WWW Full Form: अगर आप भी इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे आपने डब्लूडब्लूडब्लू के बारे मे जरूर सुने होंगे, जिसके मदद से इंटरनेट पर किसी भी समाग्री के इस्तेमाल किया जाता है लेकिन बहुत से लोगो को डब्लूडब्लूडब्लू क्या है, और इसके फुल फॉर्म क्या होता है इत्यादि के बारे मे जानकारी नहीं होता है।
तो ऐसे में अगर आपको भी डब्लूडब्लूडब्लू क्या है, और www के full form क्या होता है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आप आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं, और WWW kya hai, WWW Full Form, www ki khoj kisne ki, WWW Meaning in hindi इत्यादि के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार पूर्वक डब्लूडब्लूडब्लू के बारे में जानते है।
डब्लूडब्लूडब्लू के फुल फॉर्म (WWW Full Form in hindi)
डब्लूडब्लूडब्लू के फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “वर्ल्ड वाइड वेब” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे WWW Ke Full Form “World Wide Web” होता है। और WWW (वर्ल्ड वाइड वेब) इंटरकनेक्टेड कंप्यूटर नेटवर्क की एक वैश्विक प्रणाली है जो उपयोगकर्ताओं को वेब पेजों, छवियों, वीडियो और अन्य मल्टीमीडिया सहित डिजिटल सामग्री की एक विशाल सरणी तक पहुंचने और साझा करने की अनुमति देती है। और इंटरनेट लोगों को दुनिया में कहीं से भी संवाद करने, सीखने और व्यापार करने में सक्षम बनाता है।
WWW Full Form : World Wide Web
W – World
W – Wide
W – Web
डब्लूडब्लूडब्लू क्या है (WWW Kya hai)
डब्लूडब्लूडब्लू एक इंटरकनेक्टेड कंप्यूटर नेटवर्क की एक वैश्विक प्रणाली है जो दुनिया भर में उपकरणों को जोड़ने के लिए मानक इंटरनेट प्रोटोकॉल सूट का उपयोग करती है। डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू उपयोगकर्ताओं को इंटरनेट के माध्यम से वेब पेजों, छवियों, वीडियो और अन्य मल्टीमीडिया सहित डिजिटल सामग्री की एक विस्तृत श्रृंखला तक पहुंचने में सक्षम बनाता है।
पोस्ट नाम | डब्लूडब्लूडब्लू |
WWW Full Form | World Wide Web |
WWW Full Form in hindi | वर्ल्ड वाइड वेब |
डब्लूडब्लूडब्लू के खोज | 1989 |
डब्लूडब्लूडब्लू के खोज किसने किया है? | Tim Berners-Lee |
डब्लूडब्लूडब्लू की खोज किसने किया है?
अगर आपको भी डब्लू डब्लू डब्लू के खोज किसने किया इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी निचे दिया गया है।
www ki khoj kisne ki
www की खोज लंदन मे जन्मे ब्रिटिश वैज्ञानिक Tim Berners-Lee और Robert Cailliau के द्वारा सन 1989 में कीया गया था, और आम लोगो के यूज के इसे 6 अगस्त 1991 में शुरु किया गया था।
वैसे इन सब के अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे की इंटरनेट की शुरुआत आज से 50 वर्ष पूर्व साल 1969 में अमेरिकी मे किया गया था, और इसकी शुरुआत अमेरिकी रक्षा विभाग के एडवांस्ड रिसर्च एजेंसी ने 4 यूनिवर्सिटीज के कंप्यूटरों को आपस मे नेटवर्किंग के जरिए जोड़कर ‘इंटरनेट’ के इस्तेमाल को संभव किया था, और इसका नाम सबसे पहले ARPANET यानि की Advanced Research Projects Agency Network रखा गया था।
FAQ?
तो चलिए अब डब्लू डब्लू डब्लू से जुड़े कुछ सवालों के जवाब के बारे मे जानते हैं।
Q. डब्लू डब्लू डब्लू से आप क्या समझते हैं?
Ans: डब्लू डब्लू डब्लू का मतलब वर्ल्ड वाइड वेब होता है, एवं यह सभी इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को इंटरनेट के माध्यम से किसी भी जानकारी तक पहुंचने की अनुमति देता है।
Q. दुनिया में सबसे पहले इंटरनेट की शुरुआत कब हुई थी?
Ans: दुनिया में सबसे पहले इंटरनेट की शुरुआत साल 1969 मे अमेरिका मे किया गया था, और उस समय इसका नाम ARPANET (Advanced Research Projects Agency Network) रखा गया।
Q. WWW कैसे काम करता है?
Ans: यह एक फाईल ट्रांसफर प्रोटोकॉल है। जो World Wide Web और Web Browser के बीच Communication का काम करता है।
इसे भी पढ़े:
यूआरएल क्या है, और यूआरएल (URL) की खोज किसने की है?
गूगल बार्ड क्या हैं, और Google Bard कैसे काम करता है ?
निष्कर्ष –
आज के Hindiworld ब्लॉग के इस लेख में हम लोगों ने जाना है कि डब्लू डब्लू डब्लू क्या है, और WWW के Full Form क्या होता है? तो ऐसे मे हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप को डब्लूडब्लूडब्लू से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।
बाकि ऐसे हीं अंग्रेजी भाषा के अन्य किसी भी संक्षिप्त शब्द के फुल फॉर्म के बारे मे जानने और पढ़ने के लिए हिंदीवर्ल्ड ब्लॉग के full form सेक्शन को एक बार जरूर चेकआउट करें। धन्यबाद