Vegetables Name In Hindi-English | सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश मे

Vegetables Name: भारत हीं नही बल्कि पूरी दुनिया मे मानव शरीर के मुख्य जरूरी पोषक तत्वों की भरपाई के लिए लोगो द्वारा कई प्रकार के सब्ज़ीयों का सेवन किया जाता हैं और आज के इस दौर पर सब्जी हमारे खाने का मुख्य भोजन भी होती है। और जैसा की आप सभी भी जानते हैं की पूरी दुनिया मे कई प्रकार के सब्जी उगाई जाती हैं, लेकिन इनमें से कुछ हीं सब्जियों के नाम लोगो को पता होता है, और ज्यादा तर सब्जियों के नाम सभी लोग को नहीं पता होता है।

तो ऐसे में अगर आपको भी सभी सब्जियों के नाम के बारे में जानकारी नहीं है और आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं।

क्योंकि आज हम इस पोस्ट में आपको सभी सब्जियों के नाम अंग्रेजी- हिंदी दोनों में हीं तस्वीर के साथ बताने वाले हैं। तो चलिए Vegetables Name In Hindi-English के बारे मे विस्तारपूर्वक जानते हैं।

Vegetables Name In Hindi-English

तो चलिए सबसे पहले भारत देश मे पाए जाने वाले कुछ प्रसिद्ध सब्जियों के नाम के बारे मे जानते हैं जो की लोगो के बीच काफी लोकप्रिय होता है।

Vegetables Photo (Image)Vegetables Name In HindiVegetables Name In English
kavya maran father nameआलू (Aloo)Potato
kavya maran father nameटमाटर (Tamatar)Tomato
cauliflowerफूल गोभी (Phool gobhi)Cauliflower
onionप्याज (Pyaz)Onion
Green-Chilliहरी मिर्च (Haree mirch)Green Chilli
onionबैगन (Baigan)
Brinjal
onionपत्ता गोभी (Patta Gobhi)
Cabbage
JackfruitकटहलJackfruit
Garlicलहशुन (Lahshun)Garlic
Beetrootचकुंदर (Chakundar)Beetroot
Red Chilliमिर्च (Mirch)Red Chilli
Kidney beansराजमा (Rajma)Kidney beans
Lady Fingerभिंडी (Bhindee)Lady Finger
Carrotगाजर (Gajar)Carrot
Cucumberखीरा (Khhera)Cucumber
Peasमटर (Matar)Peas
Coriander leafधनिया (Dhania)Coriander leaf
Radishमूली (Mooli)Radish
Gingerअदरक (Adarak)Ginger
Turmericहल्दी (Haldi)Turmeric
पालक (Palak)Spinach
शिमला मिर्च (Shimla Mirch)Capsicum
ककड़ी (Kakri)Cucumis Utilissimus
करेला (Karela)Bitter Gourd
झींगी (Jhingi)Ridged Gourd
पटल (Patal)Pointed Gourd
शकरकंद (Shakarkand)Sweet Potato
खुखड़ी (Khukhdi)Mushroom
लौकी (Lauki)Bottle Gourd
कचरी (Kachri)Mouse Melon
शलजम (Shaljam)Turnip
चना (Channa)Gram
बथुआ (Bathua)Wild Spinach
सिंघाड़ा (Singhada)Water Chestnuts
अमडाHog Plum
नेनुआ (Nenua)Sponge Gourd
मूंगा (Munga)Drumstick
कद्दू (Kaddu)Pumpkin
कढ़ी पत्ताCurry Leaf
सोया (Soya)Dill
बीन्सBeans
Black pepperकाली मिर्च (kali Mirch)Black pepper
Oliveजैतुन (Jaitun)Olive
Raw Bananaकच्चा केलाRaw Banana
Green onionहरा प्याज़Green onion
keri vegetableकच्चा आमKeri
Spine Gourdककोरा/कंटोलाSpine Gourd
Bamboo Shootबांस की कोपलेBamboo Shoot/Asparagus
Vegetables Name In Hindi-English

सब्जियों के प्रकार

तो चलिए अब सब्जियों के कुछ प्रकार के बारे में जान लेते हैं जो कि हमारे भारत देश में पाए जाते हैं।

और पूरे भारत में 5 प्रकार की सब्जियां पाए जाते हैं जिनमें पत्तेदार सब्जियाँ (Green Vegetables), फूल वाली सब्जियाँ (Flowers Vegetables), बीजों वाली सब्जियाँ (Seed Vegetables), जड़ वाली सब्जियाँ (Root Vegetables), पानी वाली सब्जियाँ (Water Vegetables).

  1. पत्तेदार सब्जियाँ (Green Vegetables)

पत्तेदार सब्जियों के अंतर्गत खासतौर पर पालक, बथुआ, पत्ता गोभी और अन्य कई प्रकार के साग के नाम आते हैं, और पत्तेदार सब्जियों में काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो कि मानव शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है।

और आपने अक्सर डॉक्टर लोगों के मुंह से कहते हुई सुने होंगे की सभी मरीज़ से लेकर स्वस्थ आदमी तक लोगों को पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना चाहिए।

  1. फूल वाली सब्जियाँ (Flowers Vegetables)

वही फूल वाली सब्जियों के अंतर्गत खासतौर पर फूलगोभी, ब्रोक्कली, इत्यादि के नाम आता है, और Flowers Vegetables भी मानव शरीर के लिए काफी फायदेमंद है।

  1. बीजों वाली सब्जियाँ (Seed Vegetables)

वहीं अगर बीजों वाले सब्जियों के बारे में बात करें तो इसके अंतर्गत खासतौर पर “मटर, सेम, राजमा इत्यादि आते हैं, और Seed Vegetables भी मानव शरीर के लिए काफी जरूरी है।

  1. जड़ वाली सब्जियाँ (Root Vegetables)

जबकि जड़ वाली सब्जियाँ (Root Vegetables) के अंतर्गत गाजर, मूली, आलू, लहसुन प्याज अदरक इत्यादि आते हैं, और ये सभी सब्जियां भी मानव शरीर के लिए और उनके समुचित विकास के लिए काफी जरूरी है।

  1. पानी वाली सब्जियाँ (Water Vegetables)

वहीं अगर पानी वाले सब्जियों के बारे में बात करें तो वाटर वेजिटेबल (Water Vegetables) के अंतर्गत टमाटर, खीरा से लेकर अन्य कई प्रकार के सब्जियों के नाम आता है जोकि पानी में उगाए जाते हैं या जिनमें पानी की मात्रा काफी अधिक होता है।

FAQs

तो चलिए अब इससे जुड़े कुछ सवालों के जवाब के बारे मे जानते हैं जिसको लोग अक्सर गूगल पर सर्च किया करते हैं।

Q. सब्जियों का राजा कौन है?

Ans: भारत मे सभी लोगो द्वारा सब्जियों का राजा आलू को कहा जाता है।

Q. कुल कितनी सब्जियां हैं?

Ans: पूरे भारत में 5 प्रकार की सब्जियां पाए जाते हैं जिनमें पत्तेदार सब्जियाँ, फूल वाली सब्जियाँ, बीजों वाली सब्जियाँ, जड़ वाली सब्जियाँ, पानी वाली सब्जियाँ इत्यादि के नाम शामिल है, और जैसा की आप सभी जानते हैं की भारत मे केला जैसे फल से भी सब्जियाँ बनाये जाते हैं तो ऐसे मे यह संख्या और भी बढ़ सकता हैं।

Q. हरी सब्जियों में क्या क्या पाया जाता है?

Ans: हरी पत्तेदार सब्जियों में खासतौर पर विटामिन ए,विटामिन “सी” और “बी” आयरन,कैल्शियम, लौह तत्व तथा कुछ मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है।

Q. सब्जियों की रानी कौन सी है?

Ans: भारत मे सभी लोगो द्वारा आलू को सब्जियों का राजा एवं लयज को सब्जियों की रानी कहा जाता है।

इसे भी पढ़े:

मानव शरीर के अंगो के नाम हिंदी और इंग्लिश मे

निष्कर्ष –

आज के इस लेख मे हम लोगों ने भारत में पाए जाने वाले सभी प्रकार के सब्जियों के नाम के बारे में और इसमें पाए जाने वाले गुणों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त किए हैं तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको सभी प्रकार के सब्जियों के नाम के बारे में जानकारी मिल गया होगा।

बाकि ऐसे हीं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए hindiworld के डिक्शनरी सेक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें।

Leave a Comment