PSLV Form Form – पीएसएलवी क्या है, और PSLV की क्षमता कितनी है?

PSLV Full Form: भारत देश के वैज्ञानिको ने अभी तक कई सैटेलाइट को सफलतापूर्वक पीएसएलवी के माध्यम से अंतरिक्ष में भेज चुके हैं लेकिन क्या आपने कभी भी पीएसएलवी क्या है, पीएसएलवी के फुल फॉर्म और PSLV की सैटेलाइट उठाने की क्षमता कितनी है? इसके बारे में जानने की कोशिश किए हैं अगर नहीं

तो ऐसे में आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और PSLV ke Full Form, PSLV Meaning in hindi और PSLV kya hai इत्यादि के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए विस्तार से पीएसएलवी के बारे में जानते हैं।

पीएसएलवी के फुल फॉर्म – PSLV Full Form in Hindi

पीएसएलवी के फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “पोलर सैटेलाइट लांच वेहिकल” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे PSLV Ke Full Form “Polar Satellite Launch Vehicle” होता है। और यह एक प्रकार का सैटेलाइट लांच वेहिकल है जिसका उपयोग धरती से सैटेलाइट को स्पेस यानि अंतरिक्ष मे भेजनें के लिए किया जाता है.

PSLV Full Form : Polar Satellite Launch Vehicle

P – Polar
S – Satellite
L – Launch
V – Vehicle

पीएसएलवी क्या है (PSLV Kya Hai)

अगर आपको भी पीएसएलवी क्या है इसके बारे मे कोई भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की पीएसएलवी एक प्रकार के सैटेलाइट लांच वेहिकल है जिसकी मदद से किसी भी सैटलाइट्स को अंतरिक्ष यानि स्पेस मे भेजा जाता है, और यह इसरों द्वारा 1990 के दशक मे बनाया गया है.

और PSLV मुख्य रूप से वैसे सैटलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजनें के लिए प्रसिद्ध है जिसकी मदद से धरती की निगरानी की जाती है या फिर देश के लिए जरूरी तस्वीर ली जाती है।

अगर आसान और सरल भाषा मे पीएसएलवी के बारे मे बात करें तो पीएसएलवी एक प्रकार के Polar Satellite को धरती से अंतरिक्ष के लिए Launch करने वाली Vehicle है जिसकी मदद से इसरो यानि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन कोई भी सैटलाइट्स को अंतरिक्ष मे भेजता है.

पीएसएलवी (PSLV) से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Postपीएसएलवी (PSLV)
PSLV Full FormPolar Satellite Launch Vehicle
PSLV Full Form in hindiपोलर सैटेलाइट लांच वेहिकल
PSLV first launched20 September 1993
पीएसएलवी के मुख्य कार्यपीएसएलवी आमतौर पर सैटलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजने का कार्य करता है।
और PSLV आमतौर पर 1750 किलोग्राम तक के सैटलाइट्स को एसएसपीओ में भेजता है।

पीएसएलवी (PSLV) के इतिहास

पीएसएलवी (PSLV) के इतिहास के बारे मे बात करें तो पोलर सैटलाइट लॉन्च वीइकल भारत के विश्वसनीय और बहुमुखी तीसरी पीढ़ी की सैटलाइट्स लॉन्च वीइकल है जिसकी लांच 1990s के दशक मे किया गया था, और पीएसएलवी के माध्यम से पहली सेटेलाइट को 20 September 1993 में सफल लॉन्च किया गया था।

यह भारत की पहली सेटेलाइट लॉन्च वीइकल है जिसमें लिक्विड रॉकेट इंजन जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

और इसी के माध्यम से साल 2008 में चंद्रयान-I मिशन को अंतरिक्षयान मे भेजा गया था, और साथ मे साल 2013 में भी इसी Satellite Launch Vehicle की मदद से Mars Orbiter Mission spacecraft को मंगल ग्रह पर भेजा गया था।

पीएसएलवी के मुख्य उपयोग और कार्य

  • पीएसएलवी एक प्रकार के सैटलाइट लॉन्च वीइकल है जिसका उपयोग करके खासतौर पर विभिन्न प्रकार के सैटलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजने का कार्य किया जाता है।
  • और पीएसएलवी की मदद से उन सैटलाइट्स को अक्सर लॉन्च किया जाता है जिसके माध्यम से धरती की निगरानी किया जाता है, और कई जरूरी तस्वीर को लिया जाता है।
  • और पीएसएलवी आमतौर पर 1750 किलोग्राम तक के सैटलाइट्स को अंतरिक्ष में भेज सकता है।

FAQs?

Q. पीएसएलवी की क्षमता कितनी है?

Ans: पीएसएलवी की वजन उठाने की क्षमता के बारे मे बात करें तो इसकी वजन उठाने की क्षमता 320 टन (एक्सएल) है।

Q. PSLV का पूर्ण रूप क्या है?

Ans: पीएसएलवी के पूर्ण रूप हिंदी भाषा मे “पोलर सैटेलाइट लांच वेहिकल” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे PSLV Ke meaning Polar Satellite Launch Vehicle” होता है।

Q. PSLV कब शुरू हुआ?

Ans: अगर पीएसएलवी के शुरुआत के बारे मे बात करें तो इसकी शुरुआत यानि लॉन्चिंग 20 September 1993 को सतीश धवन स्पेस सेंटर (SHAR) श्रीहरिकोटा मे किया गया था।

इसे भी पढ़े:

चंद्रयान 3 पर निबंध – Chandrayaan 3 Essay in Hindi

निष्कर्ष –

आज के इस लेख हम लोगो ने जाना है की पीएसएलवी क्या है, और PSLV के full form क्या होता है? तो ऐसे मे हम उम्मीद कर सकते हैं की इस लेख को पढ़ने के बाद आपको PSLV से सम्बन्धित अभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे ही शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े अन्य शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में पढ़ने और जानने के लिए hindiword के full form सेक्शन को एक बार जरूर चेकआउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment