SIP Full Form in hindi | एसआईपी क्या है SIP के फुल फॉर्म क्या होता है?

SIP Full Form: अगर आप म्यूच्यूअल फंड और स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं तो ऐसे में आपने एसआईपी इन्वेस्टमेंट के बारे में जरूर सुने होंगे जो कि म्यूच्यूअल फण्ड मे पैसों को इन्वेस्ट करने का सबसे बेस्ट तरीका है। तो ऐसे में आपके मन में भी कभी ना कभी एसआईपी के फुल फॉर्म क्या होता है और एसआईपी क्या है इसके बारे में जरूर जानने की इच्छा हुआ होगा।

तो ऐसे में अगर आपको भी एसआईपी क्या है, और इसके फुल फॉर्म क्या होता है इसके बारे मे कोई भी जानकारी नही है तो आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं और SIP ke Full Form, SIP Meaning in hindi और SIP Kya Hai इत्यादि के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए विस्तार से एसआईपी के बारे में जानते हैं।

एसआईपी के फुल फॉर्म क्या होता है? (SIP Full Form)

एसआईपी के फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे “व्यवस्थित निवेश योजना” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे SIP Ke Full Form “Systematic Investment Plan” होता है। और यह म्यूच्यूअल फण्ड मे इन्वेस्टमेंट करने का सबसे अच्छा तरीका है।

SIP Full Form : Systematic Investment Plan

S – Systematic
I – Investment
P – Plan

एसआईपी क्या है (SIP Kya Hai)

एसआईपी एक प्रकार के म्यूच्यूअल फण्ड मे पैसो को मासिक या त्रैमासिक तरीका से इन्वेस्टमेंट करने का सबसे अच्छा तरीका है इसके माध्यम से आप 500 से ले करके कितने भी पैसे को mutual Fund मे प्रत्येक महीने invest कर सकते हैं।

अगर आसान भाषा मे बात करें तो म्यूच्यूअल फण्ड या स्टॉक मार्केट मे पैसो को इन्वेस्टमेंट करने का दो तरीका होता है जिसमे पहला तरीका अपने सभी पैसो को एक साथ mutual fund मे लगा देना, और दूसरा तरीका है प्रत्येक महीना करके थोड़े थोड़े पैसो को म्यूच्यूअल फण्ड मे इन्वेस्ट करना, और दूसरे तरिके को हीं एसआईपी कहा जाता है। यानि की प्रत्येक महीने मे एक फिक्स्ड अमाउंट के साथ mutual fund मे investment करने के तरिके को हीं एसआईपी कहा जाता है।

एसआईपी के प्रमुख फायदे

एसआईपी के सबसे प्रमुख फायदा यह है की इसके माध्यम से आप अपने पैसो को प्रत्येक महीना मे थोड़ी थोड़ी करके म्यूच्यूअल फण्ड मे इन्वेस्ट कर सकते हैं।

एसआईपी मे आपको 500 रूपये प्रति महीना से लेकर हज़ारो रूपये तक प्रत्येक महीना पैसा इन्वेस्टमेंट करने का सुविधा मिलता है।

यह एक प्रकार के low investment risk होता है यानि की ज़ब आप sip के माध्यम से अपने पैसे को स्टॉक मार्केट मे इन्वेस्ट करते हैं तो इसमें risk काफी कम होता है।

एसआईपी (SIP) के पैसो को आप कभी भी बदल सकते हैं यानि की ज़ब आप पैसे को ज्यादा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो ज्यादा कर सकते हैं।

बेस्ट एसआईपी कौन सी है?

तो चलिए अब कुछ बेस्ट एसआईपी (Best SIP) कौन सी है इसके बारे मे जान लेते हैं। और इसमें सबसे अच्छा ICICI Prudential Technology Fund है बाकि की जानकारी निचे दिया गया है।

Best SIPSIP Return
ICICI Prudential Bluechip Fund (G) –15.5% Return
DSP Nifty 50 Equal Weight Index Fund (G)17.6% Return
SBI Bluechip Fund (G) –14.6% Return
ICICI Prudential S&P BSE Sensex Index Fund (G) –14.4% Return
Nippon India Large Cap Fund (G) –15.3 % Return
IDBI India Top 100 Equity Fund (G) ) –14.6 % Return
Taurus Nifty 50 Index Fund (G) –14.6 % Return

FAQ?

तो चलिए अब एसआईपी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं जिसके बारे में लोगों को अक्सर जानने आवश्यकता होता है।

Q. एसआईपी में कितना ब्याज मिलता है?

Ans: अगर एसआईपी में मिलने वाले ब्याज के बारे मे बात करें तो इसके अंतर्गत 12% रिटर्न्स मिलता है।

Q. एसआईपी मतलब क्या होता है?

Ans: एसआईपी के मतलब हिंदी भाषा मे “व्यवस्थित निवेश योजना” होता है जबकि अंग्रेजी भाषा मे SIP के मतलब “Systematic Investment Plan” होता है।

Q. क्या एसआईपी आपको अमीर बना सकती है?

Ans: अगर आपके मन मे भी यह सवाल आ रहा है की क्या एसआईपी आपको अमीर बना सकती है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर आप long term मे sip मे इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आप अमीर बन सकते हैं।

Q. एसआईपी में कितना रिटर्न मिलता है?

Ans: समानतः एसआईपी में रिटर्न 12 प्रतिशत के आस पास मिलता है, और इससे ज्यादा भी आपको sip मे रिटर्न्स मिल सकता है।

इसे भी पढ़े:

ईटीएफ (ETF) क्या है और इसके कितने प्रकार है?

एफपीओ (FPO) क्या है, एफपीओ से जुड़े प्रमुख जानकारी

निष्कर्ष –

आज के इस लेख में हम लोगों ने म्यूच्यूअल फण्ड में पैसो को इन्वेस्ट करने का सबसे बेस्ट तरीका एसआईपी के फुल फॉर्म और एसआईपी क्या होता है इत्यादि के बारे में जानना है। तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको एसआईपी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गया होगा।

बाकि ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण अंग्रेजी के संक्षिप्त शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में जानने और पढ़ने के लिए हिंदी वर्ल्ड (Hindiworld) के फुलफॉर्म सेक्शन को एक बार जरूर चेक आउट करें। धन्यवाद

Leave a Comment