HDFC Full Form in Hindi | HDFC क्या है, और एचडीएफसी के फुल फॉर्म क्या होता है।

Full Form Of HDFC | HDFC Full Form | एचडीएफसी फुल फॉर्म | Full Form Of HDFC in Hindi | HDFC Full Form in Hindi | HDFC Ke Full Form Kya Hota Hai | HDFC क्या है |  एचडीएफसी बैंक के इतिहास | HDFC Chairman | एचडीएफसी के सीईओ

HDFC Full Form: अगर आपको भी भारत के प्रसिद्ध गैर सरकारी बैंक मे से एक एचडीएफसी के फुल फॉर्म और इसके इतिहास के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है और आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आज के हिंदीवर्ल्ड ब्लॉग के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं, और HDFC Ke Full Form, HDFC Bank History और HDFC Ke CEO इत्यादि के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए भारत के प्रसिद्ध प्राइवेट बैंकों मे से एक एचडीएफसी के फुल फॉर्म और इसके इतिहास के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

HDFC Full Form in Hindi – एचडीएफसी का फुल फॉर्म क्या होता है?

एचडीएफसी का फुल फॉर्म अंग्रेजी भाषा मे “Housing Development Finance Corporation” होता है, जबकि हिंदी भाषा में HDFC का Full Form “आवास विकास वित्त निगम” होता है। और यह भारत के प्रसिद्ध गैर सरकारी बैंकों मे से एक है जिसका स्थापना साल 1994 में किया गया था।

HDFC Full Form: “Housing Development Finance Corporation

H – Housing
D – Development
F – Finance
C – Corporation

एचडीएफसी (HDFC) से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

बैंक का नामएचडीएफसी (HDFC)
HDFC Full FormHousing Development Finance Corporation
HDFC Full Form in Hindiआवास विकास वित्त निगम
एचडीएफसी (HDFC) के स्थापना ( वित्तीय सहायता संगठन के रूप में)August 1994
एचडीएफसी के मुख्यालयमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
एचडीएफसी के CEO कौन हैं?शशिधर जगदीशन (Sashidhar Jagdishan)
एचडीएफसी के Chairman कौन हैं?अतानु चक्रवर्ती (Atanu Chakraborty) 
एचडीएफसी शाखाएं6499 शाखाएं
एचडीएफसी ATM18,868 से अधिक एटीएम
HDFC Official Websitehdfcbank

एचडीएफसी क्या है – HDFC Kya Hai

एचडीएफसी एक भारतीय गैर सरकारी बैंक है जो संपत्ति के हिसाब से इंडिया के सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है जिसकी भारत में कुल 6499 से अधिक बैंक शाखाएं और 18,868 से अधिक एटीएम मौजूद है।
और यह बैंक अपने ग्राहकों को सेवाएँ के रूप में फिक्स्ड डिपॉज़िट, रेकरिंग डिपॉज़िट, निजी बैंकिंग, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड, वित्तीय सेवाएँ, क्रेडिट कार्ड, शिक्षा लोन, कार लोन, होम लोन, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, प्रॉपर्टी के बदले लोन, बिज़नेस लोन जैसी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जानी जाती है।

एचडीएफसी के इतिहास और इसका स्थापना

एचडीएफसी के इतिहास और इसके स्थापना के बारे मे बात करें तो इसका गठन पहली बार अगस्त 1994 मे बिबु वर्घीज़ जी के द्वारा मुंबई, भारत मे किया गया था और वर्तमान मे एचडीएफसी बैंक का मुख्यालय भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई, महाराष्ट्र में स्थिति है। और वर्तमान समय में एचडीएफसी के चेयरमैन अतानु चक्रवर्ती (Atanu Chakraborty) है जबकि एमडी एवं सीईओ शशिधर जगदीशन (Sashidhar Jagdishan) हैं।

एचडीएफसी बैंक की प्रमुख सेवाएँ

तो चलिए अब एचडीएफसी बैंक द्वारा दिए जाने वाले कुछ प्रमुख सेवाओं के बारे में जान लेते हैं जिसकी वजह से यह भारत का नंबर वन गैर सरकारी बैंक है।

  • फिक्स्ड डिपॉज़िट
  • रेकरिंग डिपॉज़िट
  • निजी बैंकिंग
  • नेट बैंकिंग
  • क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड
  • वित्तीय सेवाएँ

लोन सेवाएँ

  • शिक्षा लोन
  • कार लोन
  • होम लोन
  • पर्सनल लोन
  • गोल्ड लोन
  • प्रॉपर्टी के बदले लोन
  • बिज़नेस लोन

HDFC Bank Customer Care Number

अगर आपके मन में भी एचडीएफसी बैंक से संबंधित कोई भी शिकायत या सुझाव है तो आप नीचे दिए हुए टोल फ्री नंबर HDFC Bank के Customer Care से संपर्क कर सकते हैं।

HDFC bank customer Career: 1800 202 6161
HDFC bank Balance Inquiry Number:1800-270-3333
Balance Enquiry through SMS:5676712
Balance Enquiry through USSD:Enter * 99 * 43 #

HDFC FAQ?

तो चलिए अब एचडीएफसी बैंक से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर के बारे में जान लेते हैं जिसके बारे मे लोग अक्सर गूगल पर सर्च किया करते हैं।

Q. एचडीएफसी बैंक का मालिक कौन है?

Ans: एचडीएफसी बैंक का मालिक Hasmukhbhai Parekh

Q. एचडीएफसी बैंक का हिंदी में क्या नाम है?

Ans: एचडीएफसी बैंक का हिंदी में नाम “आवास विकास वित्त निगम” है, और यह प्राइवेट बैंक है।

Q. भारत में एचडीएफसी की कुल कितनी शाखाएं हैं?

Ans: भारत में एचडीएफसी की कुल 6 हज़ार 499 branches कुल 3200 से अधिक सिटी मे उपलब्ध है।

Q. क्या एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

Ans: अगर आपको भी एचडीएफसी बैंक सरकारी है या गैर सरकार इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एचडीएफसी बैंक एक गैर सरकारी (Private Banks) बैंक है।

इसे भी पढ़े:

आईडीबीआई क्या है, और IDBI के फुल फॉर्म क्या होता है।

ICICI क्या है, और ICICI के फुल फॉर्म क्या होता है।

निष्कर्ष –

आज के hindiworld blog के इस लेख मे हम लोगो ने भारत के सम्पति के हिसाब नंबर एक गैर सरकारी बैंक एचडीएफसी बैंक के फुल फॉर्म और इसके इतिहास के बारे मे जाना है तो ऐसे मे हम उम्मीद कर सकते हैं की इस लेख को पढ़ने के बाद आपको HDFC से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे हीं बैंकिंग से सम्बन्धित अन्य शब्दो के फुल फॉर्म बारे में जानने और पढ़ने के लिए ब्लॉग के फुल फॉर्म (Full Form) सेक्शन को एक बार जरूर चेकआउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment