XAT Full Form in hindi | जैट क्या है, एवं XAT के फुल फॉर्म क्या होता है।

Full Form Of XAT | XAT Full Form | जैट फुल फॉर्म | Full Form Of XAT in Hindi | XAT Full Form in Hindi | XAT Ke Full Form Kya Hota Hai | XAT Kya Hai | जैट क्या है

XAT Full Form: पूरे भारत में विभिन्न प्रकार के कोर्स मे दाखिला लेने के लिए कई प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा कों आयोजित किए जाते हैं, और उन्हीं में से एक जैट एंट्रेंस एग्जाम भी है जो MBA course मे दाखिला लेने के लिए दिया जाता हैं। लेकिन बहुत से लोगो कों XAT ke Full Form क्या होता है इसके बारे मे कुछ भी जानकारी नहीं होता है।

तो ऐसे में अगर आपको भी जैट के फुल फॉर्म के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है और आप इसके फुल फॉर्म के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पूरा पढ़ सकते हैं और जैट के फुल फॉर्म से लेकर जैट परीक्षा देने के प्रमुख फायदा एवं इस exam में बैठने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार से XAT ke Full Form, XAT Kya hota hai और XAT Eligibility criteria इत्यादि के बारे मे जानते हैं।

तो चलिए सबसे पहले जैट के फुल फॉर्म क्या होता है इसके बारे में जान लेते हैं।

जैट का फुल फॉर्म क्या होता है – XAT Full Form in Hindi

जैट का फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “जेवियर एप्टिट्यूड टेस्ट” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे “Xavier Aptitude Test” होता है। और यह एक प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम है जो उन छात्रों द्वारा ज्यादा दिया जाता है जो अच्छी और बेहतर यूनिवर्सिटी कॉलेज से MBA course को करना चाहते हैं।

XAT Full Form : Xavier Aptitude Test

G – Xavier
A – Aptitude
T – Test

जैट क्या है – XAT Kya Hai

अगर आपको भी जैट क्या है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह भी एक प्रकार का कंप्यूटर बेस प्रतियोगी परीक्षा (Entrance Exam) है, जो XLRI जमशेदपुर द्वारा आयोजित किया जाता है एवं इस exam को ज्यादातर उन छात्रों द्वारा दिया जाता है जो आगे के करियर मे एमबीए कोर्स को टॉप कॉलेज से करना चाहते हैं।

अगर आसान भाषा में जैट के बारे में बात करें तो अगर आप किसी भी तो कॉलेज से एमबीए कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चैट एग्जाम देने की जरूरत होगा और जेट एग्जाम cat के बाद दूसरी सबसे बड़ी एग्जाम है जिसको पास करके आप भारत के टॉप एमबीए कॉलेजों में दाखिला लेकर एमबीए कोर्स कर सकते हैं।

जैट (XAT) से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Courseजैट (XAT)
XAT Full FormXavier Aptitude Test
XAT Full Form in hindiजेवियर एप्टिट्यूड टेस्ट
XAT Course Fees₹2000
XAT Exam Form Fees₹2000
XAT Course Duration1-2 Years
XAT Education Qualificationग्रेजुएशन किसी भी विषय में
XAT Official LinksXAT

जैट (XAT) करने फायदे

तो चलिए अब हम जैट कोर्स करने से छात्रों को क्या फायदा मिलता है इसके बारे में जान लेते हैं।

  • जैट कोर्स करने का सबसे बड़ा प्रमुख फायदा यह है कि अगर आप एक टॉप कॉलेज से एमबीए कोर्स करना चाहते हैं तो ऐसे में आप जैट एग्जाम पास करके एक अच्छे कॉलेज में mba Course कर सकते हैं।
  • और एमबीए कोर्स में दाखिला लेने के लिए कैट एग्जाम के बाद यह xat एग्जाम दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा है।
  • और जब आप xat exam पास करके एक अच्छे कॉलेज से एमबीए कोर्स (MBA Course) करते हैं तो उसके बाद मैनेजमेंट के क्षेत्र में उत्तम सैलरी वाली नौकरी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

जैट की परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता

अगर जैट की परीक्षा में बैठने के लिए शैक्षणिक योग्यता के बारे में बात करें तो इसके लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और कॉलेज से किसी भी विषय के साथ ग्रेजुएशन पास करना होता है।

XAT Exam Eligibility criteria

  • जैट परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन करता का सबसे पहले भारत देश के किसी भी राज्य का मूल एवं स्थाई निवासी होना जरूरी है।
  • और इसके बाद किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज और स्कूल से सबसे पहले 10वीं और 12वीं कक्षा अच्छे अंको के साथ पास करना जरूरी है।
  • उसके बाद आप को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होना भी जरूरी है।

नोट: यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि इस एग्जाम में बैठने के लिए ग्रेजुएशन को केवल किसी भी विषय के साथ पास होना जरूरी है इसमें किसी भी परसेंटेज की रिक्वायरमेंट नहीं रखा गया है।

FAQs?

तो चलिए अब हम जैट एग्जाम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण और जरूरी सवालों के उत्तर के बारे में जान लेते हैं।

Q.जैट एग्जाम के बाद क्या होता है?

Ans: जैट एग्जाम खास तौर पर उन अभ्यार्थियों के द्वारा दिया जाता है जो आगे चलकर भारत के टॉप कॉलेज से एमबीए कोर्स करना चाहते हैं।

Q.जैट का फॉर्म कब भरा जाएगा?

Ans: जैट का फॉर्म प्रत्येक वर्ष अगस्त महीने मे भरा जाता है, और इसका एग्जामिनेशन फॉर्म फीस ₹2000 रखा गया है।

Q. XAT का मतलब क्या होता है?

Ans: XAT का मतलब हिंदी भाषा मे “जेवियर एप्टिट्यूड टेस्ट” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे “Xavier Aptitude Test” होता है।

इसे भी पढ़े:

सीटीईटी (CTET) क्या है, एवं CTET के फुल फॉर्म क्या होता है।

कैट (CAT) क्या है, एवं CAT के फुल फॉर्म क्या होता है।

निष्कर्ष –

आज के हिंदी वर्ल्ड ब्लॉग के इस लेख में हम लोगों ने cat के बाद एमबीए कोर्स मे दाखिला लेने के प्रसिद्ध एंट्रेंस एग्जाम में से एक XAT exam के फुल फॉर्म और जैट परीक्षा में बैठने की प्रक्रिया के बारे में जाना है। तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको XAT से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे ही शिक्षा से संबंधित अन्य शब्दों की फुल फॉर्म के बारे में जानने और पढ़ने के लिए hindiworld ब्लॉग के फुल फॉर्म (Full Form) सेक्शन को एक बार जरुर विजिट करें। धन्यवाद

Leave a Comment