window खुलेगा, जिसमें आपको जनाधार आईडी या नामांकन आईडी दर्ज करनी है।
  8. जनाधार नंबर देने के बाद “Next” पर क्लिक करना है।
  9. अग एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको कुछ आसान जानकारी देनी है और सबमिट पर क्लिक करना है।
  10. इस तरह आप SSO Id बना सकते है, और एमिट्रा (E-mitra) जैसे सुविधा का लाभ ले सकते है।

Udhyogमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

अगर आप उद्योगपति है तो आपको Udhyogकैटेगरी में स्वयं का रजिस्ट्रेशन करना होगा। और इसके लिए आपको Udhyod Adhaarया BRN के दो विकल्प मिलेंगे जिसमें से आप कोई भी विकल्प चुन सकते है।

  1. अगर आप UdhyogAadhaarका विकल्प चुनते है तो आपको UdhyogAadhaar Number (UAN) और मोबाइल नंबर दर्ज करने होंगे।
  2. UAN तथा मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक करे।
  3. अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, जिसमें सामान्य जानकारीयां पूछी जाएगी जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, एड्रेस इत्यादि।
  4. सभी जानकारीयां सबमिट करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

एसएसओ आई Govt.Employeeमें पंजीकरण की प्रक्रिया

अगर आप सरकारी कर्मचारी है तो आपको govt.Employeeकैटेगरी में रजिस्ट्रेशन करना होगा। और रजिस्ट्रेशन करने के लिए SIPF का विकल्प मिलेगा।

  1. SIPF पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  2. इस नये पेज में आपको SIPF Number और SIPF Password डालना होगा।
  3. अब आपको कुछ सामान्य जानकारीयां पूंछी जाएगी, जिसे सावधानी से दर्ज करना है।
  4. सभी जानकारीयां उपलब्ध करवाने पर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  5. अब आपका राज एसएसओ के रूप में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

राजस्थान एसएसओ आईडी लॉगिन कैसे करें – प्रक्रिया

SSO ID Login करने से पहले आपको अपना सफल पंजीकरण करना होगा। अगर आपने सफल पंजीकरण कर दिया है तो आसानी से लॉगइन कर सकते है। लॉगइन करने के लिए आपको SSO ID  / User name और पासवर्ड चाहिए होग।

SSO ID Login करने करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करे।

  1. इस होम पेज पर आपको लॉगइन का विकल्प मिलेगा।
  2. यहां पर आपको यूजर नेम और पासवर्ड डानला है।
  3. इसके बाद 6 अंको का कैप्चा सावधानीपूर्वक डालना है।
  4. अंत में आपको लॉगइन पर क्लिक करना है।

अगर आप SSO ID या पासवर्ड भूल गये है तो आप इसे रिसेट कर सकते है।

एसएसओ आईडी भूल गए, ऐसे रिसेट करे

  1. SSO ID रिसेट करने के लिए सर्वप्रथम आपको आधिकारीक वेबसाइट पर विजिट करना है।
  2. आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर आपको नीचे की तरफ Forget Password और forget SSO Id के दो विकल्प मिलेंगे।
  3. इसमें आपको Forgot SSO Id के सामने लिखे Click Here पर क्लिक करना है।
  4. अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको वह विकल्प चुनना है जिससे आपके SSO Id बनाई थी।
  5. इसके बाद साधारण-सी जानकारी पूंछी जाएगी जो आप आसानी से दे सकते है।
  6. इसके बाद आपको SSO ID मोबाइल नंबर पर या फिर ई-मेल आइडी से प्राप्त हो जाएगी।

SMS के माध्यम से SSO ID कैसे रिकवर करे या खोजे

आप 9223166166 नंबर पर SMS के द्वारा भी SSO Id प्राप्त कर सकते है। आपको निम्नलिखित तरीके से SMS भेजना होगा।

Type: RJ SSO

ध्यान रहे कि यह SMS आपकोRajasthanSSO Portal मेंरजिस्टर मोबाइल नंबर से ही भेजना है।

SSO ID का पासवर्ड कैसे खोजे या SSO ID Kaise Dekhe

हमें एसएसओ आईडी की काफी कम जरूरत पड़ती है, तो अक्सर हम अपना पासवर्ड भूल जाते है। ऐसे में अब SSO ID Login के पासवर्ड कैसे पता करे, तो पासवर्ड पता करना बहुत आसान है।

अगर आप अपनी एसएसओ आईडी के पास भूल गये है तो आप राजस्थान सिंगल साइन-ईन पोर्टल से अपना नया पासवर्ड बना सकते है। SSO ID Login के लिए नया पासवर्ड कैसे बनाए, इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फोलो करें-

  1. सर्वप्रथम आपको आधिकारीक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर लॉगइन सेक्सन के नीचे Forgot Password और Forgot SSO ID के दो विकल्प मिलेंगे।
  3. आपको Forgot Password के विकल्प के सामने लिखे Click here पर क्लिक करना है।
  4. अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको SSO ID या ईमेल डालनी है।
  5. इसके बाद आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर, Email id या Aadhaar ID/ VID डालनी है।
  6. अंत में आपको 6 अंको का कैप्चा डालकर सबमिट पर क्लिक करना है।
  7. इसके बाद आपको OTP दर्ज करना है।
  8. अब आप अपना नया पासवर्ड बना सकते है और उसे सबमिट कर सकते है।
  9. अब आप इस पासवर्ड से SSO Portal पर लॉग इन कर सकते है।

SMS से SSO ID के पासवर्ड कैसे बनाए

हम अगर पासवर्ड भूल जाते है तो SMS से भी पासवर्ड को रीसेट कर सकते है। इसके लिए हमें 9223166166 पर एक SMS भेजना होगा। SMS में आपको सिर्फ “RJ SSO PASSWORD” लिखना है और भेज देना है।

ध्यान रहे कि यह SMS आप केवल उसी नंबर से भेज सकते है जो नंबर आपके SSO ID में रजिस्टर है।

Rajasthan Raj SSO ID के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी

कई बार हमें SSO ID या किसी एप्लिकेशन से संबंधित कोई समस्या आ जाती है। तो ऐसे में आप ssoRajasthan government.in website की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है या ईमेल पते पर Mail भेज सकते है।

  • हेल्पलाइन नंबर: 0141 5153 222 , 0141 512 3717
  • ईमेल आईडी: Helpdesk.sso@rajasthan.gov.in

नोट: sso.rajasthan.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज से नीचे काली पट्टी में आपको “Helpdesk Details” का विकल्प मिलेगा। उस विकल्प पर क्लिक करके आप अनेक Rajasthan SSO Portal के helpers की मदद ले सकते है।

FAQs (sso.rajasthan.gov.in register)

Q1. फोन में एसएसओ आईडी कैसे खोलें?

उत्तर: आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में कोई भी ब्राउजर खोलना होगा। और उसमें SSO की ऑफिशियल वेबसाइट “sso.rajasthan.gov.in” पर विजिट करना होगा। यहां पर आपको अपने SSO ID और पासवर्ड से लॉगइन करना होगा।

Q2. SSO के तहत एक नागरिक पंजीकरण कैसे कर सकता है?

उत्तर: एसएसओ पर पंजीकरण करना बेहत आसान है। अगर आप उद्योगपति या कोई सरकारी कर्मचारी नही है तो आप Citizen के रूप में पंजीकरण कर सकते है। अभी आप जनआधार, भामाशाह, फेसबुक या गूगल अकाउंट से पंजीकरण कर सकते है। sso.rajasthan.gov.in register की पूरी इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक दी गयी है।

Q3. एसएसओ आईडी कौन सी है?

उत्तर: SSO ID राजस्थान सरकार सभी नागरिको को डिजिटल पहचान के रूप में प्रदान कर रही है। इस राजस्थान एसएसओ आईडी की मदद कोई राजस्थान का नागरिक ऑनलाइन सरकारी योजना, बिल भूगतान, ऑनलाइन आवेदन, वैकेंसी फॉर्म आवेदन जैसे अनेक लाभ प्राप्त कर सकता है।

Q4. अपनी एसएसओ आईडी कैसे देखें?

उत्तर: अगर आप SSO ID भूल गये है और दुबार अपनी आईडी देखना चाहते है तो आप दो तरह से SSO ID प्राप्त कर सकते है। सबसे आपको वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा, जहां लॉगइन सेक्टर के नीचे Forgot SSO id का विकल्प मिलेगा. इसके अलावा आप 9223166166 पर SMS से SSO ID पता कर सकते है।

Q5. SSO का पूर्ण रूप क्या है?

उत्तर: SSO की फूल फॉर्म Single Sign In है, जिसका मतलब एक व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत डिजिटल पहचान के रूप में केवल एक ही SSO Id बना सकता है।

Conclusion (Rajasthan SSO ID Online registration / Login)

इस लेख में हमने Rajasthan SSO ID Online registrationऔर राजस्थान एसएसओ आईडी लॉगिन से संबंधित पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त की हैं। इसके साथ ही कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त की है, जैसे SSO ID क्या है, SSO ID KaiseDekhe, SSO ID के पासवर्ड कैसे ढूंढ़े इत्यादि।

अगर आप राजस्थान के निवासी है तो SSO ID काफी जरूरी है। SSO ID की मदद से आपकी डिजिटल रूप में पहचान की जाती है। आप इसकी मदद से किसी सरकारी योजना का फॉर्म भर सकते है।

इसके अलावा बिल भूगतान, स्कूल या कॉलेज एडमिशन, फीस का भूगतान इत्यादि जैसे काम भी ssoRajasthan government.in website पर किये जा रहे है। इसलिए Rajasthan SSO ID Online registration बेहद जरूरी है।

इसे भी पढ़े :

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान

जस्थान तारबंदी योजना 2022

Leave a Comment