BA full form in hindi – बीए क्या है, और बीए कोर्स कैसे करें?

BA Full Form Kya Hota Hai | बीए का फुल फॉर्म क्या होता है | BA Full Form in hindi | बीए कोर्स कैसे करें | Career Option After BA | Full Form of BA

BA Full Form in hindi: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के ग्रेजुएशन से लेकर मास्टर डिग्री के कोर्स होते हैं, और उन्हीं में से एक कोर्स बीए कोर्स भी है जो ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है जिसके फुल फॉर्म और कोर्स करने के फायदे के बारे में आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं।

तो ऐसे में अगर आपको बीए की फुल फॉर्म के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, और इसके बारे मे जानना चाहते हैं तो आप आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और बीए के फुल फॉर्म से लेकर बीए कोर्स कैसे किया जाता है, बी ए कोर्स करने के फायदे इत्यादि सभी के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए विस्तारपूर्वक BA Full Form in hindi, BA Meaning in hindi और BA Course करने के फायदे के बारे में जानते हैं।

बीए के फुल फॉर्म (BA Full Form) क्या होता है?

बीए का फुल फॉर्म अंग्रेजी भाषा में “Bachelor of Arts” होता है जबकि हिंदी भाषा मे बीए का फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ आर्ट्स” या फिर “कला में स्नातक” होता है। और यह एक प्रकार का बैचलर डिग्री कोर्स होता है जो कि खासतौर पर दसवीं कक्षा और बारहवीं कक्षा पास करने के बाद उन छात्रों द्वारा किया जाता है जिनकी साइंस या कॉमर्स के विषय मे रूचि नहीं होता है.

BA Full Form: Bachelor of Arts

M – Bachelor of
A – Arts

Courseबीए
BA Full Form Bachelor of Arts
BA Full Form in hindiबैचलर ऑफ आर्ट्स
BA Course Duration3 Years
BA Eligibility
BA Course Fees INR1000 – INR 2,00,00
BA entrance examsCUET Exam

BA Course क्या है, और बीए कोर्स कैसे करें?

BA एक प्रकार का बैचलर डिग्री कोर्स है जिस प्रकार से B.SC, BBA, B.com या अन्य बैचलर डिग्री कोर्स होते हैं। और बीए बिषय को 10वीं और 12वीं कक्षा पास करने के बाद खास तौर पर उन छात्र-छात्राओं द्वारा लिया जाता है जिनकी रूचि विज्ञान और कॉमर्स इत्यादि विषयों में नहीं होता है, और इस ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स के अंतर्गत आपको विभिन्न विषयों जैसे कि सामाजिक विज्ञानिक विषयों, साहित्यिक विषयों, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, इकोनॉमिक्स आदि मे बैचलर डिग्री कोर्स करने का मौका मिलता है।

BA Course Duration

अगर बैचलर ऑफ आर्ट्स (B.A.) कोर्स को करने में लगने वाले समय के बारे में बात करें तो यह कोर्स आमतौर पर तीन वर्षों की अवधि का होता है, लेकिन कुछ विश्वविद्यालयों में यह चार वर्षों का हो सकता है।

BA course के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता

अगर BA कोर्स के लिए जरूरी शैक्षणिक योगिता की बात करें तो बी ए कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं और बारहवीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।

इसके अलावा आपको Cuet Entrance exam को भी पास करना अगली बार से उसके बाद ही आपको किसी भी कॉलेज में B. A. कोर्स के लिए दाखिला मिलेगा।

बी ए कोर्स में पढ़ाई जाने वाली विषयों की सूची

भूगोल: इस क्षेत्र में छात्र भू-रेखाओं, मानचित्रों, मानवीय भूगोल, आपातकालीन भूगोल, भूवैज्ञानिक तकनीक आदि के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इतिहास: इस क्षेत्र में छात्र विभिन्न ऐतिहासिक कालों, आन्दोलनों, राष्ट्रीय एकता आंदोलन, स्वतंत्रता संग्राम, विश्व इतिहास आदि के बारे में अधिक जान सकते हैं।

साहित्य: इस क्षेत्र में छात्र साहित्यिक रचनाओं, लेखकों, कवियों, कहानियों, उपन्यासों, काव्य आदि के बारे में अधिक जान सकते हैं।

सामाजिक विज्ञान: इस क्षेत्र में छात्र समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, आर्थिक विज्ञान, लोकतांत

B.A. के बाद क्या करें (Career Option After BA)

अगर आपके मन भी इस प्रकार के सवाल आ रहे हैं की ba कोर्स करने के बाद क्या-क्या कैरियर अपॉर्चुनिटी होता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे इस कोर्स को पूरी करने के बाद आप नीचे दिए गए निम्नलिखित करियर ऑप्शन का चुनाव आगे चल करियर मे करके कर सकते हैं।

  • बी ए कोर्स करने के बाद आप चाहे तो MA Course में मास्टर डिग्री के लिए दाखिला ले सकते हैं और मास्टर की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप चाहे तो किसी भी सरकारी नौकरी जैसे कि बैंकिंग रेलवे एसएससी जीडी इत्यादि की तैयारी शुरू कर सकते हैं और विभिन्न सरकारी नौकरियों में फॉर्म भर करके सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
  • वही आप चाहे तो upsc जैसे कठिन परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं और सिविल सेवक यानि की आईएएस और आईपीएस बन सकते हैं।
  • इन सबके अलावा अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो बी ए कोर्स करने के बाद B.Ed कोर्स करके शिक्षक भी बन सकते हैं।

बीए कोर्स कैसे करें?

अगर आप भी अभी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं और आगे चलकर अभी से मन बना लिए हैं कि B. A. Course में graduation degree करना है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कोर्स को करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होता है।

किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज और यूनिवर्सिटी से b.a. कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको cuet एंट्रेंस एग्जाम को पास कराना होगा।

उसके बाद उस एंट्रेंस एग्जाम में आपके द्वारा स्कोर किए गए marks के आधार पर आपको विभिन्न प्रकार के कॉलेज और यूनिवर्सिटी बी ए कोर्स के लिए ऑफर किए जाते हैं।

नोट: यहां पर ध्यान देने वाली बात यह भी है कि आप एक ऐसे एरिया में रहते हैं जहां की कॉलेज और यूनिवर्सिटी ओं में ज्यादा नियमों का कड़ाई से पालन नहीं होता है तो उन कॉलेजों से आप डायरेक्ट एडमिशन लेकर भी B. A. Course पूरी कर सकते हैं।

FAQ?

तो चलिए आप बैचलर ऑफ आर्ट से संबंधित कुछ सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं जिनके बारे में सभी छात्र छात्राओं को जानना अति आवश्यक है।

Q. बैचलर ऑफ आर्ट्स का हिंदी अर्थ क्या होता है?

Ans: बैचलर ऑफ आर्ट्स का हिंदी अर्थ कला मे स्नातक होता है।

Q. बैचलर ऑफ आर्ट्स के बाद हमें क्या करना चाहिए?

Ans: बैचलर ऑफ आर्ट्स डिग्री करने के बाद आपको B.Ed कोर्स या फिर बिभिन्न प्रकार के सरकारी नौकरियों की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इसके अलावा आप चाहे तो यूपीएससी के भी तैयार होकर सकते हैं।

Q. BA का मतलब क्या होता है?

Ans: बीए का meaning अंग्रेजी भाषा में “Bachelor of Arts” होता है जबकि हिंदी भाषा मे बीए का मतलब “बैचलर ऑफ आर्ट्स” होता है।

इसे भी पढ़े:

एम ए के Full Form क्या है, और MA Course कैसे करें?

BBA कैसे करें, और बीबीए Course करने के फायदे ?

निष्कर्ष

आज के हिंदी वर्ल्ड ब्लॉग के इस लेख में हम लोगों में BA Kya Hota hai, BA meaning in hindi और BA Full Form इत्यादि के बारे में जाना है तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको बीए कोर्स से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकि शिक्षा, टेक्नोलॉजी और ऐसे हीं अंग्रेजी के अन्य शब्दों के फुल फॉर्म के बारे मे पढ़ने के hindiworld के Full Form सेक्शन को एक बार जरूर चेकआउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment