ECISMS Full Form in hindi – ईसीआईएसएमएस क्या है, और इसके प्रमुख उपयोग?

ECISMS Ka Full Form | ECISMS Full Form Hindi | ईसीआईएसएमएस क्या हैं | ECISMS meaning In Hindi | ECISMS Kya Hai

ECISMS full form: भारत में विभिन्न सरकारी कामों के लिए विभिन्न प्रकार के सरकारी संस्थाओं का गठन किया गया है और उन्हें में से एक इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया भी है जिससे जुड़ा हुआ एक अंग्रेजी के शब्द “ECISMS” लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है. लेकिन इस शब्द के फुल फॉर्म के बारे में ज्यादा तर लोगों को पता नहीं होता है.

तो ऐसे मे अगर आपको ECISMS Kya hota Hai, ECISMS Full Form in hindi और ECISMS meaning In Hindi इत्यादि के बारे में कोई जानकारी नहीं है, और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं। और ईसीआईएसएमएस क्या है, और इसके प्रमुख उपयोग के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं.

ईसीआईएसएमएस के फुल फॉर्म – ECISMS Full Form

ECISMS के फुल फॉर्म अंग्रेजी भाषा मे “Election Commission of India Short Message Service” होता है, जबकि हिंदी शब्द में ECISMS के Full Form “भारत निर्वाचन आयोग लघु संदेश सेवा” होता है। और यह एक प्रकार का इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया में काम करने वाले कर्मचारी तक शॉर्ट मैसेज पहुंचने की सर्विस है.

ECISMS Full Form in Hindi: Election Commission of India Short Message Service

E- Election
C- Commission of
I- India
S- Short
M- Message
S- Service

ईसीआईएसएमएस क्या है (ECISMS Kya hai)

अगर आपको भी ईसीआईएसएमएस क्या है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक प्रकार का इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाला संक्षिप्त मेसेज सर्विस है जिसके माध्यम से लोगों तक और इसमें काम करने वाले कर्मचारी तक जल्द से जल्द संक्षिप्त मेसेज या कोई भी सूचना पहुंचाया जाता है.

ECISMS के प्रमुख उपयोग?

वहीं अगर ECISMS के प्रमुख उपयोग की बात करें तो इसका कोई खास उपयोग नहीं है केवल भारतीय चुनाव आयोग द्वारा लोगों तक और इसमें काम करने वाले कर्मचारी तक जल्द से जल्द संक्षिप्त मैसेज या कोई सूचना पहुंचाने का कार्य कर्ता है.

इसके अलावा इसका दूसरा सबसे बड़ा उपयोग यह है कि इसके माध्यम से चुनाव आयोग कोई भी मैसेज एक क्लिक में सभी लोगों तक पहुंच पाता है.

FAQs

Q. ECISMS के मतलब क्या होता है?

Ans: ECISMS के मतलब अंग्रेजी भाषा मे “Election Commission of India Short Message Service” होता है, जबकि हिंदी शब्द में ECISMS के Full Form “भारत निर्वाचन आयोग लघु संदेश सेवा” होता है।

Q. ECISMS क्या है?

Ans: ECISMS एक प्रकार के शॉर्ट मैसेज सर्विस है जिसका उपयोग भारतीय चुनाव आयोग द्वारा लोगों तक और इसमें काम करने वाले कर्मचारी तक कई प्रकार के सूचनाओं को मेसेज के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए करती है.

इसे भी पढ़े:

सीडब्लूसी क्या है, और CWC का फुल फॉर्म क्या होता है?

एनआरसी क्या है, और NRC क़ानून कब लागू होगा

निष्कर्ष –

आज के हिंदी वर्ल्ड ब्लॉग के इस लेख में हम लोगों भारतीय चुनाव आयोग से जुड़े अंग्रेजी के संक्षिप्त शब्द ECISMS kya hota hai एवं ईसीआईएसएमएस के फुल फॉर्म इत्यादि के बारे में जाना है। तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको ईसीआईएसएमएस से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे ही चुनाव आयोग, शिक्षा या टेक्नोलॉजी से संबंधित अन्य अंग्रेजी के शब्दों के full form के बारे में जानने और पढ़ने के लिए hindiworld ब्लॉग के फुल फॉर्म (Full Form) सेक्शन को एक बार जरुर चेकआउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment