7 Week days name in hindi – English | सप्ताह के दिन के नाम हिंदी और इंग्लिश मे

Week days Name: वैसे तो सभी लोगों को हिंदी भाषा मे सप्ताहों का नाम जरूर पता होता है लेकिन अगर अंग्रेजी मे सप्ताहों के नाम के बारे में बात करें तो बहुत कम लोगों को ही अंग्रेजी सप्ताहों के नाम के बारे में पता होता है। तो ऐसे में अगर आपको भी अंग्रेजी सप्ताहों के नाम के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, और आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पूरा पढ़ सकते हैं।

और सप्ताहों के नाम हिंदी और इंग्लिश दोनों हीं भाषाओं मे जान सकते हैं तो चलिए विस्तार से “Week days In Hindi and English” के बारे मे जानते हैं।

दिन क्या होता है (Days Kya Hota Hai)

अगर आपको भी सप्ताहों मे पड़ने वाले दिन क्या होता है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज़ब पृथ्वी अपनी धुरी पर एक चक्कर पूरी कर लेता है तो वह एक दिन कहलता हैं, और साल मे कुल 12 महीने और 365 दिन होते हैं।

7 Week days Name In Hindi and English

जैसा कि आप सभी को भी पता होगा की एक सप्ताह में कुल दिनों की संख्या सात होते है। और एक सप्ताह मे पड़ने वाले सभी दिनों के नाम अलग-अलग होते हैं जिनके बारे मे जानकारी निचे दिए हुए Week days chart मे दिया हुआ है। 

Week days name chart

Week days Name In HindiWeek days Name In EnglishWeek days Name
रविवारSundayसन्डे
सोमवारMondayमंडे
मंगलवारTuesdayट्यूज़डे
बुधवारWednesdayवेडनेस डे
गुरूवार/बृहस्पतिवारThursdayथर्सडे
शुक्रवारFridayफ्राइडे
शनिवारSaturdayसैटरडे
Week days name chart

सप्ताह में सात दिन हीं क्यों होते हैं?

अंग्रेजी इतिहासकारों के अनुसार सप्ताह में 7 दिन बोलने की पर चालान मेसोपोटामिया सभ्यता मे 2000 ईसा पूर्व की गई थी, और उस समय चंद्रमा की अवस्था यानी कि अर्ध चंद्र, पूर्णचंद्र और काली रात्रि को ध्यान में रखते हुए सप्ताह के 7 दिनों की बोलने की प्रचलन शुरू हुई। जो कि बाद में आगे चलकर पूरी दुनिया में प्रचलित हो गया।

वही प्राचीनतम भारतीय इतिहासकारों के अनुसार आज से हज़ारों वर्ष पूर्व हीं इन सप्ताह में 7 दिनों के नाम को ग्रहों के अनुसार रख दिया गया था क्योंकि हिंदू धर्म में 7 ग्रह होते हैं, और इन्ही ग्रहों के नाम के अनुसार प्राचीनतम ऋषि-मुनियों ने सातो दिनों के नाम रखे थे।

सप्ताह के दिनों से जुड़े अन्य शब्द

तो चलिए अब इन 7 दिनों से जुड़े अन्य अंग्रेजी और हिंदी शब्दों के बारे में जान लेते हैं जिनके उपयोग आपको अक्सर लोग करते हुए मिल जाएंगे।

  • आज (Today)
  • दिन (Day)
  • आने वाला कल (Tomorrow)
  • बीती हुई कल रात (Yesterday Night)
  • बीता हुआ कल (Yesterday)
  • आज रात (Tonight)
  • किसी दिन (Someday)
  • सप्ताह (Week)
  • आने वाली कल की रात (Tomorrow Night)

सप्ताहों के नाम अंग्रेजी में (Week days Name In English)

सप्ताहों के नाम हिंदी मे तो सभी लोगो को पता होता है लेकिन अंग्रेजी सप्ताहों के नाम के बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है तो ऐसे में अगर आप भी अंग्रेजी सप्ताहों के नाम के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके बारे में जानकारी नीचे दिया गया है।

  1. रविवार
  2. सोमवार
  3. मंगलवार
  4. बुधवार
  5. गुरूवार/बृहस्पतिवार
  6. शुक्रवार
  7. शनिवार

महीनों के नाम इंग्लिश मे (12 Months Name In Hindi)

  • Sunday
  • Monday
  • Tuesday
  • Wednesday
  • Thursday
  • Friday
  • Saturday

ग्रह के अनुसार सप्ताह के नाम

अगर आप भी हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते हैं तो ऐसे में आपको पता होगा कि सप्ताहों में पड़ने वाले दिनों के नाम ग्रहों के अनुसार रखा गया है, और ग्रह के अनुसार सप्ताह के दिनों के नाम के बारे में जानकारी नीचे दिया गया है।

Week days Name ग्रह के नाम
रविवार (Sunday)सूर्य ग्रह
सोमवार (Monday)चंद्रमा ग्रह
मंगलवार (Tuesday) मंगल ग्रह 
बुधवार (Wednesday)बुध ग्रह
गुरूवार/बृहस्पतिवार (Thursday)गुरु ग्रह
शुक्रवार (Friday)शुक्र ग्रह
शनिवार (Saturday)शनि ग्रह 

FAQ?

तो चलिए अब इससे जुड़े कुछ सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं जिनके बारे में लोग अक्सर गूगल पर सर्च किया करते हैं और उन्हें इसके उत्तर के बारे में अक्सर जानने की इच्छा होती है।

Q. 7 दिनों के नाम कैसे लिखें?

Ans: 7 दिनों के नाम आप हिंदी भाषा में सोमवार मंगलवार बुधवार बृहस्पतिवार शुक्रवार शनिवार और रविवार करके लिख सकते हैं, वहीं अंग्रेजी भाषा मे Sunday इत्यादि करके लिख सकते हैं।

Q. सप्ताह में कितने दिन होते हैं?

Ans: हिंदी और अंग्रेजी दोनों कैलेंडर के अनुसार सप्ताह में कुल 7 दिन होते हैं दिन की शुरुआत सोमवार से होता है और और अंतिम रविवार से होता है।

Q. सप्ताह का पहला दिन का नाम क्या है?

Ans: समानतः सप्ताह का प्रथम दिन रविवार को माना जाता है। हालाँकि कई लोग आपको सोमवार को भी सप्ताह के पहले दिन कहते हुए मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़े:

महीनों (12 Months Name) के नाम हिंदी और इंग्लिश मे

2 से 10 तक के पहाड़ा हिंदी और इंग्लिश मे

निष्कर्ष –

आज के हिंदी वर्ल्ड की इस लेख में हम लोगों ने महीनों के नाम के बारे में जाना है तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको Week days Name In Hindi – English के बारे में सभी जानकारी मिल गया होगा।

बाकि ऐसे अन्य महत्वपूर्ण और जरूरी जानकारीयों के बारे मे पढ़ने के लिए hindiworld के Vocabulary सेक्शन को एक बार जरूर चेकआउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment