PGT Full Form: अगर आप भी अभी पढ़ाई कर रहे हैं और आगे चलकर शिक्षक बनना चाहते हैं तो ऐसे में आपने PGT के बारे मे जरूर सुना होगा, और उसके बाद आपके मन भी पीजीटी के फुल फॉर्म क्या होता है इसके बारे में जानने की इच्छा जरूरी हुआ होगा।
तो ऐसे में अगर आपको भी पीजीटी के बारे में कोई भी जानकारी है, और इसके बारे मे जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और पीजीटी के फुल फॉर्म से ले करके, पीजीटी एग्जाम क्या होता है, और पीजीटी लेवल के शिक्षक कैसे बनते हैं इन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए विस्तार से PGT ke Full Form, PGT Kya Hota Hai, PGT Meaning in hindi और PGT Eligibility criteria के बारे में जानते हैं।
पीजीटी का फुल फॉर्म क्या होता है – PGT Full Form in Hindi
पीजीटी का फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे भी PGT ke Full Form “Post Graduate Teacher” हीं होता है। और यह एक प्रकार के टीचर बनने के लिए होने वाला परीक्षा है जो खासतौर पर उन अभ्यार्थियों द्वारा दिया जाता है जो पोस्ट ग्रेजुएशन पास करने के बाद PGT Teacher यानि के उच्च अस्तरीये शिक्षक बनना चाहते हैं।
PGT Full Form : Trained Graduate Teacher
P – Post
G – Graduate
T – Teacher
पीजीटी क्या होता है – PGT Kya Hota hai
अगर आपको भी अभी तक पीजीटी क्या है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एक प्रकार का प्रतियोगी परीक्षा है, जो खासतौर पर उन अभ्यार्थियों द्वारा दिया जाता है जो शिक्षा के क्षेत्र में अपने करियर बनाना चाहते हैं और आगे भविष्य मे चल करके पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल के शिक्षक बनना चाहते हैं।
अगर आसान भाषा में पीजीटी के बारे में बात करें तो अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन, PhD और b.ed या M. Ed पास करने के बाद शिक्षक बनना चाहते हैं तो ऐसे में आपको पीजीटी परीक्षा को पास करना होगा उसके बाद ही आप एक उच्च अस्तरीये लेवल के शिक्षक बन सकते हैं।
पीजीटी (PGT) के प्रमुख विशेषताएं
- पीजीटी की सबसे बड़ी प्रमुख विशेषता यह है कि इस परीक्षा को पास करके आप आसानी से high school लेवल तक के सरकारी शिक्षक बन सकते हैं।
- पीजीटी करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के खास विषय में पढ़ाई करने की जरूरत नहीं होता है आप जिस भी विषय के शिक्षक बनना चाहते हैं उसमें आपका ग्रेजुएशन के साथ साथ पोस्ट ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है।
- पीजीटी के परीक्षा में आपसे कुल को 500 प्रश्न के जवाब पूछे जाते हैं जिसमे प्रत्येक सवाल के सही जवाब देने पर आपको 3.4 अंक दिए जाते हैं जबकि इसमें कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होता है।
- इसके अलावा इस प्रतियोगि परीक्षा मे कील 500 अंको मे से 425 अंको का लिखित परीक्षा तथा 50 अंको का इंटरव्यू होता है, और इसके अलावा 25 अंक अन्य किसी भी प्रकार के कोर्स जैसे की M.ed, PhD या M. Phil इत्यादि करने पर मिलता है।
- पीजीटी परीक्षा को भी दो स्टेज में लिया जाता है जिसमें पहला लिखित परीक्षा, और उसके बाद दूसरा इंटरव्यू होता है।
पीजीटी के लिए योग्यता
तो चलीए अब पीजीटी के लिए क्या-क्या योग्यता को शिक्षा विभाग द्वारा रखा गया है इसके बारे में जान लेते हैं।
PGT Eligibility Criteria
- पीजीटी के परीक्षा मे बैठने के लिए सबसे पहले आपका भारत देश के किसी भी राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है।
- उसके बाद PGT परीक्षा देने के लिए सबसे पहले आपका किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं और बारहवीं कक्षा पास करना जरूरी है।
- उसके बाद किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और B.Ed कोर्स करना भी जरूरी है।
- इसके अलावा आपका पोस्ट ग्रेजुएशन भी कम्पलीट होना जरूरी है।
नोट: यहां पर ध्यान देने योग्य बता यह है कि इस परीक्षा में बैठने के लिए किसी भी खास विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन और b.ed या M. Ed पास करने की जरूरी नहीं है आप जिस भी विषय के शिक्षक बनने का इच्छा रखते हैं उस विषय में आपका ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ साथ b.ed पास होना जरूरी है।
FAQs
तो चलिए अब हम पीजीटी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण और जरूरी सवालों के उत्तर के बारे में जान लेते हैं।
Q. पीजीटी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Ans: पीजीटी परीक्षा में बैठने के लिए आपका मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन और B.Ed या M.ed पास होना जरूरी है, उसके बाद आप पीजीटी परीक्षा मे बैठने के योग्य हो जाते हैं।
Q. पीजीटी क्या होता है?
Ans: पीजीटी एक प्रकार के उच्च अस्तर के शिक्षक बनने के लिए होने वाला प्रतियोगी परीक्षा है जो खासतौर पर उन अभ्यार्थियों द्वारा दिया जाता है जो आगे चलकर PGT Teacher बनना चाहते हैं।
Q. पीजीटी वालों की सैलरी कितनी होती है?
Ans: टीजीटी पास करके के शिक्षक बनने वालों की शुरुआती सैलरी ₹45000 से शुरुआत होता है जो कि समय के साथ 151000 के आसपास तक पहुंच जाता है।
Q. पीजीटी करने के क्या फायदे हैं?
Ans: पीजीटी करने का सबसे बड़ा प्रमुख फायदा यह है कि इस परीक्षा को पास करने के बाद आसानी से हाई स्कूल से लेकरके कॉलेज लेवल तक के सरकारी शिक्षक बन सकते हैं।
इसे भी पढ़े:
बी.एड क्या है, और B.Ed Course कैसे करें।
टीजीटी (TGT) क्या है, एवं TGT के फुल फॉर्म क्या होता है।
सीटेट (CTET) क्या होता है, एवं CTET के फुल फॉर्म क्या है।
निष्कर्ष –
आज के हिंदी वर्ल्ड ब्लॉग के इस लेख में हम लोगों ने PGT kya hota hai एवं पीजीटी के फुल फॉर्म और पीजीटी एग्जाम देने के कुछ प्रमुख फायदों के बारे में जाना है। तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पीजीटी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।
बाकी ऐसे ही शिक्षा से संबंधित अन्य शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में जानने और पढ़ने के लिए hindiworld ब्लॉग के फुल फॉर्म (Full Form) सेक्शन को एक बार जरुर चेकआउट करें। धन्यवाद