Podcast

Podcast meaning in Hindi: हैलो दोस्तो आपने Podcast के बारें मे जरुर सुना होगा, जो पैसे कमाने और सुचना व संदेश प्रसारण का अच्छा माध्यम है। आज हम Podcast के बारें मे विस्तार से पढ़ेंगे। वेसे Podcast का अर्थ- पॉडकास्ट या इंटरनेट का रेडियो होता है।

पॉडकास्ट के माध्यम से आप लोगों तक सुचना या मनोरंजन सामग्री ऑडियों फॉर्म मे भेज सकते है। इसके द्वारा आप पैसे भी कमा सकते है। क्या आप भी पॉडकास्ट का हिन्दी अर्थ और पॉडकास्ट क्या होता है, इसके बारें मे जानना चाहते है, तो आप इस आर्टिकल को अंत त क पढ़े।

आज हम इस आर्टिकल मे Podcast का अर्थ, सामानार्थी व विपरीतार्थी शब्दों और इनके वाक्यों के बारें मे पढ़ंगे। इसके अलावा हम पॉडकास्ट के प्रकार, फायदे, और इसे कैसे करे? के बारें मे भी जानने का प्रयास करेंगे।

Podcast का हिंदी अर्थ क्या होता है

Podcast का हिंदि अर्थ पॉडकास्ट (इंटरनेट ऑडियों) होता है। Podcast का उपयोग वाक्यों मे Noun and Verb के रुप मे किया जात है। Podcast शब्द को दो शब्दों से मिलाकर बनाया गया है-

Podcast =POD+ Broadcast

Pod=POD का फुल फॉर्म Play on Demand होता है, इसका अर्थ है कि आप जब चाहे इसका उपयोग कर सकते है अर्थात् इसे सुन सकते है।

Broadcast= इसका अर्थ है- प्रसारण करना।

Podcast का मतलब= आप कभी भी ऑडियो फाइल को सुन सकते है /इंटरनेट ऑडियों।

PODCAST का उच्चारण (pronunciation) =पॉडकास्ट

Podcast का बहुत से अन्य अर्थ भी होते है, जिन्हे हम आगे पढ़ंगे इसके अलावा आप यहां पर पोडकास्ट के सामानार्थी और विलोम शब्दों के बारें मे भी पढ़ेंगे।

Podcast क्या होता है, परिभाषा

पॉडकास्ट ऑनलाइन ब्लोग की तरह होता है , जिसमे कोई सुचना, म्युजिक, कार्यक्रम को अपलोड किया जाता है। जिसे किसी लोपटॉप, कंप्युटर और मोबाइल आदि के द्वारा आसानी से कभी भी बार -बार सुना  जा सकता है।

पॉडकास्ट एक ऑडियों फाइल की सीरिज होती है, जिससे आप कोई भी ऑडियो को बार- बार आसानी से सुन सकते है।पॉडकास्ट रेडियों के समान है, जिसमे किसी भी विषय पर डिजिटल माध्यम से बोली जाने वाली ऑनलाइन रिकॉर्डेड ऑडियों को पॉडकास्ट कहा जाता है।

पॉडकास्ट के माध्यम से कोई भी व्यक्ति सुनकर न्युज, जानकारी या मनोरंजन ले सकते है। अब आगे हम इसके सामानार्थी और विलोम शब्दो के बारें मे जानेंगे।

Podcast के सामानार्थी और विलोम शब्द (Synonyms and Antonyms Words)

आइए अब हम पॉडकास्ट के सामानार्थी और विलोम शब्द अर्थात् Synonyms and Antonyms के बारें मे पढ़ते है, जो आपकी vocabulary को बढ़ाने मे मदद करेंगे।

Synonyms वे शब्द होते है जो किसी शब्द के समान अर्थ देते है। जैसे-

Audio Showऑडियो शॉ
Audio seriesऑडियो श्रंखला
Webcastवेबकास्ट
Audio Podcastऑडियो पॉडकास्ट
Mobile radio showमोबाइल रेडियो शॉ
Talk Showटॉक शॉ
Digital audio recordingडिजिटल ऑडियो रिकॉर्डिंग
Broadcastप्रसारण
Radio Programरेडियो प्रोग्राम
Sound-castसाउंडकास्ट

Antonyms वे शब्द जो किसी शब्द के विपरीत अर्थ देते है, जैसे-

Silenceमौन
Hushहश
Quietशांत
Stillnessशांति
Inaudibleअश्रव्य
Noiselessनीच
Muteम्यूट
Soundlessसाउंडलेस
Silentचुप
Unheardअनसुना

पॉडकास्ट के लिए बैस्ट प्लेटफोर्म

यहां पर कुछ प्लेटफॉर्म बताए गए है जिससे आप अपना पॉडकास्ट चैनल बना सकते है-

Anchor FM
KuKu FM
Spotify
Captivate
Podbean.com
Google podcast
Spreaker.com
Study His Word Radio
Blubrry
overcast

Podcast से संबंधित शब्दावली

Podcaster= A person who creates a podcast (एक व्यक्ति जो पॉडकास्ट बनाता है।)

Podcasting= The process of creating a podcast (पॉडकास्ट बनाने की प्रक्रिया)

Podcast host= The person who talks in a podcast (एक पॉडकास्ट में बातचीत करने वाला व्यक्ति)

Podcast guest= The person who talks with the host in a podcast( एक पॉडकास्ट में मेजबान के साथ बातचीत करने वाला व्यक्ति)

पॉडकास्ट के विभिन्न प्रकार

पॉडकास्ट एक ऑनलाइन ऑडियो फॉर्मेट कंटेंट होता है, जिसे पॉडकास्टर के द्वारा अपलोड किया जाता है। तथा इन पॉडकास्ट को लोगो द्वारा देखने की प्रक्रिया, पॉडकास्टिंग कहलाती है।

यदि आपको बोलने का शौक है और पैसे कमाना चाहते है तो आप भी किसी प्रकार का पॉडकास्टिंग कर सकते है। यह पॉडकास्ट विभिन्न प्रकार का हो सकता है। पॉडकास्ट के मुख्यत: तीन प्रकार बताए गए है, जो निम्न प्रकार है-

1. एक व्यक्ति द्वारा पॉडकास्ट =इस प्रकार के पॉडकास्ट मे केवल एक व्यक्ति ही पॉडकास्ट करता है। जिसमे वह लोगो को किसी एक विशेष टोपिक या विषय पर सुचना देता है। बहुत से लोग एकल पॉडकास्ट करना पसंद करना पसंद करते है।

इसमे कोई भी व्यक्ति किसी एक निश्चित विषय पर सुचना या कंटेंट को ऑडियो फॉर्म मे रिकॉर्ड कर किसी पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया जाता है।

2. इंटरव्यु प्रकार का पॉडकास्ट =इस प्रकार के पॉडकास्टिंग मे दो व्यक्ति होते है। जिसमे से एक पॉडकास्ट हॉस्ट और गैस्ट होता है। इसमे पॉडकास्ट हॉस्ट किसी फैमस या पॉपुलर, सक्सेसफुल व्यक्ति का इंटरव्यु रिकॉर्ड करता है।

यह पॉडकास्ट लाइव अथवा रिकॉर्डेड हो सकता है। इसमे पॉडकास्ट हॉस्ट अपने गैस्ट से कुछ सवाल पुछता है और लोगों के साथ उनके अनुभव और विचारों को शेयर करता है।

3. स्टोरी प्रकार का पॉडकास्ट =इस प्रकार के पॉडकास्ट मे हॉस्ट अपनी या किसी अन्य लोगो की स्टोरी या एक्सीडेंट को लोगो के साथ साझा करता है। इसमे आप किसी सास्ंकृतिक, पर्यटन स्थलों या स्वयं की यात्रा भ्रमण को रिकॉर्ड करके आप अपना पॉडकास्ट चैनल को शुरु कर सकते है।

पॉडकास्ट करने की प्रक्रिया

पॉडकास्ट करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है, जिसमे आपको किसी विषय पर ऑडियों रिकॉर्ड करना होता है और एक ऑडियो फाइल बनानी होती है। इसके बाद इन ऑडियो फाइल्स को किसी पॉडकास्ट ऐप पर अपलोड करना होता है।

पॉडकास्टिंग के लिए आप किसी पॉडकास्ट ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। इन ऐप्स को आप गुगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

बैस्ट क्वालिटी की पॉडकास्ट के लिए आप किसी माइक या माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर सकते है। जिससे ऑडियंस आपके पॉडकास्ट की ओर आकर्षित होती है।

पॉडकास्ट करने के बेस्ट प्लेटफॉर्म

जैसे -जैसे लोगों को पॉडकास्ट के बारें मे पता चलता है, वैसे ही विभिन्न प्रकार के पॉडकास्ट ऐप या प्लेटफोर्म की संख्या बढती जाती  है।

पॉडकास्टिंग के लिए आज के समय मे बहुत से पॉडकास्ट ऐप्स आ गए है। हमने आपके बैस्ट पॉडकास्ट ऐप लाए है, जो निम्न प्रकार  है-

  • SPREADER.COM
  • GOOGLE PODCAST
  • ANCHOR.FM
  • KUKU FM  POCKET FM
  • PODBEAN.COM

Student के लिए बेस्ट पॉडकास्ट चैनल

Social Pros
Perpetual Traffic
Marketing of coffee
Yours in Marketing
The Tim Ferriss Show
The Marketing book
Call to Action
Ducy tape Marketing
The Garyvee Audio Experience

पॉडकास्ट करने के फायदे

पॉडकास्ट एक ऐसा माध्यम है जिससे आप ऑडियो फॉर्मेट मे कंटेट को सुन सकते है और अपलोड करके बहुत से फायदे ले सकते है। पॉडकास्ट करने के निम्न फायदे व फीचर है-

  • आप अपना खुद का पॉडकास्ट चैनल बना सकते है और पॉडकास्टिंग कर सकते है। इससे आप अच्छे पैसे भी कमा सकते है।
  • वे लोग जिनकी पर्शनेल्टी अच्छी नहीं है, जिससे वे विडियो कंटेट नही बना पाते है। ऐसे लोग अपना पॉडकास्ट बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
  • यह एक फ्री सेवा होती है, जिसमे कोई भी व्यक्ति अपना पॉडकास्ट बनाकर अपलोड करके पैसे कमा सकते है। आपके पॉडकास्ट जितने ज्यादा लोग सुनेंगे, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलते है।
  • यहां पर आप विभिन्न क्षैत्रों जैसे- टैक्नोलोजी, शिक्षा, सामाचार, बिजनेस, खेल आदि के पॉडकास्ट को बना सकते है और सुन सकते है।
  • पॉडकास्ट पर आप कहीं पर कभी सुन सकते है। आप अपने पसंदीदा पॉडकास्ट की सदस्यता ले सकते है।
  • इससे आपके समय की बचत होती है, पॉडकास्ट को आप सोते, फिरते और खराब मुड मे भी सुनते है।

Podcast शब्द का वाक्य मे प्रयोग एवं उदाहरण

कुछ जरूरी उदाहरण:

1. I can’t wait for the next episode of STORY OF INDIA.

मैं STORY OF INDIA के अगले एपिसोड का इंतजार नहीं कर सकता।

2. Podcasts are a great way to connect with people who share your interests.

पॉडकास्ट उन लोगों से जुड़ने का एक शानदार तरीका है जो आपकी रुचियों को साझा करते हैं।

3. Podcasts are a great way to tune out the world and focus on something you enjoy.

पॉडकास्ट दुनिया से तालमेल बिठाने और अपनी पसंदीदा चीज़ पर ध्यान केंद्रित करने का एक शानदार तरीका है।

4. Podcasts are a great way to connect with people from all over the world.

पॉडकास्ट दुनिया भर के लोगों से जुड़ने का एक शानदार तरीका है।

5. Podcasts are like having a conversation with a friend, even when you’re alone.

पॉडकास्ट किसी मित्र के साथ बातचीत करने जैसा है, तब भी जब आप अकेले हों।

FAQs?

दोस्तो अब तक आपने Podcast का हिंदी मे अर्थ और इससे सबंधित सभी प्रकार की जानकारी भी हासिल की है। आइए अब हम इससे संबधित पुछे जाने वाले सवालो के बारें मे चर्चा करते है, जिससे आपके बाकी सवालों का जवाब मिल जाएगा।

प्रश्न 1. गुगल पॉडकास्ट किसे कहते है?

उतर  जब कोई सुचना या कंटेट को जब गुगल पर ऑडियो के रुप मे रिकॉर्ड करके पॉडकास्ट किया जाता है, उसे गुगल पॉडकास्ट कहते है। इसी प्रकार यदि आप युट्युब पर रिकॉर्डेड ऑडियो कंटेट डालते है, तो इसे युट्युब पॉडकास्टिंग कहते है।

प्रश्न 2. Podcast का हिंदी मे मिनिंग क्या होता है?

उतर Podcast एक Noun शब्द है जो वाक्य मे सब्जेक्ट या ऑब्जेक्ट अर्थात् कर्ता और कर्म के स्थान पर उपयोग किया जाता है। Podcast का हिंदी अर्थ= पॉडकास्ट या इंटरनेट पर रेडियों

प्रश्न 4. Podcast से पैसे कैसे कमाए?

उतर यदि आपको किसी विषय के बारें मे अच्छी और आपके बोलने का तरीका अच्छा तथा आकर्षक है तो आप अपने कंटेट को ऑडियो के रुप मे रिकॉर्ड कर उसे किसी Podcast प्लेटफोर्म पर अपलोड कर सकते है। आपके इन पॉडकास्ट जितने ज्यादा लोगो द्वारा सुना जाता है,आपको उतने  ही ज्यादा पैसे मिलते है।

इसे भी पढ़े:

Apprentice Meaning In Hindi

Exhausted meaning in Hindi

Conclusion

दोस्तो आज हमने Podcast शब्द का पुरा एनालाइसिस किया है। पॉडकास्ट एक Noun word है, जो वाक्यों Subject and Object के स्थान पर उपयोग किया जाता है। आपने इस आर्टिकल मे Podcast meaning in Hindi के बारें मे पढा साथ ही आपने पॉडकास्ट के अन्य अर्थ और शब्दांश भी पढ़े।

यहां पर आपने पॉडकास्ट के प्रकार और इसके फायदे व फीचर के बारे मे भी पढ़ा। इसके अलावा आपने Podcast शब्द के वाक्य भी पढ़े। यदि आपको हमारा यह आर्टकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे।

Leave a Comment