JRF Full Form in Hindi – जेआरएफ क्या है, और NET/JRF की तैयारी कैसे करें?

Full Form Of JRF | JRF Full Form | जेआरएफ फुल फॉर्म | Full Form Of JRF in Hindi | JRF Full Form in Hindi | JRF Ke Full Form Kya Hota Hai | JRF Kya Hai

JRF Full Form: अगर आप भी अभी कॉलेज और स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं और आगे चलकर प्रोफेसर या रिसर्चर बनने का सपना रखते हैं तो ऐसे में आपने NET/JRF परीक्षा के बारे मे जरूर सुना होगा, क्योंकि Assistant Professor या Researcher बनने के लिए नेट या जेआरएफ के परीक्षा देना अनिवार्य होता है तो ऐसे आपके मन में भी कभी ना कभी यह सवाल जरूर आया होगा कि नेट/जेआरएफ के फुल फॉर्म (JRF Full Form in hindi) क्या होता है।

तो ऐसे में अगर आपको भी नेट जेआरएफ के फुल फॉर्म के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और जेआरएफ के फुल फॉर्म से लेकर नेट जेआरएफ परीक्षा की तैयारी कैसे करें इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार से JRF ke Full Form, JRF Kya hota hai और JRF Eligibility criteria इत्यादि के बारे मे जानते हैं।

तो चलिए सबसे पहले जेआरएफ के फुल फॉर्म क्या होता है इसके बारे में जान लेते हैं।

जेआरएफ का फुल फॉर्म क्या होता है – JRF Full Form in Hindi

जेआरएफ का फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “जूनियर रिसर्च फैलोशिप” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे JRF के Full Form “Junior Research Fellowshi” होता है। और यह एक प्रकार के एंट्रेंस एक्जाम होता है जो की किसी भी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर या रिसर्चर बनने के लिए देना जरूरी होता है।

JRF Full Form : Junior Research Fellowshi

J – Junior
R – Research
F – Fellowshi

जेआरएफ क्या है – JRF Kya Hai

अगर आपको भी जेआरएफ क्या है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह एक प्रकार का एंट्रेंस एग्जाम है, जो ज्यादातर उन छात्रों द्वारा दिया जाता है, जो आगे भविष्य में चलकर किसी भी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर, रिसर्चर या पीएचडी डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं।

अगर आसान भाषा में जेआरएफ के बारे में बात करें तो अगर आप आगे चलकर रिसर्च के फिल्ड मे करियर बनाना चाहते हैं या फिर पीएचडी डिग्री करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नेट/जेआरएफ एंट्रेंस एग्जाम (JRF Entrance Exam) को पास करना जरुरी होता है।

जेआरएफ (JRF ) से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Courseजेआरएफ (JRF)
JRF Full FormJunior Research Fellowshi
JRF Full Form in hindiजूनियर रिसर्च फैलोशिप
JRF Course Fees₹20000 से लेकर ₹100000
JRF Course Duration1-2 Years
JRF Education Qualification10Th + 12th (Physics, Chemistry & Biology)
JRF Official LinksNET JRF

जेआरएफ एग्जाम के लिए पात्रता

तो चलिए अब जेआरएफ एग्जाम में बैठने के लिए किन-किन पात्रता मापदंडों को NTA (National Testing Agency)द्वारा तय किया गया है इसके बारे में जान लेते हैं।

JRF Eligibility Criteria

  • NET/JRF एग्जाम में बैठने के लिए सबसे पहले आपका किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज और स्कूल से दसवीं और बारहवीं कक्षा पास करना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन भी मिनिमम 55% मार्क्स के पास करना जरूरी होता है। उसके बाद हीं आप NET/JRF एग्जाम में बैठने की योग्य होते हैं।

जेआरएफ एग्जाम के लिए दस्तावेज

तो चलिए अब जेआरएफ एग्जाम के आवेदन फॉर्म भरने के लिए किन किन दस्तावेज की जरूरत होता है इसके बारे में जान लेते हैं।

JRF Exam Documents Required

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन कक्षा पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट
  • Post gradution पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट
  • कास्ट सर्टिफिकेट (समान्य जाती के छात्रों को छोड़ करके)

जेआरएफ परीक्षा में बैठने के कुछ प्रमुख फायदे – JRF Exam Benifits

  • Net/JRF परीक्षा में बैठने का सबसे बड़ा प्रमुख फायदा यह है कि अगर आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आप किसी भी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर या फिर रिसर्चर के तौर पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
  • अगर आप आगे चल करके पीएचडी डिग्री करना चाहते हैं तो आप इस एग्जाम को दे करके आसानी से अच्छे कॉलेज से phd degree कर सकते हैं।

FAQ?

तो चलिए अब जेआरएफ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं जिसके बारे में छात्रों को अक्सर जानने की इच्छा होता है और वह इसके जवाब के बारे में अक्सर गूगल पर सर्च किया करते हैं।

Q. जेआरएफ से क्या बनते है?

Ans: अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है कि जेआरएफ से क्या बनते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जेआरएफ एग्जाम पास करने वाले विद्यार्थियों को आगे चलकर कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर या रिसर्चर बनने का मौका मिलता है।

Q. JRF के लिए क्या योग्यता चाहिए?

Ans: जेआरएफ के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो jrf exam में बैठने के लिए अभ्यार्थी का कम से कम मान्यता प्राप्त कॉलेज 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य होता है।

Q. जेआरएफ फीस कितनी है?

Ans: जेआरएफ एग्जाम के फीस के बारे में बात करें तो इस एग्जाम के लिए जनरेल कास्ट के छात्रों से 1000 रूपये, ओबीसी छात्रों से 500 तथा अन्य से 250 रूपये फीस के तौर पर लिए जाते है।

इसे भी पढ़े:

बीडीएस (BDS) क्या है, और BDS का फुल फॉर्म क्या होता है।

एमबीबीएस (mbbs) क्या है, एमबीबीएस का Full Form क्या होता है।

निष्कर्ष –

आज के हिंदी वर्ल्ड ब्लॉग के इस लेख में हम लोगों ने भारत के प्रसिद्ध एंट्रेंस एग्जाम में से एक JRF exam के फुल फॉर्म और जेआरएफ परीक्षा में बैठने की प्रक्रिया के बारे में जाना है। तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको JRF से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे ही शिक्षा से संबंधित अन्य शब्दों की फुल फॉर्म के बारे में जानने और पढ़ने के लिए hindiworld ब्लॉग के फुल फॉर्म (Full Form) सेक्शन को एक बार जरुर विजिट करें। धन्यवाद

Leave a Comment