FSSAI Full Form in hindi | FSSAI क्या है, और इसका मुख्यालय कहाँ है?

FSSAI Full Form: अगर आप भी मार्केट से किसी भी प्रकार का खाद्य सामग्री खरीदते हैं तो ऐसे में आपने FSSAI लाइसेंस के बारे मे जरूर सुने होंगे क्योंकि इसके लाइसेंस के बिना कोई भी कंपनी किसी भी प्रकार के खाद्य सामग्री मार्केट में नहीं बेच सकती है।

तो ऐसे मे आपके मन में भी कभी ना कभी FSSAI Kya Hota Hai, FSSAI ke License kaise le, FSSAI Meaning in hindi और FSSAI ke Full Form क्या होता है इत्यादि के बारे में जानने की इच्छा जरूर हुआ होगा तो ऐसे अगर आपको भी एफएसएसएआई से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और एफएसएसएआई से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए विस्तार पूर्वक FSSAI के बारे मे जानते है।

एफएसएसएआई के फुल फॉर्म क्या होता है – FSSAI Full Form in hindi

एफएसएसएआई के फुल फॉर्म अंग्रेजी भाषा मे “Food Safety and Standard Authority of India” होता है जबकि हिंदी भाषा मे FSSAI के Full Form “भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण” होता है, और यह भारत के खाद्य सुरक्षा और मानकों को नियंत्रित करने वाली संस्था है। और इसके अप्रूवल के बिना कोई भी खाद्य समाग्री का वितरण लोगो के बीच नहीं किया जाता है।

FSSAI Stands For: Food Safety and Standard Authority of India

F- Food
S- Safety and
S- Standard
A- Authority of
I- India

एफएसएसएआई क्या है (FSSAI Kya Hai)

अगर आपको भी एफएसएसएआई क्या है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह भारत सरकार के अधीन काम करने वाली एक ऐसी स्वायत्त संस्था है जो भारत के खाद्य सुरक्षा और मानकों को नियंत्रित करता है, एवं यही आर्गेनाईजेशन भारत मे फ़ूड बिजनेस को मॉनिटर और गोवर्ण करने के लिए भी जाना जाता है, और साथ मे फ़ूड क्वालिटी को इंश्योर करने के लिए भी उत्तरदायित्व है।

अगर आसान भाषा में एफएसएसएआई के बारे में बात करें तो अगर आप भारत देश में किसी भी प्रकार के फ़ूड यानि की खाद्य बिजनेस को शुरू करने के लिए सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको एफएफएसआई का लाइसेंस लेना जरूरी है उसके बाद हीं आप फूड बिजनेस कर सकते हैं।

एफएसएसएआई (FSSAI) से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Companyएफएसएसएआई
FSSAI Full FormFood Safety and Standard Authority of India
FSSAI Full Form in hindiभारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण
एफएसएसएआई के स्थापना5 सितंबर 2008
एफएसएसएआई के स्थापनादिल्ली
FSSAI Official Websitehttps://www.fssai.gov.in/

FSSAI के स्थापना और मुख्यालय

Food Safety and Standard Authority of India (FSSAI) की स्थापना भारत के केंद्र सरकार द्वारा 5 सितंबर 2008 को किया गया है, एवं यह संस्था भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है, और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है, और इसके भारत में कुल 6 कार्यालय हैं जो दिल्ली के अलावा मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई और कोचीन में स्थित हैं।

एफएसएसएआई के प्रमुख विशेषताएं

  • एफएसएसएआई के सबसे बड़ी प्रमुख विशेषता यह है कि यही संस्था भारत के खाद्य सुरक्षा और मानकों को मॉनिटर करता है, और इस संस्था के अनुमति और लाइसेंस के बिना भारत में किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री बेचना गैरकानूनी है।
  • भारत में किसी भी प्रकार के खाद्य सामग्री से संबंधित बिजनेस को शुरू करने के लिए एफएसएसएआई के लाइसेंस लेना जरूरी है।
  • और एफएसएसएआई के मॉनिटरिंग के कारण हीं आज हानिकारक और जहरीले खाद्य पदार्थ बाज़ार तक नहीं पहुँचते है, और उनकी खुलेआम बिक्री नहीं होता है।
  • आज के इस दौर मे फ़ूड सेफ्टी बहुत जरूरी है, और इसी चीज को सुनिश्चित करने के लिए यह संस्था पूरे भारत में प्रसिद्ध है, और जिस खाद्य सामग्री के पैकेट पर एफएसएसएआई का लाइसेंस होता है वह खाद्य सामग्री सुरक्षित होता है।

FAQs

तो चलिए अब एफएसएसएआई से संबंधित कुछ सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं जिसके बारे में लोगों को अक्सर जानने की इच्छा होता है।

Q. Fssai का क्या फायदा है?

Ans: एफएसएसएआई (Fssai) एक प्रकार के आर्गेनाईजेशन है जो भारत के खाद्य बिजनेस को मॉनिटर करने के लिए जाना जाता है, और इसी के वजह से भारतीय मार्केट से हानिकारक और जहरीले खाद्य पदार्थ का वितरण नहीं होता है।

Q. एफएसएसएआई के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

Ans: एफएसएसएआई के वर्तमान अध्यक्ष श्री राजेश भूषण, आईएएस हैं जबकि श्री गंजी कमला वी राव एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी है।

Q. एफएसएसएआई क्या है?

Ans: एफएसएसएआई भारतीय केंद्र सरकार द्वारा संचालित कि जाने वाली एक ऐसी संस्था है जो पुरे भारत में खाद्य बिजनेस को मॉनिटर और गवर्न करने के लिए जाना जाता है।

Q. एफएसएसएआई का मुख्यालय कहाँ है?

Ans: एफएसएसएआई का मुख्यालय भारत के राजधानी दिल्ली मे स्थित है।

इसे भी पढ़े :

जेसीबी (JCB) क्या है, और जेसीबी का खोज किसने किया है?

सीडीएस (CDS) क्या है और CDS के लिए योग्यता

निष्कर्ष

आज के हिंदीवर्ल्ड ब्लॉग के इस लेख में हम लोगों ने एफएसएसएआई क्या होता है और एफएसएसएआई के फुल फॉर्म क्या है इसके बारे में जाना है तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको fssai से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे ही अन्य संक्षिप्त शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में जानने और पढ़ने के लिए hindiworld के फुल फॉर्म सेक्शन को एक बार जरूर चेक करें। धन्यवाद

Leave a Comment