VFX Full Form – वीएफएक्‍स क्या है, और VFX Course कैसे करें?

VFX Full Form in hindi | VFX क्या है |  VFX Course कैसे करें | VFX Full Form | Full Form of VFX | VFX Full Form Kya Hota Hai

VFX Full Form: अगर आप भी मूवी और कई प्रकार के वीडियो देखना पसंद करते हैं तो आपने VFX का नाम कभी ना कभी जरूर सुना होगा, क्योंकि वींएफएक्स का उपयोग करके हीं किसी भी मूवीज वीडियो मे या अन्य वीडियो मे कोई भी effect को डाला जाता है। और अगर किसी भी वीडियो मे एडिटिंग करके कोई भी vfx effect नहीं डाला जाए तो वह देखने मे सुन्दर नहीं लगता है, और इसीलिए किसी भी वीडियो सुन्दर और इफेक्टिव बनाने के लिए वीएफएक्स इफेक्ट बहुत जरूरी होता है।

तो ऐसे मे अगर आप भी vfx क्या होता है, और VFX Full Form के बारे मे जानना चाहते हैं, तो आप आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं एवं इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार पूर्वक वीएफएक्‍स के बारे मे जानते हैं।

वीएफएक्‍स के फुल फॉर्म क्या होता है – VFX Full Form in hindi

वीएफएक्‍स के फुल फॉर्म अंग्रेजी भाषा मे Visual Effects होता है जबकि हिंदी भाषा मे वीएफएक्‍स की फुल फॉर्म “दृश्यात्मक प्रभाव (विसुअल इफ़ेक्ट) होता है, और यह एक प्रकार का स्पेशल इफेक्ट होता है जो खास तौर पर वीडियो को सुन्दर, अच्छा और आकर्षक बनाने के लिए किया जाता है।

VFX Stands For: Visual Effects

VFX Kya Hota Hai – वीएफएक्‍स क्या है?

अगर VFX के बारे में बात करें तो यह एक प्रकार का वीडियो इफेक्ट होता है जो खासतौर पर किसी भी वीडियो के सीन को अच्छा, सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए किया जाता है।

अगर आसान भाषा मे इसके बारे में बात करें तो ज़ब किसी भी
वीडियो प्रोडक्शन कंपनी मे किसी भी मूवी, गाना वीडियो या अन्य वीडियो की शूटिंग किया जाता है त जब भी किसी वीडियो सीन की शूटिंग होती है तो कुछ वीडियो सीन को शूट करने के लिए कुछ स्पेशल इफैक्ट्स का प्रयोग किया जाता है, और उन्ही वीडियो सीन को एडिट करने के लिए वीएफएक्‍स Effects का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे वीडियो काफी सुन्दर और आकर्षक हो जाता है।

नोट: यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि वीएफएक्स इफेक्ट का उपयोग ज्यादातर खतरनाक, स्टंट सीन की शूटिंग के वीडियो को बनाने के लिए  उपयोग किया जाता है।

वीएफएक्‍स (VFX) की विशेषताएं

  • वीएफएक्स वीडियो को एक स्पेशल इफेक्ट दिया जाता है।
  • वीएफएक्स के माध्यम से आप एक भव्य बैकग्राउंड दे सकते हैं।
  • विजुअल्स अफेक्ट्स दिया गया बैकग्राउंड आपको बिल्कुल असली दिखाई देता है।
  • वीएफएक्स के इस्तेमाल करके आप वीडियो को बेहतरीन बना सकते हैं।

VFX effects कैसे डाला जाता है?

दोस्त आपको बता दें कि किसी सीन को विजुअल्स इफैक्ट्स बनाने से पहले एक्टर द्वारा शूटिंग की जाती है। फिर जब एक्टर शूटिंग करता है तो उसका बैकग्राउंड ग्रीन या ब्लू कर दिया जाता है जिसके बाद उसके बैकग्राउंड को बदलने में आसानी होती है। किसी भी सिनो के शूट हो जाने के बाद उसे कंप्यूटर में उपलब्ध वीएफएक्स सॉफ्टवेयर से एडिट किया जाता है। वीएफएक्‍स की खास बात यह है कि यह सिर्फ ग्रीन या ब्लू बैकग्राउंड को ही बदल कर एक अच्छा बैकग्राउंड तब्दील करता है अरे ऐसे बैकग्राउंड काफी बेहतरीन बनाया जाता है जो लोगों द्वारा बहुत लोकप्रिय हो जाता है।और अगर बात हॉलीवुड की की जाए तो हॉलीवुड मूवीस में काफी ऐसे भव्य सीन होते हैं जिनको देखकर इंसान हैरान रह जाता है उम्मीद करते हैं कि आपको समझ में आ गया होगा कि यह भव्य सींस कैसे बनाए जाते हैं।

VFX effects Software की सूची

तो चलिए अब कुछ प्रसिद्ध VFX effects Software के बारे मे जानते हैं जिसका उपयोग ज्यादा तर लोगो द्वारा किया जाता है।

S.NVFX effects Software List
1.Adobe After Effects
2.Maxon Cinema 4D
3.Autodesk 3Ds Max
4.FXhome HitFilm Pro
5.Autodesk MAYA
6.SideFX Houdini
7.Foundry Nuke
8.Next Limit Technologies RealFlow
9.Pixologic ZBrush
10.Blender Foundation Blender
11.Solid Angle – Arnold
12.IDV, Inc. – SpeedTree
13.Blackmagic Design Fusion

FAQ?

तो चलिए अब वीएफएक्स (VFX) से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर के बारे मे जान लेते हैं जिसके बारे मे लोगो को अक्सर जानने की इक्षा होता है।

Q. वीएफएक्स क्या है?

Ans: वीएफएक्‍स एक प्रकार का videos effects होता है जिसका उपयोग वीडियो के सीन को अच्छा, सुंदर, खतरनाक और आकर्षक बनाने के लिए किया जाता है।

Q. वीएफएक्स ग्राफ़िक्स क्या होती है इसका प्रयोग कहाँ पर किया जाता है?

Ans: वीएफएक्स एक प्रकार का वीडियो इफेक्ट्स होता है, जो किसी वीडियो को सुन्दर, आकर्षक और बेहतर बनाने के लिए किया जाता है।

Q. वीएफएक्‍स कैसे सीखें?

Ans: अगर आप भी वीएफएक्‍स सीखना चाहते हैं तो इसके लिए पूरे भारत में कई प्राइवेट कोचिंग संस्थान उपलब्ध है जहां पर एडमिशन ले करके visual effects के बारे मे पढ़ाई कर सकते हैं, और वीएफएक्स सिख सकते हैं।

Q. वीएफएक्स का फुल फॉर्म क्या है?

Ans: वीएफएक्‍स को हमलोगो अंग्रेजी भाषा मे Visual Effects के नाम से जानते है जबकि हिंदी मे वीएफएक्‍स (vfx) की फुल फॉर्म “दृश्यात्मक प्रभाव (विसुअल इफ़ेक्ट) होता है।

निष्कर्ष –

आज के हिंदीवर्ल्ड के इस लेख हम लोगो ने आपको vfx Full Form, vfx kya hota hai, और वीडियो मे विएफएक्स का इस्तेमाल क्यों किया जाता है इत्यादि सब सवालों के जवाब के बारे मे जाना है। तो ऐसे मे हम उम्मीद कर सकते हैं की इस लेख को पढ़ने के बाद आपको वीएफएक्स से सम्बन्धित सभी प्रकार जानकारी मिल गया होगा।

बाकि ऐसे हीं अंग्रेजी से जुड़े अन्य शब्दों के Full Form के बारे मे जानने और पढ़ने के लिए hindiworld blog के फुल फॉर्म सेक्शन को एक बार जरूर चेकआउट करें। धन्यवाद

इसे भी पढ़े :

आईएफएस कैसे बने, IFS का Full Form क्या होता है।

PIN Full Form Hindi – पिन का फुल फॉर्म क्या होता हैं

Leave a Comment