ATS Full Form: एटीएस क्या है, ATS के गठन कब हुआ है?

Full Form Of ATS | ATS Full Form | एटीएस फुल फॉर्म | Full Form Of ATS in Hindi | ATS Full Form in Hindi | ATS Kya Hai

ATS Full Form: अगर आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी हैं तो ऐसे में आपने एटीएस पुलिस फोर्स के बारे में जरूर सुना होगा जो उत्तर प्रदेश राज्य में होने वाले किसी भी आतंकवादी और देश विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए जाना जाता है।

लेकिन बहुत से लोगो को ATS Ka Full Form kya hota है, और इसका गठन कब हुआ है इसके बारे मे जानकारी नहीं होता है तो ऐसे में अगर आपको भी एटीएस के फुल फॉर्म के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आप आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं, और ATS kya hai, ATS Full Form, ATS Meaning in hindi इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार पूर्वक एटीएस (ATS) के बारे में जानते है।

एटीएस फुल फॉर्म क्या होता है – ATS Full Form in Hindi

एटीएस का Full Form हिंदी भाषा मे “आतंकवाद निरोधक दस्ता” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे ATS ka Full Form “Anti Terrorism Squad” होता है, और यह एक प्रकार के स्पेशल पुलिस फोर्स होती है जो खासतौर उत्तर प्रदेश राज्य मे होने वाले आतंकवादी घटनाओं या आतंकवादी गतिविधियों के रोकथाम के लिए जाना जाता है।

ATS Full Form: Anti Terrorism Squad

A -Anti
T – Terrorism
S – Squad

एटीएस (ATS)
ATS Full Form in hindiआतंकवाद निरोधक दस्ता
ATS Full FormAnti Terrorism Squad
गठन दिसंबर 1990 (अफताब अहमद खान)
एटीएस के प्रमुख कार्यआतंकवादी गतिविधियों और आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करना

एटीएस क्या है (ATS Kya Hai)

एंटी टेररिज्म स्क्वाड एक सरकारी पुलिस फोर्स एजेंसी है जो आतंकवादी गतिविधियों और आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बनाई गई है। इस स्क्वाड का मुख्य उद्देश्य देश की सुरक्षा और नागरिकों की रक्षा करना होता है। यह विशेष रूप से ऐसे आतंकवादी और आतंकवादी संगठनों के पीछे जोखिम वाली गतिविधियों को रोकने, उन्हें नियंत्रित करने और उनके सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई करता है।

अगर सरल और आसान भाषा में एटीएस के बारे में बात करें तो एटीएस एक प्रकार की स्पेशल पुलिस टास्क फोर्स होती है जो किसी भी राज्य में होने वाले आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए जाना जाता है, और इसका गठन साल 1990 में आफताब अहमद खान (पूर्व आईपीएस अफसर) के द्वारा किया गया था।

ATS के मुख्य उद्देश्य

एसटीएफ के मुख्य उदेश्य राज्य में होने वाले किसी भी प्रकार के आतंकवादी घटनाओं या आतंकवादी गतिविधियों के बारे सभी जरूरी जानकारी जुटा करके उसपे उचित करवाई करना होता है, इसके अलावा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंटों के गतिविधियां को रोकने का भी कार्य एटीएस करता है।

एटीएस के प्रमुख कार्य

एटीएस के गठन कुछ प्रमुख कार्यों को पूरा करने के लिए किया गया है जिसके बारे मे जानकारी निचे दिया गया है।

  • एटीएस की सबसे पहला और प्रमुख कार्य राज्य में होने वाले किसी भी आतंकवादी गतिविधियों या आतंकवादी घटनाओं को रोकने का होता है।
  • उसके बाद वैसे लोगों की पहचान करना होता है जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट के तौर पर कार्य करते हैं, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करना होता है.
  • और इन सभी कार्यों को सफलतापूर्वक करने के लिए एटीएस भारत की खुफिया एजेंसी आईबी और रॉ की मदद लेती है।
  • एटीएस की शाखाएं भारत के लगभग में सभी राज्यों में उपलब्ध है, और भारत के सभी राज्यों में होने वाले किसी भी आतंकवादी विरोधी गतिविधियों को एटीएस जांच करने के लिए जानी जाती है।

एटीएस के इतिहास

भारत में भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाने के लिए एंटी टेररिज्म स्क्वाड का संगठन है। इसे दिसंबर 1990 में अफताब अहमद खान द्वारा गठित किया गया था और यह भारतीय पुलिस सेवा के अधीन होता है। राष्ट्रीय स्तर पर, इसे खुफिया ब्यूरो और राष्ट्रीय इंटेलिजेंस एजेंसी (NIA) के साथ तालमेल किया जाता है, जिससे इसके कार्यक्षेत्र में अधिकतम समर्थन मिलता है।

एटीएस ज्वाइन कैसे करे (How To Join ATS)

  • एटीएस में शामिल होनें के लिए सरकार द्वारा प्रतिवर्ष पुलिस और पीएसी (Provincial Armed Constabulary) के जवानों से आवेदन मांगे जाते हैं.
  • इसमें शामिल होनें के लिए जवानों द्वारा लगातार तैयारी की जाती है, यह पूरी प्रक्रिया पूर्णतया गुप्त होती है, ऐसे जवान जो एटीएस कमांडो बनना चाहते है उन्हें अपनें कम्पनी कमांडर से लिखित रूप से अनुमति लेनी होती है।
  • इसमें शामिल होनें वाले जवानों कैपेसिटी और क्वालिटी के आधार पर उनकी सूची तैयार कर एटीएस सेंटर भेजी जाती है।

FAQs

तो चलिए अब एटीएस से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं जिसके बारे में लोगों को जानना आवश्यक है, और वे इसके बारे मे गूगल पर भी सर्च किया करते हैं।

Q. एटीएस का मतलब क्या होता है?

Ans: एटीएस का मतलब हिंदी भाषा मे “आतंकवाद निरोधक दस्ता” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे ATS ke meaning “Anti Terrorism Squad” होता है।

Q. ATS पुलिस क्या है?

Ans: एटीएस पुलिस एक प्रकार के विशेष पुलिस बल होती है जो कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ, आईबी और एनआईए की मदद से भारत के किसी भी राज्य में होने वाले आतंकवादी विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए जाना जाता है।

Q. एटीएस की स्थापना कब हुई?

Ans: एटीएम का गठन 1990 दिसंबर में उस समय के पूर्व आईपीएस अधिकारी अफताब अहमद खान के द्वारा किया गया था।

Q. मैं एटीएस में कैसे शामिल हो सकता हूं?

Ans: एटीएस में शामिल होने के लिए किसी की खास शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं होता है एटीएस पुलिस में भर्ती होने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी राज्य के पुलिस फोर्स में भर्ती होना होगा और उसके बाद इसके लिए हर साल सरकार द्वारा एटीएस भर्ती के आवेदन मांगे जाते हैं और उनकी भर्ती की जाती है.

इसे भी पढ़े:

पीएफआई क्या है, पीएफआई के गठन कब हुआ है?

 एसटीएफ क्या है, एसटीएफ (STF) फुल फॉर्म क्या होता है?

निष्कर्ष –

आज के hindiworld ब्लॉग के इस लेख में हम लोगों ने एटीएस कैसे काम करती है, और ATS ke Full Form क्या होता है इत्यादि के बारे में जाना है तो ऐसे मे हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको एटीएस बारे में सभी कुछ जानकारी पता चल गया होगा।

ऐसे हीं अंग्रेजी के अन्य शब्दों के फुल फॉर्म के बारे मे जानकारी प्राप्त करने के लिए hindiworld के फुल फॉर्म सेक्शन को एक बार जरूर चेकआउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment