AIMIM Full Form: जैसा की आप सभी जानते हैं की भारत देश के लगभग सभी राज्यों में एक राष्ट्रीय दल के अलावा विभिन्न प्रकार की क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियाँ भी है, और उन्ही मे से एक AIMIM Party भी है जिसके फुल फॉर्म और इतिहास के बारे मे आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं।
तो ऐसे में अगर आपको भी एआईएमआईएम के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है और आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और AIMIM Kya hai, AIMIM meaning in hindi और AIMIM Full Form इत्यादि के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए विस्तार से एआईएमआईएम पार्टी के बारे में जानते हैं।
एआईएमआईएम के फुल फॉर्म क्या होता है – AIMIM Full Form in hindi
एआईएमआईएम के फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे AIMIM party ka full form “All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen” होता है। और यह भारत के तेलंगाना राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है जिसकी स्थापना हैदराबाद के नवाब महमूद नवाज़ खान किलेदार जी के द्वारा साल 1927 में एक क्षेत्रीय पार्टी के रूप में किया गया था।
AIMIM Full Form : All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen
A – All
I – India
M – Majlis-E
I – Ittehadul
M – Muslimeen
एआईएमआईएम क्या है (AIMIM Kya Hai)
एआईएमआईएम जिसका पूरा नाम ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी है यह तेलंगाना राज्य की अहम क्षेत्रीय राजनीतीक दल है, और यह राजनीती पार्टी खासतौर पर भारतीय राज्यों तेलंगाना और महाराष्ट्र में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक दल है, एवं साथ मे यह तेलंगाना विधान सभा और तेलंगाना विधान परिषद में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है।
और यह पार्टी मुख्य रूप से मुसलमानों के आवाज उठाने के लिए जानी जाती है एवं इसका उद्देश्य भारतीय मुसलमानों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक विकास और प्रभावी प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देना है।
एआईएमआईएम का इतिहास (History Of AIMIM)
अगर एआईएमआईएम पार्टी के इतिहास (History Of AIMIM) के बारे मे बात करें तो एआईएमआईएम पार्टी की स्थापना मूल रूप से मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (MIM) के रूप में साल 1927 में हैदराबाद राज्य के नवाब महमूद नवाज़ खान किलेदार द्वारा उलमा-ए-मशाइकीन की उपस्थिति में एक निज़ाम समर्थक पार्टी के रूप में की गई थी। और इस पार्टी के पहले अध्यक्ष बहादुर यार जंग (Bahadur Yar Jung) को साल 1938 मे बनाया गया था।
AIMIM पार्टी से जुड़े कुछ प्रमुख जानकारियां
- यह राजनीतीक पार्टी खासतौर पर मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधित्व का काम करती है, और उनकी आवाज को संसद और राज्य सभा में उठाने का कार्य करती है।
- यह एक स्वतंत्र राजनीतिक दल है जिसका मुख्य कार्यक्षेत्र है हैदराबाद, तेलंगाना और महाराष्ट्र राज्य में है।
- AIMIM ने स्वतंत्रता संग्राम के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ सहयोग किया, लेकिन स्वतंत्रता के बाद समय बदल गया और दल ने विभाजन की दलील दी।
FAQs?
तो चलिए अब एआईएमआईएम से जुड़े कुछ सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं जिसके बारे में लोग अक्सर गूगल में सर्च किया करते हैं।
Q. एआईएमआईएम की स्थापना कब हुई?
Ans: एआईएमआईएम की स्थापना हैदराबाद राज्य के नवाब महमूद नवाज़ खान किलेदार द्वारा साल 1927 मे किया गया था।
Q. Aimim का पूरा नाम क्या है?
Ans: एआईएमआईएम के पूरा नाम हिंदी मे “ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन” होता है जबकि अंग्रेजी मे AIMIM party ka meaning “All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen” होता है।
Q. एआईएमआईएम के अध्यक्ष कौन है?
Ans: वर्तमान समय में इस राजनीतिक दल पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी हैं जो की एक भारत के प्रसिद्ध सांसद भी हैं।
ये भी पढ़े:
टीएमसी क्या है, और TMC का इतिहास
आईएनसी क्या है, और INC के Full Form क्या होता है?
निष्कर्ष-
आज के इस लेख में हम लोगों ने तेलंगाना और महाराष्ट्र राज्य की एक प्रमुख क्षेत्रीय दल एआईएमआईएम के फुल फॉर्म (Full Form) क्या होता है और एआईएमआईएम का इतिहास क्या है इसके बारे में जानना है तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको एआईएमआईएम पार्टी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।
बाकी ऐसे ही अन्य क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों के नाम के Full Form और उसके इतिहास के बारे मे जानने के लिए hindiworld के फुल फॉर्म सेक्शन को एक बार जरूर चेकआउट करें। धन्यवाद