RAM Ka Full Form | RAM Full Form in Hindi | रैम क्या हैं? | RAM meaning In Hindi | रैम का फुल फॉर्म क्या होता है? | Full Form of RAM
RAM Full Form: अगर आप भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे की स्मार्टफोन मोबाइल और कंप्यूटर इत्यादि का उपयोग करते हैं तो ऐसे में आपने रैम शब्द का नाम जरूरी सुना, जिसके मदद से इन सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में कोई भी एप्लीकेशन इत्यादि को उपयोग किया जाता है।
लेकिन क्या आपको RAM ke Full Form, RAM Kya Hota Hai और RAM Meaning in hindi इत्यादि के बारे में कोई भी जानकारी है अगर नहीं तो ऐसे मे आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं, और रैम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं रैम क्या होता है और इसका उपयोग किस प्रकार से किया जाता है।
रैम का फुल फॉर्म क्या होता है – RAM Full Form in Hindi
रैम का फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “रैंडम एक्सेस मेमोरी” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे भी RAM ke Full Form “Random Access Memory” हीं होता है। और यह एक प्रकार की मेमोरी है जिसका उपयोग खास तौर पर स्मार्टफोन कंप्यूटर इत्यादि में कोई भी एप्लीकेशन को चलाने के लिए किया जाता है।
RAM Full Form : Random Access Memory
R – Read
A – Access
M – Memory
क्या है रैम (RAM Kya Hai)
रैम एक प्रकार का स्मार्टफोन्स और कंप्यूटर मे उपयोग किये जाने वाला नॉन वोलेटाइल मेमोरी होता है, जो कंप्यूटर या स्मार्टफोन में चल रहे एप्लीकेशन, प्रोग्राम या अन्य सॉफ्टवेयर को अपने मेमोरी के अंदर स्टोर करता है, और उसे उपयोग के योग्य बनाता है, और जब ये इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाइट कट की वजह से बंद होता है तो रैम मेमोरी में इंस्टॉल हुई डाटा डिलीट हो जाता है।
अगर आसान भाषा मे रैम के बारे मे बात करें तो रैम एक प्रकार की मेमोरी कार्ड होती है जिसका उपयोग मुख्यतः स्मार्टफोन और कंप्यूटर में विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन को उपयोग करने के लिए किया जाता है, और इस रैम मेमोरी कार्ड के बिना कोई भी एप्लीकेशन इत्यादि को किसी भी प्रकार के कंप्यूटर और स्मार्टफोन में उपयोग नहीं किया जा सकता है।
रैम के प्रमुख विशेषताएं
- रैम एक प्रकार के मेमोरी कार्ड होता है जिसका उपयोग स्मार्टफोन और कंप्यूटर में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन को सफलतापूर्वक उपयोग करने के लिए किया जाता है।
- रैम मेमोरी को उपयोगिता अनुसार घटाया और बढ़ाया जा सकता है जिससे किसी भी एप्लीकेशन को अच्छे से उपयोग किया जा सके।
- रैम के बिना किसी भी मोबाइल स्मार्टफोन और कंप्यूटर में कोई भी एप्लीकेशन को उपयोग नहीं किया जा सकता है।
- RAM एक प्रकार के volatile memory है जिसमे store data temporary उपयोग के लिए होता है।
RAM के प्रकार
रैम मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं जिनमें पहला SRAM और दूसरा DRAM होता है, और इन दोनों रैम मेमोरी के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे दिया गया है।
SRAM: एसरैम यानि की Static Random Access Memory (SRAM) रैम के सबसे पहला प्रकार होता है जिसका उपयोग कम और महंगा इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर और स्मार्टफोन डिवाइस मे किया जाता है, और इस SRAM के अंदर स्टोर किये हुए सभी डाटा डिवाइस के बंद होने पे डिलीट हो जाता है, और इसलिए इसे cache memory के नाम से भी जाना जाता है।
DRAM: डीरैम यानि की Dynamic Random Access Memory (DRAM) रैम मेमोरी के दूसरा प्रकार होता है जो की डाटा रीड करने के मामले मे sram से slow होती है, और सात मे SRAM के तुलना मे इस रैम की क़ीमत भी कम होती है, एवं अधिकांश कंप्यूटर और स्मार्टफोन डिवाइस में यही RAM उपयोग किया जाता है।
FAQs?
तो चलिए अब हम रैम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण और जरूरी सवालों के जवाब के बारे में जान लेते हैं।
Q. RAM का क्या कार्य होता है?
Ans: रैम का प्रमुख कार्य किसी भी स्मार्टफोन पर कंप्यूटर में विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन को अच्छे से रन यानि की चलाने का कार्य होता है।
Q. RAM से क्या मतलब है?
Ans: रैम का मतलब हिंदी भाषा मे “रैंडम एक्सेस मेमोरी” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे भी RAM ke meaning “Random Access Memory” होता है।
Q. रैम के 3 प्रकार क्या हैं?
Ans: रैम मुख्यतः तीन प्रकार के होता है जिसमे स्टेटिक रैम (SRAM), डायनेमिक रैम (DRAM), और सिंक्रोनस डायनेमिक रैम (SDRAM) का नाम आता है।
इसे भी पढ़े:
रोम (ROM) क्या है, और रोम का फुल फॉर्म क्या होता है?
यूपीएस (UPS) क्या है और UPS के फायदे
निष्कर्ष –
आज के हिंदी वर्ल्ड ब्लॉग के इस लेख में हम लोगों ने RAM kya hota hai एवं RAM Ke Full Form और रैम के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में उपयोग इत्यादि के बारे में जाना है। तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको रैम से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।
बाकी ऐसे ही शिक्षा, टेक्नोलॉजी या फिर मेडिकल क्षेत्र से जुड़े किसी भी अंग्रेजी शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में जानने और पढ़ने के लिए hindiworld ब्लॉग के फुल फॉर्म (Full Form) सेक्शन को एक बार जरुर चेकआउट करें। धन्यवाद