EMI Full Form in hindi – ईएमआई क्या है, और इसके फायदे एवं नुकसान

EMI Ka Full Form | EMI Full Form in Hindi | ईएमआई क्या हैं | EMI meaning In Hindi | ईएमआई का फुल फॉर्म क्या होता है | Full Form of EMI

EMI Full Form: अगर आपने भी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान, गाड़ी या अन्य सामान लोन पर लिए हैं तो ऐसे में आपने ईएमआई शब्द के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन क्या आपको ईएमआई के फुल फॉर्म क्या होता है और ईएमआई क्या है इसके बारे में कोई भी जानकारी है अगर नहीं

तो ऐसे आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और EMI Full Form in hindi, EMI Kya Hota hai और EMI Meaning in hindi इत्यादि के बारे में सभी जानकारी विस्तार पूर्वक प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए ईएमआई शब्द के बारे में जानते हैं।

ईएमआई के फुल फॉर्म क्या होता है – EMI Full form in hindi

ईएमआई की फुल फॉर्म “Equated Monthly Installment” होती है, EMI की फुल फॉर्म का हिंदी में अर्थ “समान मासिक किश्त” है। और यह एक प्रकार का फाइनेंस से जुडा हुआ अंग्रेजी के शब्द है जिसका उपयोग खासतौर पर loan के माध्यम से कोई भी समान मासिक किश्त पर लेने के बाद उपयोग किया जाता है।

EMI Full Form: Equated Monthly Installment

E – Equated
M – Monthly
I – Installment

ईएमआई क्या होता है (EMI kya hota hai)

ईएमआई एक वित्तीय यानि की फाइनेंस से जुडा हुआ अंग्रेजी के शब्द है, एवं ईएमआई सिस्टम का उपयोग बड़े रकम की खरीदारी जैसे कार, मकान, स्मार्टफोन, उच्च शिक्षा आदि के लोन के लिए किया जाता है जिसके अंतर्गत आपको मासिक रूप से लोन के पैसे चुकाने होते हैं।

और ईएमआई के लिए तीन मुख्य तत्व होते हैं – ऋण की मुख्य रकम, ऋण की अवधि और ब्याज दर। जब आप बैंक या वित्तीय संस्था से एक ऋण लेते हैं, तो आपको ऋण की मुख्य रकम को नियमित भुगतानों में विभाजित करने के लिए समय सीमा के साथ एक समझौता करना होता है जिसे EMI कहते हैं।

ईएमआई से जुड़े कुछ प्रमुख जानकारी

आपकी मासिक ईएमआई की राशि ब्याज दर और ऋण की अवधि पर निर्भर करेगी। ब्याज दर ऋण राशि पर लगाया जाता है और यह आपके चयनित वित्तीय संस्था के नियमों पर आधारित होता है। ईएमआई वाले ऋण में ब्याज दर की संख्या शामिल की जाती है, जिसे आपको हर माह चुकाना होता है। इस प्रक्रिया में आपको निर्धारित समय सीमा तक या ऋण की सम्पूर्ण अवधि तक या अपयोग्यता के अनुसार भुगतान करना होगा।

एक उदाहरण के रूप में, यदि आप एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और इसकी कीमत 20,000 रुपये है, और आपको एक वित्तीय संस्था से 1 वर्ष के लिए ऋण लेना होता है जिस पर 10% वार्षिक ब्याज दर है, तो आपकी मासिक ईएमआई लगभग 1,733 रुपये होगी। इसका मतलब है कि आपको प्रति माह 1,733 रुपये की भुगतान करनी होगी जो आपके ऋण की मुख्य रकम और ब्याज दर पर निर्भर करेगी।

ईएमआई के प्रमुख फायदे (EMI ke Benifts)

  • ईएमआई के सबसे बड़ा प्रमुख फायदा यह है कि इसके माध्यम से आप कोई भी सामान एक सामान्य मासिक किस्तों के माध्यम से ले सकते हैं।
  • वहीं अगर आपके पास कोई भी सामान लेने के लिए उस समान की कीमत के आस पास पैसे नहीं है फिर भी आप सामान को लेने चाहते हैं तो आप वह समान ईएमआई के माध्यम से ले सकते हैं।
  • ईएमआई मुख्यता मासिक सैलेरी पाने वाले लोगो के लिए एक अच्छा विकल्प होता है जिनकी एक फिक्स्ड मासिक इनकम होता है।
  • ईएमआई के माध्यम से आप कम पैसो मे भी कार, मकान, स्मार्टफोन या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक समान्य किस्तों के माध्यम से ले सकते हैं।

ईएमआई के प्रमुख नुकसान

तो चलिए अब ईएमआई के कुछ प्रमुख नुकसान के बारे में जान लेते हैं जिसका सामना ईएमआई पर कोई भी सामान लेने वाले व्यक्ति को करना पड़ता है।

  • ईएमआई का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि अगर आप यह ईएमआई का भुकतान सही समय पर नहीं करते हैं तो इस पर आपको अलग से कुछ चार्जेज देने होते हैं।
  • इसके अलावा ईएमआई की ब्याज दर 10% से लेकर 24% सालाना के आसपास होता है जो की काफी ज्यादा होता है।
  • एमआई के माध्यम से कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान, गाड़िया या अन्य कोई भी समान लेने के लिए आपके पास कम से कम बजाज कार्ड या अन्य कोई भी क्रेडिट कार्ड होना आवश्यक है।

FAQs?

तो चलिए अब ईएमआई शब्द से जुड़े कुछ सवालों के जवाब के बारे मे जानते हैं।

Q. ईएमआई का मतलब क्या होता है?

Ans: ईएमआई की मतलब अंग्रेजी भाषा मे “Equated Monthly Installment” होती है, जबकि EMI ke Meaning हिंदी में “समान मासिक किश्त” होता है।

Q. EMI कितने प्रकार की होती है?

Ans: ईएमआई मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं जिसमें नो कॉस्ट ईएमआई और दूसरा कॉस्ट एमआई होता है यानी कि एक ऐसा ईएमआई जिसमें आपको एक सामान्य टाइम अवधि तक कोई भी ईएमआई राशि नहीं चुकाना होता है जबकि दूसरे ईएमआई में आपको हर महीने कुछ ब्याज दर चुकाना होता है।

Q. ईएमआई कितना होना चाहिए?

Ans: जब आप कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान गाड़ी या अन्य कोई सामान लेते हैं तो उसकी सलाना ईएमआई 10% से लेकर 15% के बीच होना चाहिए।

इसे भी पढ़े:

एमएसपी क्या है, और MSP के फुल फॉर्म क्या होता है?

नेफ्ट (NEFT) क्या है, एवं NEFT का फुल फॉर्म क्या होता है?

निष्कर्ष-

आज के hindiworld ब्लॉग के इस लेख में हम लोगों ने ईएमआई शब्द के फुल फॉर्म के बारे में जाना है और साथ में हमने आपको यह भी बताया है की ईएमआई क्या है, और ईएमआई के उपयोग किस लिए किया जाता है? तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको EMI से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे ही टेक्नोलॉजी, शिक्षा या अन्य किसी भी अंग्रेजी से जुड़े शब्दों के फुल फॉर्म और उसके बारे में पढ़ने के लिए हिंदी वर्ल्ड ब्लॉक के फुल फॉर्म (Full Form) सेक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें. धन्यवाद

Leave a Comment