CTS AITT Full Form – सीटीएस (एआईटीटी) क्या है?

CTS AITT Full Form in hindi | CTS AITT Full Form | सीटीएस के फुल फॉर्म क्या होता है | Full Form of CTS AITT | CTS AITT Exam | सीटीएस के हिंदी मीनिंग | AITT Exam क्या है?

CTS AITT Full Form: शिक्षा के क्षेत्र मे अंग्रेजी भाषा के अनेको ऐसे शब्द होते हैं जिसके फुल फॉर्म के बारे में सभी लोगो को जानकारी नहीं होता है और उन्हीं में से एक अंग्रेजी के शब्द सीटीएस (एआईटीटी) है जिसके फुल फॉर्म के बारे मे आज के इस लेख मे हम आपको बताने वाले हैँ।

तो ऐसे मे अगर आपको CTS AITT Full Form in hindi, CTS AITT Kya Hai, CTS AITT meaning in hindi और AITT exam kya hai इत्यादि के बारे मे जानना है तो इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पूरा पढ़ सकते हैं। तो चलिए जानते हैं CTS AITT के बारे मे।

CTS AITT की फुल फॉर्म क्या होता है – CTS AITT Full Form in hindi

शिक्षा के क्षेत्र मे उपयोग किये जाने वाले अंग्रेजी के शब्द CTS का फूल फॉर्म में Craftsman Training Scheme होता है जबकि AITT के full form “All India Trade Test” होता है। और यह एक प्रकार के परीक्षा है जिसको पास करने के बाद हीं किसी को आईटीआई डिग्री इत्यादि प्रदान किया जाता है।

CTS AITT Full Form : All India Trade Test

A – All
I – India
T – Trade
T – Test

CTS Full Form in hindi

C – Craftsman
T – Training
S –Scheme

सीटीएस (एआईटीटी) क्या है – CTS AITT Kya Hai

सीटीएस जिसका पूरा मतलब Craftsman Training Scheme होता है इसके अंतर्गत छात्रों को फिटर ट्रेड, इलेक्ट्रीशियन ट्रेड या फिर कोपा ट्रेड इत्यादि की जानकारी प्रदान की जाती है। वहीं एआईटीटी एक प्रकार के आईटीआई, ऍप्रेन्टिस और सीटीएस/सीआईटीएस के सर्टिफिकेट यानि प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आयोजित की जानी वाली परीक्षा है।

अगर आसान हो सरल भाषा में बात करें तो अगर आप आईटीआई की पढ़ाई कर रहे हैं और उसका सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे मे आपको CTS AITT परीक्षा देना अनिवार्य है। उसके बाद ही आपको आईटीआई की सर्टिफिकेट प्रदान किए जाते है।

CTS AITT से जुड़े कुछ प्रमुख जानकारीयाँ

  • यह एक प्रकार के राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद यानि NCVT द्वारा आयोजित की जाने वाली एक ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट परीक्षा है।
  • CTS AITT परीक्षा पास करने वाले छात्रों को हीं राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र या फिर आईटीआई सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।
  • और सीटीएस (एआईटीटी) परीक्षा को खासतौर पर उन अभ्यार्थियों द्वारा ज्यादा दिया जाता है जो आईटीआई की पढ़ाई कर रहे होते हैं।

FAQ?

तो चलिए अब सीटीएस (एआईटीटी) से जुड़े कुछ सवालों के जवाब के बारे मे जान लेते हैं।

Q. एआईटीटी परीक्षा का क्या उपयोग है?

Ans: एआईटीटी परीक्षा का मुख्य उपयोग राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र या फिर आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए किया है।

Q. AITT CTS परीक्षा क्या है?

Ans: AITT CTS एक प्रकार के राष्ट्रीय स्तर पर होने वाला परीक्षा “ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट” एग्जाम है जिसको पास करने के बाद छात्रों को राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र या फिर आईटीआई सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।

इसे भी पढ़े:

आईटीआई क्या है, और ITI के full form क्या होता है?

निष्कर्ष –

आज के इस लेख हम लोगो ने जाना है की सीटीएस (एआईटीटी) क्या है, और CTS AITT के full form क्या होता है? तो ऐसे मे हम उम्मीद कर सकते हैं की इस लेख को पढ़ने के बाद आपको CTS AITT से सम्बन्धित अभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे ही शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े अन्य शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में पढ़ने और जानने के लिए hindiword के full form सेक्शन को एक बार जरूर चेकआउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment