ODI Full Form in Cricket – हिंदी में ओडीआई के फुल फॉर्म क्या होता है?

ODI Records in hindi | ओडीआई क्या है | ODI Full Form | ओडीआई  फुल फॉर्म | Full Form Of ODI in Hindi | ODI Full Form in Hindi | ODI Meaning in hindi | ODI Ke Full Form Kya Hota Hai | ODI Kya hota Hai

ODI full form in Hindi: अगर आप भी क्रिकेट फैन्स हैं एवं क्रिकेट देखना पसंद करते हैं तो ऐसे मे आप सभी को भी पता होगा की क्रिकेट मे मुख्य तीन फॉर्मेट होते है, जिसमे पहला टेस्ट, दूसरा ओडीआई और तीसरा टी 20 फॉर्मेट होता हैं। और आज के इस लेख मे हम आपको ओडीआई के फुल फॉर्म क्या होता है और ओडीआई के इतिहास और इस फॉर्मेट मे प्लेयर्स द्वारा बनाये गए कुछ रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं।

तो ऐसे मे अगर आपको भी ODI ke Full Form, ODI Records और ODI Meaning in hindi इत्यादि के बारे मे जानना है तो आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं। और ओडीआई के फुल फॉर्म से लेकर ODI मे बने कुछ records और ओडीआई क्रिकेट के इतिहास इत्यादि के बारे में सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, तो चलिए विस्तार से ओडीआई क्रिकेट फोर्मट्स के बारे में जानते हैं।

ओडीआई का फुल फॉर्म क्या होता है – ODI Full Form in Hindi

क्रिकेट में ओडीआई का फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे ODI Ke Full FormOne Day Internationals” होता है। और यह एक प्रकार का क्रिकेट का Formats यानि की प्रकार है, जिसके अंतर्गत मैच का निर्णय 50-50 ऑवेर्स खेलने के बाद किया जाता है, और इसे लिमिट ओवर फोर्मट्स क्रिकेट भी कहा जाता है।

ODI Full Form : One Day Internationals 

O – One
D – Day
I – Internationals

Postवनडे अंतरराष्ट्रीय मैच
ODI Full FormOne Day Internationals
ODI Full Form in Hindiएक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय
First ODI Match5 January 1971 (ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड)
First ODI Match Venue (Stadium)मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
ODI Records in Hindiसबसे तेज शतक – एबी डिविलियर्स (31 Balls)
सबसे तेज दोहरा शतक – इशान किशन (126 Balls)
सर्वाधिक स्कोर – रोहित शर्मा (264 runs)
सबसे ज्यादा दोहरा शतक – रोहित शर्मा (3 दोहरा शतक)

ओडीआई क्या होता है? (ODI Match Kya hai)

ओडीआई भी क्रिकेट मैच का एक फॉर्मेट यानि की प्रकार है जैसे कि बाकी के क्रिकेट फॉर्मेट होते हैं, और इस मैच में दो टीमों के बीच 50-50 ओवर का मैच खेला जाता है और उसके बाद मैच का निर्णय लिया जाता है। और क्रिकेट के इस फॉर्मेटस मे गेंदबाज, बल्लेबाज, विकेटकीपर, और अलराउंडर के साथ दोनों टीमों मे कुल 11 खिलाडी होते हैं और इन सभी खिलाड़ियों की भूमिका मैच के पूरे समय तक महत्वपूर्ण होती है। यह मैच पांच-दिवसीय टेस्ट मैच की तुलना में कम समय का होता है और यह खेल एक ही दिन में पूरा हो जाता है।

वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच का इतिहास (ODI History)

वहीं अगर वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच का इतिहास के बारे मे बात करें तो वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का इतिहास साल 1971 में शुरू हुआ था, और ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच खेला गया। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया गया था और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 5 विकेट से जीता था। इसके बाद से, वनडे मैचों की प्रतियोगिता दुनिया भर में बढ़ी और वनडे क्रिकेट के इतिहास में कई महत्वपूर्ण क्षण हुए हैं।

ODI मैच की प्रमुख विशेषताएँ

ओडीआई यानि वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच की कई सारी प्रमुख विशेषताएं हैं जिनमें से कुछ की जानकारी नीचे दिया गया है।

  • वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच की सबसे बड़ी प्रमुख विशेषता यह है कि यह मैच पांच-दिवसीय टेस्ट मैच की तुलना में कम समय का होता है और यह खेल एक ही दिन में लगभग कुल 8 से 10 घंटे मे पूरा हो जाता है।
  • ओडीआई मे भी प्रत्येक टीम को 50-50 ओवरों का क्रिकेट खेलने का समय मिलता है, और उसके बाद बल्लेबाजों, बॉलर, विकेटकीपर और ऑलराउंडर खिलाड़ियों के प्रदर्शन के अनुसार मैच के रिजल्ट का निर्धारण किया जाता है।
  • वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच (ODI Match) क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक रोचक मनोरंजक क्रिकेट रूप माना जाता है। यह मैच बहुत सारे दर्शकों को आकर्षित करता है
  • ODI Match को साल 1971 में पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। उसके बाद इस मैच का प्रचलन पूरे विश्व में शुरू हुए।
  • ओडीआई क्रिकेट मैच को भी लिमिटेड ओवर क्रिकेट मैच के श्रेणी मे रखा जाता है जिसमें ओवर की लिमिट होता है।

वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच मे बने कुछ रिकार्ड्स (ODI Records in Hindi)

अगर वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में बने कुछ रिकॉर्ड के बारे में बात करें तो अभी तक के वनडे के इतिहास में कई रिकॉर्ड्स बने हैं जिसके बारे में जानकारी नीचे दिया गया है।

  • ओडीआई क्रिकेट मे अभी तक के इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकार्ड्स साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के नाम हैं और उन्होंने यह कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए साल 2015 मे किये थे।
  • ओडीआई क्रिकेट में किसी एक इनिंग मे सबसे ज्यादा सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 264 रन बनाए थे।
  • वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे ज्यादा दोहरा शतक मारने का रिकॉर्ड भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम है और उन्होंने अभी तक के वनडे के इतिहास में सबसे ज्यादा तीन दोहरा शतक लगाए हैं।
  • वनडे के इतिहास में सबसे तेज शतक दो बार लगाने के रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के नाम है जिन्होंने साल 1996 मे महज 37 गेंदों मे और साल 2005 मे इंडिया के खिलाफ महज 45 गेंदों मे सबसे तेज वनडे शतक लगाए हैं।
  • इन सबके अलावा ओडीआई के इतिहास मे सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज इशान किशन के नाम है जिन्होंने साल 2022 में बांग्लादेश टीम के खिलाफ खेलते हुए महज 126 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था।

FAQ?

तो चलिए अब ओडीआई क्रिकेट फोर्मट्स से संबंधित कुछ सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं जिसके बारे में सभी लोगों को अक्सर जानने की इच्छा होता है।

Q. पहला वनडे क्रिकेट मैच कब खेला गया था?

Ans: साल उनके 1971 में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच खेला गया था।

Q. क्रिकेट में ODI के मतलब क्या होता है?

Ans: क्रिकेट में ओडीआई का मतलब हिंदी भाषा मे “एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे ODI Ke meaningOne Day Internationals” होता है।

Q.मैच कितने प्रकार के होते हैं?

Ans: मैच कुल तीन प्रकार के होते हैं जिसमें पहला टेस्ट क्रिकेट, दूसरा ओडीआई क्रिकेट मैच और तीसरा T20 क्रिकेट मैच होता है।

इसे भी पढ़े:

DRS क्या है, एवं डीआरएस के फुल फॉर्म क्या होता है?

डीएलएस (DLS) नियम क्या है, और यह क्रिकेट मे कब लागू हुआ है?

निष्कर्ष –

आज के इस लेख में हम लोगों ने क्रिकेट के limited over formats crickets ओडीआई के फुल फॉर्म और ओडीआई क्या होता है इत्यादि के बारे में जाना है तो ऐसे मे हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको ODI Formats से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे ही अन्य अंग्रेजी के अन्य शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में जानने और पढ़ने के लिए hindiworld blog के फुल फॉर्म सेक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें धन्यवाद।

Leave a Comment