Full Form Of ICICI | ICICI Full Form | आईसीआईसीआई फुल फॉर्म | Full Form Of ICICI in Hindi | ICICI Full Form in Hindi | ICICI Ke Full Form Kya Hota Hai | ICICI क्या है | आईसीआईसीआई बैंक के इतिहास | ICICI Chairman | आईसीआईसीआई के सीईओ
ICICI Full Form: अगर आपको भी भारत के सबसे प्रसिद्ध गैर सरकारी बैंक आईसीआईसीआई के फुल फॉर्म और इसके इतिहास के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है और आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं, और ICICI Ke Full Form, ICICI Bank History और ICICI Ke CEO के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए भारत के सबसे प्रसिद्ध प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई के फुल फॉर्म और इसके इतिहास के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।
ICICI Full Form in Hindi – आईसीआईसीआई का फुल फॉर्म क्या होता है?
आईसीआईसीआई का फुल फॉर्म अंग्रेजी भाषा मे “Industrial Development Bank Of India” होता है, जबकि हिंदी भाषा में ICICI का Full Form “भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम” होता है। और यह भारत देश के सबसे प्रसिद्ध एवं No.1 गैर सरकारी बैंक है जिसका स्थापना आज से 28 वर्ष पूर्व 1994 में किया गया था।
ICICI Full Form: Industrial Credit and Investment Corporation of India
I – Industrial
C – Credit
I – Investment
C – Corporation of
I – India
आईसीआईसीआई (ICICI) से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
बैंक का नाम | आईसीआईसीआई (ICICI) |
ICICI Full Form | Industrial Credit and Investment Corporation of India |
ICICI Full Form in Hindi | इंडस्ट्रियल क्रेडिट ऐण्ड इन्वेस्टमेन्ट कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया |
आईसीआईसीआई (ICICI) के स्थापना ( वित्तीय सहायता संगठन के रूप में) | जनवरी 1955 |
आईसीआईसीआई (ICICI) के स्थापना (बैंक के रूप मे) | 05 जनवरी 1994 |
आईसीआईसीआई के मुख्यालय | मुंबई, महाराष्ट्र, भारत |
आईसीआईसीआई के CEO कौन हैं? | संदीप बख्शी (Sandeep Bakhshi) |
आईसीआईसीआई के Chairman कौन हैं? | गिरीश चंद्र चतुर्वेदी (Girish Chandra Chaturvedi) |
आईसीआईसीआई शाखाएं | 5,534 शाखाएं |
ICICI Official Website | icicibank |
आईसीआईसीआई क्या है – ICICI Kya Hai
आईसीआईसीआई भारत के प्रसिद्ध No.1 गैर सरकारी मल्टीनेशनल बैंक है, और यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है जिसकी भारत में कुल 2883 से अधिक बैंक शाखाएं और 10,000 से अधिक एटीएम मौजूद है। और यह बैंक भारत के अलावा अन्य 19 देशों में भी बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है।
और यह बैंक अपने ग्राहकों को वित्तीय सेवाएँ के अलावा खुदरा बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, निवेश बैंकिंग गिरवी ऋण, निजी बैंकिंग, धन प्रबन्धन, क्रेडिट कार्ड जैसी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जानी जाती है।
आईसीआईसीआई के इतिहास और इसका स्थापना
आईसीआईसीआई के इतिहास के बारे मे बात करें तो इसका गठन पहली बार साल 1955 मे भारत सरकार, अमेरिकी सरकार तथा इंग्लैंड सरकार द्वारा मिल करके किया गया था जिसका मुख्य उदेश्य इन देशों मे औद्योगिक इकाइयों के विकास के लिये दीर्घकालीन वित्तीय सहायता प्रदान करना था। और उसके बाद इसका स्थापना एक बैंक के रूप मे 1 जनवरी 1994 को हुई थी, और वर्तमान मे आईसीआईसीआई बैंक का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थिति है। और वर्तमान समय में आईसीआईसी के चेयरमैन गिरीश चंद्र चतुर्वेदी है जबकि एमडी एवं सीईओ संदीप बक्शी हैं।
और आईसीआईसीआई बैंक के पंजीकृत कार्यालय ICICI Bank Tower, चकली सर्किल के पास, पुराना पादरा रोड़, वड़ोदरा, गुजरात, भारत मे स्थिति है जबकि आईसीआईसीआई बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय बान्द्रा कुर्ला भवन, मुम्बई, महाराष्ट्र मे स्थिति है।
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की प्रमुख विशेषताएं
- आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना पहली बार साल 1955 एक संगठन के तौर पर भारत सरकार अमेरिका सरकार एवं इंग्लिश सरकार द्वारा मिलकरके किया गया था। जिसका मुख्य उदेश्य इन देशों मे औद्योगिक इकाइयों के विकास के लिये दीर्घकालीन वित्तीय सहायता प्रदान करना था।
- आईसीआईसीआई बैंक का पूरा नाम इंडस्ट्रियल क्रेडिट ऐण्ड इन्वेस्टमेन्ट कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया है जिसका हिंदी मे मतलब भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम है।
- और आईसीआईसीआई बैंक पूरे भारत के बैंकिंग सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी बैंक है, और गैर सरकारी बैंक मे यह सबसे बड़ी भारतीय गैर सरकारी बैंक है।
- आईसीआईसीआई बैंक भारत के अलावा अन्य 19 देशों में अपनी बैंकिंग स्वयं प्रदान करती है।
- आईसीआईसीआई बैंक की कुल शाखाएं पुरे भारत मे 3579 शाखाएं हैं, और इसमें कुल काम करने वाली कर्मचारीयों की संख्या 17,736 है।
आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख सेवाएँ
तो चलिए अब आईसीआईसी बैंक द्वारा दिए जाने वाले कुछ प्रमुख सेवाओं के बारे में जान लेते हैं जिसकी वजह से यह भारत का नंबर वन गैर सरकारी बैंक है।
- खुदरा बैंकिंग
- कॉर्पोरेट बैंकिंग
- निवेश बैंकिंग
- गिरवी ऋण
- निजी बैंकिंग
- धन प्रबन्धन
- क्रेडिट कार्ड
- वित्तीय सेवाएँ
ICICI Bank Customer Care Number
अगर आपके मन में भी आईसीआईसीआई बैंक से संबंधित कोई भी शिकायत या सुझाव है तो आप नीचे दिए हुए टोल फ्री नंबर ICICI Bank के Customer Care से संपर्क कर सकते हैं।
ICICI bank customer Career: 1800 1080
ICICI bank Balance Inquiry Number: SMS to 5676766 or 9215676766
ICICI FAQ?
तो चलिए अब आईसीआईसीआई बैंक से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर के बारे में जान लेते हैं जिसके बारे मे लोग अक्सर गूगल पर सर्च किया करते हैं।
Q. ICICI बैंक के संस्थापक कौन थे?
Ans: ICICI बैंक के संस्थापक भारत सरकार, अमेरिका और इंग्लिश सरकार है, और इसे बैंक के रूप मे स्थापना साल 1994 मे किया गया था।
Q. ICICI बैंक की स्थापना कब हुई थी?
Ans: वैसे तो आईसीआईसी की स्थापना एक संगठन के तौर पर साल 1955 में ही कर दिया गया था लेकिन इसे एक बैंक के रूप में स्थापना साल 1994 में किया गया था।
Q. वर्तमान में ICICI बैंक के सीईओ कौन है?
Ans: वर्तमान समय मे आईसीआईसीआई बैंक के चेयरमैन गिरीश चंद्र चतुर्वेदी (Chairman) हैं जबकि ICICI Bank के CEO Sandeep Bakshi (MD & CEO) है।
Q. आईसीआईसीआई बैंक प्राइवेट है या सरकारी?
Ans: अगर आपको अभी आईसीआईसी बैंक प्राइवेट है या सरकारी इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि icici एक प्राइवेट बैंक है।
Q. आईसीआईसीआई बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?
Ans: आईसीआईसीआई बैंक में खाता खुलवाने के लिए मेट्रो और शहरी शाखाओं के लिए सुपर बचत खाते में 10,000 रु. रखना जरूरी है जबकि 5,000 रूपये semi urbanशाखाओं के लिए जरूरी है एवं 20000 रु ग्रामीण शाखाओं के लिए जरूरी है।
Q. आईसीआईसीआई बैंक में खाता कैसे खोलें?
Ans: अगर आप भी आईसीआईसीआई बैंक में खाता खोलना चाहते हैं तो अपने नजदीकी ICICI Bank के ब्रांच में जाकरके आसानी से खाता खुलवा सकते हैं अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है।
Q. आईसीआईसीआई का मतलब क्या होता है?
Ans: आईसीआईसीआई का मतलब इंडस्ट्रियल क्रेडिट ऐण्ड इन्वेस्टमेन्ट कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया (Industrial Credit and Investment Corporation of India) होता है। और यह भारत की चौथी सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर बैंक है।
इसे भी पढ़े:
आरबीआई क्या है, एवं आरबीआई के फुल फॉर्म क्या होता है।
आईडीबीआई क्या है, और IDBI के फुल फॉर्म क्या होता है।
निष्कर्ष –
आज के hindiworld blog के इस लेख मे हम लोगो ने भारत के नंबर 1 गैर सरकारी बैंक आईसीआईसीआई बैंक के फुल फॉर्म और इसके इतिहास के बारे मे जाना है तो ऐसे मे हम उम्मीद कर सकते हैं की इस लेख को पढ़ने के बाद आपको icici से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।
बाकी ऐसे हीं बैंकिंग से सम्बन्धित अन्य शब्दो के फुल फॉर्म बारे में जानने और पढ़ने के लिए हिंदी वर्ल्ड ब्लॉग के Full Form सेक्शन को एक बार जरूर चेकआउट करें। धन्यवाद