BBA Full Form: बीबीए कैसे करें, और BBA Course करने के फायदे ?

BBA Full Form Kya Hota Hai | बीबीए का फुल फॉर्म क्या होता है | BBA Full Form in hindi | बीबीए कोर्स कैसे करें | BBA Full Form | Career Option After BBA | Full Form of BBA

BBA Full Form in hindi: शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ऐसे शब्द होते हैं जिसके फुल फॉर्म के बारे में सभी को जानकारी नहीं होता है और उन्हीं में से एक अंग्रेजी शब्द बीबीए है जिसका फुल फॉर्म अक्सर लोगो को नहीं पता होता है। 

तो ऐसे मे अगर आपको BBA full form, BBA Kya Hai, और BBA Meaning in hindi इत्यादि के बारे में कोई जानकारी नहीं है, और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं। तो चलिए विस्तारपूर्वक बीबीए के बारे मे जानते हैं।

BBA का फुल फॉर्म

बीबीए का फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे BBA का Full Form “Bachelor of Business Administration”)” होता है। इसे सामान्य हिंदी में व्यवसायिक प्रबंध में ग्रेजुएशन कहा जाता है,  और यह एक प्रकार के ग्रेजुएशन कोर्स है।

BBA Stands For: Bachelor of Business Administration

B – Bachelor OF
B – Business
A – Administration

Courseबीबीए (BBA)
BBA Full FormBachelor of Business Administration
BBA Full Form in hindiव्यवसायिक प्रबंध में ग्रेजुएशन
BBA Course Duration3 Years
BBA Eligibility12 TH with 60% With SCIENCE
BBA Course Fees INR 40,000 – INR 3,00,0000
BBA entrance examsCUET

Note: बीबीए की पढ़ाई अभ्यार्थी की 12वीं की पढ़ाई पूर्ण होने के पश्चात ही प्रारंभ हो सकती है। बीबीए मूलतः बिजनेस शिक्षण कोर्स है और यह उन्हीं अभ्यर्थियों को करना चाहिए जिनकी रूचि बिजनेस और उससे संबंधित विषय जैसे कि मार्केटिंग, फाइनेंस और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में है।

BBA Course क्या है, और BBA कोर्स कैसे करें?

अगर आपको भी BBA Course के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीबीए भी एक प्रकार का ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है जिसमें आपको बिजनेस मैनेजमेंट, बिजनेस डेवलपमेंट इत्यादि से संबंधित विषयों की शिक्षा दिया जाता है और साथ मे बिजनेस के बारे में आपको सभी जरूरी जानकारी प्रदान किया जाता है।

अगर साधारण भाषा में बीबीए के बारे में बात करें तो जिस प्रकार आप अन्य कोई भी ग्रेजुएशन डिग्री जैसे की BA, B. Sc, B. Com या BCA इत्यादि करते हैं ठीक उसी प्रकार जिन छात्रों की रुचि बिजनेस मैनेजमेंट में होता है वह बीबीए में ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स करते हैं।

और बीबीए कोर्स मे ग्रेजुएशन डिग्री करने के लिए आपको बाकि के ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स की तुलना अत्यधिक फीस देना पड़ता है, और इसमें अगर आप एक अच्छे कॉलेज से बीबीए कोर्स करते हैं तो आपको 20 हज़ार से लेकर ₹3 लाख तक खर्च करने पड़ सकते हैं। और जब आप बीबीए कोर्स को पूरी कर लेते हैं तो आपके पास बिजनेस मैनेजमेंट या डेवलपमेंट से संबंधित काफी अधिक जानकारी हो जाता है। और जिसके बाद आपको किसी भी बड़ी मल्टीनेशनल और नेशनल कंपनी में अच्छी सैलेरी वाला बिजनेस मैनेजमेंट के जॉब पा सकते है।

BBA कोर्स कैसे करें?

अगर आप भी अभी स्कूली पढ़ाई कर रहे हैं और आगे चल करके बिजनेस मॅनॅग्मेंट मे ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको मान्यता प्राप्त स्कूल और कॉलेज अच्छे अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। उसके बाद cuet प्रवेश परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास करना होगा उसके बाद आप बीबीए कोर्स के लिए एक अच्छे कॉलेज में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। और फिर वहां से बीबीए मे अपना ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

BBA Course करने की प्रक्रिया

बीबीए कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से साइंस बिषय मे खासतौर पर 12 वीं कक्षा पास करना जरूरी होता है।

उसके बाद अगर आप एक अच्छे कॉलेज से बीबीए कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको बीबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं जैसे कि CUET, JIPMAT, IIM Entrance Exam इत्यादि जैसे और कई एग्जाम को पास करना होता है।

और फिर जब आप इन परीक्षाओं को पास कर लेते हैं तो आप एक अच्छे कॉलेज में जाकर बीबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं।

और उसके बाद ज़ब आपका merit list में एडमिशन के लिए नाम आ जाता है तो उस कॉलेज में दाखिला ले करके आप अपनी बीबीए कोर्स को पूरी कर सकते हैं।

एमबीए के लिए योग्यता – BBA Course Eligibility criteria

तो चलिए आप बीबीए कोर्स करने के लिए शैक्षणिक योग्यता की क्या जरूरत होता है उसके बारे में जान लेते हैं क्योंकि बहुत ज्यादा तर लोगो को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होता है।

Education qualification for BBA Course

  • बीबीए कोर्स में दखिला लेने के लिए आपका कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से साइंस विषय के साथ 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य होता है।
  • इसके अलावा आपका 12वीं कक्षा में मिनिमम 50% मार्क्स से अधिक नंबर होने भी जरूरी है।
  • वहीं बीबीए एंट्रेंस एग्जाम जैसे की CUET, JIPMAT, IIM Entrance Exam इत्यादि क्लियर होना चाहिए।

बीबीए कोर्स करने के क्या फायदे हैं?

अगर कोई भी बीबीए विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त करना चाहता है तो इसके फायदे के बारे में आपको अवश्य जानना चाहिए। तो चलिए बीबीए कोर्स करने के कुछ प्रमुख फायदों के बारे में जानते हैं।

Benefits of BBA Course

बीबीए कोर्स करने की सबसे बड़ी और प्रमुख फायदा यह है कि यह सामान्य ग्रेजुएशन डिग्री से उच्च स्तर का ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स होता है जिसकी मदद से आप आसानी से कही भी बड़ी मल्टीनेशनल और नेशनल कंपनी मे अच्छी सैलेरी वाली बिजनेस मैनेजमेंट की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपने अच्छी कॉलेज से BBA Course किया है तो आप आसानी से MBA COURSE करके एक मल्टीनेशनल कंपनी में बिजनेस डेवलपमेंट या बिजनेस मैनेजमेंट की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

इन सब के अलावा बीबीए कोर्स में ग्रेजुएशन और साथ मे एमबीए कोर्स मे मास्टर डिग्री करने के बाद आपके पास और भी कई प्रकार के करियर ऑप्शन खुल जाते हैं जिनमें आप अपने कैरियर आसानी से बना सकते हैं।

बीबीए के बाद क्या करें (Career Option After BBA)

अगर आपने भी बीबीए विषय में ग्रेजुएशन डिग्री पूरी किए हैं और आप इसे के बाद क्या करें इसके बारे में सोच रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीबीए कोर्स पूरी करने के बाद आप नीचे दिए गए निम्नलिखित Career Option का चुनाव आगे चल करके कर सकते हैं।

Best Career Option After BBA Course

  • जो कोई अभ्यार्थी बीबीए विषय में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त कर लेता है तो वह आसानी बिजनेस के क्षेत्र में अपना करियर बना सकता है।
  • इसके अलावा आप चाहे तो आगे चलकर एमबीए कोर्स भी करके और अपनी बिजनेस की जानकारी को और बढ़ा सकते हैं।
  • अन्य सभी के तुलना मे जिन अभ्यार्थियों के पास बीबीए और साथ मे एमबीए डिग्री होता है उनकी एक प्रसिद्ध मल्टी नेशनल कंपनी में बिजनेस डेवलपमेंट या मैनेजमेंट की नौकरी एक अच्छी सैलेरी पैकेज के साथ लग जाता है।
  • इसके अलावा एक बीबीए कोर्स मे ग्रेजुएशन किया हुआ छात्र चाहे तो अपना खुद का भी स्टार्टअप बिजनेस शुरू कर सकता है, और उससे अच्छा खासा पैसा कमा सकता है।

BBA की अवधि

भारत में बीबीए कोर्स 3 साल का होता है जो कि 6 सेमेस्टर ओ में विभाजित किया जाता है। इस प्रकार प्रत्येक कॉलेज में बी बी ए का कोर्स 3 सालों में बटा हुआ है। कई कॉलेज में परीक्षाएं 6 सेमेस्टर के बजाय प्रत्येक वर्ष में एक बार ही ले ली जाती है इस प्रकार 3 साल में तीन मुख्य परीक्षाएं होती हैं। जो भी अभ्यर्थी बीबीए का कोर्स करना चाहते हैं वह इस बात का ध्यान दें कि यदि आप अपने मुख्य 3 साल इस कोर्स को सीखने में लगाएंगे तो अवश्य ही बिजनेस शिक्षण में एवं अपने बिजनेस में अनेक बुलंदियों को प्राप्त करेंगे।

युवाओं में आजकल बिजनेस शिक्षण में बीबीए का कोर्स करने का उत्साह दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। क्योंकि यह कोर्स न केवल बिजनेस शिक्षण में अपितु कॉर्पोरेट सेक्टर में भी अभ्यार्थियों के लिए नए-नए रास्ते निकालता है और इस प्रकार हर एक क्षेत्र में अभ्यार्थियों के लिए रास्ते निकलते हैं। बीबीए करने का महत्व इस बात से आंका जा सकता है कि जब किसी भी अभ्यार्थी ने अपनी बीबीए की पढ़ाई पूरी कर ली होती है तो वह सरकारी क्षेत्र में भी नौकरी के लिए योग्य होता है। बी बी ए का कोर्स सरकार द्वारा भी सराहा जाता है। इसे उत्तीर्ण करने वाले अभ्यार्थी कॉरपोरेट सेक्टर की अनगिनत बुलंदियों को हासिल कर सकते हैं।

BBA FAQ?

तो चलिए अब हमलोग BBA Course से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर बारे में जान लेते हैं जिसके बारे में अक्सर सभी अभ्यार्थियों/ विद्यार्थियों को जानने की इच्छा होता है।

Q. BBA करने में कितना खर्च आता है?

Ans: बीबीए कोर्स किसी भी अच्छे कॉलेज से पूरी करने में आपको 2 लाख से लेकर ₹3 लाख तक खर्च आ जाता है, इसके अलावा भारत के कई टॉप एमबीए कॉलेजों की फीस ₹3 लाख से भी अधिक होते हैं।

Q. BBA में कौन कौन से कोर्स होते हैं?

Ans: BBA में आपको खासतौर पर बिज़नेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, बिज़नेस स्किल से सम्बन्धित जानकारीयाँ दी जाती है।

Q. क्या मैं 12 वीं के बाद बीबीए कर सकता हूं?

Ans: अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है कि आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद सीधे बीबीए कोर्स कर सकते हैं कि नहीं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीबीए एक प्रकार का Graduation डिग्री कोर्स होता है, और यह कोर्स 12 वीं पास के बाद आसानी से कर सकते हैं।

Q. बीबीए करने के बाद क्या बन सकते हैं?

Ans: बीबीए करने के बाद आप किसी भी बड़ी कंपनी मे अच्छी सैलरी वाली बिजनेस मैनेजमेंट की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। और उस कंपनी के बिजनेस मैनेजर भी बन सकते हैं।

Q. बीबीए में कौन सी पढ़ाई होती है?

Ans: जब आप BBA विषय में स्नातक डिग्री की पढ़ाई करना शुरू करते हैं तो वहां आपको खासतौर पर बिजनेस डेवलपमेंट और उसके मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में अधिकांश पढ़ाया जाता है।

इसे भी पढ़े :

बीसीए कोर्स का फुल फॉर्म क्या होता है?

MBA क्या है, और एमबीए Course कैसे करें।

निष्कर्ष –

आज के हिंदी वर्ल्ड के इस लेख में हम लोगों ने बीबीए कोर्स के बारे में और इसके फुल फॉर्म के बारे में जाना है, और हमने आपको बताया है कि आप 12TH पास करने के बाद BBA Course कैसे कर सकते हैं और उसके बाद कौन-कौन से करियर ऑप्शन आपके पास होता है। तो ऐसे में हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको बीबीए कोर्स से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे ही शिक्षा से संबंधित अन्य शब्दों के full form के बारे में पढ़ने और लिखने के लिए हिंदी वर्ल्ड blog के Full Form सेक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment