CID Full Form in hindi: CID क्या है, सीआईडी पुलिस कैसे बनें?

CID Full Form | CID क्या है? |CID meaning in Hindi | CID Full Form in Hindi | सीआईडी के फुल फॉर्म | CID Kya Hota Hai | Full Form of CID| सीआईडी कैसे बनें? | CID ka full form kya hota hai | CID india

CID Full Form: अंग्रेजी भाषा में अनेकों ऐसे शब्द है जिसके फुल फॉर्म के बारे में ज्यादातर लोगों को मालूम नहीं होता है और उन्हीं शब्दों में से एक सीआईडी शब्द भी है जिसके बारे में लोग अक्सर टीवी पर सुनते हैं लेकिन उन्हें इसके फुल फॉर्म के बारे में जानकारी नहीं होता है।

तो ऐसे में अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जिनको सीआईडी के फुल फॉर्म (cid full form) के बारे में जानकारी नहीं है और आप इसके फुल फॉर्म के बारे में और सीआईडी ऑफिसर बनने की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं तो आप आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और सीआईडी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार पूर्वक “CID Full Form, CID meaning in hindi और cid officer बनने की प्रक्रिया के बारे मे जानते हैं।

सीआईडी का फुल फॉर्म क्या होता है – CID Full Form

CID का फुल फॉर्म अंग्रेजी भाषा मे “Crime Investigation Department” होता है, जबकि हिंदी भाषा मे भी इसका Full Form “क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (अपराध जांच विभाग)” होता है। और यह एक प्रकार का ऐसा पुलिसिया विभाग है जो खासतौर पर अनसुलझे अपराधिक मामलों जैसे की “हत्या, दंगे, अपहरण और डकैती” का जांच करने के लिए जाना जाता है।

CID Stands For: Crime Investigation Department

C- Crime

I – Investigation

D Department

सीआईडी क्या होता है – CID Kya Hota hai

सीआईडी एक प्रकार का पुलिसिया विभाग में अपराधिक मामलों को जांच करने वाला विभाग है, और यह खासतौर पर उन अनसुलझे अपराधिक मामलों का जांच करने के लिए जाना जाता है। जो सामान्य पुलिस अधिकारियों द्वारा सुलझाया नहीं जा पाता है और इस विभाग के द्वारा सभी अपराधिक मामले जैसे की “हत्या, दंगे, अपहरण और डकैती” इत्यादि का जाँच किया जाता है।

और सीआईडी विभाग का नेतृत्व ADGP रैंक के पुलिस अधिकारियों द्वारा किया जाता है और इस इन्वेस्टिगेशन में काम करने वाले ऑफिसर को सीआईडी ऑफिसर या Detective कहा जाता है।

विभाग का नामसीआईडी (CID)
CID Full Formअपराध जांच विभाग (Crime Investigation Department)
सीआईडी की स्थापना1902 में
सीआईडी के संस्थापकएंड्रयू फ्रेजर
सीआईडी के शखाएंCB-CID
आतंकवाद निरोधी दस्ते (Anti-Terrorism Wing)
Anti-Narcotics Cell
मानव तस्करी और गुमशुदा
बैंक धोखाधड़ी
डॉग स्क्वायड

सीआईडी के प्रमुख विशेषताएं

  • सीआईडी विभाग की सबसे बड़ी प्रमुख विशेषता यह है कि यह किसी भी प्रकार के आपराधिक मामलों की जांच करने में एक्सपर्ट होते हैं। और इनसे शायद ही कोई अपराधी अपराध करके बच पाता है।
  • सीआईडी के प्रमुख ADGP रैंक के पुलिस अधिकारी होते हैं, और उन्ही के देख रेख मे अपराधिक मामलों का जांच किया जाता है।
  • सीआईडी विभाग मे काम करने वाले पुलिस ऑफिसर ज्यादातर यूनिफॉर्म में नहीं होते हैं, और नहीं उनको यूनिफॉर्म पहनने की अनुमति होती है।
  • सीआईडी विभाग में काम करने वाले सभी पुलिस ऑफिसर को सीआईडी ऑफिसर या Detective कहा जाता है।

सीआईडी (CID) विभाग का मुख्य उदेश्य

सीआईडी विभाग की स्थापना खासतौर पर इस उदेश्य से किया गया है ताकि कोई भी अनसुलझे अपराधिक मामले को आसानी से सुलझाया जा सके क्योंकि बहुत से ऐसे अपराधिक मामले होते हैं जिनको सामान्य पुलिस अधिकारियों द्वारा सुलझाया नहीं जा पाता है और उन्हें अपराधिक मामलों को जांच करने के उद्देश्य सीआईडी विभाग का गठन किया गया है।

और इस सीआईडी विभाग मे खासतौर पर उन पुलिस अधिकारियों को चयनित किया जाता है जो इनकी अपराधिक मामलों में जांच करने में एक्सपर्ट होते हैं और जिनकी अपराधिक मामलों की अच्छी समझ और पकड़ होती है।

CID के प्रमुख शाखाएं

वहीं अगर इसके शाखाएं के बारे मे बात करें तो CID के अंतर्गत आने वाले प्रमुख शाखाएं मे CB-CID, आतंकवाद निरोधी दस्ते (Anti-Terrorism Wing), Anti-Narcotics Cell, मानव तस्करी और गुमशुदा, बैंक धोखाधड़ी, और डॉग स्क्वायड आता है, और इन सभी से जुड़े अपराधिक मामलों का जांच सीआईडी ऑफिसर द्वारा किया जाता है।

CID विभाग की स्थापना कब हुई थी?

सीआईडी विभाग की स्थापना आज से कई वर्ष पूर्व ब्रिटिश काल में ही साल 1992 में सीआईडी विभाग की स्थापना पहली बार किया गया था। और जिसका नेतृत्व एंड्रयू फ्रेजर ने किया था और उस समय सीआईडी के प्रमुख को “एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस” कहा जाता था।

सीआईडी ऑफिसर (CID Officers) बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आपका कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन करना अनिवार्य होता है।
  • इसके अलावा आप चाहे तो मास्टर डिग्री भी अपराधिक मामलों वाले विषय को लेकर कर सकते हैं जो कि बहुत से विश्वविद्यालयों में उपलब्ध कराया जाता है।

सीआईडी ऑफिसर (CID Officers) कैसे बने ?

अगर आप भी सीआईडी ऑफिसर (CID Officers) बनने के लिए सोच रहे हैं, और आप cid officer बनने की प्रोसेस के बारे मे जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करने की जरूरत है उसके बाद आप आसानी से सीआईडी ऑफिसर बन सकते हैं।

CID Officer Kaise Bane

  • सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी राज्य के पुलिस विभाग में या फिर पैरामिलेट्री फोर्स (Para Military Forces) में भर्ती होना होगा।
  • और जब आप पुलिस विभाग में भर्ती हो रहे हो तो एक बात का ध्यान रखें कि आपकी मिनिमम सेक्सी की योग्यता कम से कम ग्रेजुएशन होना आवश्यक है।
  • और उसके बाद जब आप पुलिस विभाग में भर्ती हो जाते हैं तो आपको खासतौर पर उन अपराधिक मामलों की जांच करते रहना है जो कि हत्या, अपहरण, डकैती इत्यादि से जुड़ा हो।
  • और ज़ब आप कुछ सालों के बाद इन आपराधिक मामले की जांच करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर इत्यादि के पोस्ट तक पहुंच जाते हैं तब उसके बाद आपके पिछले कार्यकाल को देखकर सीआईडी ऑफिसर के लिए भर्ती कर लिया जाता है।
  • इस तरह आप पुलिस विभाग में भर्ती होकर और अच्छे से अपनी पुलिस ड्यूटी करके एक सीआईडी ऑफिसर बन सकते हैं।

सीआईडी अधिकारियों के नौकरी

दरसल सीआईडी ​​विभाग मे अधिकारियों के लिए विभिन्न प्रकार के नौकरी के लिए चयनित किया जाता हैं जिसके बारे मे जानकारी निचे दिया गया है।

Fraud Investigator CID Officer

धोखा घड़ी और फ्रॉड से संबंधित अपराधों के जांच के लिए सीआईडी विभाग द्वारा Fraud Investigator CID Officer के चयनित किया जाता है जो खासतौर पर अनसुलझे धोखाधड़ी के शिकायतों को सुलझाने के लिए जाने जाते हैं। और साथ मे धोखाधड़ी की रोकथाम, समाधान और इससे सम्बन्धित रणनीतियों को इन ऑफिसर द्वारा बनाया जाता है।

Crime Investigative Officer

क्राइम इन्वेस्टीगेटिव ऑफिसर का काम क्राइम करने वाले अपराधियों से पूछताछ करना है उस अपराध से जुड़े लोगो को उजागीर करना एवं उन अपराधियों पर मुकदमा चलाने और अपराध साबित करने के लिए सबूत इकट्ठा करना मुख्य काम होता है, और एक Crime Investigative CID Officer को इसमें महारत हासिल होता है।

Narcotics CID Officer

वहीं एक नारकोटिक्स सीआईडी ऑफिसर (Narcotics CID Officer) ड्रग, गांजा और अन्य कई तरह के विषैले पदार्थों से जुड़े अपराधों की जांच करने के लिए जाना जाता है। और Narcotics CID Officer को ड्रग और विषैले पदार्थों से जुड़े अपराधिक मामलो को सुलझाने में महारत हासिल होता है।


FAQ?

तो चलिए अब सीआईडी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों के उत्तर के बारे मे जान लेते हैं जिसके बारे मे लोगो को अक्सर जानने की इच्छा होता है।

Q. CID का पूरा नाम क्या है?

Ans: सीआईडी का पूरा नाम क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (Crime Investigation Department) होता है, और यह विभाग अपराधिक मामलों की जांच करने के लिए जाना जाता है।

Q. सीआईडी ​​और पुलिस में क्या अंतर है?

Ans: सीआईडी ​​और पुलिस मे कुछ ज्यादा अंतर नहीं होता है पुलिस विभाग में ही काम करने वाले अधिकारियों को जिनकी की आपराधिक मामलों में अच्छी पकड़ होता है उन्हें सीआईडी ऑफिसर बनाया जाता है।

Q. सीआईडी ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है?

Ans : एक सीआईडी ऑफिसर की सैलरी उसकी पोस्टिंग और रैंक पर निर्भर करता है, और अगर शुरुआती सैलरी की बात करें तो एक सीआईडी ऑफिसर की शुरुआती सैलरी 30 हज़ार प्रति महीने से शुरू होता है और जो लाखों रूपये मे पोस्टिंग और रैंक के आधार पर जाता है।

Q. सीआईडी क्या होता है?

Ans: सीआईडी भी एक प्रकार का पुलिस विभाग होता है जो खासतौर पर हत्या, डकैती, अपहरण और बलात्कार, चोरीआदि जैसे आपराधिक मामलों की जांच गहनता से जांच करने के लिए जाना जाता है। और जब भी कहीं भी इस तरह के अपराधिक मामले होते हैं जो कि आसानी से पुलिस द्वारा सुलझ नहीं पा रहा होता है तो वैसे मामलों को सीआईडी ऑफिसर को दे दिया जाता है।

Q. सीआईडी कैसे बनते हैं?

Ans: सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होता है आपको केवल पुलिस विभाग में भर्ती होना होता है उसके बाद आपके परफॉर्मेंस के हिसाब से सीआईडी विभाग के लिए आप का चुनाव किया जाता है। और सीआईडी विभाग में खासतौर पर उन पुलिस अधिकारियों के अधिकतर चयन होता है जिनके अपराध पर अच्छी पकड़ होता है और जो हत्या, अपहरण जैसे मामलों को समझाने में एक्सपर्ट होते हैं।

इसे भी पढ़े :

URL क्या होता है, और इसकी तैयारी कैसे करें

डीआईजी का फुल फॉर्म क्या होता है, और DIG कैसे बनते हैं।

CSM क्या है, और सीएसएम फुल फॉर्म क्या होता है।

निष्कर्ष –

आज के हिंदीवर्ल्ड के इस लेख मे हम लोगो ने CID शब्द के फुल फॉर्म क्या होता है, और सीआईडी किसे कहते हैं, और साथ मे CID meaning in hindi इत्यादि सब सवालों के जवाब के बारे मे जाना है तो ऐसे मे हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको सीआईडी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे ही अंग्रेजी शब्दों के अन्य फुल फॉर्म के बारे में जानने और पढ़ने के लिए hindiworld blog के Full Form सेक्शन को एक बार जरूर चेकआउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment