SSB Full Form: अगर आप भी पुलिस फोर्स या सीमा सुरक्षा बल की तैयारी करते या करना चाहते हैं तो ऐसे में आपने एसएसबी फोर्स के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आपको एसएसबी के फुल फॉर्म क्या होता है और एसएसबी ज्वाइन कैसे किया जाता है इत्यादि के बारे में कोई जानकारी है अगर नहीं।
तो ऐसे में आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और ssb ke Full Form, SSB Meaning in hindi और SSB Join Kaise Karen इत्यादि के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए विस्तार से ssb के बारे में जानते हैं।
एसएसबी के फुल फॉर्म क्या होता है – SSB Full Form in Hindi
एसएसबी के फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “सशस्त्र सीमा बल” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे ssb Ke Full Form “Sashastra Seema Bal” होता है। और यह एक प्रकार का भारतीय सीमा सुरक्षा बल है जिसका गठन साल 1963 में भारत-चीन युद्ध के बाद किया गया था।
SSB Full Form : Sashastra Seema Bal
S – Sashastra
S – Seema
B – Bal
एसएसबी क्या है (SSB Kya Hai)
अगर आपको भी एसएसबी क्या है इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक भारतीय अर्धसैनिक बल है जिसे हम सब सशस्त्र सीमा बल के नाम से जानते है, एवं जिसके उपर भारत-नेपाल सीमा से सटे 1,751 किलोमीटर लंबी बॉर्डर की सुरक्षा की जिम्मेदारी होता है।
और इस सशस्त्र सीमा बल के मुख्य कार्य इन सभी सीमा से हथियारों, गोला-बारूद की अवैध तस्करी को रोकना होता है।
एसएसबी (SSB) से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
Post | एसएसबी (ssb) |
SSB Full Form | Sashastra Seema Bal |
SSB Full Form in hindi | सशस्त्र सीमा बल |
एसएसबी के गठन | भारत एवं चीन युद्ध के बाद भारत सरकार द्वारा 20 दिसंबर 1963 को इस फोर्स को गठित किया गया था। |
SSB Post | कांस्टेबल हेड कांस्टेबल असिस्टेंट इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर असिस्टेंट कमांडेंट डिप्टी कमांडेंट इंस्पेक्टर जनरेल डायरेक्टर जनरेल |
एसएसबी (SSB) के इतिहास
अगर एसएसबी फोर्स के इतिहास के बारे में बात करें तो इसका इतिहास दशको पुराना है, और भारत एवं चीन युद्ध के बाद भारत सरकार द्वारा 20 दिसंबर 1963 को इस फोर्स को गठित किया गया था।
और इस फोर्स का मुख्य कार्य पश्चिम बंगाल, बिहार सिक्किम, और अरुणाचल प्रदेश के सीमावाओं पर सुरक्षा प्रदान करना होता है, और साथ मे अवैध रूप से भारत में इन सीमा से हथियारों, गोला-बारूद की तस्करी और देश विरोधी गतिविधियां होने पर रोक ना होता है।
एसएसबी के पोस्ट
तो चलिए अब एसएसबी के अंदर किन-किन पोस्टों पर भर्ती की जाती है इसके बारे में जान लेते हैं।
SSB Post List
- कांस्टेबल
- हेड कांस्टेबल
- असिस्टेंट इंस्पेक्टर
- सब इंस्पेक्टर
- इंस्पेक्टर
- असिस्टेंट कमांडेंट
- डिप्टी कमांडेंट
- इंस्पेक्टर जनरेल
- डायरेक्टर जनरेल
एसएसबी ज्वाइन कैसे करें (SSB Join Kaise Karen)
तो चलिए अब जानते हैं एसएसबी फोर्स ज्वाइन करने की प्रक्रिया के बारे मे।
- इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज और स्कूल से दसवीं और बारहवीं कक्षा पास करना होगा।
- और उसके बाद आपकी उम्र 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
- उसके बाद स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा इसके लिए हर वर्ष आवेदन फॉर्म निकाले जाते हैं उसको भरना होगा।
- और इसके लिए आयोजित की जाने वाली रिटेन परीक्षा को पास करना होगा, एवं साथ मे उसके लिए आयोजित की जाने वाली फिजिकल टेस्ट जैसे की दौड़, लॉन्ग जम्प इत्यादि को पास करना होगा।
इस तरह आप आसानी से इन कुछ साधारण स्टेट को फॉलो करके आसानी से एसएसबी फोर्स जॉइन कर सकते है।
SSB Educational Qualification
अगर आप भी एसएसबी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में भर्ती लेने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं और 12वीं कक्षा मिनिमम 35% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।
SSB Force Salery
SSB फाॅर्स मे विभिन्न पदों के लिए भर्ती ले जाती है और उन विभिन्न पदों के विभिन्न प्रकार के सैलरी भी होते हैं जैसे कि एक कॉन्स्टेबल की शुरुआती सैलरी 21700 से शुरू होता है, और इसके अंतर्गत अधिकतम सैलरी ₹ एक से भी ऊपर होता है।
SSB Force Salery | 3 lakh Per Year से 13.3 lakh per year तक |
FAQs?
तो चलिए अब एसएसबी से संबंधित कुछ सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं जिसके बारे में लोगों को अक्सर जानने की इच्छा होता है।
Q. एसएसबी में क्या काम करना पड़ता है?
Ans: एसएसबी में भर्ती लेने वाले अभ्यार्थियों को चीन से सटे सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा प्रदान करना होता है।
Q. एसएसबी में दौड़ कितनी होती है?
Ans: एसएसबी मे कुल 1.6 किलोमीटर की दौड़ को पूरी करना होता है।
Q. एसएसबी परीक्षा की योग्यता क्या है?
Ans: एसएसबी परीक्षा की योग्यता के बारे में बात करें तो इस परीक्षा में बैठने के लिए आपका कम से कम मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं और बारहवीं कक्षा पास होना जरूरी है।
ये भी पढ़े:
सीडीएस क्या है, सीडीएस का फुल फॉर्म और CDS के लिए योग्यता
ARMY की फुल फॉर्म क्या होती है, ARMY कैसे बने?
निष्कर्ष –
आज के हिंदी वर्ल्ड ब्लॉग के इस लेख में हम लोगों ने भारतीय अर्धसैनिक बल एसएसबी का फुल फॉर्म और एसएसबी में भर्ती कैसे होता है इसके बारे में जाना है। तो ऐसे मे हम उम्मीद कर सकते हैं की इस लेख को पढ़ने के बाद आपको एसएसबी से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।
बाकी ऐसे ही शिक्षा से जुड़े अन्य शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में पढ़ने और जानने के लिए hindiworld के फुल फॉर्म सेक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें। धन्यवाद