SIS Full Form in hindi – एसआईएस क्या है, SIS Guard की नौकरी कैसे ले?

SIS Full Form: जैसा की आप सभी को पता है कि पूरे भारत में कई प्रकार सिक्योरिटी गार्ड की कंपनीयाँ हैं जो कि गार्ड की नौकरी उपलब्ध कराते हैं, और इनमें सबसे प्रसिद्ध SIS Security Guard कंपनी है जो पूरे भारत में सिक्योरिटी गार्ड की सुविधा उपलब्ध कराती है। लेकिन क्या आपको SIS के Full Form क्या होता है, SIS Guard Kaise bane, इसके बारे में कुछ भी जानकारी है अगर नहीं

तो ऐसे में आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड के फुल फॉर्म, sis के स्थापना एवं इसमें नौकरी पाने की प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए विस्तारपूर्वक एसआईएस के बारे में जानते हैं।

एसआईएस के फुल फॉर्म क्या होता है – SIS Full Form in hindi

तो चलिए सबसे पहले एसआईएस शब्द के फुल फॉर्म क्या होता है इसके बारे में जान लेते हैं।

एसआईएस शब्द के फुल फॉर्म अंग्रेजी भाषा मे “Secret Intelligence Service” होता है जबकि हिंदी भाषा SIS Full Form “सिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेज” होता है, और यह भारत के सबसे बड़ी सिक्योरिटी एजेंसी है।

SIS Stands For: Secret Intelligence Service

S – Secret
I – Intelligence Service
S – Service

एसआईएस से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

नामएसआईएस
SIS Full Form in hindiसिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेज
SIS Full FormSecret Intelligence Service
एसआईएस स्थापना1985
SIS Founderरविंद्र किशोर सिन्हा (Ravindra Kishore Sinha)
एसआईएस की शाखाएं 312+ branches
SIS Official Websitesisindia

एसआईएस क्या है – SIS Kya Hai

एसआईएस एक प्रकार की भारतीय सिक्योरिटी एजेंसी है जो कि पूरे भारत में विभिन्न क्षेत्रों के लिए सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध कराती है और इसकी स्थापना साल 1985 में किया गया था और तब से लेकर अब तक यह कई क्षेत्रों में सिक्योरिटी गार्ड को उपलब्ध करवा चुकी है। और यह भारत के सबसे प्रसिद्ध सिक्योरिटी उपलब्ध कराने वाली कंपनियों में से एक है।

एसआईएस के इतिहास और इसके संस्थापक

तो चलिए अब एसआईएस कंपनी के इतिहास इसके संस्थापक और इसके स्थापना इत्यादि के बारे में जान लेते हैं।

SIS History and SiS Founder

एसआईएस कंपनी की स्थापना आज से लगभग मे 37 वर्ष पूर्व साल 1985 में पटना मे किया गया था, एवं SiS ke Founder “रविंद्र किशोर सिन्हा (Ravindra Kishore Sinha)” हैं, और वर्तमान में sis के मुख्यालय दिल्ली में है।

एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी (SIS security Company) के प्रमुख विशेषताएं

  • एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी पूरे भारत के सबसे प्रसिद्ध और भरोसेमंद सिक्योरिटी उपलब्ध कराने वाली कंपनी है।
  • एसआईएस की स्थापना पहली बार साल 1985 में पटना मे किया गया था, और तब से लेकर आज तक यह कंपनी भारत में सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध कराती है।
  • एसआईएस कंपनी में कुल सिक्योरिटी गार्डओं की संख्या 2.25 lakh के आस पास है, और जों विभिन्न क्षेत्रों में गार्ड की काम करते हैं।
  • एसआईएस कंपनी सुरक्षा गार्डों को बैंकों में, विभिन्न मॉल, दुकान एवं निजी कंपनियों के साथ साथ निजी सुरक्षा के लिए भी सुरक्षा गार्डों को उपलब्ध करवाती है।
  • और पुरे भारत मे एसआईएस की कुल 312+ branches हैं जों की भारत के विभिन्न और प्रमुख शहरों में स्थित है।

SIS Guard की नौकरी प्राप्त करें (SIS Guard Kaise bane)

अगर आप भी SIS Security Guard की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए हुए प्रक्रिया को फॉलो करने की जरूरत है.

एसआईएस गार्ड बनने के लिए सबसे पहले आपको कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं कक्षा पास करना जरूरी है!

और उसके बाद आपकी हाइट कम से कम 1.68 यानि 168CM से ज्यादा होना चाहिए.

जब आप ऊपर दिए हुए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फुलफिल कर लेते हैं तो उसके बाद आपको अपने एरिया के एसआईएस सेंटर या sis local branch मे जाना होता है, एवं वहीं से SIS Security Guard की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

FAQs?

तो चलीए अब एसआईएस से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों के उत्तर के बारे में जान लेते हैं जिनके बारे में लोग अक्सर गूगल पर खोज करते हैं।

Q. SIS का पूरा नाम क्या है?

Ans: SIS का पूरा नाम “Security and Intelligence Services” होता है, और यह एक प्रकार के सुरक्षा गार्ड के कंपनी का नाम है।

Q. एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी कितनी है?

Ans: एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी 10 हज़ार से शुरुआत होता है जों की अनुभव बढ़ने के साथ-साथ सैलरी भी 20000-25000 के आसपास हो जाता है।

Q. सबसे अच्छी सिक्योरिटी कौन सी है?

Ans: पूरे भारत में बहुत सिक्योरिटी कंपनी है जो कि सिक्योरिटी गार्डों को उपलब्ध करवाती है और उनमें सबसे अच्छे सिक्योरिटी कंपनी एसआईएस की होता है, और यह भारत के सबसे प्रसिद्ध और भरोसेमंद सुरक्षा गार्ड को उपलब्ध कराने वाली कंपनी है।

Q. एसआईएस सिक्योरिटी का मालिक कौन है?

Ans: एसआईएस सिक्योरिटी का मालिक रविंद्र किशोर सिन्हा (Ravindra Kishore Sinha) है, और इन्होने हीं पहली बार sis कंपनी की स्थापना साल 1985 मे किये थे।

इसे भी पढ़े :

आईआईटी (IIT) क्या है, और आईआईटी की पढ़ाई कैसे करें।

एलकेजी (LKG) और यूकेजी (UKG) Full Form क्या होता है।

निष्कर्ष –

आज के हिंदीवर्ल्ड के इस लेख मे हम लोगों ने एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड के फुल फॉर्म और इससे संबंधित अन्य सभी प्रकार की जानकारी आप तक साझा किए हैं। तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको SIS Security Guard से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकी ऐसे ही अंग्रेजी के अन्य शब्दों के full form एवं उसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए hindiworld ब्लॉग के फुल फॉर्म वाले सेक्शन को एक बार जरूर चेकआउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment