NRC Full Form – एनआरसी क्या है, और NRC क़ानून कब लागू होगा

NRC Full Form | एनआरसी क्या है? | एनआरसी का मतलब क्या है | NRC Full Form in Hindi | एनआरसी के फुल फॉर्म | NRC meaning in Hindi

अगर आप भी न्यूज़ देखना पसंद करते हैं तो ऐसे में आपने कभी ना कभी एनआरसी बिल के बारे में जरूर सुना होगा जिसको की पूरे भारत में भारत सरकार द्वारा लागू करने की बात किया जा रहा है. लेकिन क्या आपको एनआरसी बिल क्या है, एनआरसी के फुल फॉर्म क्या होता है, और इसे भारत में कब लागू किया जाएगा इसके बारे में कोई भी जानकारी है अगर नहीं

तो ऐसे में आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और NRC Kya Hai, NRC Meaning in hindi, और NRC ke Full Form इत्यादि के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं एनआरसी के बारे मे

एनआरसी का फुल फॉर्म – NRC Full Form in Hindi

एनआरसी का फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर विधेयक” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे भी NRC ke Full Form “National Register of Citizens Bill” हीं होता है। और यह एक प्रकार के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर है जिसमे भारत मे रहने वाले सभी लोगो की पूरी सूचि होता है.

NRC Full Form : National Register of Citizens Bill

N – National
RRegister
C – Citizens Bill

एनआरसी क्या है (NRC Kya Hai)

एनआरसी एक प्रकार का सरकारी बिल है जिसमें भारत में रह रहे सभी नागरिकों के रिकॉर्ड को दर्ज करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखा जाएगा, और एनआरसी की शुरुआत साल 2013 में सुप्रीम कोर्ट की देख-रेख में किया गया था, और एनआरसी की जनगणना सबसे पहले असम में हुई थी। और फिलहाल यह असम के अलावा किसी अन्य राज्य में लागू नहीं हुआ है।

अगर आसान और सरल भाषा मे बात करें तो एनआरसी एक प्रकार के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर है जिसमे कौन-कौन भारत के नागरिक है उनका पूरा लिस्ट होता है, और जिन लोगों के नाम NRC list मे शामिल नहीं होते हैं उन्हें भारत के अवैध नागरिक माना जाएगा. और इस बिल का मुख्य मकसद भारत मे अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों को बाहर निकालना है।

एनआरसी के इतिहास (NRC History)

वहीं अगर एनआरसी के इतिहास के बारे में बात करें तो एआरसी का नाम सबसे पहले साल 1951 में आया था, और उसके बाद असम स्टूडेंट यूनियन द्वारा साल 1975 में इस बिल को अपडेट करने की मांग उठाई गई थी
और उसके बाद एनआरसी को सबसे पहले असम राज्य में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर साल 2013 में लागू किया गया था जिसका मुख्य उद्देश्य असम में रह रहे बांग्लादेशी और अन्य देशों के घुसपैठियों को बाहर निकलना था.
और वर्तमान समय में एनआरसी बिल को केवल असम राज्य में ही लागू किया गया है बाकी के राज्यों में इस बिल को भारतीय केंद्र सरकार द्वारा जल्द लागू किया जाएगा

एनआरसी बिल मे शामिल होने के लिए जरूरी दस्तावेज

जिन भी लोगों को एनआरसी रजिस्टर्ड में अपना नाम शामिल करवाना है उनके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अति आवश्यक है. उसके बाद हीं उनका नाम एनआरसी बिल में शामिल किया जाएगा.

  • जन्म का प्रमाण पत्र
  • माता-पिता के जन्म प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • आधार
  • लाइसेंस
  • बीमा के पेपर
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट्स
  • जमीन और घर से संबंधित दस्तावजे

एनआरसी से जुड़े कुछ प्रमुख बातें

  • एनआरसी एक प्रकार के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर है जिसमें भारत के सभी नागरिकों की लिस्ट होता है, की कौन भारत का नागरिक है और कौन अवैध रूप से भारत में रह रहा है.
  • और इसी एनआरसी Bill के माध्यम से भारत में रह रहे अवैध नागरिकों को भारत से बाहर किया जाएगा.
  • एनआरसी को सबसे पहले पूरे भारत में लागू करने के लिए साल 1971 मे बांग्लादेश के आजादी के बाद साल 1975 में असम के स्टूडेंट यूनियन द्वारा उठाया गया था.
  • और एनआरसी बिल को सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर साल 2013 में असम में लागू किया गया था
  • एनआरसी रजिस्टर मे देश के सभी लोगो को भले ही उनका धर्म जाती कुछ भी हो, इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।
  • और जिन लोगों का नाम एनआरसी बिल में नहीं होगा उन्हें सबसे पहले डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा और उसके बाद उनके देश से संपर्क कर उन्हें डिपोर्ट किया जाएगा।

FAQs?

Q. NRC का मतलब क्या है?

Ans: एनआरसी का मतलब हिंदी भाषा मे “राष्ट्रीय नागरिक पंजी” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे भी NRC ke meaning “National Register of Citizens Bill” हीं होता है।

Q. NRC क्यों जरूरी है?

Ans: पूरे भारत में एनआरसी इसलिए जरूरी है क्योंकि बांग्लादेश के आजादी के बाद कई बांग्लादेश की नागरिकों ने अवैध रूप से भारत में शरण ले लिए थे, और इसी चीज को देखते हुए भारत में रह रहे सभी घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए भारत मे एनआरसी बिल को भारत में लाना जरूरी है.

Q. भारत के कौन से राज्य में एनआरसी लागू है?

Ans: वर्तमान समय में केवल भारत के असम राज्य में एनआरसी को लागू किया गया है और इसके बाद बहुत जल्द भारतीय केंद्र सरकार द्वारा भारत के सभी राज्यों में एनआरसी को लागू किया जाएगा.

इसे भी पढ़े:

CAA क्या है, सीएए के फुल फॉर्म क्या होता है?

PFI क्या है, और PFI Full Form क्या होता है?

निष्कर्ष –

आज के हिंदी वर्ल्ड ब्लॉग के इस लेख में हम लोगों ने NRC kya hota hai एवं एनआरसी के फुल फॉर्म और एनआरसी कब लागू होगा इत्यादि के बारे में जाना है। तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको एनआरसी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे ही शिक्षा से संबंधित अन्य शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में जानने और पढ़ने के लिए hindiworld ब्लॉग के फुल फॉर्म (Full Form) सेक्शन को एक बार जरुर चेकआउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment