TRP Full Form – टीआरपी क्या होता है, और TRP कैसे मापा जाता है?

TRP Kya Hai: अगर आप भी टीवी, न्यूज़ मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इत्यादि देखना पसंद करते हैं तो ऐसे में आपने कभी ना कभी टीआरपी के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आपको टीआरपी के फुल फॉर्म क्या होता है और टीआरपी क्या है, इत्यादि के बारे में कोई जानकारी है अगर नहीं।

तो ऐसे में आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और TRP ke Full Form, TRP Meaning in hindi और TRP Kya Hai इत्यादि के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए विस्तार से टीआरपी के बारे में जानते हैं।

TRP Full Form in hindi | टीआरपी के फुल फॉर्म क्या होता है?

टीआरपी के फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे TRP Ke Full Form “Television Rating Point” होता है। और यह यह एक टूल है जो किसी भी टीवी चैनल, न्यूज़ मीडिया और उसके ऊपर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम की लोकप्रियता को दर्शाता है।

TRP Full Form : Television Rating Point

T – Television
R – Rating
P – Point

टीआरपी क्या है (TRP Kya Hai)

टीआरपी का पूरा नाम टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट होता है एवं इसके नाम से हीं पता चल रहा है की यह किसी भी टेलीविज़न चैनल के रेटिंग यानी की लोकप्रियता को दर्शाता है।
अगर सरल भाषा मे टीआरपी के बारे में बात करें तो यह यह एक प्रकार के टूल है जो किसी भी टेलीविज़न चैनल, न्यूज़ मीडिया के ऊपर प्रसारित होने वाले बिभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की लोकप्रियता को दर्शाता है।

टीआरपी (TRP) से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Post Nameटीआरपी
TRP Full FormTelevision Rating Point
TRP Full Form in hindiटेलीविजन रेटिंग प्वाइंट

टीआरपी के प्रमुख विशेषताएं

  • टीआरपी के सबसे प्रमुख विशेषता यह है की इसकी मदद से सभी विज्ञापनदाता और निवेशक टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमो के लोकप्रियता और लोगों के मूड को समझ पाते हैं।
  • और किसी भी टेलीविज़न चैनल या न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम की टीआरपी के अनुसार हीं कोई भी विज्ञापनदाता तय कर पाता है कि उनका विज्ञापन किस समय किस जगह और कहां दिखाया जाएगा।
  • टीआरपी हीं किसी भी टेलीविजन चैनल की लोकप्रियता और उसके ऑडियंस यानि की दर्शकों को दर्शाता है।
  • और इन सके अलावा जिन टीवी चैनलों की टीआरपी सबसे ज्यादा होती है उन टीवी चैनलों की सालाना इनकम भी बाकी चैनलों की अपेक्षा बहुत ज्यादा होती है।

कैसे मापा जाता है टीवी चैनल के टीआरपी?

अगर आपको भी टीवी चैनलों की टीआरपी कैसे मापा जाता है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी टीवी चैनलों की टीआरपी को भारतीय एजेंसियों इंडियन टेलीविजन ऑडियंस मेजरमेंट (INTAM) और दूरदर्शन ऑडियंस रिसर्च टीवी रेटिंग (DART) की मदद से मापी जाती है,

और मापने की प्रक्रिया काफी सरल है इसके तहत यह एजेंसी विभिन्न प्रकार के ग्रामीण और शहरी इलाकों से टीवी देखने वाले लोगो को चुनती है और उनसे विभिन्न चैनलों और टीवी कार्यक्रमों के बारे में प्रश्न पूछती है और दर्शकों के आंकड़े आधार पर सभी टेलीविजन चैनलों की टीआरपी को निर्धारित किया जाता है।

और इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक तरीकों का भी उपयोग इन दोनों भारतीय एजेंसियों द्वारा किसी भी टेलीविजन चैनल के टीआरपी को मापने के लिए किया जाता है।

FAQ?

तो चलिए अब टीआरपी से संबंधित कुछ सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं जिसके बारे में लोगो को अक्सर गूगल किया करते हैं।

Q. टीआरपी का मतलब क्या होता है?

Ans: टीआरपी का मतलब टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट होता है और यह किसी भी टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की लोकप्रियता को दर्शाता है।

Q. किसी चैनल की टीआरपी घटने से क्या होता है?

Ans: किसी भी टीवी चैनल की टीआरपी घटने से उस चैनल के इनकम पर पूरी तरह से असर पड़ता है क्योंकि इसी के आधार पर कोई भी विज्ञापनदाता उस चैनल पर विज्ञापन प्रसारित करने के लिए पैसे देता है। और जिस चैनल की टीआरपी सबसे अधिक होता है उस चैनल की सालाना आर्थिक आमदनी भी टीआरपी घटने वाले चैनलों की अपेक्षा ज्यादा होता है।

Q. टीआरपी कैसे बढ़ती है?

Ans: जब कोई टीवी चैनल का कोई भी खास कार्यक्रम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय होता है या जब कोई टेलीविजन स्टार यार अन्य स्टार किसी भी टीवी चैनल पर अपने प्रोग्राम के प्रमोशन के लिए आता है तो ऐसी स्थिति में किसी भी टीवी चैनल की टीआरपी बढ़ जाती है।

Q. टीआरपी कौन जारी करता है?

Ans: टीआरपी समानतः BARC यानी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल द्वारा हर हफ्ते जारी की जाती है।

Q. टीआरपी बढ़ने से क्या होता है?

Ans: टीआरपी यानी की “टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट” के बढ़ने से किसी भी टीवी चैनल के अधिक आमदनी ज्यादा होती है और विज्ञापनदाता उन टीवी चैनलों को ज्यादा पैसे देते हैं।

Q. सबसे ज्यादा टीआरपी वाला शो कौन सा है?

Ans: आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है कि सबसे ज्यादा टीआरपी वाला कौन सा टीवी शो या चैनल है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विभिन्न प्रकार के चैनलों के विभिन्न प्रकार के टीवी शो समय-समय पर नंबर एक trp show बनते रहता है।

इसे भी पढ़े:

निष्कर्ष –

आज के हिंदी वर्ल्ड ब्लॉग के इस लेख में हम लोगों में मीडिया सुर्खियों में अक्सर रहने वाले अंग्रेजी के शब्द टीआरपी के फुल फॉर्म और टीआरपी क्या होता है इसके बारे में जाना है तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको टीआरपी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे ही अंग्रेजी के अन्य महत्वपूर्ण और जरूरी शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में पढ़ने और जानने के लिए हिंदी वर्ल्ड (hindiworld) के फुल फॉर्म सेक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment