Threads instagram – थ्रेडस् क्या है, और Threads का उपयोग कैसे करें

Threads meaning in hindi | थ्रेड्स का मतलब क्या होता है | Threads Kya Hai | थ्रेड्स को हिंदी में क्या कहते हैं? | threads meaning in instagram | थ्रेड्स क्या है?

अगर आप भी इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे ट्विटर, इंस्टाग्राम इत्यादि का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपने हाल में लॉन्च हुए काफी चर्चित एप्लीकेशन “threads” का नाम जरूर सुने होंगे, क्योंकि इसे twitter का कॉपी माना जा रहा है। तो ऐसे में आपके मन में भी थ्रेड्स क्या है और थ्रेड्स के उपयोग कैसे करें इन सभी सवालों के जवाब के बारे में जानने की इच्छा जरूर हुआ होगा।

तो ऐसे में अगर आपको भी थ्रेड्स क्या है इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है और आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और थ्रेड्स से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी विस्तार पूर्वक प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार से “Threads kya hai, Threads Meaning in hindi और what is Threads in Instagram” इत्यादि के बारे में जानते हैं।

थ्रेड्स क्या है (What is Threads)

अगर आपको भी थ्रेड्स क्या है इसके बारे मे कोई भी जानकारी नही है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की थ्रेड्स एक प्रकार के सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जो ठीक ट्विटर apps की तरह काम करता है, और इसे मार्क जुकरबर्ग की कंपनी द्वारा इसी माह 05 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया है।

अगर आसान और सरल भाषा में थ्रेड्स के बारे में बात करें तो यह एक प्रकार के सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जो ठीक ट्विटर की तरह काम करने के लिए जाना जाता है, और इस ऐप पर आप कोई भी वीडियो रील, न्यूज़ या अन्य कोई भी चैट इत्यादि आसानी से साझा कर सकते है।

Threads (थ्रेड्स) से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Nameथ्रेड्स
Full NameThreads Instagram
Threads FounderMark Zuckerberg
Threads Instagram release date05 July 2023

Threads (थ्रेड्स) की प्रमुख विशेषताएं

  • थ्रेड्स की सबसे बड़ी प्रमुख विशेषता यह है कि यह टि्वटर एप्लीकेशन की तरह कोई भी वीडियो रील, न्यूज़ या अन्य कोई चैट पोस्ट करने के लिए लाया गया है।
  • थ्रेड्स एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाना काफी आसान है आप अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट की मदद से केवल एक क्लिक में नई अकाउंट बना सकते हैं।
  • थ्रेड्स एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाना बिलकुल मुफ्त है इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होता है।

Threads meaning in hindi

वैसे तो Threads के हिंदी मे meaning “धागे या सूत्र” होता है लेकिन हाल ही में ट्विटर को टक्कर देने के लिए लांच किए गए यह एक प्रकार का सोशल मीडिया एप्लीकेशन भी है जिसे Threads के नाम दिया गया है, और जो ठीक ट्विटर एप्लीकेशन के जैसा काम करता है।

Threads (थ्रेड्स) का उपयोग कैसे करें?

तो चलिए अब थ्रेड्स के आमलोग उपयोग कैसे कर सकते हैं इसके बारे में जान लेते हैं.

1. थ्रेड्स एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करना होगा उसके बाद आपको ऊपर साइड में कॉर्नर में तीन डॉट देखते हैं उस पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद आपके पास सेटिंग का ऑप्शन खुल जाएगा उसमें आपको 2nd पोजीशन पर थ्रेड्स का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है जैसा कि नीचे दिए हुए स्क्रीनशॉट में दिखाई पड़ रहा होगा।

Threads 1

2. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको आपके नाम के साथ नीचे साइड में गेट थ्रेड के विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है, जैसा कि नीचे दिए हुए फोटो में दिखाया गया है।

Threads 4

3. उसके बाद आपको आपके प्ले स्टोर अकाउंट पर रीडायरेक्ट किया जाएगा जहां से आपको थ्रेड्स एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है।

और उसके बाद फिर आपको नया अकाउंट बनाने के लिए continue with Instagram account वाले विकल्प पर क्लिक करना है, और सभी इंस्टाग्राम अकाउंट के डाटा को जैसे की आपका नाम, बायोडाटा इत्यादि को उस इंस्टाग्राम अकाउंट से इसमें इम्पोर्ट कर लेना है।

Threads 2

4. उसके बाद डाटा इंपोर्ट होने के बाद आपको नीचे दिए हुए कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है जैसा कि आपको नीचे दिए हुए फोटो में दिखाई पड़ रहा होगा।

Threads 3

5. और फिर आप चाहे तो फॉलो ऑल वाले विकल्प पर क्लिक करके सभी को फॉलो कर सकते हैं और चाहे तो स्किप कर सकते हैं।

Threads 5

इस तरह आप आसानी से केवल 4 से 5 स्टेप को फॉलो करके आसानी से थ्रेड्स एप्लीकेशन पर अकाउंट बना सकते हैं और इस नई सोशल मीडिया एप्लीकेशन का यूज कर सकते हैं।

Read Also:

गूगल बार्ड क्या है, गूगल बार्ड का उपयोग कैसे करें?

निष्कर्ष –

आज के इस लेख में हम लोगों ने ट्विटर को टककर देने के लिए लॉन्च किये गए सोशल मीडिया एप्लीकेशन Threads (थ्रेडस्) के बारे मे जाना है, और हमने आपको बताया है की Threads kya hai, और Threads Meaning in hindi क्या होता है।

तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस को पढ़ने के बाद आपको थ्रेडस् से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा। धन्यवाद

1 thought on “Threads instagram – थ्रेडस् क्या है, और Threads का उपयोग कैसे करें”

Leave a Comment