Uttrakhand Saubhagyavati Yojana In Hindi: यह योजना उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा लागू की गयी है। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों को दो तरह के अलग-अलग किट दिये जाएंगे। यह योजना गर्भवती महिलाओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गयी है।
उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना की घोषणा राज्य की गर्भवती महीला और नवजात बच्चों के लिए शुरू की गयी है। इस योजना में दों किट दिये जाएंगे जिससे गर्भवती के पोषण का और नवजात शिशु की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है।
इस लेक में, मैं आपको उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना, से संबंधित जानकारीयां दूंगा, जैसे Uttarakhand Saubhagyawati Yojana क्या है, सौभाग्यवती योजना ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म, योजना में आवेदन फॉर्म व पात्रता तथा लाभ इत्यादि।
Uttarakhand Saubhagyavati Yojana In Hindi
उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना की शुरूआत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की थी। और यह योजना गर्भवती महिला और नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए शुरू की गयी है। Uttarakhand Saubhagyawati Yojana2022 के तहत गर्भवती महिला और नवजात शिशु को बेहत स्वास्थ्य देने के लिए उन्हे पौष्टिक आहार, कपड़े और साफ-सफाई की किट दी जाएगी।
मैने पहले ही बताया था कि इस योजना के तहत 2 अलग-अलग किट दिये जाएँगे, पहला गर्भवती महिला को और दूसरा किट नवजात शिशु को दिया जाएगा। इस किट में स्थानीय पहनावों एवं मौसम के अनुकूल वस्त्र दिये जाते है और साथ ही पोष्टिक आहार भी दिया जाता है।
अगर आप भी इस योजना के लिए पात्रताएं रखते हैं तो आप तो आप इस योजना के लाभार्थी बन सकते है। और ऑनलाइन तरीके से अपना आवेदन कर सकते है। सौभाग्यवती योजना ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म की जानकारी इसी आर्टिकल में नीचे दी गयी है।
योजना का नाम | Uttarakhand Saubhagyavati Yojana2022 |
किसने शुरू की | उत्तरखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत |
योजना लागू की तिथि | 10 नवंबर 2020 |
योजना विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग |
योजना का उद्देश्य | राज्य की गरीब और निर्धन परिवारी की गर्भवती महिलाओँ को पोष्टिक आहार, कपड़े और अन्य जरूरी सामान देना है। |
योजना का लाभ | गर्भवती महिला से नवजात शिशु के जन्म तक आने वाली आवश्यक जरूरतों को सरकार के द्वारा पूरा किया जाएगा। |
योजना का लाभार्थी | गर्भवती महिलाएं तथा नवजात शिशु |
राज्य | उत्तराखंड, भारत |
योजना का वर्ष | 2022 |
वेबसाइट | wecd.uk.gov.in |
मुख्यमंत्री उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2022 के उद्देश्य (Intent)
आजकल देश में बहुत सारे बड़े जन्म लेते ही कुपोषण के शिकार हो जाते है और फिर उनकी तबीयत भी कभी अच्छी नही रह पाती है। आज के समय में कुपोषण काफी चिंताजनक समस्या है, जिसे हल करने के लिए सरकार ने Uttarakhand Saubhagyavati Yojanaको चुना।
इस योजना के तहत गर्भावस्था के समय सभी गरीब महिलाओं को स्वच्छता और पौष्टिक आहार की जरूरत होती है। इसके अलावा कुछ अन्य आवश्यक जरूरते भी होती है, जैसे मौसमी कपड़े इत्यादि। सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य है कि गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक आहार और स्वच्छता दी जाए।
भारत में आज भी ऐसे कई परिवार है जो आर्थिक रूप से कमजोर है, और आर्थिक स्थिति खराब होने के कराण वे पोष्टिक आहार और स्वच्छता के मापदंडो को पूरा नही कर पाते हैं। इसलिए सरकार ने फैसला किया की ऐसे गर्भवती महिला और नवजात बच्चे को दो अलग-अलग किट दिये जाएँगे।
इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को किट के रूप में जरूरत के आवश्यक सामान दिया जाएगा। इस योजना का उद्धेश्य राज्य की गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को उचित स्वच्छता की सुविधाएं देना और बेहतर स्वास्थ्य के लिए उचित पौष्टिक आहार देना।
- राज्य की गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों को उचित स्वच्छ्ता सुनिश्चित कराना। इसके अलावा उन्हे बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोष्टिक आहार देना।
- इस योजना से कुपोषण के शिकार हो हरे बच्चों की संख्या को कम किया जा सकता है।
- इस योजना के द्वारा मातृ मृत्यु दर (MMR) और शिशु मृत्यु दर (IMR) में काफी कमी की जा सकती है।
- आर्थिक रूप से कमजोर गरीब महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोष्टिक आहार इत्यादि जैसे जरूरत की चीजें देना।
उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2022 के लाभ (Benefits)
Uttarakhand Saubhagyavati Yojana 2022 के तहत गरीब गर्भवती महिलाओं को अनेक तरह से लाभ मिलता है। जैसे-
- इस योजना का लाभ उतराखंड की गरीब महिलाओं को दिया जाएगा जो कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण अपने स्वास्थ्य और स्वच्छता का ध्यान नही रख पाती है।
- सौभाग्यवती योजना का लाभ राज्य की गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को मिलेगा।
- SaubhagyavatiYojanaके तहत गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को इस योजना के द्वारा उचित स्वच्छता सुविधाएं देना और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक पौष्टिक आहार देना।
- इस योजना के तहत पौष्टिक आहार के अलावा साफ सफाई के लिए सामान और कपड़े दिये जाते हैं।
- योजना के तहत सरकार अपने पहले चरण में लगभग 30000 से 40000 गर्भवती महिलाओं की पहचान कर लाभार्थियों के रूपें चुना जाएगा।
- उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना के तहत गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को दैनिक उपयोगी सामग्रीयां अलग-अलग किटों में प्रदान की जाएगी।
- यह योजना मुख्यमंत्री के द्वारा गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को बेहतर देखभाल देने के लिए शुरू की गयी है।
- किट में गर्भवती महिला और नवजात बच्चे को मौसम के अनुकूल कपड़े दिये जाएंगे।
गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को किट में क्या मिलता हैं
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गरीब गर्भवती महिलाओं की सहायता के लिए सौभाग्यवती परियोजना की शुरूआत की थी। इस योजना के तहत ऐसी महिलाओं को दो अलग-अलग किट दिये जाते हैं, मतलब एक किट महिला को दिया जाएगा और दूसरा किट नवजात बच्चे को दिया जाएगा।
यह किट गर्भवती के लिए काफी उपयोगी है, जिसमें पोष्टिक आहार, सूखे मेवे, प्रसाधन और कपड़े इत्यादि चीजे दी जाती है, ताकि नवजात बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हो। योजना के तहत मिलने दोनों किट में अलग अलग तरह की सामग्रीयां दी जाती है।
Saubhagyavati Scheme में गर्भवती महिलाओं के लिए किट में मिलने वाले आइटम
इस योजना के तहत राज्य की गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले किट में निम्न लिखित सामग्रीयां दी जाएगी।
250 ग्राम बादाम गिरी, सुखी खुमानी या अखरोट | दो कॉटन गाउन, साड़ी या सूट |
एक तौलिया बड़े साइज का | दो पैकेट सैनिटरी नैपकिन (प्रत्येक पैकेट में 8 नैपकिन) |
200 ml हैण्डवाश लिक्विड | नारियल, तिल, सरसों या चुलू का तेल |
1 शॉल गर्म फुल साईज | 500 ग्राम छुआरा |
2 कपड़े धोने का साबुन | 2 नहाने का साबुन |
तकिये के कवर सहित दो जोड़े बेड शीट | एक नेल कटर |
1 स्कॉर्फ कॉटन या गर्म स्टैंडर्ड साइज | दो जोड़े जुराब स्टैंडर्ड साइज में |
इस तरह उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को किट दि जाएगी।
UttarakhandSaubhagyaYojanaमें नवजात शिशुओं की किट में सामान की सूची
इस योजना के तहत नवजात शिशुओं को मिलने वाले किट में सामग्रीयां निम्नलिखित हैं-
मौसम के अनुसार टोपी और जुराब सहित सूती या गर्म दो जोड़ी शिशु के कपड़े | 2 बेबी ब्लैंककेट, मौसम के अनुसार गर्म अथवा कॉटन |
एक पैकेट 10 पीस कॉटन डाइपर | कॉटन सॉफ्ट वाला एक बेबी तौलिया |
तीन बेबी साबुन | एक रबर शीट |
1 पाउडर और 1 तेल की बोतल | समस्त सामग्री को पैक करने के लिए सूती बैंग मिलेगा |
Uttarakhand Saubhagyavati Yojana2022 के लिए पात्रताएं या लाभार्थी
सौभाग्यवती स्कीम 2022 के आवेदन के लिए आपके पास कुछ जरूरी पात्रताएं होनी चाहिए। जैसे-
- सौभाग्यवती योजना के आवेदन के लिए आवेदक उत्तराखंड का निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के पात्र लाभार्थी केवल राज्य की गर्भवती महिलाएं और नवजात शिशु माने जाएंगे।
- सौभागयवती योजना में केवल 18 वर्ष से ऊपर की गर्भवती महिलाएं ही भाग ले सकती है।
- अगर आप टैक्स दाता है या आप कोई सरकारी कर्मचारी है तो आप इस योजना का लाभ नही ले सकते है।
उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents)
अगर आप इस योजना के लिए लाभार्थी है यानी योजना में आवेदन करने के लिए पात्र है तो आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी। और यह दस्तावेज निम्नलिखित हैं-
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- एक्टिव मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदन के लिए स्थानीय निवास का प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण पत्र (जैसे जन्म प्रमाण पत्र या 10 वीं कक्षा की मार्कशीट)
सौभाग्यवती योजना ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया
अगर आप Uttrakhand Saubhagyavati Yojanaके लिए पात्र हो तो आप इस योजना के लाभार्थी बन सकते है और आवेदन कर सकते है। आवदेन करने के बाद सरकार पहले चरण में 30000 से 40000 गर्भवती महिलाओं को चुनेगी, और उन्हे दो अलग-अलग किट देगी। इस किट में सभी दैनिक जरूरी चीजें होंगी, जैसे ड्राई फ्रूट्स, साबुन, तेल, कंबल, उनी शॉल, बेडशीट, सेनेटरी नैपकिन, डायपर, महिलाएं और बच्चे के कपड़े इत्यादि।
लेकिन मैं आपको बताना चाहुंगा कि Mukhyamantri Saubhagyavati Yojana2022 के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थीयों को थोड़ा और इनंजार करना होगा। क्योंकि इस योजना के बारे में अभी केवल घोषणा की गयी है, लेकिन लागू करने से संबंधित कोई लेटेस्ट न्यूज नही है। इस योजना के आवेदन के लिए अभी तक कोई आधिकारीक वेबसाइट लॉंच नही की गयी है।
अत: आप योजना के लागू होने के बाद अपना आवेदन कर सकते है। मैं आपको आने वाले समय उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना से संबंधित लेटेस्ट न्यूज देता रूंगा।
FAQs – Uttrakhand Saubhagyavati Yojana in Hindi
हमने अब तक इस आर्टिकल में यह जाना कि Saubhagyavati Scheme क्या है? चलिए अब हम उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना से संबंधित कुछ आवश्यक FAQs पर चर्चा करते हैं।
Q1. सौभाग्यवती योजना 2022 का लाभ कौन ले सकता है ?
उत्तर: इस योजना के तहत उत्तराखंड की आर्थिक स्तिथि से कमजोर गरीब गर्भवती महिलाएं लाभार्थी है। और योजना की पात्रता के लिए गर्भवती महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए और आवेदन स्थानीय निवासी होना चाहिए। इसके अलावा गर्भवती महिलाए टैक्स दाता या सरकारी कर्मचारी नही होना चाहिए।
Q2. मुख्यमंत्री सौभाग्यवती योजना क्या है?
उत्तर: यह योजना उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुरू करने की घोषणा की थी, जिसके तहत गरीब गर्भवती महिलाओं और उसके नवजात बच्चे को बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए दो अलग-अलग किट दी जाएगी। और इन किट में दैनिक जीवन में उपयोगी चीजें दी जाएगी, जैसे ड्राई फ्रूट, महिला व बच्चे के लिए कपड़े, तेल, साबुन, तौलियां इत्यादि।
Q3. Uttrakhand Saubhagyavati Yojanaके लिए आवश्यक दस्तावेज कौनसे हैं?
उत्तर: अगर आप इस योजना के पात्रताएं रखते है तो आपको आवेदन के लिए कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। जैसे- आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, जन्म प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर इत्यादि.
Q4. सौभाग्यवती योजना में गर्भवती महिलाओं को किट में क्या मिलेगा?
उत्तर: इस किट में आपको अनेक तरह की चीजें मिलेंगी, जैसे- बादाम गिरी, सुखी, खुमानी, अखरोट, साबुन, तेल, बेडशीट, तौलिया, हैंड वॉश, कपड़े धोने का साबुन, नेल कटर, नारीयल का तेल, सैनेटरी नैपकिन, छुहारा, साड़ूी या सूट इत्यादि।
Q5. सौभाग्यवती योजना में नवजात बच्चे को किट में क्या मिलेगा?
उत्तर: इस योजना के नवजात बच्चे को अनेक तरह की दैनिक जीवन में उपयोगी चीजे दी जाएगी। जैसे- दो जोड़ी शिशु के कपड़े, बेबी तोलिया कॉटन सॉफ्ट, टोपी और जुराब, रबड़ शीट, कॉटन डायपर, एक समस्ता सामग्री पैक करने के लिए सूती बैग, तेल, बेबी साबुन, ब्लैकंकेट गर्म अथवा कॉटन इत्यादि।
Q6. Uttarakhand Saubhagyawati Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर: इस योजना के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि मुख्यमंत्री ने इस योजना को लागू करने की घोषणा की है। लेकिन अभी तक योजना शुरू करने की तिथि के बारे में कोई न्यूज नही है, और न ही कोई आवेदन के लिए कोई ऑफिशिय वेबसाइट है। लेकिन आप नवीनतम अपडेट wecd.uk.gov.inवेबसाइट पर देख सकते है।
इसे भी पढ़े :
जननी सुरक्षा योजना लाभ कैसे लें।
निष्कर्ष
इस लेख में, मैने आपके साथ Uttrakhand Saubhagyavati Yojana In Hindi में पूरी जानकारीयां आपके साथ शेयर की हैं। अगर यह योजना भविष्य खुलती है तो आप इस आर्टिकल की मदद बहुत आसानी से आवेदन कर सकते है।
हमने यहां पर उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना के उद्देश्य, लाभ, पात्रता, डॉक्यूमेंट और किट इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी हैं। मुझे उमीद है कि आपको इस आर्टिकल में Saubhagyavati Scheme से संबंधित सभी आवश्यक जानकारीयां मिली होगी। अन्यथा आप नीचे दिए गये कमेंट से अपना प्रश्न हमें भेज सकते है।