TEC Certificate Number कैसे प्राप्त करें, पूरी प्रक्रिया 2022

टीईसी सर्टिफिकेट नंबर 2022 | TEC Certificate Number Apply online 2022 टीईसी सर्टिफिकेट नंबर पंजीकरण प्रक्रिया 2022 | CSC Tec certificate Registration process 2022 | TEC full form | Telecentre Entrepreneur course 2022 | Tec certificate number download

Tec certificate number 2022 : अगर आप भी अपने पंचायत में या गांव में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC Kendra) खोलने के लिए सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको इसके पंजीकरण प्रक्रिया को पूरी करते समय टीइसी सर्टिफिकेट नंबर की आवश्यकता होगा उसके बाद आप csc पंजीकरण प्रक्रिया को ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से पूरी कर पाएंगे।

तो ऐसे में अगर आपको भी यह जानकारी नहीं है कि TEC Certificate Number कैसे प्राप्त किया जाता है तो आप इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत पढ़ सकते हैं और टी ई सी सर्टिफिकेट नंबर प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जान सकते हैं। तो चलिए जानते हैं tec certificate number kaise le के बारे मे।

Tec certificate number क्या है, और TEC full form क्या होता है?

TEC का फुल फॉर्म “Telecentre Entrepreneur course” होता है, और यह एक प्रकार का ऑनलाइन टेक्निकल सर्टिफिकेशन कोर्स होता है जिसमें कि आपको ऑनलाइन तरीके से कंप्यूटर और CSC से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान किया जाता है और उसके बाद ऑनलाइन हीं एक exam लिया जाता है, और जिसमे पास होने के बाद आपको एक TEC सर्टिफिकेट नंबर दिया जाता है जिसका उपयोग आप सीएससी केंद्र के पंजीकरण कराने के लिए कर सकते हैं।

नोट: जब भी कोई व्यक्ति किसी भी इलाके में कोई भी नया जन सुविधा केंद्र (common service centre) खोलने के लिए सोचता है तो उसे उसकी आवेदन प्रक्रिया को पूरी करने के लिए टीईसी सर्टिफिकेट नंबर अनिवार्य होता है।

Tec certificate number का उपयोग क्या होता है?

अगर आपको बीटीसी सर्टिफिकेट नंबर के उपयोग के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीईसी सर्टिफिकेट नंबर का उपयोग केवल कॉमन सर्विस सेंटर केंद्र के पंजीकरण प्रक्रिया को पूरी करने के लिए किया जाता है,  इसके अलावा किसका उपयोग और कहीं भी कुछ भी नहीं होता है।

TEC Certificate Number fees क्या है?

अगर आप भी tec सर्टिफिकेट नंबर के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन तरीके से ही 1479 रुपए की पेमेंट करने की आवश्यकता होगा, और यह फीस केवल आपको एक बार चुकाना होता है।

टीईसी सर्टिफिकेट नंबर (Tec certificate number) के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप भी अपने गांव मे कॉमन सर्विस सेंटर केंद्र (CSC Digital Seva Kendra) खोलने के लिए सोच रहे हैं और टीईसी सर्टिफिकेट नंबर प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करने की जरूरत है।

Tec certificate number apply online process

टीईसी सर्टिफिकेट नंबर (Tec certificate number) के लिए अगर आप ऑनलाइन तरीके से आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए गए इन कुछ साधारण स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको cscentrepreneur के आधिकारिक वेबसाइट  “http://www.cscentrepreneur.in/” पर जाना है, और उसके बाद होम पेज पर ही दिए हुए LOGIN With Us वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
cscentrepreneur 2022
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको लॉगिन और रजिस्टर का दो ऑप्शन देखने को मिलेगा, उसमे से register वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आपको निचे दिए हुए स्क्रीन शॉट के फोटो में दिखाया गया है।
cscentrepreneur registration 2022
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे “आपका नाम मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पिता का नाम, राज्य‘ इत्यादि के बारे में जानकारी पूछा जाएगा उसको सही से भर देना है। जैसा कि आपको निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में दिखाई पड़ रहा होगा।
cscentrepreneur
  • और उसके बाद आपसे फोटो अपलोड करने के लिए बोला जाएगा उसको अपलोड करे, और फिर नीचे दिए हुए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
tec certificate PAYMENSTS 2022
  • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने पेमेंट का एक ऑप्शन खुल जाएगा जिसमें कि आपको 1479 रुपए का पेमेंट करने के लिए बोला जाएगा उसको डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या वॉलेट के माध्यम से पेमेंट पूरी कर देना है।
tec certificate login 2022
  • फिर जैसे ही आप पेमेंट प्रक्रिया को पूरी करेंगे तो आपको आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड देखने को मिल जाएगा उसका स्क्रीनशॉट या प्रिंट निकाल करके अपने पास रख लेना है।

Tec certificate number exam देने की प्रक्रिया

  • जब आप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरी कर लेते हैं तो उसके बाद आपको फिर से इसके अधिकारी वेबसाइट “http://www.cscentrepreneur.in/” पर जाना है, और होम पेज पर दिए हुए लॉगइन बटन पर क्लिक करना है।
tec certificate login
  • और फिर आपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालकर के लॉगिन प्रक्रिया को पूरी कर लेना है, फिर जैसे ही आप लॉगिन पूरी कर लेते हैं तो आपके डैशबोर्ड पर कुछ पीडीएफ फाइल और वीडियो फाइल देखने को मिलता है उसको ध्यान पूर्वक देख और पढ़ लेना है।
tec certificate EXAM
  • उसके बाद एक्जाम प्रक्रिया को पूरी करने के लिए सबसे पहले आपको अपने डैशबोर्ड के एसेसमेंट वाले सेक्शन में जाना है, और उसके बाद वहां पर आपको 10 एसेसमेंट दिखाई पड़ेगा, उसमें से किसी एक पर क्लिक करना है। और फिर स्टार्ट एग्जाम पर क्लिक करना है और फिर वहां दिए गए सभी प्रश्नों का सही उत्तर दे देना है।
tec certificate EXAM 2022
  • और इसी तरह से आपको एक एक करके दसो एसेसमेंट के एग्जाम को पूरी कर लेना है, और उसके बाद जैसे ही आप सभी असेसमेंट एग्जाम को पूरी कर लेते हैं तो फिर आपको उसी असेसमेंट के नीचे take exam का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है। जैसा कि आपको ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में भी दिखाई पड़ रहा होगा।
  • और उसके बाद आपको टीईसी सर्टिफिकेट नंबर के फाइनल एग्जाम को ऑनलाइन माध्यम से सीएससी के मॉनिटरिंग के अंडर में एग्जाम पूरी कर लेना है।
  • और जैसे ही आप इस एग्जाम को क्वालीफाई कर लेते हैं तो आपको आपका टीईसी सर्टिफिकेट नंबर उपलब्ध करा दिया जाता है जिसे की आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

ध्यान देने योग्य बातें: जब आप tec सर्टिफिकेट नंबर के फाइनल एग्जाम दे रहे हो तो ऐसी स्थिति में आपके कंप्यूटर में एक हाई क्वालिटी वेबकेम कैमरा होना आवश्यक होता है, क्योंकि यह exam सीएससी अधिकारी के मॉनिटरिंग में लिया जाता है।

इस तरह आप ऊपर दिए गए इन कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से टीईसी सर्टिफिकेट नंबर ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

Tec certificate number download कैसे करें?

अगर आपने भी TEC सर्टिफिकेट नंबर के ऑनलाइन एग्जाम को पास कर लिया है और आप अपने टीईसी सर्टिफिकेट नंबर को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए इन कुछ साधारण स्टेप्स को फॉलो करने की आवश्यकता है।

  • Tec certificate number download करने के लिए सबसे पहले आपको इसके अधिकारीक पोर्टल “http://www.cscentrepreneur.in/” पर जाना है, और उसके बाद होम पेज पर ही दिए हुए लॉगइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • और फिर अपना रजिस्ट्रेशन आईडी या यूजर नेम और पासवर्ड डालकर के लॉगिन प्रक्रिया को पूरी कर लेना है। और उसके बाद जैसे ही आप login करेंगे तो आपको होम पेज के डैशबोर्ड पर tec सर्टिफिकेट नंबर डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।

उसके बाद उसका प्रिंट आउट निकाल करके अपने पास या अपने जन सुविधा केंद्र के अंदर में कहीं भी रख सकते हैं।

इसे भी पढ़े:

CSC Digital Seva Portal Registration और Login प्रक्रिया।

CSC Digital Seva Portal All Connected links 2022

FAQ?

तो चलिए अब जानते हैं टीईसी सर्टिफिकेट नंबर (Tec certificate number) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नो के उत्तर के बारे मे जिसे कि अक्सर लोगों द्वारा गूगल पर सर्च किया जाता है।

निष्कर्ष-

आज के इस लेख में हमने जन सुविधा केंद्र (CSC Kendra) से जुड़े एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक “टीईसी सर्टिफिकेट नंबर (Tec certificate number) को प्राप्त कैसे करें” इसके बारे में जाना है।

तो ऐसे में Hindiworld की टीम आशा करता है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको टीईसी सर्टिफिकेट नंबर के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा। इसके अलावा अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सवाल है या सुझाव है तो नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में अपना बहुमूल्य कमेंट जरूर दर्ज करें।

Leave a Comment