NCPCR Full Form – एनसीपीसीआर क्या है, और इसका गठन कब हुआ है?

NCPCR Kya Hai | एनसीपीसीआर क्या है | NCPCR Full Form | एनसीपीसीआर फुल फॉर्म | Full Form Of NCPCR in Hindi | NCPCR Full Form in Hindi | NCPCR Meaning in hindi

भारतीय नागरिकों के लिए भारत सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोग का गठन किया गया है और उन्हें में से एक बच्चों की देखभाल के लिए एनसीपीसीआर आयोग भी है जिसके बारे में आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं.

तो ऐसे में अगर आपको भी NCPCR ke Full Form, NCPCR kya hai और NCPCR meaning in hindi के बारे मे जानना है तो आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और एनसीपीसीआर के बारे में सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए विस्तार से एनसीपीसीआर के बारे मे जानते हैं.

एनसीपीसीआर के फुल फॉर्म – NCPCR Full Form in hindi

NCPCR के फुल फॉर्म अंग्रेजी भाषा मे “National Commission for Protection of Child Rights” होता है, जबकि हिंदी शब्द में एनसीपीसीआर के Full Form “राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग” होता है। और यह एक प्रकार का छोटे बच्चों के अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने वाला आयोग है.

NCPCR Full Form in Hindi: National Commission for Protection of Child Rights

N- National
C- Commission For
P- Protection of
C- Child
R- Rights

एनसीपीसीआर क्या है (NCPCR Kya hai)

अगर आपको भी एनसीपीसीआर क्या है इसके बारे मे कोई भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह एक प्रकार के आयोग है जो भारत के सभी छोटे बच्चों के अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने और उन्हें हग दिलाने के लिए जाना जाता है, और यह आयोग, 0 से लेकर 18 वर्ष की आयु के सभी बच्चों की सुरक्षा और उनके विभिन्न अधिकारों के लिए आवाज उठाता है।

लेखएनसीपीसीआर
NCPCR Full Form in EnglishNational Commission for Protection of Child Rights
NCPCR Full Form in Hindiराष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग
एनसीपीसीआर के गठन2007
एनसीपीसीआर में कुल सदस्यों की संख्या6

एनसीपीसीआर के अधिकार

और यह राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के अधिकारों पर आवाज उठाने के लिए प्रसिद्ध है जिसके बारे में जानकारी नीचे दिया गया है.

जिसमे शिक्षा का अधिकार, बचपन के देखभाल और उनके सहायता का अधिकार, सामाजिक सुरक्षा का अधिकार, और मनोरंजन और संस्कृतिक गतिविधियों का अधिकार शामिल है.

  • शिक्षा का अधिकार
  • बचपन के देखभाल और उनके सहायता का अधिकार
  • सामाजिक सुरक्षा का अधिकार,
  • मनोरंजन और संस्कृतिक गतिविधियों का अधिकार

FAQs?

Q. एनसीपीसीआर में कितने सदस्य होते हैं?

Ans: वर्तमान समय मे एनसीपीसीआर यानि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग मे कुल छह सदस्य शामिल हैं और जिनमे कम से कम दो महिला सदस्यों का होना जरूरी है जिनको बाल स्वास्थ्य, रुचि, देखभाल, या बाल विकास के अनुभव होना चाहिए.

Q. बच्चे पर पहला अधिकार किसका होता है?

Ans: अगर बच्चों पर होने वाले पहला अधिकार की बात करें तो अगर बच्चे की उम्र 5 साल से कम है तो उसकी कस्टडी बच्चे की मां को दी जाती है यानि की बच्चों पर पहला अधिकार मां का होता है। वहीं अगर बच्चे की उम्र 9 साल से अधिक है तो उसके बाद बच्चे की मर्जी के अनुसार माता-पिता में से किसी एक को कस्टडी दी जाती है.

Q. एनसीपीसीआर का मतलब क्या होता है?

Ans: एनसीपीसीआर के मतलब हिंदी भाषा मे “राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग” होता है, जबकिअंग्रेजी शब्द में NCPCR के meaning “National Commission for Protection of Child Rights” होता है।

इसे भी पढ़े:

यूपीपीएससी क्या है, और upsc के full form क्या होता है?

ECISMS क्या है, और ईसीआईएसएमएस के Full Form क्या होता है?

निष्कर्ष –

आज के हिंदी वर्ल्ड ब्लॉग के इस लेख में हम लोगों ने अंग्रेजी के संक्षिप्त शब्द NCPCR kya hota hai एवं एनसीपीसीआर के Full Form क्या होता है इत्यादि के बारे में जाना है। तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको एनसीपीसीआर से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे ही किसी भी आयोग, शिक्षा हेल्थ या टेक्नोलॉजी से जुड़े अन्य अंग्रेजी के शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में जानने और पढ़ने के लिए hindiworld ब्लॉग के फुल फॉर्म (Full Form) सेक्शन को एक बार जरुर चेकआउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment