PTET Kya Hota Hai | पीटीईटी का फुल फॉर्म क्या होता है | PTET Full Form in hindi | पीटीईटी कोर्स कैसे करें | PTET Full Form |
PTET Full Form: अगर आप भी खासतौर पर राजस्थान राज्य के निवासी हैं और अभी स्कूल के पढ़ाई कर रहे हैं और आगे चलकर पर B.Ed या BA B.ed / BSc B.ed कोर्स करना चाहते हैं तो ऐसे में आपने PTET Exam के बारे मे जरूर सुना होगा। लेकिन बहुत से लोगों को पीटीईटी क्या होता है इसके फुल फॉर्म क्या है एग्जाम की तैयारी कैसे करते हैं इत्यादि के बारे में जानकारी नहीं होता है।
तो ऐसे मे अगर आपको PTET Kya hota Hai, PTET Full Form और PTET meaning In Hindi इत्यादि के बारे में कोई जानकारी नहीं है, और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं। तो चलिए विस्तारपूर्वक PTET Exam Test के बारे मे जानते हैं।
PTET Full Form (पीटीईटी के फुल फॉर्म क्या होता है)
पीटीईटी के फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे PTET के Full Form “Pre Teacher Education Test” होता है, और यह राजस्थान राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय में B.Ed या B.A.Ed / B.Sc. Ed मे दाखिला लेने के लिए एक प्रकार टेस्ट एग्जाम होता है।
PTET Full Form : Pre Teacher Education Test
P – Pre
T – Teacher
E – Education
T – Test
पीपीएचटी क्या है (PTET Kya Hai)
PTET एक प्रकार के राजस्थान राज्य में हर साल आयोजित होने वाला एक प्रतियोगिता परीक्षा है जिसके माध्यम से छात्रों को किसी भी कॉलेज मे B.Ed या B.A.Ed / B.Sc. Ed कोर्स में दाखिला मिलता है, और पीटीईटी में 2 साल से लेकर 4 साल तक के डिग्री प्रोग्राम्स उपलब्ध किये जाते हैं।
पीटीईटी करने के प्रमुख फायदें?
पीटीईटी एंट्रेंस एग्जाम देने के कई फायदे हैं जिसके बारे मे जानकारी निचे दिया गया है।
ज़ब आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद पीटीईटी एंट्रेंस एग्जाम देते हैं तो उसके बाद आपका किसी भी सरकारी या गैर सरकारी कॉलेज मे B.Ed या B.A.Ed / B.Sc. Ed इत्यादि कोर्स के दाखिला मिल जाता है।
इसको करने के बाद आप शिक्षक बनने के योग्य हो जाते है, इसके अलावा आप चाहे तो किसी भी अन्य प्राइवेट संस्थान मे शिक्षक की नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं।
PTET कैसे करें?
पीटीईटी प्रतियोगि परीक्षा मे बैठने के लिए आपको कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त राजस्थान के स्कूल और कॉलेज से 12वीं और ग्रेजुएशन पास करना जरूरी है।
उसके बाद जिन छात्रों ने 12वीं कक्षा पास किया है वो सभी चार वर्षीय बीए बीएड या बीएससी बीएड कोर्स में दाखिला लेने के लिए इस एग्जाम को दें सकते हैं वहीं जिन्होंने ग्रेजुएशन पास कर लिया है वो दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते है।
इसके अलावा जो छात्र पीटीईटी करना चाहते उन्हें सबसे पहले PTET Exam Form भरना होगा, और उसके बाद इस परीक्षा को अच्छे अंको के साथ पास करना होगा।
फिर ज़ब आप पीटीईटी परीक्षा पास कर लेते है तो एक मेरिट तैयार किया जाता है उसके आधार पर काउन्सलिंग करके पास हुऐ छात्रों को B. Ed या BA B. Ed. / B.sc B. Ed. कोर्स के colleges मे दाखिला मिलता है।
पीटीईटी परीक्षा कुल 600 नंबर के होता है जिसमें कुल प्रश्नों की संख्या 200 होती है और प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होता है।
और इस परीक्षा में आप से mental ability, general awareness, teaching attitude और aptitude test से प्रश्न पूछे जाते है।
PTET करके टीचर कैसे बनें
जो भी छात्र PTET करके टीचर बनना चाहते हैं उन्हें जानकारी के बता दे की PTET exam पास करके सीधा शिक्षक नहीं बन सकते है, यह केवल आपको टीचर बनने के योग बनाने के लिए होने वाला प्रतियोगिता परीक्षा है।
पीटीईटी करने के बाद शिक्षक बनने के सबसे पहले अच्छे कॉलेज से bed कोर्स करना होगा उसके बाद REET या इसके जैसी किसी शिक्षक भर्ती एग्जाम को पास करके आप शिक्षक बन सकते हैं।
FAQs?
तो चलिए अब पीटीईटी प्रतियोगि परीक्षा से सम्बन्धित कुछ सवालों के जवाब के बारे मे जानते हैं जिसके बारे अक्सर छात्र गूगल पे सर्च किया करते हैं।
Q. पीटीईटी कितने साल का कोर्स होता है?
Ans: PTET एक प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम है जहाँ 12वीं के बाद यह एग्जाम 4 वर्षीय BA B. Ed. / B.sc B. Ed. कोर्स मे दाखिला लेने के लिए दिया जाता है वहीं ग्रेजुएशन के बाद दो वर्षो के B.Ed course करने के लिए किया जाता है।
Q. पीटीईटी में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?
Ans:पीटीईटी में पास होने के लिए कम से कम 45% अंक लाना जरूरी है।
Q. पीटीईटी में पास होने के बाद क्या होता है?
Ans: PTET की परीक्षा पास होने के बाद आप B. Ed डिग्री के लिए कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए दाखिला ले सकते हैं।
इसे भी पढ़े :
पीपीएचटी (PPHT) क्या है, इसकी तैयारी कैसे करें?
रीट एग्जाम (REET Exam) क्या है, योग्यता, रीट एग्जाम पैटर्न, सेलेक्शन प्रक्रिया
निष्कर्ष-
आज के इस लेख मे हम लोगो ने एक प्रकार के टेस्ट परीक्षा में उपयोग किए जाने वाले अंग्रेजी के शब्द पीटीईटी के फुल फॉर्म और PTET Meaning in hindi इत्यादि के बारे मे जाना है।
तो ऐसे मे हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पीटीईटी के बारे मे सब कुछ जानकारी मिल गया होगा। बाकि ऐसे हीं शिक्षा से सम्बन्धित अन्य अंग्रेजी के शब्दों के full form के बारे मे पढ़ने hindiworld के फुल फॉर्म सेक्शन को एक बार जरूर चेकआउट करें। धन्यवाद